बुधवार, 23 सितंबर 2020

शुरू हो सकती है कुशीनगर से हवाई सेवा

लखनऊ। योगी सरकार पूर्वांचल के लोगों को दीपवाली के अवसर पर तोहफा देने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली तक कुशीनगर हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पूरा क्षेत्र बौद्ध परिपथ का हिस्सा है। दीपावली के अवसर पर कुशीनगर से अंतरराष्ट्रीय वायु सेवा शुरू करने की योजना है। यह एयरपोर्ट विदेशी धर्मावलंबियोंको सुगमता प्रदान करने वाला होगा।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर से लगभग 52 किलोमीटर दूर कुशीनगर जिले में स्थित इस हवाई अड्डे को पडरौना हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इस साल जून में कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में मान्यता देने का निर्णय लिया गया था। कुशीनगर देश में 29वां और यूपी में आगामी जेवर हवाई अड्डे सहित चौथा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा।               

राजस्थान ने चेन्नई को 16 रन से हराया

आईपीएल 2020: एमएस ने जड़ा ऐसा तूफानी छक्का… स्टेडियम पार गई गेंद, तो बॉल चुराकर भागा शख्स… देखें।

 

जयपुर। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स  के बीच आईपीएल (आईपीएल 14) मुकाबला खेला गया, जहां राजस्थान ने चेन्नई को 16 रन से हरा दिया।इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में अपना विजयी आगाज किया।

सीएसके भले ही मुकाबला हार गया हो, लेकिन एमएस धोनी  ने आखिर में फैन्स को खूब इंटरटेन किया।उन्होंने लगातार तीन छक्के जड़े।छक्के इतनी दूर थे कि बॉल स्टेडियम पार कर रही थी।आईपीएल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां एक शख्स बॉल चुराकर ले जाता दिख रहा है।सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

आखिरी ओवर राजस्थान की तरफ से टॉम करन कर रहे थे। 4 गेंदों पर 36 रन बनाने थे। धोनी क्रीज पर आए और लगातार तीन छक्के जड़ दिए।एक छक्का उन्होंने स्टेडियम पार मारा।बॉल सड़क पार कर गई और बॉल गुम हो गई।

फिर दूसरी गेंद मंगाई गई। नई गेंद आते ही उन्होंने एक और छक्का जड़ा। उनके छक्के देख फैन्स जीत और हार भूल गए। उनको मतलब नहीं था कि चेन्नई सुपर किंग्स हार रहा है या जीत रहा है। उनको धोनी के छक्के देखने में मजा आ रहा था।                   

पीएम ने की 7 राज्यों के सीएम संग बैठक




PM मोदी की इन 7 राज्यों के CM संग अहम बैठक आज

 

नई दिल्ली। करो ना में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और इन राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे। कोरोना के 63 फीसदी सक्रिय मामले इन सात राज्यों में हैं। इस बैठक में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के अलावा आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे। देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामलों का 65.5 फीसदी और कुल मृत्यु के 77 फीसदी मामले भी इन्हीं राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। पंजाब और दिल्ली में हाल ही में कुल मामलों की संख्या में काफी तेज वृद्धि दर्ज की गई है। महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली में मृतकों की संख्या भी काफ़ी बढ़ी है। इन राज्यों में मृत्यु दर 2 प्रतिशत से अधिक है। जो कि मृत्यु दर का उच्च औसत है। पंजाब और उत्तर प्रदेश के अलावा उनकी संक्रमण की पुष्टि दर राष्ट्रीय औसत 8.52 प्रतिशत से अधिक है।             




मृतक-90 हजार, संक्रमित-56,46,011

देश में लगातार पांचवें दिन स्वस्थ होने वालों की संख्या नए मामलों से अधिक

नई दिल्ली। देश में लगातार पांचवें दिन कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही और पिछले 24 घंटों के दौरान 89 हजार से अधिक लोगों ने इस महामारी को मात दी, जिससे सक्रिय मामलों में और गिरावट दर्ज की गई तथा यह महज 17.15 प्रतिशत रह गए।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 89,746 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 45,87,614 हो गयी है। इससे पहले शनिवार को 95,880, रविवार को 94,612, सोमवार को 93,356 और मंगलवार को 1,01,468 लोग स्वस्थ हुए थे। संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में 7,484 की कमी आयी है और अब यह 9,68,377 रह गयी है।

सक्रिय मामले शनिवार को 3790, रविवार को 3140, सोमवार को 7525 और मंगलवार को 27,438 कम हुए थे। पिछले 24 घंटे में 83,347 मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 56,460,11 पर पहुंच गयी है। इसी अवधि में 1,085 मरीजों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 90 हजार का आंकड़ा पार कर 90,020 पर पहंच गयी है। रोगमुक्त होने वालों की दर 81.25 प्रतिशत हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 17.15 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.59 फीसदी है।

देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामले कम हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इनमें सबसे अधिक 3,053 और लद्दाख में सबसे कम 19 की कमी आयी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 2,208 कम होकर 2,72,809 रह गये हैं जबकि 392 लोगों की और मौत होने से मृतकों की संख्या 33,407 हो गयी है। इस दौरान 20,206 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,36,554 हो गयी।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2,182 की कमी हुई है और राज्य में अब 93,172 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8,228 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,32,450 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 3,053 कम होने से सक्रिय मामले 71,465 रह गये। राज्य में अब तक 5461 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 5,62,376 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।               

पर्यावरण के विषय पर डीएम ने की बैठक

पर्यावरणीय दृष्टिकोण के संबंध में जिलाधिकारी ने की बैठक।


गोपी चंद सैनी


बागपत। जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम ने कलेक्ट्रेट सभागार में पर्यावरण के दृष्टिकोण के संबंध में संबंधित जनपद के एसडीएम, तहसीलदार व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ नगर निकायों की प्रगति का अनुश्रवण किए जाने के संबंध में आवश्यक बैठक की जिलाधिकारी ने  संबंधित को निर्देश देते हुए कहा, कि जनपद में आठ निकाय हैं, जिसमें से 5 निकायों में ही भूमि की उपलब्धता है। जिसमें छपरौली, बागपत, खेकड़ा  अन्य निकायों के लिए भी भूमि चिन्हित करें । जिलाधिकारी ने कहा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करें ।जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम तहसीलदार व  नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि राजस्व वसूली के संबंध में अब प्रत्येक सप्ताह बुधवार को  अपर जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी उन्होंने कहा राजस्व वसूली में तीव्रता लाई जाए उन्होंने कहा तहसीलदार क्षेत्रों में भ्रमण के लिए निकले।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, समस्त एसडीएम आदि उपस्थित रहे ।             


राज्यसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित

कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित।

नई दिल्ली। राज्यसभा के 252 वें सत्र की कार्यवाही कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न असाधारण स्थिति के मद्देनजर बुधवार को निर्धारित अवधि से पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किये जाने से पहले अपने समापन वक्तव्य में कहा कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न असाधारण हालातों को देखते हुए सदन की कार्यवाही निर्धारित तिथि आगामी एक अक्टूबर से पहले आज ही स्थगित की जा रही है। सत्र की शुरूआत गत 14 सितम्बर को विशेष सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी एहतियाती कदमों के साथ शुरू हुई थी।

नायडू ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस सत्र में सदन की 18 बैठकें होनी थी लेकिन केवल 10 बैठकें ही हो सकी हैं। उन्होंने सत्र के दौरान हुए कामकाज पर संतोष व्यक्त किया लेकिन इस दौरान सदन में विपक्ष के व्यवहार को लेकर चिंता भी व्यक्त की। उन्होंने उम्मीद जतायी कि भविष्य में इस तरह का अशोभनीय आचरण नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि इस दौरान 25 विधेयक पारित किये गये और छह पेश किये गये। शून्यकाल में 92 और विशेष उल्लेख के तहत 62 मुद्दे उठाये गये। इसके अलावा रक्षा मंत्री ने चीन सीमा पर स्थिति और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा हर्षवर्धन ने कोरोना महामारी के संबंध में वक्तव्य दिये।             

डीएम शकुन्तला ने बनाया कोविड-19 सेंटर

आज कोविड-19 इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम जी ने कोविड-19।


बागपत। कोविड-19 इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम जी ने कोविड-19 के संबंध में बैठक की आज 1494  व्यक्तियों के सैंपल हुए जिसमें 7 कोरोना पॉजिटिव आये। जिलाधिकारी ने एल2  अस्पताल में  भर्ती  मरीजों से भी दूरभाष पर बात की उन्होंने सचिन, रमेश ,प्रदीप ,चंचल ,कोमल का भी कुशल क्षेम जाना और डॉक्टरों के आने की जानकारी ली सभी पेशेंटो ने बताया डॉक्टर तीन से चार बार राउंड लेते हैं ।जिलाधिकारी ने कंटेंटमेंट क्षेत्र में सैनिटाइजेशन, संदिग्ध मरीजों को चिन्हित करने व सर्विस लेंस को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने  मरीजों का अर्ली डिटेक्श के भी निर्देश दिए और कांटेक्ट ट्रेसिंग में तीब्रता लाने के कड़े निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी सीएमएस डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर सीएचसी अधीक्षक विभास राजपूत, आदि उपस्थित रहे।                                   


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...