सोमवार, 21 सितंबर 2020

5 स्टार होटल में युवती से गैंगरेप किया

नई दिल्ली। 5 स्टार होटल में युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। जिस एरिया में यह गैंगरेप की घटना हुई है वह लुटियन जोन एरिया में है। यह इलाका वीवीआईपी है। पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी फरार है।


गैंगरेप से पहले जबरन पिलाया शराब


पीड़िता ने कहा कि एक आरोपी वह मनोज शर्मा ने लोन दिलाने के बनाने होटल बुलाया था। वह 18 सितंबर की रात को शंग्रीला होटल के पहुंची। होटल के कमरे में मनोज ने अलावे उसके पांच दोस्त भी थे। मनोज ने जबरन शराब पिलाया. जब शराब में नशीला पदार्थ मिला दिया था। जब वह बेहोश हो गई तो उसके साथ होटल के एक कमरे में मनोज शर्मा ने अपने पांच दोस्तों के साथ गैंगरेप किया। गैंगरेप बाद उसे रात करीब एक बजे गाड़ी से साकेत इलाके में छोड़ दिया गया। उस वक्त पीड़ित नशे में ‌थी. होश में आने के बाद उसने पीसीआर कॉल कर अपने साथ गैंगरेप की सूचना दी।                   


पटना के 21 जिलों में बारिश का अलर्ट




पटना। बंगाल की खाड़ी से चलने वाली निम्न हवा के दबाव के कारण पटना समेत 21 जिलों में मौसम विभान ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। 21 और 22 जुलाई को पटना समेत दक्षिण बिहार के 21 जिलों में बारिश की संभावना है। रविवार को पटना में हवा की रफ्तार 4 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के तरफ से जारी अलर्ट में बताया गया है कि सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और उमस भरी गर्मी के साथ ही साथ हल्कि बारिश की संभावना है। वहीं 22 सितंबर को अच्छी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि पटना समेत पूरे बिहार में मानसून की शुरूआत काफी अच्छी रही थी।












परीक्षार्थियों के पत्र को पास माना जाएं

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों से कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लाॅकडाॅउन के दौरान विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र को ही पास माना जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए है।           


वेंकैया नायडू ने प्रस्ताव को किया खारिज

उर्मी सिन्हा


नई दिल्ली। राज्यसभा के उप-सभापति के ​खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को सभापति वेंकैया नायडू ने खारिज कर दिया है। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह उचित प्रारूप में नहीं है।


रविवार को सदन में हुई घटना पर सभापति वैंकेया नायडू ने कहा, ‘ये राज्यसभा के लिए सबसे खराब दिन था। कुछ सांसदों ने पेपर फेंका, माइक तोड़ दिया। रूल बुक को फेंका गया। इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं।


केएक्साइपी ने सुपर ओवर में बनाएं कम रन

सम्राट सिंह राठौर


नई दिल्ली। आईपीएल 2020 का दूसरा मैच पूरी तरह से अनिश्चितताओं और उतार-चढ़ाव से भरा रहा। रविवार को दुबई में खेला गया टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला टाई रहा, जिसका परिणाम सुपर ओवर के माध्यम से निकला। दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच का यह रोमांचक मुकाबला सुपरओवर में पहुंचने वाला आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला बना। मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी और टूर्नामेंट की पहली जीत का स्वाद चखा।           


ऐलानः बदल जाएगा आपका 'गूगल पे'

उमय सिंह साहू


नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे में जल्द बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। गूगल की तरफ से पेमेंट के लिए नया स्टैंडर्ड इंटरफेस बनाया जा रहा है। गूगल ब्लॉग पोस्ट में इसका खुलासा किया गया है। Google pay के नए UI को Pixel फोन रखने वाले कई यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। हालांकि जल्द Google pay का अपडेट बाकी स्मार्टफोन में मिलना शुरू हो जाएगा। Google Pay का beta अपडेट सिंगापुर और इंडियन यूजर को उपलब्ध कराया जाएगा। यह अपडेट एंड्राइड के साथ iOS यूजर के लिए होंगे। कंपनी की तरफ से Google Pay का क्लीन और फ्लैक्सिबल इंटरफेस दिया जाएगा।कंपनी की तरफ से इंटरफेस की पूरी कोड को दोबारा से लिखा गया है। ऐसे में बहुत ही जल्द नया इंटरफेस देखने को मिलेगा।


क्या होंगे बदलाव 


Android Police की रिपोर्ट के मुताबिक नए इंटरफेस में बॉटम टैब हटा दिया गया है और सभी नेविगेशन को hamburger मेन्यू में शिफ्ट दिया गया है। नए होम पेज पर केवल पेमेंट कार्ड और लॉयल्टी कार्ड की स्क्रॉलिंग लिस्ट दिखेगी। साथ ही बॉटम राइड कॉर्नर के फ्लोटिंग एक्शन बटन से नए पेमेंट कार्ड, लॉयल्टी प्रोग्राम, गिफ्ट कार्ड और ट्रांजिट टिकट्स को जोड़ा जा सकेगा।Hamburger मेन्यू की एंट्री के जिरए आप पेमेंट को रिऑर्डर कर सकेंगे। साथ ही आप एक्सपायर पास की एक्टिविटी देख पाएंगे। होम मेन्यू के अपर साइड Add a new payment method ऑप्शन दिया जाएगा। पेमेंट Method में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।           


22 को प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी माकपा

रायपुर। मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के देशव्यापी अभियान के तहत प्रदेश माकपा द्वारा कल 22 सितम्बर को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन आयोजित किये जायेंगे। कोरोना संकट से निपटने के लिए आम जनता को मुफ्त खाद्यान्न और नगद धनराशि से मदद करने, गांवों में मनरेगा का दायरा बढ़ाने और शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने, बेरोजगारों को भत्ता देने और आम जनता के मौलिक अधिकारों की गारंटी करने की मांग की जाएगी।









माकपा राज्य सचिव संजय पराते ने कहा है कि स्वास्थ्य क्षेत्र के बड़े पैमाने पर निजीकरण के चलते मोदी सरकार कोरोना महामारी पर काबू पाने में विफल रही है। इसके ऊपर से देश पर जो अनियोजित और अविचारपूर्ण लॉक डाउन थोपा गया, उसके कारण करोड़ों लोगों की आजीविका नष्ट हो गई है और देश एक बड़ी मंदी के दलदल में फंस गया है। उन्होंने कहा कि इस संकट से निपटने का एक ही रास्ता है कि हमारे देश के जरूरतमंद लोगों को हर माह 10 किलो अनाज मुफ्त दिया जाये, आयकर दायरे के बाहर के सभी परिवारों को हर माह 7500 रुपयों की नगद मदद दी जाए और मनरेगा का विस्तार कर सभी ग्रामीण परिवारों के लिए 200 दिन काम और 600 रुपये मजदूरी सुनिश्चित किया जाए।








माकपा नेता ने कहा कि उपरोक्त कदम आम जनता की क्रय शक्ति बढ़ाएंगे, जिससे बाजार में मांग बढ़ेगी और औद्यौगिक उत्पादन को गति मिलेगी। यही रास्ता देश को मंदी से बाहर निकाल सकता है। लेकिन इसके बजाय, मोदी सरकार देश की संपत्ति को ही कॉरपोरेटों को बेच रही है और इसके खिलाफ उठ रही हर आवाज का दमन कर रही है। वह संविधान के बुनियादी मूल्यों और नागरिकों के मौलिक अधिकारों के हनन पर तुली हुई है। लोगों में फूट डालने के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की तिकड़मबाजी में जुटी है और देशभक्त नागरिकों, राजनेताओं, बुद्धिजीवियों के खिलाफ यूएपीए जैसे दमनकारी कानूनों का उपयोग कर रही है।




'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...