सोमवार, 21 सितंबर 2020

अमेरिका के प्रयासों को किया असफल

तेहरान। आर्थिक दबाव के चलते ईरान के राष्ट्रपति ने यूएन प्रतिबंधों (UN bans) को लेकर अमेरिका की तरफ से किए जा रहे सभी प्रयासों को खारिज कर दिया है। रविवार को देश की स्थानीय मुद्रा अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई। बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो (Mike Pompeo) ने संयुक्त राष्ट्र के ऐतिहासिक 75वें सत्र के दौरान ईरान पर यूएन प्रतिबंधों को दोबारा बहाल करने की घोषणा की थी।


ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते उसकी वैश्विक स्तर पर तेल बेचने की क्षमता में कमी आई है। इस वजह से देश की स्थानीय करंसी रियाल में डॉलर के मुकाबले 30 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। 2015 में ओबामा प्रशासन के कार्यकाल में विश्व शक्तियों के साथ तेहरान के परमाणु समझौते के समय रियाल की कीमत डॉलर के मुकाबले 32,000 थी। इस वक्त करंसी में भारी गिरावट आने के बाद यह यूएस डॉलर के मुकाबले 2,72,500 पहुंच गई है। इसका मतलब ईरान में एक डॉलर के बदले अब 2,72,50 रियाल मिल रहा है।             


लद्दाख में चीन की हो रही हार पर हार

बीजिंग। पूर्वी लद्दाख में अप्रैल महीने से भारत-चीन के बीच तनाव की स्थिति जारी है। दोनों पक्षों के बीच कई बार बातचीत होने के बावजूद भी हालात में कोई भी नरमी नहीं आई है। इस बीच, पिछले तीन हफ्तों में चीन को भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। इससे पड़ोसी देश को झटका लगते हुए भारत को बढ़त हासिल हो गई है। 


सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि 29 अगस्त से लेकर सितंबर महीने के दूसरे हफ्ते तक भारतीय सेना ने छह नई चोटियों पर कब्जा किया है। उन्होंने कहा, 'हमारे जवानों द्वारा कब्जे में ली गईं चोटियों के नाम हैं, द मागर हिल, गुरुंग हिल, रेचेन ला, मोखपारी और फिंगर 4 के पास की प्रमुख चोटी शामिल हैं।'                     


लद्दाख की घाटियों में गरजा फाइटर जेट राफेल

नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत और चीन में जारी भारी तनाव के बीच चीनी सेना पीपल्‍स लिबरेशन आर्मी ने लद्दाख के पास अपने इलाके में रात में हमले का व्‍यापक युद्धाभ्‍यास किया है। इस अभ्‍यास के दौरान चीनी तोपों ने जहां गोले बरसाए, वहीं जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों का भी परीक्षण किया गया। चीनी सेना के एयर डिफेंस स‍िस्‍टम ने दुश्‍मन के हवाई जहाजों को भी मार गिराने का अभ्‍यास किया।


चीन के सरकारी भोपू ग्‍लोबल टाइम्‍स ने एक वीडियो जारी करके बताया कि तिब्‍बत सैन्‍य कमांड के चीनी सैनिकों ने रात में हमले का व्‍यापक अभ्‍यास किया है। यह अभ्‍यास समुद्र तल से 4500 मीटर की ऊंचाई पर किया गया। इस दौरानी चीनी सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, रॉकेट और होवित्‍जर तोपों का इस्‍तेमाल किया। चीनी एयर डिफेंस सिस्‍टम ने फाइटर जेट को मार गिराने का अभ्‍यास किया।               


चीन से करेंगे कमांडर स्तर की बातचीत

बीजिंग। चीन के साथ तनातनी के बीच भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में 20 से ज्यादा चोटियों पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। सूत्रों का कहना है कि सोमवार को दोनों देशों के बीच छठे दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता प्रस्तावित है। इन चोटियों पर पकड़ से वार्ता से पहले भारत को सामरिक बढ़त मिली है। सूत्रों के मुताबिक, इस वार्ता में पूरी तरह से सेनाएं हटाने और पूर्वी लद्दाख में शांति स्थापित करने की दिशा में बनी सहमतियों को लागू करने पर चर्चा होगी। दोनों पक्षों के बीच मोल्डो में सुबह नौ बजे वार्ता शुरू होनी है। 


चीनी सेना की हरकतों पर नजर


बताया जा रहा है कि पहली बार भारतीय प्रतिनिधियों में विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी भी वार्ता का हिस्सा हो सकते हैं। भारत इस वार्ता से किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने की उम्मीद कर रहा है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 29 अगस्त से सितंबर के दूसरे हफ्ते के बीच भारतीय सेना मागर हिल, गुरुंग हिल, रेचन ला, रेजांग ला, मुखपरी और फिंगर 4 के नजदीक एक ऊंची चोटी पर काबिज हुई है। रणनीतिक रूप से अहम इन चोटियों से चीनी सेना की हरकतों पर नजर रखना आसान हुआ है। सभी चोटियां एलएसी पर भारतीय सीमा में हैं।               


नाबालिक युवती से रेप फिर गैंगरेप, गर्भवती

नाबालिग युवती,नशीला पदार्थ,अश्लील वीडियो और कई लोगों से करवाया गया रेप…7 महीने की हुई गर्भवती…फिर।


लखनऊ। नाबालिग युवती के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नाबालिग युवती का वीडियो भी बना लिया था और उसको वायरल कर दिया।घर वालों को पता लगने पर घर वालों ने लड़की को घर से निकाल दिया।लड़की ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई और न्याय की मांग की है।हालांकि पीड़ित 7 महीने की गर्भवती है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को जेल भेज दिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक सहादतगंज थाना क्षेत्र में 1 साल पहले अक्टूबर 2019 में राशन की दुकान पर अलीना नाम की लड़की से नाबालिग पीड़ता की मुलाकात हुई थी। अलीना ने नाबालिग युवती को बहाने से अपने घर बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाकर कमरे में बंद कर एक लड़के को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म कराया और उसकी एक वीडियो फिल्म भी बना लिया।
उस घटना के बाद से वह नाबालिग को बराबर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अलग-अलग पांच से सात लोगों के पास ले जाकर दुष्कर्म करवाती रही।पीड़िता जब भी इसका विरोध किया तो अलीना ने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही साथ उसकी अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दिया करती थी।
लॉकडाउन में पीड़िता ने अलीना की बात मानने से मना कर दिया तो अलीना ने धोखे से बनाया हुआ वीडियो वायरल कर दिया।वह वायरल वीडियो पीड़ित नाबालिग युवती के छोटे मौसा के मोबाइल पर आने के बाद उसके परिवार वालों को इस बात की जानकारी लगी।
उसके बाद परिजनों ने जब उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया तो पीड़िता 7 महीने की गर्भवती निकली। जिसके बाद पीड़िता को घर वालों ने अपने घर से निकाल दिया।पीड़िता ने अकेले थाने पहुंचकर एक महिला सहित पांच से सात अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।इस मामले में पुलिस ने महिला सहित दो आरोपियों को जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है।               


विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों पर वेबिनार

लखनऊ विश्वविद्यालय नेतृत्व, सृजनात्मकता व नवोन्मेष पर परिप्रेक्ष्य विषय पर वेबिनार का आयोजन।


संदीप मिश्रा


लखनऊ। नेतृत्व करना एक विशेष कला है, और यह काबिलियत सामान्य व्यक्ति के भीतर नहीं पाई जाती| यह अवश्य है,कि यदि कोई बहुत मेहनत करें तो वह एक लीडरशिप के कई गुणों से अपनी पर्सनैलिटी को निखार सकता है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय के टे्निंग एंड प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत "नेतृत्व, सृजनात्मकता व नवोन्मेष पर परिप्रेक्ष्य" विषय पर वेबिनार का आयोजन डॉ हिमांशु पांडे एवं डॉ ईशा सिंह के द्वारा किया गया।
वेबिनार का विमोचन प्रोफ़ेसर आर. एस. गुप्ता द्वारा किया गया|
वेबिनार मे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली के सेंटर फ़ॉर इंग्लिश के हेड और जाने-माने लेखक प्रोफ़ेसर धनंजय सिंह ने सृजनात्मकता व कल्पना के बारे में छात्रों के साथ अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि नेतृत्व करना एक विशेष कला है और यह काबिलियत सामान्य व्यक्ति के भीतर नहीं पाई जाती| यह अवश्य है,कि यदि कोई बहुत मेहनत करें तो वह एक लीडरशिप के कई गुणों से अपनी पर्सनैलिटी को निखार सकता है | अच्छे तरीके से जीवन प्रबंधन कर पाना भी ऐसे ही लोगों के लिए संभव है, जिनके अंदर नेतृत्व करने की विशेष योग्यता हो|
 लीडरशिप स्किल किसी व्यक्ति की पर्सनालिटी का अत्यंत महत्वपूर्ण भाग है| एक सफल और संतोषप्रद जीवन कैसे किया जाए, यह इस बात पर निर्भर करता है,कि क्या आपके अंदर सही नेतृत्व क्षमता है, यह एक ऐसी योग्यता है जो तभी पूर्ण होती है जब आपका व्यक्तित्व सही तरह से विकसित होता है|
वेबिनार का दूसरा सेशन उत्तर प्रदेश के महिला व बाल कल्याण विभाग के निदेशक श्री मनोज कुमार राय जी द्वारा लिया गया। उन्होंने रचनात्मकता के बारे में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रचनात्मकता एक नई और असामान्य रोशनी में चीजों को देखने की क्षमता है, समस्याओं को देखने के लिए जो किसी और को भी इसके अस्तित्व का एहसास नहीं हो सकता है, और फिर नए, असामान्य और प्रभावी समाधानों के साथ आने के लिए| उन्होंने रचनात्मक लोगों के स्वभाव के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि सृजन शक्ति को बढ़ाने के लिये वह कार्य करना चाहिए जिससे आनंद मिलता हो। सृजनात्मकता से छात्र अपनी स्वभाविक शक्ति का उपयोग कर सकते हैं ।                 


आपदा में अवसर का फायदा, लैब सीज

आपदा में अवसर का फायदा उठाने में ज्ञान पैथोलॉजी सीज़।


डीएम और सीएमओ के पास लगातार इस बात की खबर पहुंच रही थी कि ज्ञान पैथोलॉजी मरीजों को गलत रिपोर्ट दे रहा है। इसके अलावा कोरोना के जो पॉजीटिव मरीज आ रहे है।


संदीप मिश्रा
कानपुर। शहर का चार्ज लेने के साथ ही कोरोना वायरस के मरीजों को लेकर लापरवाह नजर आ रहे अस्पतालों एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर सख्त डीएम ने फिर बड़ी कार्रवाई की है। इस बार आपदा में अवसर का फायदा उठाने में ज्ञान पैथोलॉजी स्वरूपनगर को सीज़ कर दिया गया है। यही नहीं, डीएम ने पैथोलॉजी पर जांच बैठाते हुए दो दिनों में रिपोर्ट तलब की है। डीएम के निर्देश के बाद जांच भी शुरू हो गई है।
दरअसल, डीएम और सीएमओ के पास लगातार इस बात की खबर पहुंच रही थी कि ज्ञान पैथोलॉजी मरीजों को गलत रिपोर्ट दे रहा है। इसके अलावा कोरोना के जो पॉजीटिव मरीज आ रहे हैं, उनका पूरा एड्रेस तक नहीं लिखा जा रहा है। हर तरफ से ज्ञान पैथोलॉजी में मनमानी हो रही थी। इसके अलावा कोरोना मरीजों से जांच के नाम से शासन की तरफ से तय धनराशि से ज्यादा रकम भी वसूली जा रही थी। इन्हीं शिकायतों के बाद डीएम आलोक तिवारी और सीएमओ डॉ एके मिश्र ने स्वरूपनगर स्थित ज्ञान पैथोलॉजी का निरीक्षण किया। इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने ज्ञान पैथोलॉजी को सील करने के निर्देश दिए।
एडीएम सिटी सहित तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच
यही नहीं, डीएम ने ज्ञान पैथोलॉजी पर जांच भी बैठा दी है।एडीएम सिटी की अगुवाई में दो एडिशनल सीएमओ पूरे मामले की जांच करेंगे। इस दौरान पिछले तीन दिनों में जिनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है, उन सभी मरीजों की क्रॉस आरटी पीसीआर जांच करायी जाएगी। इन तीन दिनों में जांच में कितना पैसा लिया गया, इसको लेकर मरीजों के परिजनों के बयान लिए जाएंगे। यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो ज्ञान पैथोलॉजी के खिलाफ एफआइआर समेत अन्य कार्रवाई की जा सकती हैं। इसके अलावा अन्य जिन मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। उन सभी सैंपल की जांच सरकारी पैथोलॉजी में करायी जाएगी।
कोरोना मरीज से ज्यादा रकम ऐंठने की रीजेंसी अस्पताल के खिलाफ चल रही जांच के बीच डीएम और सीएमओ यहां पहुंचे। यहां पाया गया कि शासन के निर्देश के अनुरूप आइसीयू बेड की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है,लेकिन पूरी संख्या में एने​स्थेटिक और एमडी मेडिसिन स्तर के डॉक्टर नहीं थे। डीएम ने इनकी संख्या भी बढ़ाने को कहा है।                 


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...