बुधवार, 23 सितंबर 2020

आर्कटिक सागर में ग्लोबल वार्मिंग का असर

नई दिल्ली। ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से आर्कटिक महासागर में बर्फ का पिघलना लगातार जारी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि जिस तरह से बर्फ पिघलती जा रही है उससे ये अपना रिकार्ड तोड़ देगी। नेशनल स्नो एंड आइस डेटा सेंटर के शोधकर्ताओं ने कहा कि 15 सितंबर को ये संभावना थी कि बर्फ सबसे अधिक पिघल जाएगी। रिसर्च में ये चीज देखने को मिली। अभी तक यहां 1.44 मिलियन वर्ग मील महासागर का इलाका बर्फ से ढंका था।
दरअसल, समुद्री बर्फ का उपग्रह से चित्र लेने और इसको मॉनिटर करने का काम चार दशक पहले शुरू हुआ था। यह देखा गया है कि साल 2012 से इसमें कमी दर्ज की जा रही है। सबसे पहले इसे 1.32 मिलियन वर्ग मील मापा गया था। उसके बाद से साल दर साल इसमें कमी होती जा रही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये सब जलवायु परिवर्तन की वजह से हो रहा है और लगातार जारी है। इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि जंगलों की भयंकर आग ने इन ग्लेशियरों को पिघलाने में कहीं न कहीं भूमिका निभाई है।


प्राथमिक कक्षाओं का ऑनलाइन प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ


श्रीमती रश्मि वर्मा जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लाक अध्यक्ष केराना


भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। मिशन प्रेरणा ई पाठशाला के दूसरे सत्र का शुभारंभ प्राइमरी विद्यालय नंबर 1 मुंडेट कला में दिनांक मंगलवार को किया गया। जो विद्यार्थी व्हाट्सएप ग्रुप पर पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें निरंतर ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। मुंडेट गांव में गली के चौराहों पर शिक्षा से संबंधित वॉल पेंटिंग एक टीचर कॉर्नर भी बच्चों के लिए बनवाए गए लेकिन कुछ विद्यार्थी इस सभी व्यवस्थाओं के होते हुए भी नहीं पढ़ पा रहे हैं। उन बच्चों के अभिभावकों को विद्यालय बुलाकर पूरे सप्ताह का कार्य योजना को समझाया और वर्कशीट पर गृह कार्य दिया गया किसी भी विद्यार्थी की पढ़ाई में व्यवधान न हो और प्रत्येक विद्यार्थी अपनी कक्षा में प्रेरणलक्ष्य प्राप्त कर ले। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की पहल है शिक्षक और अभिभावक आएंगे एक साथ ई पाठशाला में बच्चों को रोज पढ़ाएंगे नए पाठ।


 श्रीमती रश्मि वर्मा ने कक्षा 5 के बच्चों के अभिभावकों नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के बारे में आवश्यक जानकारी दी अभिभावकों से अनुरोध किया कि इस करो ना महामारी के चलते बच्चों को बार-बार हैंड वॉश करने के लिए कहे यह भीड़ भाड़ वाली जगह पर न जाने दे। इस कार्यक्रम में जगपाल- जोगिंदर- इस्लाम -वहीद- शहीद -राजीव -वेदवती- पूनम- रविता -पिंकी आदि अभिभावकों मैं विद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।                 


जाट महासभा कड़ी निंदा करती हैः हुड्डा

हरियाणा के पिपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज और दुर्व्यवहार की हरियाणा जाट महासभा कड़ी निंदा करती है: प्रदीप हुड्डा 

रोहतक। हरियाणा में जो दुर्व्यवहार किसानों के साथ पिपली में हुआ है, हरियाणा जाट महासभा उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करती है। सरकार ने झूठे सपने दिखा दिखा कर हर बार किसानों का हमेशा से शोषण किया है। और  आज जब किसान हाल ही में पिपली अपने हको की लड़ाई लड़ रहा था तो तब उस पर लाठियां भांजी जा रही थी। लेकिन अब किसान जाग चुका है। और जनता का हर इंसान किसान बनकर अपने हकों की लड़ाई आखिरी सांस तक लड़ेगा। सरकार को यह अध्यादेश वापस लेकर किसानों के हितों के हको के फैसले लेने होंगे।

प्रदीप हुड्डा               

संस्था ने बांटे इम्यूनिटी बूस्टर और प्रमाण-पत्र

 बागपत। देश में हजारों संस्थाएं समाज कल्याण के कार्यों में लगी हुई है। सभी संस्थाएं अपने उद्देश्य के अनुसार विभिन्न विषयों पर आधारित समस्याओं के प्रति संघर्ष कर रही हैं।  जिसके अंतर्गत जनपद में कल्याण भारती सेवा संस्थान  पिछड़े और अशिक्षित वर्ग को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रहा है। संस्था के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस कार्य को बड़ी लगन शीलता के साथ कर रहे हैं।


मंगलवार को कल्याण भारती सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित ग्राम बावली कश्यप चौपाल में स्वावलंबी नारी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत, प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकी प्रशिक्षार्थियों को संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी व प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमति सीमा द्वारा प्रमाण-पत्र और उनके उत्तम स्वास्थय के लिये होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर वितरित किये गये।                             


भाई ने किया विरोध तो पीट-पीटकर हत्या की

सुल्तानपुरः विधवा बहन पर छींटाकशी करते थे शोहदे, भाई ने किया विरोध तो पीट-पीटकर की हत्या।


सुल्तानपुर / लखनऊ। सुल्तानपुर के सुल्तानपुर में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां धम्मौर थाना क्षेत्र में शोहदों ने एक विधवा के साथ अश्लीलता और छींटाकशी की। भाई ने विरोध किया तो शोहदे घर तक चढ़कर आए और मारपीट किया। इस दौरान बीच बचाव में आए विधवा के भाई की शोहदों ने हत्या कर दी। आरोप है कि शोहदे धारदार हथियार से लैस थे। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मामला जिले के धम्मौर थाना अन्तर्गत अमेठा बहेलिया गांव का है। इस गांव की निवासी विधवा मंजू देवी का आरोप है कि गांव के ही जय प्रकाश और अर्जुन उस पर छींटाकशी और अश्लीलता करते थे। विरोध पर गालियां देते और जान से मारने की धमकी देते थे।
घर में घुसकर की मारपीट
सभी बीते सोमवार को लाठी-डंडे और धारदार हथियार से लैस होकर विधवा के घर पर आए और गाली गलौज करने लगे। विधवा ने विरोध किया तो आरोपी अपने साथियों के साथ घर में घुस आए। जहां सभी ने मारापीट शुरू कर दिया। बीच बचाव में विधवा की मां और भाई आ गए तो आरोपियो ने उन्हें भी पीटा।
मंगलवार को इलाज के दौरान हुई मौत।
आरोप है कि विधवा के भाई भरत लाल समेत कई इस मारपीट में घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां मंगलवार को इलाज के दौरान विधवा के भाई भरत की मौत हो गई। इस मामले मे एसपी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दिया है।                 


पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाने का मामला

पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाने का मामला, परोल पर आए पिता ने किया अंतिम संस्कार, कठघरे में पुलिस।


सुल्तानपुर। परोल पर बाहर आए पत्रकार ने अपनी बेटी का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान उन्होंने सुलतानपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। सोमवार को पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाने का मामला सामने आया था। इस मामले में तीन आरोपी हिरासत में हैं।
यूपी के सुलतानपुर में पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाने का मामला
पिता ने परोल पर जेल से बाहर आकर किया बेटी का अंतिम संस्कार।
पीड़ित पिता ने थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज पर लगाए गंभीर आरोप।
कहा- अब तक पुलिस ने इस मामले में नहीं की कोई भी गिरफ्तारी।
सुलतानपुर।
यूपी के सुलतानपुर जिले में पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाने का मामला चर्चा में है। मृतका का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस बीच जेल में बंद मृतका के पिता ने परोल पर पहुंचकर अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान बल्दीराय थाने के प्रभारी और देहली बाजार चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए। फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े चार में से तीन आरोपियों को पकड़ने की बात कही है।
मंगलवार की रात हुआ अंतिम संस्कार।
मंगलवार रात बल्दीराय थाना क्षेत्र का टरणसा मजरे ऐंजर गांव छावनी में तब्दील था। भारी संख्या में पुलिस बल लगाकर पत्रकार प्रदीप सिंह की बेटी श्रद्धा सिंह का अंतिम संस्कार कराया गया। यहां लोगों की भारी भीड़ जमा थी। इस बीच परोल पर बेटी के अंतिम संस्कार में पहुंचे प्रदीप को देखकर उनकी पत्नी फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने पति से पुलिस की कथित बर्बरता का जिक्र करते हुए कहा कि एसओ कुछ भी करा सकते हैं।
पिता बोले- गिरफ्तारी न होने से बढ़ा आरोपियों का मनोबल
लड़की के पिता पत्रकार प्रदीप सिंह ने मीडिया को बताया, 'पहले जो एफआईआर हुई थी, उसमें आजतक पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की। एसओ बल्दीराय ने धारा बदल दी। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने का ये नतीजा है कि आज जो मनोबल बढ़ा है।' प्रदीप ने आरोप लगाया कि पूर्व में जो घटना हुई उसमें चौकी इंचार्ज ने बदलाव कर नई तहरीर ली है। पहली तहरीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। सभी के पास मौजूद है नहीं होगी तो हम उपलब्ध करा देंगे। चौकी इंचार्ज खुर्शीद अहमद पूरी तरह से विरोधियों से मिले हुए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि एसओ ने मुकदमा 302 में चार्जशीट किया है, जबकि मुकदमा 304 का है।
मेडिकल के आधार पर पुलिस ने कम की धारा।
दरअसल 2 जून को हुई घटना में स्थानीय पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा था। बाद में प्रदीप की पत्नी अर्चना की तहरीर पर आईजी रेंज फैजाबाद डॉक्टर संजीव गुप्ता के निर्देश पर जानलेवा हमले समेत आईपीसी की 10 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें बेटी के हत्यारोपी भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बाद में 307 की धारा आरोपियों पर से हटा दी गई थी। जो हत्यारोपियों के लिए संजीवनी का काम कर गई। अन्य धाराओं में लॉकडाउन की ढाल लेकर पुलिस ने उन्हें बाहर घूमता छोड़ दिया।
मामले के तीन आरोपी हिरासत में
फिलहाल सोमवार को बिटिया श्रद्धा को जिंदा जलाने वाले दरिंदों के खिलाफ पुलिस ने मां की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार नामजद 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जबकि एक आरोपी पिछले एक महीने से हरियाणा में रह रहा है। वैसे पूरे मामले में सुस्त पुलिस अब नया मामला दर्ज होने के बाद एक आरोपी के हरियाणा में होने की बात कर रही है। इस पूरे मामले में पुलिसिया कार्रवाई चौतरफा सवालों के घेरे में है।             


वेब के माध्यम से कांग्रेस की दो बड़ी बैठकें

रायपुर। मोंदी सरकार के किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हेतु आज 23 सितंबर बुधवार को शाम 4 बजे प्रदेश काग्रेस कार्यकारिणी, सांसदों, विधयकों, प्रदेश कांग्रेस के विभिन्न विभाग प्रमुखों और मोर्चा-संगठन प्रमुखों की बैठक रखी गई है।

शाम 5 बजे से दूसरी बैठक में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सभी सदस्यों, जिलों के प्रभारी पदाधिकारियो और सभी जिला कांग्रेस अध्यक्ष शामिल होंगे। दोनों ही बैठकों में छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम उपस्थित रहेंगे। दोनों ही बैठकें वेब द्वारा होगी।               


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...