सोमवार, 21 सितंबर 2020

केएक्साइपी ने सुपर ओवर में बनाएं कम रन

सम्राट सिंह राठौर


नई दिल्ली। आईपीएल 2020 का दूसरा मैच पूरी तरह से अनिश्चितताओं और उतार-चढ़ाव से भरा रहा। रविवार को दुबई में खेला गया टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला टाई रहा, जिसका परिणाम सुपर ओवर के माध्यम से निकला। दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच का यह रोमांचक मुकाबला सुपरओवर में पहुंचने वाला आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला बना। मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी और टूर्नामेंट की पहली जीत का स्वाद चखा।           


ऐलानः बदल जाएगा आपका 'गूगल पे'

उमय सिंह साहू


नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे में जल्द बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। गूगल की तरफ से पेमेंट के लिए नया स्टैंडर्ड इंटरफेस बनाया जा रहा है। गूगल ब्लॉग पोस्ट में इसका खुलासा किया गया है। Google pay के नए UI को Pixel फोन रखने वाले कई यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। हालांकि जल्द Google pay का अपडेट बाकी स्मार्टफोन में मिलना शुरू हो जाएगा। Google Pay का beta अपडेट सिंगापुर और इंडियन यूजर को उपलब्ध कराया जाएगा। यह अपडेट एंड्राइड के साथ iOS यूजर के लिए होंगे। कंपनी की तरफ से Google Pay का क्लीन और फ्लैक्सिबल इंटरफेस दिया जाएगा।कंपनी की तरफ से इंटरफेस की पूरी कोड को दोबारा से लिखा गया है। ऐसे में बहुत ही जल्द नया इंटरफेस देखने को मिलेगा।


क्या होंगे बदलाव 


Android Police की रिपोर्ट के मुताबिक नए इंटरफेस में बॉटम टैब हटा दिया गया है और सभी नेविगेशन को hamburger मेन्यू में शिफ्ट दिया गया है। नए होम पेज पर केवल पेमेंट कार्ड और लॉयल्टी कार्ड की स्क्रॉलिंग लिस्ट दिखेगी। साथ ही बॉटम राइड कॉर्नर के फ्लोटिंग एक्शन बटन से नए पेमेंट कार्ड, लॉयल्टी प्रोग्राम, गिफ्ट कार्ड और ट्रांजिट टिकट्स को जोड़ा जा सकेगा।Hamburger मेन्यू की एंट्री के जिरए आप पेमेंट को रिऑर्डर कर सकेंगे। साथ ही आप एक्सपायर पास की एक्टिविटी देख पाएंगे। होम मेन्यू के अपर साइड Add a new payment method ऑप्शन दिया जाएगा। पेमेंट Method में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।           


22 को प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी माकपा

रायपुर। मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के देशव्यापी अभियान के तहत प्रदेश माकपा द्वारा कल 22 सितम्बर को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन आयोजित किये जायेंगे। कोरोना संकट से निपटने के लिए आम जनता को मुफ्त खाद्यान्न और नगद धनराशि से मदद करने, गांवों में मनरेगा का दायरा बढ़ाने और शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने, बेरोजगारों को भत्ता देने और आम जनता के मौलिक अधिकारों की गारंटी करने की मांग की जाएगी।









माकपा राज्य सचिव संजय पराते ने कहा है कि स्वास्थ्य क्षेत्र के बड़े पैमाने पर निजीकरण के चलते मोदी सरकार कोरोना महामारी पर काबू पाने में विफल रही है। इसके ऊपर से देश पर जो अनियोजित और अविचारपूर्ण लॉक डाउन थोपा गया, उसके कारण करोड़ों लोगों की आजीविका नष्ट हो गई है और देश एक बड़ी मंदी के दलदल में फंस गया है। उन्होंने कहा कि इस संकट से निपटने का एक ही रास्ता है कि हमारे देश के जरूरतमंद लोगों को हर माह 10 किलो अनाज मुफ्त दिया जाये, आयकर दायरे के बाहर के सभी परिवारों को हर माह 7500 रुपयों की नगद मदद दी जाए और मनरेगा का विस्तार कर सभी ग्रामीण परिवारों के लिए 200 दिन काम और 600 रुपये मजदूरी सुनिश्चित किया जाए।








माकपा नेता ने कहा कि उपरोक्त कदम आम जनता की क्रय शक्ति बढ़ाएंगे, जिससे बाजार में मांग बढ़ेगी और औद्यौगिक उत्पादन को गति मिलेगी। यही रास्ता देश को मंदी से बाहर निकाल सकता है। लेकिन इसके बजाय, मोदी सरकार देश की संपत्ति को ही कॉरपोरेटों को बेच रही है और इसके खिलाफ उठ रही हर आवाज का दमन कर रही है। वह संविधान के बुनियादी मूल्यों और नागरिकों के मौलिक अधिकारों के हनन पर तुली हुई है। लोगों में फूट डालने के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की तिकड़मबाजी में जुटी है और देशभक्त नागरिकों, राजनेताओं, बुद्धिजीवियों के खिलाफ यूएपीए जैसे दमनकारी कानूनों का उपयोग कर रही है।




हादसाः हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत

 आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में हुई एक भीषण हवाई दुर्घटना में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होकर टुकड़े टुकड़े हो गया। इसमें पायलट की मौत हो गई है।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसा इतना भयानक था कि आसपास के इलाके में हेलीकॉप्टर के टुकड़े बिखर गए हैं। इस हादसे में पायलट की मौके पर मौत हो गई है।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के कुसहां गांव में आज 12 बजे खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर क्रैश होकर जमीन पर गिर गया। धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। जबकि पायलट के साथ बैठे दूसरे व्यक्ति का अभी पता नहीं चल सका है।                     

8 सांसद 1 हफ्ते के लिए निलंबित किए

नई दिल्ली। संजय सिंह, राजीव साटव, डेरेक ओ ब्रायन, के के राघव, निपुन बोरा समेत आठ सांसद एक हफ्ते के लिए किए गए निलंबित। हंगामा करने वालों पर की गई कार्रवाई। राज्यसभा के 8 सासंदों को एक हफ्ते के लिए किया गया निलंबित। इस सत्र की कार्यवाही में नहीं ले पाएंगे हिस्सा।


राज्यसभा के सभापति ने कल की घटना पर कहा कि राज्यसभा के लिए सबसे खराब दिन था। कुछ सांसदों ने पेपर को फेंका। माइक को तोड़ दिया। रूल बुक को फेंका गया. इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं। उपसभापति को धमकी दी गई। उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल की घटना पर कहा कि राज्यसभा में जो कुछ भी हुआ वह दुखद, शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण था। राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्यसभा में कृषि से संबंधित दो विधेयकों पर चर्चा चल रही थी। उस समय राज्यसभा में जो हुआ वो जहां दुखद था, वहीं दुर्भाग्यपूर्ण भी था और उससे भी आगे जाकर मैं कहना चाहूंगा कि वो अत्यधिक शर्मनाक था।


विपक्षी दलों के हंगामे के बीच उच्च सदन ने रविवार को कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता एवं कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को मंजूरी दे दी। लोकसभा में इन दोनों विधेयकों को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।


सार्वजनिक सूचना एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)












 सितंबर 22, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-39 (साल-02)
2. मंगलवार, सितंबर 22, 2020
3. शक-1943, अश्विन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 60:00, सूर्यास्त 06:30।


5. न्‍यूनतम तापमान 28+ डी.सै.,अधिकतम-37+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेंगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                


(सर्वाधिकार सुरक्षित) " alt="" aria-hidden="true" />










अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...