सोमवार, 21 सितंबर 2020

'अनुशासन' को समझनेंं का समय आ गया

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। पत्रकारों के ऊपर अधिक अत्याचार बढ़ेगा तो शासन और बेहतर तरीके से चल सकेगा। पत्रकारों के साथ और अधिक ज्यादती की जायें तो हो सकता है पत्रकार अच्छे से पत्रकारिता करें। पत्रकार समाज के एक धड़े पर अत्याचार किया जा रहा है और एक धड़े को खरीद लिया गया है।  जो तोते की तरह रटी-रटाई बातें बोलते हैं, लिखते हैं और उसका प्रचार करते हैं। ऐसी स्थिति में किसी का तो पतन निश्चित है।
 पत्रकार समाज का एक सम्मानित व्यक्ति और सामाजिक परिस्थितियों का दर्पण होता है। ऐसे व्यक्ति को सभी सम्मान की दृष्टि से देखते हैं, उनके मान-मर्यादा का ध्यान भी रखते हैं। छोटे-बड़े नेता, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी सभी पत्रकार से वाकिफ होते हैं। स्थानीय पत्रकार समाज की छोटी-छोटी बुराइयों को बड़े स्तर और बड़े मंच तक पहुंचाने का काम करते हैं। यह भी सच है कि कुछ लोग जो अपना चूल्हा जलाने के लिए पत्रकारिता का लिवाज़ तो पहन लेते हैं। लेकिन वह गुलामी के अलावा और कुछ नहीं करते हैं। ऐसे लोगों की वजह से पत्रकारिता के प्रति समर्पित लोगों को कष्ट झेलना पड़ता है।


वर्तमान में एक मामला प्रकाश में आया है। गौरतलबहो, जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी स्थित डाबर तालाब चौकी प्रभारी अनुज कुमार के द्वारा स्थानीय पत्रकार प्रमोद मिश्रा के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। गाली-गलौज के साथ-साथ तमाम पत्रकारों को सम्मान देने का घोषणा भी की है। आप लोगों को बता देना चाहते हैं कि जिस चौकी में दरोगा अनुज कुमार प्रभारी नियुक्त है। वह चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और व्यापार को बडा़ने में सहायता करती है। बल्कि यूं कहें कि अन्य क्षेत्रों का संचालन डाबर तलाब चौकी से ही किया जाता है। करोड़ों रुपए के अवैध मादक पदार्थ गांजा, चरस, स्मैक, हेरोइन, अफीम आदि के व्यापार की नींव डावर तलाब चौकी ही रखती है। इसके बाद यदि आप क्षेत्र का अपराधिक इतिहास और गतिविधियां जानने का प्रयास करेंगे तो आप दांतों के तले उंगली दबा लेंगे। क्योंकि थाना लोनी क्षेत्र में यदि कहीं सबसे अधिक अपराध, अपराधिक गतिविधियां रोजमर्रा की जिंदगी में व्यवस्थित कर दी गई है तो वह क्षेत्र चौकी डाबर तालाब है।
हालांकि इससे सरकार या प्रशासनिक अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। प्रशासनिक अधिकारी अपना एक लक्ष्य बनाकर, उस लक्ष्य के प्रति बे-रोक टोक, बिना झिझक कार्य कर रहे हैं। यदि उसमें कोई बाधा उत्पन्न करेगा तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


इसमें एसएसपी, एसपी, सीओ कोई कुछ नहीं कर सकता। यदि आप लोग अपनी ताकत को समझ सकें और उसका सही दिशा में उपयोग कर सकें, तो शायद ये सब लोग अनुशासन की भाषा को अच्छे से समझ सकेंगे।                


कक्षा 9 से 12 तक स्कूल अभी नहीं खुलेंगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 21 सितम्बर से स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे। केन्द्रीय गाइडलाइन के मुताबिक कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल-कॉलेज 21 सितम्बर से खुलने थे। मगर राज्य सरकार ने फैसला किया है कि यूपी के हालात अभी ऐसे नहीं हैं कि स्कूल-कॉलेज खोले जाएं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल खोलना संभव नहीं है, इसलिए यह फैसला लेना पड़ा है।               


24 घंटेः 86961 नए संक्रमित, 1130 मौतें

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 86961 नए मामले आए सामने, 1130 मौतें।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कुल रिकवरी के मामले में भारत दुनिया के अन्य देशों से आगे निकलकर पहले स्थान पर बना हुआ है।अब तक 44 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 86,961 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, 1130 लोगों की जान भी चली गई है। दो सितंबर से लगातार देश में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे में 93,356 मरीज ठीक भी हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 लाख 87 हजार 580 हो गई है। इनमें से 87,882 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 10 लाख 3 हजार है और 43 लाख 96 हजार लोग ठीक हो चुके हैं।संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है।
आईसीएमआर के मुताबिक, 20 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 6 करोड़ 43 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई।
मृत्यु दर में गिरावट।
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.60% हो गई।इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है,उनकी दर भी घटकर 19% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 80% हो गई है।भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।
देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में दो लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है।इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है।कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है।मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।                   


सरकार के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन दिया

मोमीन


लोनी। समाजवादी पार्टी की तरफ से माननीय अखिलेश यादव जी के आह्वान पर लोनी तहसील में महामहिम राज्यपाल के नाम पर लोनी एसडीएम साहब को समाजवादी पार्टी के नेताओं के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा जिसमें मौजूद रहे विधानसभा अध्यक्ष ललित गुर्जर नगर अध्यक्ष हसमुद्दीन पूर्व जिला अध्यक्ष अनीस अली जी मजार अली मुखिया राजू अली जी अरविंद यादव अमन चांद कुरैशी फुरकान कुरेशी कलाम भाई उमेद अली जी बाबू मलिक आसिफ उर्फ बिट्टू भैया मोमिन मलिक शकील भाई रविशंकर चंदेल पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवेश बेसोया नौशाद अल्वी शाह आलम कुरेशी इरशाद प्रधान समीर अली शाहिद खान अशफाक मेंबर राजेश बंसल कमरुद्दीन सैफी गुलशेर अल्वी और जिला अध्यक्ष अधिवक्ता हरिंदर कसाना समस्त समाजवादी पार्टी के नेतागण सैकड़ों की तादाद में इस मौके पर उपस्थित रहे जोकि प्रदेश के अंदर बेरोजगारी भुखमरी डीजल पेट्रोल के बढ़ते हुए दाम, बढ़ती हुई बेरोजगारी, सीएनजी-पीएनजी बिजली के बढ़ते हुए दाम खराब कानून व्यवस्था फर्जी एनकाउंटर वह गरीब लोगों का उत्पीड़न किसानों के ऊपर अत्याचार वे फर्जी मुकदमें जनता को बेहाल करना और सहारनपुर दिल्ली वाला नेशनल हाईवे जो बदहाल पड़ा है। उसे जल्द बनवाने के संबंध में और उस रोड पर जल निकासी की समस्या भी ज्ञापन में लिखित दी। बड़े बड़े मुद्दे आज समाजवादी पार्टी ने लोनी तहसील के अंदर उठाते हुए बीजेपी सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा ।               


13 साल की बच्ची को किडनैप कर किया रेप







नई दिल्ली। साउथ-ईस्ट दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में छठी में पढ़ने वाली 13 साल की बच्ची का किडनैप कर उसके साथ रेप किया गया। बच्ची ने यह बात अपनी मां को बताई। मामले में पुलिस को शिकायत की गई। आरोपी की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी 35 साल का है, जो एक किराना दुकान में काम करता है। आरोप है कि रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे इसने 13 साल की बच्ची का अपहरण किया। उसके बाद बच्ची को अपने घर पर ले गया, जहां इसने बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि मामले में बच्ची की काउंसलिंग कराई जा रही है।                 





यूपीः वायरस से मौतों की संख्या-5 हजार

लखनऊ। यूपी में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या पांच हजार के पार हो गई है। प्रदेश में रविवार को 94 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,047 हो गई है। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 5,809 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर नगर में सबसे ज्यादा 13 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा प्रयागराज में सात, लखनऊ में छह, मेरठ झांसी और देवरिया में चार-चार लोगों की मौत हुई है। रविवार को कोरोना महामारी के सबसे ज्यादा 874 नए मामले राजधानी लखनऊ में आए। इसके अलावा कानपुर नगर में 394 और प्रयागराज में 302 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।             


चीन में भी नहीं थम रहा है 'कोरोना' संक्रमण

बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 12 नए मामले आने से देश में बाहर से आए मामलों की संख्या बढ़कर 2,742 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को बताया कि नए मामलों में से, गुआंग्डोंग में तीन, आंतरिक मंगोलिया, शंघाई, युन्नान और शानक्सी में दो-दो और फुज़यिान में एक मामला दर्ज किया है। आयोग ने बताया कि सभी आयातित मामलों में से, 2,569 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और 173 लोग अस्पताल में भतीर् है। 


बाहर से आए मामलों में कोई मौत नहीं हुई है। चीन में रविवार तक कोरोना के कुल 85,291 संक्रमितों की पुष्टि हुई है जिसमें से 8०,484 को ठीक होने के बाद अस्पतलों से छुट्टी दे दी गई है तथा इस बीमारी से 4634 लोगों की मौत हो चुकी है।                 


अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...