बुधवार, 23 सितंबर 2020

धरना स्थगित, 20 घंटे बिजली सप्लाई की मांग

पूर्व विधायकों का धरना स्थगित, 20 घंटे बिजली सप्लाई की मांग।
गगन शर्मा 
आगरा। बिजली कटौती से परेशान किसानों की मांग को लेकर आगरा के चार पूर्व विधायकों ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि। ( डीवीवीएनएल) मुख्यालय पर धरना दिया। बीस घंटे बिजली सप्लाई की मांग पर अड़े इन विधायकों ने 14 घंटे की ही पूर्ण आपूर्ति के डीवीवीएनएल की एमडी के आश्वासन पर ही धरना स्थगित कर दिया।
देहात में किसानों की बिजली की समस्या को लेकर एत्मादपुर के पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, फतेहपुर सीकरी के पूर्व विधायक ठा. सूरजपाल सिंह, खेरागढ़ के पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाह, आगरा ग्रामीण के पूर्व विधायक कालीचरन सुमन और विधान परिषद के पूर्व सदस्य स्वदेश कुमार उर्फ वीरू सुमन डीवीवीएनएल के मुख्यालय पर पहुंचे। डीवीवीएनएल की एमडी सौम्या अग्रवाल के सामने दस घंटे की बजाय बीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने की मांग रखी। जबकि दो दिन पहले ही चार घंटे सप्लाई बढ़ाकर 14 घंटे कर दी गई थी। एमडी ने पूरे 14 घंटा सप्लाई देने का आश्वासन दिया। इससे सभी लोग संतुष्ट हो गए और धरना स्थगित कर दिया। इस दौरान यहां सिचाई विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए। उन्होंने भी किसानों से जुड़ी समस्याएं सुनी और साफ-सफाई कराकर भरपूर मात्रा में पानी छोड़ने का आश्वासन दिया।
16 अक्टूबर को कमिश्नरी का घेराव।
पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह ने बताया कि 16 अक्टूबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों के किसान तारघर पर पहुंचेंगे। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर कमिश्नरी का घेराव करेंगे। मांग पूरी न होने पर यह धरना आंदोलन के रूप में परिवर्तित हो होगा। बिजली के लिए पूर्व विधायकों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति नहीं सुधारी गई तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।             


दर्दनाक हादसे में गई 4 लोगों की जान

बहराइच के हरदी थाना के रमपुरवा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा मैं गई 4 लोगो की जान।


बहराइच।  आज एक बार फिर बहराइच जिले में एक भयंकर सड़क हादसा होने की सूचना मिली है जिसके अंदर 4 लोगों की मौके पर मौत होने की खबर है।मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार से सिद्धार्थनगर के तेतरा बाजार जा रही एक मारुति ईको गाड़ी यूपी 55 एबी 4154 जिसमें कुल 10 व्यक्ति सवार थे,जिले के थाना हरदी अंतर्गत चौकी रामपुरवा क्षेत्र में गूलर के पेड़ से टकरा जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। और उसमें सवार चार व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, तथा शेष छह व्यक्तियों मे से 2 (अंकित एवं सच्चिदानंद पाठक) को गंभीर रूप से घायल होने के कारण ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है,तथा शेष चार व्यक्ति जिला अस्पताल में इलाजरत है। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसके परखच्चे उड़ गये।सूत्रों के अनुसार इस दुर्घटना में नीता देवी उम्र 42 वर्ष ,निशा उम्र 7 वर्ष,मिश्रावती उम्र 44 वर्ष और रीता देवी उम्र 40 वर्ष की मौत होने की खबर है,जबकि विकास उम्र 32 वर्ष ,अंकित उम्र 17 वर्ष ,संगीता उम्र 23 वर्ष ,विशाल उम्र 15 वर्ष,सच्चिदानंद पाठक एवं दिलीप कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी
तेतरा बाजार,सिद्धार्थनगर के घायल होने की खबर है।इस मामले से सम्बंधित के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा बचाव कार्य पूर्ण किया जा चुका है। मौके पर पुलिस पहुँच गयी है और बचाव कार्य किया जा चुका है।             


हथियार बनाने की मशीन, गोली बरामद की

विहान सिंह राजपूत



भागलपुर। आगामी विधानसभा चुनाव और पर्व त्योहारों को लेकर भागलपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के साथ-साथ विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। विशेष अभियान के तहत विगत कुछ दिनों में भागलपुर पुलिस को कई सफलताएं मिली है। मंगलवार को भी इसी अभियान के तहत पूर्व में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके अपराधियों पर नजर रखी जा रही थी, इसी क्रम में भागलपुर एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि लोदीपुर थाना क्षेत्र के चकदरिया गांव में मिनी गन फैक्ट्री चलायी जा रही है, इसके बाद एसएसपी ने डीएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। इस दौरान टीम ने एक नहीं बल्कि अवैध रूप से चलाये जा रहे दो मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है, हथियार और जिंदा गोली सहित अवैध हथियार बनाने वाले मशीन और उपकरणों को भी बरामद किया है साथ ही मिनी गन फैक्ट्री चलाने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। बरामदगी के बाद अब पुलिस सूचना संकलन कर रही है कि अवैध मिनी गन फैक्ट्री में बनाये जा रहे हथियारों को कहां और किन लोगों को सप्लाइ किया जाता था।           


हिमाचल में कुल संक्रमित आंंकड़ा-12551

हिमाचल में ठीक होने वालों का आंकड़ा 8 हजार पार, आज 367 हुए रिकवर।


कुल आंकड़ा 12551, एक्टिव केस 4201 व अब तक 8207 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल में कोरोना रिकवरी का आंकड़ा 8 हजार पार हो गया है। आज अब तक रिकॉर्ड 367 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। इसमें शिमला जिला में 130, ऊना में 118, मंडी (Mandi) में 108, बिलासपुर में 6 व किन्नौर में पांच लोग ठीक हुए हैं। वहीं, पिछले कल रात 9 बजे के बुलेटिन के बाद अब तक 113 नए मामले आए हैं। इसमें मंडी में 38, कुल्लू में 25, सिरमौर में 22, शिमला में 15, ऊना (Una) में 10, कांगड़ा में दो व हमीरपुर में एक मामला आया है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 12551 पहुंच गया है। वहीं 4201 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 8207 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 128 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें।होम क्‍वारंटाइन हुए वन मंत्री राकेश पठानिया।Covid-19 संक्रमित के संपर्क में आए थे।
किस जिला में कितनी डेथ व कितने हुए ठीक कांगड़ा जिला में 31, शिमला में 23, सोलन में 22, मंडी में 16, ऊना में 10, सिरमौर में आठ, चंबा (Chamba) में सात, हमीरपुर में पांच, कुल्लू में चार व बिलासपुर व किन्नौर में एक एक की जान गई है। सोलन में 1698, सिरमौर में 1194, कांगड़ा में 1185, बिलासपुर में 422, चंबा में 616, हमीरपुर में 680, किन्नौर में 118, कुल्लू में 341, लाहुल स्पीति में 20, मंडी में 688, शिमला में 505 व ऊना जिला में 736 ठीक हुए हैं।यह भी पढ़ें। हिमाचल में आज Corona के जितने मामले लगभग उतने ही हुए ठीक। आठ की मौत
किस जिला में कितने कुल मामले और एक्टिव केसक्बि लासपुर जिला में 657 कुल मामले हैं।और 234 एक्टिव केस हैं। चंबा में 727 कुल मामले, 100 एक्टिव केस, हमीरपुर में 819 कुल मामले और 134 एक्टिव केस, कांगड़ा में 1885 कुल मामले और 671 एक्टिव केस हैं। किन्नौर में 163 कुल मामले, 44 एक्टिव केस, कुल्लू (Kullu) में 493 कुल मामले और 146 एक्टिव केस, लाहुल स्पीति में 121 कुल मामले और 101 एक्टिव केस मंडी में 1398 कुल मामले और 694 एक्टिव केस शिमलार में 925 कुल मामले और 390 एक्टिव केस, सिरमौर में 1569 कुल मामले और 367 एक्टिव केस, सोलन में 2660 कुल मामले और 932 एक्टिव केस व ऊना में 1134 कुल मामले व 388 एक्टिव केस हैं।                                   


हनुमान मंदिर में चोरी का मामला सुलझाया

हनुमान मंदिर चोरी मामला : पुलिस ने छह दिन में सुलझाया केस, दो सुनारों सहित छह गिरफ्तार
एसपी शिमला मोहित चावला ने दी पूरे मामले की जानकारी।


शिमला। ढली थाना के तहत मुंडाघाट के हनुमान मंदिर चोरी मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने छह दिन में ये मामला सुलझा लिया और चारों आरोपियों सहित उन चार सुनारों को भी गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने ये चोरी किया हुआ सोना व मूर्तियां खरीदी थी। एसपी शिमला मोहित चावला ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मुंडाघाट स्थित हनुमान मंदिर में चोरी को अंजाम देने वाले शातिरों ने ही सुन्नी क्षेत्र में हुई चोरी को अंजाम दिया था।मर्डर केस में खुलासा। आरोपियों ने चोरी के इरादे से लूटी थी टैक्सी, फिर की हत्या
पुलिस ने पूछताछ के आधार पर इनसे चोरी हुए बर्तनों समेत अन्य चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस (Police) के मुताबिक 11 सितंबर को जुन्गा क्षेत्र में हनुमान मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी करने से पहले एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इन्हें छह दिन में मूर्तियों के साथ गिरफ्तार किया है। चोरी की घटना में पुलिस ने छह गिरफ्तारियां की हैं। मामले के सभी आरोपित अभी रिमांड पर चल रहे हैं। सुनारों सहित सभी छह आरोपी नेपाली मूल के हैं।               


जिक्यांग को 18 साल कैद की सजा सुनाई

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कटु आलोचक रहे एक रियल स्टेट टाइकून को 18 साल कैद की सज़ा सुनाई गई है। भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें यह सज़ा सुनाई गई है। चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक चीन के एक कोर्ट ने सुनवाई के दौरान रियल स्टेट टाइकून रहे रेन जिक्यांग को भ्रष्टाचार, घूसखोरी और सार्वजनिक फंड के गबन के मामले में दोषी पाया है। उन्हें 42 लाख युआन का जुर्माना भी भरना होगा। इस साल मार्च में रेन अचानक से राष्ट्रपति शी जिनपिंग के ख़िलाफ़ आलोचनात्मक लेख लिखने के बाद गायब हो गए थे।               


एलएसी पर तनातनी से घबराएं चीनी सैनिक

बीजिंग। लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा। दोनों देश इस दुर्गम इलाके में सर्दियां शुरू होने के बावजूद अपने सैनिकों की तैनाती को दिनोंदिन बढ़ा रहे हैं। इस बीच चीनी सेना के जवानों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये सैनिक भारत सीमा पर अपनी पोस्टिंग होने से रो रहे हैं। इस वीडियो को पहले चीनी सोशल मीडिया वीचैट पर पोस्ट किया गया था लेकिन बेइज्जती होने के डर से चीनी प्रशासन ने इसे डिलीट कर दिया था। भारत सीमा पर तैनाती के दौरान रोते दिखे चीनी सैनिक
ताइवान न्यूज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस वीडियो को फूयांग रेलवे स्टेशन जाते समय बस में शूट किया गया था। सेना में भर्ती इन नये जवानों को यहां से ट्र्र्रेनिंग के बाद भारत से लगी सीमा पर पोस्टिंग के लिए भेजा जा रहा था। इन जवानों को पहले हुबेई प्रांत के एक मिलिट्री कैंप जाना था। वहां से इनकी पोस्टिंग भारतीय सीमा पर होनी थी।             


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...