मंगलवार, 22 सितंबर 2020

हरिद्वारः अस्थाई जेल से 8 कैदी फरार

 हरिद्वार की अस्थाई जेल से आठ कैदी फरार जिले की सीमाएं सील।सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई


हरिद्वार। हरिद्वार में कोरोना के कारण बनाई गई अस्थाई जेल से आठ कैदी भाग गए हैं। इनकी तलाश जारी है। इस घटना के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस की टीमें फरार कैदियों की तलाश में जुटी हुई हैं। जिले की पुलिस हाई अलर्ट पर है।मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट से भेजे जाने वाले कैदियों को रोशनाबाद के भिक्षुक गृह में बनाई गई अस्थाई जेल में एक सप्ताह के लिए रखा जाता है। इसके बाद उन्हें रोशनाबाद ही स्थित मुख्य जेल में शिफ्ट किया जाता है। आज सुबह इसी अस्थाई जेल से आज कैदी फरार हो गए। पहले तो जेल स्टाफ ने पूरे अस्थाई जेल परिसर में उनकी तलाश की और जब कन्फर्म हो गया कि कैदी जेल से फरार हो चुके हैं।तो इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी अस्थाई जेल जा पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली गई। इस बीच जिले की सभी सीमाओं पर अलर्ट संदेश भेज दिया गया। साथ ही शहर के भीतर भी सुरक्षा व्यवस्था के साथ तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक फरार कैदियों के के बारे में कोई नई जानकारी पुलिस के पास नहीं है। हरिद्वार के एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा है। कि फरार कैदियों की तलाश की जा रही है।                 


1 नहीं, किसानों को हजारों मार्केट चाहिए

किसानों को कई हजार मार्केट चाहिए न कि केवल एकः चिदंबरम


नई दिल्ली। कृषि से जुड़े विधेयकों को लेकर केंद्र द्वारा जारी विज्ञापन पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को कहा। कि किसानों को पूरे देश में कई हजार बाजारों की जरूरत है। न कि केवल एक की। अखबार में छपे विज्ञापन में कहा गया है। वन नेशन वन मार्केट।किसानों को देगा आजादी।इस पर टिप्पणी करते हुए चिदंबरम ने ट्वीट किया।सरकार ने फार्म बिलों का बचाव करते हुए विज्ञापन जारी किए हैं। विज्ञापन में एक पंक्ति कहती है। कि ‘वन नेशन वन मार्केट’ किसानों को स्वतंत्रता देगा। 85 फीसदी किसान छोटे किसान हैं जिनके पास बेचने के लिए बहुत कम सरप्लस हैं। अगर उन्हें धान या गेहूं के कुछ बैग बेचने हैं।तो उन्हें पूरे देश में कई हजार बाजारों की जरूरत है।एक ही बाजार की नहीं।उन्होंने आगे कहा बड़े गांवों और छोटे शहरों में हजारों किसानों के लिए बाजार बनाने को लेकर ये विधेयक क्या कहते हैं। हजारों बाजार किसानों को आजादी देंगे। पूर्व वित्त मंत्री ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने के सरकार के इरादे पर सवाल उठाया और कहा। उन बिलों में कोई धारा क्यों नहीं है।जो यह कहे कि उस उत्पाद के लिए कीमत एमएसपी से कम नहीं होगी।                


तंगीः पटरी दुकानदार ने की आत्महत्या

लखनऊ। आर्थिक तंगी के चलते पटरी दुकानदार ने की आत्महत्या।


लखनऊ। राजधानी में आर्थिक तंगी के कारण पटरी दुकानदार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। अमीनाबाद के हरीनगर निवासी जीतू राजपूत गाढ़ा भंडार लाइन में ठेला लगा कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पिछले सात महीने से पटरी दुकान न लगा पाने के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इस कारण उसने आत्महत्या कर ली। जीतू पत्नी, विधवा मां और बहन के साथ रहता था। उसका एक पांच साल का बेटा भी है।                    


अधिशासी अधिकारी पर गुंडागर्दी का आरोप

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पर कार सवार युवकों ने लगाया गुंडागर्दी का आरोप।
  विकास दावड़ा


किच्छा। ऊधम सिंह नगर के किच्छा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पर बाजपुर के कार सवार युवक ने गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार के साथ बाजपुर से शक्तिफार्म कार से जा रहे थे। आरोप है। कि एक परिवार को कार के अंदर मास्क ना पहनने पर जुर्माना ठोकते हुए ईओ द्वारा परिवार से अभद्रता का आरोप लगाया है। और परिवार ने आरोप लगाया कि नगर पालिका के ईओ ने उनको पीटने के लिए उनकी कार का पीछा तक किया। वहीं पीड़ित ने बताया कि वह अपने निजी कार्य से बाजपुर से शाक्तिफाम जा रहे थे। गाड़ी में मास्क ना पहनने पर भड़के नगर पालिका के ईओ ने उनसे अभद्र व्यवहार किया, साथ ही उनके साथ मौजूद महिलाओं के साथ धक्का मुक्की भी की गई। जब हमने जानना चाहा कि आखिर परिवार के साथ बन्द कार में भी मास्क लगाना क्या जरूरी है। क्या बिना मास्क के चालान के बाद गाड़ी की चाबी निकालना कहा तक उचित है। आखिर क्यों नगर पालिका के ईओ ने परिवार के साथ बदतमीजी की। जिस पर संजीव मेहरोत्रा ने बोलने से इनकार कर दिया।                  


निलंबनः विपक्ष का राज्यसभा से बहिर्गमन

सांसदों का निलंबन वापस लेने और एमएसपी के मुद्दे पर विपक्ष का राज्यसभा से बहिर्गमन।


अखिलेश पांडेय


नई दिल्ली। सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार हाल ही में पारित कृषि विधेयकों में संशोधन कर यह प्रावधान करे कि निजी कंपनियां किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम कीमत पर खरीद नहीं करेगी। साथ ही एमसीपी का निर्धारण स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों के अनुरूप किया जाये और यह भी सुनिश्चित किया जाये कि राज्य सरकार तथा भारतीय खाद्य निगम भी एमएसपी से कम कीमत पर खरीद न करे।कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी यह मांग करती है कि सदन से निलंबित आठ सदस्यों का निलंबन वापस लिया जाये। उन्होंने कहा कि इस बारे में आश्वासन नहीं मिलने पर उनकी पार्टी सदन से बहिर्गमन कर रही है। इसके बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस , आम आदमी पार्टी , माकपा और भाकपा के सदस्य सदन से बाहर चले गये।
समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, द्रमुक के तिरूचि शिवा टीआरएस के के केशव राव और एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल ने भी निलंबित सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग की और इस पर आश्वासन नहीं मिलने पर इन दलों के सदस्य भी सदन से बहिर्गमन कर गये।
उल्लेखनीय है। कि ये आठों सांसद सोमवार दोपहर से ही संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे हैं। और करीब सभी विपक्षी दलों के सदस्यों ने उनके साथ एकजुटता जतायी है।नई दिल्ली। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने राज्यसभा से निलंबित आठ सांसदों के निलंबन को रद्द करने और हाल ही में पारित कृषि सुधार विधेयक में संशोधन की मांग को लेकर आज सदन से बहिर्गमन किया वहीं सत्ता पक्ष ने कहा कि वह मौजूदा विधेयकों पर मतविभाजन के लिए तैयार है और यदि निलंबित सदस्य खेद प्रकट करते हैं तो सरकार उन्हें सदन से बाहर रखने की जिद्द पर नहीं अड़ी है।                


सिस्टम से नाराज जरीन, वीडियो वायरल हुआ

एक्ट्रेस जरीन खान का ये वीडियो हुआ वायरल, आपने देखा क्या?


मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जरीन खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल पर नाराजगी जताई है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि हम जिन्हें कोविड-19 वॉरियर्स कह रहे हैं, असल में जब हमें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है तो वह साथ नहीं दे रहे हैं।एक्ट्रेस ने बताया कि उनके नाना की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया। कोविड वॉर्ड में टेंप्रेचर चेकिंग के दौरान नतीजा बिल्कुल नॉर्मल आया था, इसके बाद भी वह जबरदस्ती उनके नाना का कोरोना टेस्ट करने की बात कर रहे थे।
जरीन खान ने बीते दिन अपने साथ हुई घटना हॉस्पिटल में हुई घटना को वीडियो में बयां किया। वीडियो में जरीन खान ने बताया कि रात को उनके नाना की तबीयत खराब हो गई, जिसके कारण उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया। वहां, उन्होंने एक कोविड वॉर्ड बना रखा था, जहां वे सबका टेस्ट कर रहे थे।एक्ट्रेस ने बताया कि ट्रेंप्रेचर चेक करने के दौरान उनका टेस्ट बिल्कुल नॉर्मल आया था, क्योंकि उनके नाना पहली बार कोरोना के दौरान बाहर निकले हैं।इस बात को लेकर जरीन खान ने खान ने जब अपने नाना के इलाज के लिए बात की तो वहां की स्टाफ ने कहा कि हमको ऐसे ही काम करना है, ये हमारा प्रोटोकॉल है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि स्टाफ का व्यवहार काफी अजीब था।
जरीन खान ने अपने वीडियो में आगे कहा, “मैं केवल दोस्तों से ही सुनती आ रही थी कि जो भी हो जाए इस दौरान हॉस्पिटल मत जाना, उन्होंने बिजनेस बना रखा है।इसलिए मैंने सोचा कि मैं आप लोगों से यह साझा करूं कि मेरे नाना इतने बूढ़े हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है, फिर भी उन्हें समझ नहीं आया। जिन्हें हम कोविड वॉरियर्स कह रहे हैं, असल में जब हमें उनकी जरूरत है तो वह हमारे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि हम नाना का आखिर में घर पर ही लेकर आ गए और सुबह उन्हें दूसरे हॉस्पिटल में भी लेकर गए।जरीन खान के इस वीडियो पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।              


मलबे में दबकर कर मरने वालों की संख्या 20

भिवंडी में बिल्डिंग ढहने से मरने वालों की संख्या 20 हुई।


ठाणे/महाराष्ट्र । महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में हुई इमारत दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि रात में इमारत के मलबे से 7 और शव बरामद हुए हैं। भिवंडी-निजामपुर नगर निगम (बीएनएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में 2 छोटे बच्चे, 7 नाबालिग, 7 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं।
वहीं पटेल कंपाउंड की इस 4 दशक पुरानी जिलानी इमारत के मलबे से अब तक 25 लोगों को बचाया जा चुका है। यह इमारत सोमवार सुबह करीब 3.45 बजे ढह गई थी।
क्योंकि उस समय सारे लोग सो रहे थे, लिहाजा बड़ी संख्या में लोगों को मलबे से निकाला गया है। इसके लिए स्थानीय बचाव दल और एनडीआरएफ के साथ-साथ डॉग स्क्वायड ने 4 दर्जनों से अधिक लोगों को खोजा, जिसमें कम से कम 10 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।
मामले में बीएनएमसी ने सोमवार की देर रात दो अधिकारियों सुधम जाधव और दूधनाथ यादव को निलंबित कर दिया है, वहीं नारपोली पुलिस ने बिल्डर सैयद अहमद जिलानी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ठाणे के अभिभावक मंत्री और शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं,और मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। वहीं घायलों को मुफ्त चिकित्सा देने की घोषणा की है।
साथ ही अल्पसंख्यक बहुल वाली इस टाउनशिप में 102 और इमारतों को ‘खतरनाक’ घोषित करके एहतियात के तौर पर खाली कराया गया है।
मुंबई महानगर क्षेत्र में एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी बड़ी दुर्घटना है। इससे पहले 24 अगस्त को रायगढ़ के महाड शहर में बिल्डिंग ढहने से 16 लोगों की जान चली गई थी।                


'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...