ट्रोनिका सिटी इंडस्ट्रियल क्षेत्र मे फैक्ट्री मालिक के द्वारा लगाई गई आग से गयी एक गौमाता की जान
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। 20 सितंबर करीब सायं 5 बजे प्रदीप गहलोत के द्वारा सूचना मिली कि अमरनाथ चौक के पास फैक्ट्री मालिक के द्वारा डाली गई पन्नी में आग लगने के कारण एक गौ माता की मृत्यु हो गई। इसी दौरान लोनी नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद अभय चौहान ने मौके पर जाकर देखा तो तथ्य सत्य निकला। वहां जाकर पता चला कि हिना व मेघा व(महन्दी बनाने की फैक्ट्री) यह पहली बार नहीं है। इन फैक्टरी मालिक के द्वारा कई बार इन फेक्ट्रियो से निकाली गई पिन्नी में आग लगा दी जाती है। जिसमें एनजीटी के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। आग लगने के कारण गौ माता की मृत्यु को देखकर अभय चौहान नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता ने थाना प्रभारी टोनिका सिटी को अवगत कराया कि इस घटना जानपूछ कर अंजाम दिया गया हैं इसी पर अभय चौहान जी न दोनों फेक्ट्रियो के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा तथा फेक्ट्री के मैनेजर को पुलिस ने पकड़ कर थाने ले कर आई। मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी लोनी तथा थाना प्रभारी ट्रोनिका सिटी ने यह आश्वासन दिया कि जल्द ही इस प्रकरण में लिप्त पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी उसी दौरान अभय चौहान ने यह कहा कि इस तरह गौ माता की मृत्यु कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल्दी इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल बहुत बड़ा आंदोलन करेगा।
इस मौके पर सुशील श्रीवास्तव जी सूरज मिश्रा जी दिलीप जी वरुण त्यागी मुखिया जी मनोज जी टीटू गौतम जी गौरव जी सुशील पटेल जी नवीन पटेल जी तुलसी जी राजेश तंवर जी नरेंद्र जी, अजीत चौरासिया,अमित कटारिया,जितेंद्र, राहुल राय, संजीव पटेल,मुन्ना,बिट्टू बजरंगी,कुंदन जी,विद्यानंद जी, बबलू, विकास, विक्की राठौर, सुधीर कुशवाह,साहुल,सुनील, दीपांशु उपाध्याय राजू सिंह सुमित सोनू कुशवाह सुनील शिवम अंकुश तथा सैकड़ों विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।