बुधवार, 23 सितंबर 2020
मृतक-90 हजार, संक्रमित-56,46,011
पर्यावरण के विषय पर डीएम ने की बैठक
पर्यावरणीय दृष्टिकोण के संबंध में जिलाधिकारी ने की बैठक।
गोपी चंद सैनी
बागपत। जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम ने कलेक्ट्रेट सभागार में पर्यावरण के दृष्टिकोण के संबंध में संबंधित जनपद के एसडीएम, तहसीलदार व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ नगर निकायों की प्रगति का अनुश्रवण किए जाने के संबंध में आवश्यक बैठक की जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा, कि जनपद में आठ निकाय हैं, जिसमें से 5 निकायों में ही भूमि की उपलब्धता है। जिसमें छपरौली, बागपत, खेकड़ा अन्य निकायों के लिए भी भूमि चिन्हित करें । जिलाधिकारी ने कहा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करें ।जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम तहसीलदार व नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि राजस्व वसूली के संबंध में अब प्रत्येक सप्ताह बुधवार को अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी उन्होंने कहा राजस्व वसूली में तीव्रता लाई जाए उन्होंने कहा तहसीलदार क्षेत्रों में भ्रमण के लिए निकले।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, समस्त एसडीएम आदि उपस्थित रहे ।
राज्यसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित
डीएम शकुन्तला ने बनाया कोविड-19 सेंटर
आज कोविड-19 इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम जी ने कोविड-19।
बागपत। कोविड-19 इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम जी ने कोविड-19 के संबंध में बैठक की आज 1494 व्यक्तियों के सैंपल हुए जिसमें 7 कोरोना पॉजिटिव आये। जिलाधिकारी ने एल2 अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी दूरभाष पर बात की उन्होंने सचिन, रमेश ,प्रदीप ,चंचल ,कोमल का भी कुशल क्षेम जाना और डॉक्टरों के आने की जानकारी ली सभी पेशेंटो ने बताया डॉक्टर तीन से चार बार राउंड लेते हैं ।जिलाधिकारी ने कंटेंटमेंट क्षेत्र में सैनिटाइजेशन, संदिग्ध मरीजों को चिन्हित करने व सर्विस लेंस को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने मरीजों का अर्ली डिटेक्श के भी निर्देश दिए और कांटेक्ट ट्रेसिंग में तीब्रता लाने के कड़े निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी सीएमएस डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर सीएचसी अधीक्षक विभास राजपूत, आदि उपस्थित रहे।
धरना स्थगित, 20 घंटे बिजली सप्लाई की मांग
पूर्व विधायकों का धरना स्थगित, 20 घंटे बिजली सप्लाई की मांग।
गगन शर्मा
आगरा। बिजली कटौती से परेशान किसानों की मांग को लेकर आगरा के चार पूर्व विधायकों ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि। ( डीवीवीएनएल) मुख्यालय पर धरना दिया। बीस घंटे बिजली सप्लाई की मांग पर अड़े इन विधायकों ने 14 घंटे की ही पूर्ण आपूर्ति के डीवीवीएनएल की एमडी के आश्वासन पर ही धरना स्थगित कर दिया।
देहात में किसानों की बिजली की समस्या को लेकर एत्मादपुर के पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, फतेहपुर सीकरी के पूर्व विधायक ठा. सूरजपाल सिंह, खेरागढ़ के पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाह, आगरा ग्रामीण के पूर्व विधायक कालीचरन सुमन और विधान परिषद के पूर्व सदस्य स्वदेश कुमार उर्फ वीरू सुमन डीवीवीएनएल के मुख्यालय पर पहुंचे। डीवीवीएनएल की एमडी सौम्या अग्रवाल के सामने दस घंटे की बजाय बीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने की मांग रखी। जबकि दो दिन पहले ही चार घंटे सप्लाई बढ़ाकर 14 घंटे कर दी गई थी। एमडी ने पूरे 14 घंटा सप्लाई देने का आश्वासन दिया। इससे सभी लोग संतुष्ट हो गए और धरना स्थगित कर दिया। इस दौरान यहां सिचाई विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए। उन्होंने भी किसानों से जुड़ी समस्याएं सुनी और साफ-सफाई कराकर भरपूर मात्रा में पानी छोड़ने का आश्वासन दिया।
16 अक्टूबर को कमिश्नरी का घेराव।
पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह ने बताया कि 16 अक्टूबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों के किसान तारघर पर पहुंचेंगे। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर कमिश्नरी का घेराव करेंगे। मांग पूरी न होने पर यह धरना आंदोलन के रूप में परिवर्तित हो होगा। बिजली के लिए पूर्व विधायकों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति नहीं सुधारी गई तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
दर्दनाक हादसे में गई 4 लोगों की जान
बहराइच के हरदी थाना के रमपुरवा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा मैं गई 4 लोगो की जान।
बहराइच। आज एक बार फिर बहराइच जिले में एक भयंकर सड़क हादसा होने की सूचना मिली है जिसके अंदर 4 लोगों की मौके पर मौत होने की खबर है।मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार से सिद्धार्थनगर के तेतरा बाजार जा रही एक मारुति ईको गाड़ी यूपी 55 एबी 4154 जिसमें कुल 10 व्यक्ति सवार थे,जिले के थाना हरदी अंतर्गत चौकी रामपुरवा क्षेत्र में गूलर के पेड़ से टकरा जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। और उसमें सवार चार व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, तथा शेष छह व्यक्तियों मे से 2 (अंकित एवं सच्चिदानंद पाठक) को गंभीर रूप से घायल होने के कारण ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है,तथा शेष चार व्यक्ति जिला अस्पताल में इलाजरत है। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसके परखच्चे उड़ गये।सूत्रों के अनुसार इस दुर्घटना में नीता देवी उम्र 42 वर्ष ,निशा उम्र 7 वर्ष,मिश्रावती उम्र 44 वर्ष और रीता देवी उम्र 40 वर्ष की मौत होने की खबर है,जबकि विकास उम्र 32 वर्ष ,अंकित उम्र 17 वर्ष ,संगीता उम्र 23 वर्ष ,विशाल उम्र 15 वर्ष,सच्चिदानंद पाठक एवं दिलीप कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी
तेतरा बाजार,सिद्धार्थनगर के घायल होने की खबर है।इस मामले से सम्बंधित के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा बचाव कार्य पूर्ण किया जा चुका है। मौके पर पुलिस पहुँच गयी है और बचाव कार्य किया जा चुका है।
हथियार बनाने की मशीन, गोली बरामद की
विहान सिंह राजपूत
कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब
कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब रामबाबू केसरवानी कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...