बुधवार, 23 सितंबर 2020

नियमित रूप से हो मैनेजमेंट की बैठक

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हर जिले में नियमित रूप से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठकें की जाए। स्थानीय स्तर पर धर्मगुरूओं, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, चिकित्सकों, व्यापारियों आदि की सलाह तथा उन्हें विश्वास में लेकर कोरोना नियंत्रण के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाएं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आवश्यकता होने पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से वे स्वयं भी संवाद करेंगे। कोरोना पर नियंत्रण के लिए गाइड लाइन में आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जाएगी। व्यापारिक संगठनों को भी कोरोना से बचाव के लिए विभिन्न नियंत्रण स्वयं लागू करने की पहल करनी होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। जिला प्रशासन समाज के सहयोग और जनसामान्य को विश्वास में लेकर कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में रख सकता है। श्री चौहान ने जिलों के प्रभारी अधिकारियों को जिलों की स्थिति पर लगातार नजर रखने, जिला प्रशासन को सतत् रूप से आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। होम आइसोलेशन व्यवस्था तथा कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर से प्रभावी मॉनीटरिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।           


सराफा व्यापारी को मारी गोली, मचाई लूट

मुरैना। कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अब अपराधों का भी ग्राफ बढ़ने लगा है। सबलगढ़ थाना क्षेत्र के सर्राफा व्यापारी दीपक सोनी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। बदमाश व्यवसायी को हाथ में गोली मारने के बाद सोने चांदी से भरे आभूषण छीन कर भाग गए। गोली लगने से घायल सर्राफा व्यापारी दीपक सोनी को गंभीर हालत में उपचार के लिए सबलगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। व्यापारी के अनुसार लूटी गई ज्वेलरी की कीमत लगभग 25 लाख से अधिक बताई गई है।


यूपीः दरोगा भर्ती दौड़ में सिपाही की मौत

लखनऊ। उत्तरप्रदेश से एक दुःखद खबर सामने आ रही है। दरअसल,पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से रिजर्व पुलिस लाइन महानगर में आयोजित हुई प्लाटून कमांड (दरोगा) भर्ती परीक्षा के दौरान एचसीपी जयकरण की मौत हो गई। इससे पहले वर्ष 2019 में रिजर्व पुलिस लाइन में हुई दौड़ के दौरान बलिया निवासी दुर्गेश कुमार की मौत हुई थी।


क्या है पूरा मामला


प्राप्त जानकारी के अनुसार,मूलत: कानपुर देहात निवासी जयकरण प्रयागराज में तैनात थे। मंगलवार सुबह 5 बजे एचसीपी से दरोगा पद पर प्रमोशन के लिये दौड़ होनी थी। जिसमें एचसीपी जयकरण शामिल हुये थे। स्टार्टिंग प्वाइंट से दौड़ शुरू करने के बाद जयकरण ने अच्छी रफ्तार बना रखी थी। मगर, फिनिशिंग लाइन के पास पहुंचने तक उनकी सांस उखड़ने लगी। जयकरण लड़खड़ा कर गिर गये। मैदान में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें संभाला। उस वक्त जयकरण की सांस चल रही थी। ग्राउंड पर ही एचसीपी को प्राथमिक उपचार दिया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर एबुलेंस से जयकरण को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एचसीपी को मृत घोषित कर दिया। शारीरिक परीक्षा के दौरान जयकरण के साथ हुये हादसे की सूचना उनके परिवार को दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि एचसीपी के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा। जिसके बाद शव परिवार वालों के सुपुर्द किया जायेगा। एक अधिकारी के मुताबिक जयकरण के परिवार के कुछ सदस्यों को लखनऊ लाने की व्यवस्था की जा रही है।             


यादव ने बिहार-केंद्र सरकार पर बोला हमला

पटना। कृषि बिल को लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि जब किसान अपने जिले में ही अनाज बेच नहीं पा रहे हैं दूसरे शहरों की क्या बात की जाए। तेजस्वी ने कहा कि अन्नदाता को फंडदाताओं की कठपुतली बनाया जा रहा है। इसके विरोध में कई राज्यों में आंदोलन चल रहा है। बिहार में 75 प्रतिशत किसान है। यह मान चुके हैं कि ये केंद्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार है।


पोस्टर लगाकर नीतीश चमका रहे है चेहरा

पटना। तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार सरकारी पैसा का दुरूपयोग कर पटना में पोस्टर लगाकर अपना चेहरा चमका रहे हैं। इस पर चुनाव का सिंबल नहीं है। यह सरासर यह सरकारी पैसे का दुरूपयोग कर रहे हैं।


हार मान चुके हैं नीतीश


तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही हार मान चुके हैं। पीएम के बयानों को लेकर उनके साथ पटना में पोस्टर लगा रहे हैं। इसका भी पोस्टर लगाना चाहिए था कि वह कैसे सामने से थाली छिन लिए और डीएनए का रिपोर्ट क्या आया है।


बिहार में 2 दिनों तक बारिश की संभावना

पटना। पटना समेत पूरे बिहार में 24 और 25 सितंबर को सामान्य से भारी बारिश के आसार हैं। उतरी बिहार के अधिकतर इलाकों और दक्षिणी बिहार के कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र उड़ीसा से छत्तीसगढ़ पर आ गया है, इसका असर बिहार पर पर भी पड़ रहा है। साथ ही अरब सागर से आ रही नम हवा की वजह से पटना समेत बिहार के ज्यादातर जिलों में कहीं हल्की तो कहीं अच्छी बारिश हुई।







                  






58 बदमाशों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव

सहरसा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बदमाशों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा अब तक 58 बदमाशों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसमें सीसीए तीन के तहत 57 पर एवं 12 के तहत एक का नाम भेजा गया है। प्रस्ताव की स्वीकृति होने के बाद सीसीए तीन के तहत इन बदमाशों को जिला बदर किया जा रहा है।


मामले में एसपी राकेश कुमार ने बताया कि सभी थाना से लगातार बदमाशों की सूची भेजी जा रही है। जिसके आधार पर सीसीए का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। इसकी संख्या बढ़ सकती है।                   


'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...