बुधवार, 23 सितंबर 2020

यादव ने बिहार-केंद्र सरकार पर बोला हमला

पटना। कृषि बिल को लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि जब किसान अपने जिले में ही अनाज बेच नहीं पा रहे हैं दूसरे शहरों की क्या बात की जाए। तेजस्वी ने कहा कि अन्नदाता को फंडदाताओं की कठपुतली बनाया जा रहा है। इसके विरोध में कई राज्यों में आंदोलन चल रहा है। बिहार में 75 प्रतिशत किसान है। यह मान चुके हैं कि ये केंद्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार है।


पोस्टर लगाकर नीतीश चमका रहे है चेहरा

पटना। तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार सरकारी पैसा का दुरूपयोग कर पटना में पोस्टर लगाकर अपना चेहरा चमका रहे हैं। इस पर चुनाव का सिंबल नहीं है। यह सरासर यह सरकारी पैसे का दुरूपयोग कर रहे हैं।


हार मान चुके हैं नीतीश


तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही हार मान चुके हैं। पीएम के बयानों को लेकर उनके साथ पटना में पोस्टर लगा रहे हैं। इसका भी पोस्टर लगाना चाहिए था कि वह कैसे सामने से थाली छिन लिए और डीएनए का रिपोर्ट क्या आया है।


बिहार में 2 दिनों तक बारिश की संभावना

पटना। पटना समेत पूरे बिहार में 24 और 25 सितंबर को सामान्य से भारी बारिश के आसार हैं। उतरी बिहार के अधिकतर इलाकों और दक्षिणी बिहार के कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र उड़ीसा से छत्तीसगढ़ पर आ गया है, इसका असर बिहार पर पर भी पड़ रहा है। साथ ही अरब सागर से आ रही नम हवा की वजह से पटना समेत बिहार के ज्यादातर जिलों में कहीं हल्की तो कहीं अच्छी बारिश हुई।







                  






58 बदमाशों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव

सहरसा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बदमाशों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा अब तक 58 बदमाशों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसमें सीसीए तीन के तहत 57 पर एवं 12 के तहत एक का नाम भेजा गया है। प्रस्ताव की स्वीकृति होने के बाद सीसीए तीन के तहत इन बदमाशों को जिला बदर किया जा रहा है।


मामले में एसपी राकेश कुमार ने बताया कि सभी थाना से लगातार बदमाशों की सूची भेजी जा रही है। जिसके आधार पर सीसीए का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। इसकी संख्या बढ़ सकती है।                   


पत्नी ने हनीमून पर पति को जेल भिजवाया

मुंबई। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस  पूनम पांडेय ने शादी के 12 दिन ही पति को जेल भेजवा दिया है। पूनम ने पति पर मारपीट और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने हनीमून के दौरान ही पति को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस ने किया गिरफ्तार


सोमवार देर शाम उनके पति सैम बॉम्‍बे को एक्ट्रेस संग मारपीट, उत्पीड़न और धमकी देने के आरोप में गोवा की कानाकोना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों कपल इन दिनों गोवा में हनीमून पर है और गोवा में ही पूनम पांडेय एक फिल्म की शूटिंग भी कर रही है।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)












 सितंबर 24, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-41 (साल-02)
2. बृहस्पतिवार, सितंबर 24, 2020
3. शक-1943, अश्विन, शुक्ल-पक्ष, तिथि- सप्तमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 60:04, सूर्यास्त 06:25।


5. न्‍यूनतम तापमान 28+ डी.सै.,अधिकतम-36+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेंगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                


(सर्वाधिकार सुरक्षित) " alt="" aria-hidden="true" />










कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...