बुधवार, 23 सितंबर 2020

अज्ञात महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


अज्ञात महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप


हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र अंतर्गत कुचेसर रोड चौपला के पुल से उतरने के बाद सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला है। जिसकी उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के करीब है जो गुलाबी रंग का सूट सलवार पहने हैं। रंग सांवला कद करीब 5 फीट 2″ है, दोनों हाथों में चूड़ियां पैरों में सफेद धातु की पाजेब कान में पीली धातु की बाली ,एवं पैरों की उंगलियों में बिछिया एवं हाथों व पैरों पर मेहंदी लगी हुई है, शरीर पतला है। आसपास के लोगों से शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। अगर किसी को इस संबंध में कोई जानकारी हो तो कृपया थाना प्रभारी बाबूगढ़ के मोबाइल नंबर 9454 40 3407, 8860 429203 एवं चौकी प्रभारी चौकी कुचेसर चोपला के मोबाइल नंबर 7318154255 पर सूचित करने का कष्ट करें।                 


हॉस्पिटल में कोविड-19 में योद्धा का सम्मान किया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़। जिला इकाई हापुड़ के तत्वधान में सिटी मेडिकेयर सेंटर (सी.एम.सी. अस्पताल) जाकर कोरोना योद्धा डॉ. आस मोहम्मद को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। डॉ साहब ने इस महामारी के समय में भी मरीजों की सेवा उचित ख़र्च पर एवं गरीबों की सामाजिक रूप से भी मदद की थी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापति, नगरसूचना मंत्री श्याम बर्मा, अमित,ललित चौधरी उपस्थित रहे।               


कहासुनी हुई तो महिला ने लगाई फांसी

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार की सुबह महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के निकरिका गांव निवासिनी फुलवंती देवी(52) पत्नी स्व. विनय पांडेय मड़िहान तहसील में चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी हैं। बुधवार को फुलवंती देवी मड़िहान तहसील ड्यूटी जाने के लिए निकलने की तैयारी कर रही थीं। उनका मोबाइल फोन नहीं मिल रहा था। जिसे खोजने को लेकर बेटी के साथ कहासुनी हुई।
गुस्से में आकर फुलवंती देवी अपने ही घर के कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर झूल गई। घरवालों की चीख-पुकार सुन कर इकट्ठा हुए लोगों की सहायता से दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे से झूल रही फुलवंती देवी को उतारकर राजगढ़ सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।             


यूपी समेत चार राज्यों में की छापेमारी

लखनऊ। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई की टीम बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम ने गाजियाबाद समेत देश कई शहरों में एक साथ छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित मवेशियों की तस्करी से जुड़े इस मामले में बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (बीएसएफ) की 36वीं बटालियन के एक पूर्व कमांडेंट समेत चार आरोपियों के खिलाफ खिलाफ सीबीआई ने नामजद मामला दर्ज किया है।             


नाबालिग से किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

कलवारी। बस्‍ती की कलवारी पुलिस ने दो माह पहले 12 वर्षीय मासूम छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी  प्रधान को आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया। थानाध्यक्ष विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 


कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा पांच की छात्रा बारह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप एक चर्चित गांव के प्रधान रामनेवास पर लगा था। पुलिस ने बालिका के पिता की तहरीर पर ग्राम प्रधान के खिलाफ अपराध संख्या 126/20 धारा 376, 511, 354 क, 452, 506 आईपीसी व 7/8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। उसी समय से आरोपी प्रधान की तलाश की जा रही थी लेकिन लाख प्रयास के बाद भी पुलिस उसकी परछाई तक नहीं छू पाई थी।


प्रेमी का दोस्त करता रहा लगातार रेप

कोलकाता। प्रेमी के साथ कोलकाता से फरार एक महिला के साथ प्रेमी के दोस्त ने ही दुष्कर्म किया। कई शहरों में बंधक बना कर महिला के साथ जोर-जबर्दस्ती की गई। प्रेमी संकेत कृष्णानी के दोस्त बैंक मोड़ तेतुलतल्ला के बादल गौतम ने महिला से लाखों रुपए और बेशकीमती गहने भी ले लिए। किसी तरह पीछा छुड़ाकर निकली महिला ने बादल गौतम के खिलाफ बैंक मोड़ थाने में अगवा कर दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला का मेडिकल टेस्ट कराया है। जल्द ही न्यायालय में महिला का धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा। पीड़िता बीसीसीएल के रिटायर अधिकारी की बेटी है।


बैंक मोड़ थाने में दिए लिखित शिकायत में महिला ने बताया कि वह अपने विवाह से खुश नहीं थी और संकेत कृष्णानी के साथ शादी करना चाहती थी। 11 जुलाई को वह कोलकाता से संकेत कृष्णानी और बादल गौतम के साथ अपने कार से निकली थी। संकेत और बादल गौतम के बीच 15 वर्षों की जान-पहचान थी। बादल गौतम के कहने पर घर से निकलते वक्त उसने अपने सारे गहने साथ ले लिए थे। बादल ने यह कहते हुए सारे गहने और रुपए ले लिए कि जब पुलिस पकड़ेगी तो गहने ले लेगी। बादल और उसके भाई के खिलाफ हाल ही में बोकारो में भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वह पहले भी विवादों में रहा है।               


अनुराग के खिलाफ रेप के मामले में मुकदमा

मुंबई। मुबंई पुलिस ने मंगलवार को फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप  के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है। डायरेक्टर पर एक्ट्रेस पायल घोष ने 2013 में अपने साथ यौन दुराचार करने का आरोप लगाया था. कश्यप ने इन आरोपों को आधारहीन बताकर खारिज कर दिया थाई एक अधिकारी ने बताया है कि घोष और उनके वकील नितिन सातपुते पुलिस में पहुंचे जिसके बाद मंगलवार देर रात वर्सोवा पुलिस स्टेशन कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।


कश्यप के खिलाफ आईपीसी की 376 (I) (रेप), 354 (महिला की शीलता भंग करने के इरादे के साथ उसका शोषण करना या आपराधिक दबाव डालना), 341 (गलत तरीके से नियंत्रण करना) और 342 (गलत तरीके से रोकना) धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मामले की आगे जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि कश्यप को सात साल पुराने इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. 


अपनी शिकायत में एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि कश्यप ने 2013 में वर्सोवा में यारी रोड की एक जगह पर उनका रेप किया था। अधिकारी ने बताया कि घोष और उनके वकील पहले सोमवार को ओशीवारा पुलिस स्टेशन गए थे लेकन वहां से उन्हें वर्सोवा आने को बोला गया क्योंकि कथित घटना उसी न्यायिक क्षेत्र की थी। वो ओशीवारा पुलिस के पास इसलिए गए थे क्योंकि कश्यप का ऑफिस इसी इलाके में है।               


 


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...