पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार अक्सर जब अपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हैं तो मदरसा शिक्षकों को लेकर बिहार सरकार के काम को जरूर गिनाते हैं। जेडीयू की ओर आयोजित वर्चुअल रैली में भी उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनायी थी और बताया था कि मदरसा शिक्षकों के लिए उन्होंने क्या क्या किया है। उन्होंने कहा था कि हमने इनको सम्मान दिया। मदरसा शिक्षक डेढ़ सौ रूपये में काम कर रहे थे उनका वेतन हमने बढ़ाया। उन्हें सम्मानजनक वेतन देने की शुरूआत हमने की।
लेकिन दूसरी तरफ मदरसा शिक्षक सीएम नीतीश कुमार की नीतियों से नाराज हैं और आज जेडीयू कार्यालय का घेराव कर रहे हैं। जेडीयू कार्यालय का घेराव करने पहुंचे मदरसा शिक्षकों ने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि अगर सरकार बनी तो सभी को वेतन भुगतान करेंगे लेकिन सरकार का वादा वादा हीं रहा। दूसरी तरफ लाॅकडाउन में एलपीसी और ट्रस्ट बनवाकर हमारे पैसे खर्च करवाए गये लेकिन सरकार की तरफ से कोई भुगतान नहीं हुआ। 33 साल से हमलोग काम कर रहे हैं लेकिन सरकार की तरफ से कुछ नहीं दिया गया।