सोमवार, 21 सितंबर 2020

सरकार के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन दिया

मोमीन


लोनी। समाजवादी पार्टी की तरफ से माननीय अखिलेश यादव जी के आह्वान पर लोनी तहसील में महामहिम राज्यपाल के नाम पर लोनी एसडीएम साहब को समाजवादी पार्टी के नेताओं के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा जिसमें मौजूद रहे विधानसभा अध्यक्ष ललित गुर्जर नगर अध्यक्ष हसमुद्दीन पूर्व जिला अध्यक्ष अनीस अली जी मजार अली मुखिया राजू अली जी अरविंद यादव अमन चांद कुरैशी फुरकान कुरेशी कलाम भाई उमेद अली जी बाबू मलिक आसिफ उर्फ बिट्टू भैया मोमिन मलिक शकील भाई रविशंकर चंदेल पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवेश बेसोया नौशाद अल्वी शाह आलम कुरेशी इरशाद प्रधान समीर अली शाहिद खान अशफाक मेंबर राजेश बंसल कमरुद्दीन सैफी गुलशेर अल्वी और जिला अध्यक्ष अधिवक्ता हरिंदर कसाना समस्त समाजवादी पार्टी के नेतागण सैकड़ों की तादाद में इस मौके पर उपस्थित रहे जोकि प्रदेश के अंदर बेरोजगारी भुखमरी डीजल पेट्रोल के बढ़ते हुए दाम, बढ़ती हुई बेरोजगारी, सीएनजी-पीएनजी बिजली के बढ़ते हुए दाम खराब कानून व्यवस्था फर्जी एनकाउंटर वह गरीब लोगों का उत्पीड़न किसानों के ऊपर अत्याचार वे फर्जी मुकदमें जनता को बेहाल करना और सहारनपुर दिल्ली वाला नेशनल हाईवे जो बदहाल पड़ा है। उसे जल्द बनवाने के संबंध में और उस रोड पर जल निकासी की समस्या भी ज्ञापन में लिखित दी। बड़े बड़े मुद्दे आज समाजवादी पार्टी ने लोनी तहसील के अंदर उठाते हुए बीजेपी सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा ।               


13 साल की बच्ची को किडनैप कर किया रेप







नई दिल्ली। साउथ-ईस्ट दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में छठी में पढ़ने वाली 13 साल की बच्ची का किडनैप कर उसके साथ रेप किया गया। बच्ची ने यह बात अपनी मां को बताई। मामले में पुलिस को शिकायत की गई। आरोपी की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी 35 साल का है, जो एक किराना दुकान में काम करता है। आरोप है कि रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे इसने 13 साल की बच्ची का अपहरण किया। उसके बाद बच्ची को अपने घर पर ले गया, जहां इसने बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि मामले में बच्ची की काउंसलिंग कराई जा रही है।                 





यूपीः वायरस से मौतों की संख्या-5 हजार

लखनऊ। यूपी में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या पांच हजार के पार हो गई है। प्रदेश में रविवार को 94 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,047 हो गई है। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 5,809 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर नगर में सबसे ज्यादा 13 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा प्रयागराज में सात, लखनऊ में छह, मेरठ झांसी और देवरिया में चार-चार लोगों की मौत हुई है। रविवार को कोरोना महामारी के सबसे ज्यादा 874 नए मामले राजधानी लखनऊ में आए। इसके अलावा कानपुर नगर में 394 और प्रयागराज में 302 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।             


चीन में भी नहीं थम रहा है 'कोरोना' संक्रमण

बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 12 नए मामले आने से देश में बाहर से आए मामलों की संख्या बढ़कर 2,742 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को बताया कि नए मामलों में से, गुआंग्डोंग में तीन, आंतरिक मंगोलिया, शंघाई, युन्नान और शानक्सी में दो-दो और फुज़यिान में एक मामला दर्ज किया है। आयोग ने बताया कि सभी आयातित मामलों में से, 2,569 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और 173 लोग अस्पताल में भतीर् है। 


बाहर से आए मामलों में कोई मौत नहीं हुई है। चीन में रविवार तक कोरोना के कुल 85,291 संक्रमितों की पुष्टि हुई है जिसमें से 8०,484 को ठीक होने के बाद अस्पतलों से छुट्टी दे दी गई है तथा इस बीमारी से 4634 लोगों की मौत हो चुकी है।                 


दुनिया में संक्रमितों का आकड़ा-3.1 करोड़

दुनिया में रविवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.1 करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या 9.62 लाख से अधिक हो गई है। इस बीच, यूरोप में फिर एक बार कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ब्रिटेन के बाद अब फ्रांस में कोरोना का दूसरा प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। शनिवार को देश में कोरोना के 13,500 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए।               


फ्रांस में फिर बेकाबू हुआ 'कोरोना'

पेरिस। फ्रांस में यह लगातार दूसरा ऐसा दिन है जब संक्रमण के 13 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। फ्रांस सरकार ने माना है कि अगस्त में देश के ज्यादातर हिस्सों में संक्रमण पर काबू पा लिया गया था लेकिन सितंबर में मामले फिर तेजी से बढ़े हैं। दक्षिणी फ्रांस के एसोन क्षेत्र के एक अस्पताल से काफी संख्या में नए मामले आ रहे हैं। फ्रांस में 31,274 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हुई है।


प्रतिबंधों के खिलाफ लंदन में हिंसक प्रदर्शन, 32 गिरफ्तार
महामारी प्रतिबंधों के खिलाफ शनिवार को लंदन में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। पुलिस के मुताबिक, 32 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें भी आई हैं। पुलिस ने बताया, प्रतिबंधों के खिलाफ एक हजार से अधिक लोग जुटे। महामारी के मद्देनजर लोगों को एक स्थल पर एकत्र होने के लिए मना किया गया था।               


बेलारूस ने पुतिन को दिया बड़ा झटका

मास्‍को। बेलारूस के राष्‍ट्रपति अलेक्‍जेंडर लुकाशेंको को जन विद्रोह से बचाने में लगे रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादि‍मीर पुतिन को मिंस्‍क से बड़ा झटका लगा है। बेलारूस ने रूस के कर्ज नहीं देने पर चीन के साथ डील कर लिया और चाइना डिवलपमेंट बैंक से 50 करोड़ डॉलर कर्ज ले लिया। इससे पहले रूस ने बेलारूस के 60 करोड़ डॉलर के कर्ज देने के अनुरोध को ठुकरा दिया था।


रूस के पैसे नहीं देने पर बेलारूस के वित्‍त मंत्री माकसिम येरमलोविच ने चीन से बात की और लोन ले लिया। इसके साथ ही बेलारूस ने रूस को यह संदेश भी दे द‍िया कि उसे मास्‍को के पैसे की की जरूरत नहीं है। माकसिम ने कहा, 'हमने वित्‍तपोषण के लिए रूस के लोन पर विचार नहीं किया और हम उस पर वार्ता नहीं कर रहे हैं। हमने रूसी पक्ष से कोई अनुरोध नहीं किया है। हम रूसी लोन की आशा नहीं करते हैं।'               


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...