बुधवार, 23 सितंबर 2020
शुरू हो सकती है कुशीनगर से हवाई सेवा
राजस्थान ने चेन्नई को 16 रन से हराया
पीएम ने की 7 राज्यों के सीएम संग बैठक
मृतक-90 हजार, संक्रमित-56,46,011
पर्यावरण के विषय पर डीएम ने की बैठक
पर्यावरणीय दृष्टिकोण के संबंध में जिलाधिकारी ने की बैठक।
गोपी चंद सैनी
बागपत। जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम ने कलेक्ट्रेट सभागार में पर्यावरण के दृष्टिकोण के संबंध में संबंधित जनपद के एसडीएम, तहसीलदार व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ नगर निकायों की प्रगति का अनुश्रवण किए जाने के संबंध में आवश्यक बैठक की जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा, कि जनपद में आठ निकाय हैं, जिसमें से 5 निकायों में ही भूमि की उपलब्धता है। जिसमें छपरौली, बागपत, खेकड़ा अन्य निकायों के लिए भी भूमि चिन्हित करें । जिलाधिकारी ने कहा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करें ।जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम तहसीलदार व नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि राजस्व वसूली के संबंध में अब प्रत्येक सप्ताह बुधवार को अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी उन्होंने कहा राजस्व वसूली में तीव्रता लाई जाए उन्होंने कहा तहसीलदार क्षेत्रों में भ्रमण के लिए निकले।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, समस्त एसडीएम आदि उपस्थित रहे ।
राज्यसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित
डीएम शकुन्तला ने बनाया कोविड-19 सेंटर
आज कोविड-19 इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम जी ने कोविड-19।
बागपत। कोविड-19 इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम जी ने कोविड-19 के संबंध में बैठक की आज 1494 व्यक्तियों के सैंपल हुए जिसमें 7 कोरोना पॉजिटिव आये। जिलाधिकारी ने एल2 अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी दूरभाष पर बात की उन्होंने सचिन, रमेश ,प्रदीप ,चंचल ,कोमल का भी कुशल क्षेम जाना और डॉक्टरों के आने की जानकारी ली सभी पेशेंटो ने बताया डॉक्टर तीन से चार बार राउंड लेते हैं ।जिलाधिकारी ने कंटेंटमेंट क्षेत्र में सैनिटाइजेशन, संदिग्ध मरीजों को चिन्हित करने व सर्विस लेंस को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने मरीजों का अर्ली डिटेक्श के भी निर्देश दिए और कांटेक्ट ट्रेसिंग में तीब्रता लाने के कड़े निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी सीएमएस डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर सीएचसी अधीक्षक विभास राजपूत, आदि उपस्थित रहे।
'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ
'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ गणेश साहू कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...