रविवार, 20 सितंबर 2020

मादक पदार्थों की तस्करी का प्रयास विफल

जम्मू: बीएसएफ ने पाक से हथियारों, मादक पदार्थों की तस्करी का प्रयास किया विफल।


श्रीनगर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू-कश्मीर के अरनिया में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तान से हथियारों और मादक पदार्थो की तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ ने शनिवार रात में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी और भारतीय क्षेत्र में हथियारों, गोला-बारूद और मादक पदार्थो की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया।


बीएसएफ ने कहा, “बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) बुडवार बुल्लेचक के बीएसएफ जवानों ने रात के समय आईबी के पास पाकिस्तान के एक शख्स की संदिग्ध गतिविधि को देखा और फिर फायरिंग कर दी।
इसने कहा, “सुबह के दौरान इलाके में अच्छी तरह से तलाशी के बाद 58 पैकेट संदिग्ध नारकोटिक्स, दो पिस्तौल, चार मैगजीन और गोला-बारूद बरामद किए गए।               


देश में 92 हजार से ज्यादा नए मामले

देश में 54 लाख के पार कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 हजार से ज्यादा नए मामले।


नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 92 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 54 लाख से अधिक हो गया हालांकि 94 हजार से अधिक लोग इस बीमारी से मुक्त भी हुए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 92,605 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 54,00,619 पर पहुंच गया जबकि कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 94,612 बढ़कर 43,03,043 हो गई। इसी अवधि में 1133 मरीजों की मौत हो गई।
देश में अब तक 86,752 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आई है। और अब यह 10,10,824 हो गई है।
देश के केवल 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामले कम हुए हैं ।जिनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 3407 और उसके बाद आंध्र प्रदेश में 2660 और कर्नाटक में 2565 मरीज कम हुए हैं।देश में सक्रिय मामले 18.72 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 79.68 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 1.61 फीसदी है। कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आई है और यह 3407 कम होकर 2,97,866 हो गई तथा 425 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 32,216 हो गया। इस दौरान 23,501 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,57,933 हो गई।
देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2565 की कमी हुई है और राज्य में अब 98,583 सक्रिय मामले हैं।राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7922 पर पहुंच गया है।तथा अब तक 4,04,841 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 2660 कम होने से सक्रिय मामले 81,763 रह गए।राज्य में अब तक 5302 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 5,30,711 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 951 मरीज कम हुए हैं।जिससे सक्रिय मामले 66,874 हो गए हैं।तथा इस महामारी से 4953 लोगों की मौत हुई है। जबकि 2,76,690 मरीज ठीक हुए हैं।तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46,453 हो गई है। तथा 8751 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 4,81,273 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
केरल में सक्रिय मामले 37,535 हो गए तथा 519 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 92,951 हो गई है। ओडिशा में सक्रिय मामले 33,202 हो गए हैं और 691 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,41,657 हो गई है।
राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 186 कम होने से यह संख्या 32,064 हो गई है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4945 हो गई है। तथा अब तक 2,05,890 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।
तेलंगाना में कोरोना के 30,573 सक्रिय मामले हैं। और 1033 लोगों की मौत हो चुकी है ।जबकि 1,39,700 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 24,648 सक्रिय मामले हैं।तथा 4298 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक 1,93,014 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 22,399 हो गई है ।तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 70,373 हो गई है जबकि अब तक 2757 लोगों की मौत हो चुकी है।
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है। पिछले 24 घंटों में 2607 नए मामले सामने के साथ यहां संक्रमितों की संख्या 1,03,065 हो गई है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 21,964 है। तथा 79,158 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि 1943 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।गुजरात में सक्रिय मामले 16,022 हैं। तथा 3302 लोगों की मौत हुई है और 1,02,444 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 12,629 हो गए हैं। राज्य में 861 लोगों की मौत हुई है। जबकि 1,53,298 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1322, हरियाणा में 1120, जम्मू-कश्मीर में 987, झारखंड में 615, छत्तीसगढ़ में 664, असम में 648, उत्तराखंड में 478, पुड्डुचेरी में 462, गोवा में 342, त्रिपुरा में 239, चंडीगढ़ में 119, हिमाचल प्रदेश में 116, मणिपुर में 55, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 52, लद्दाख में 49, मेघालय में 36, सिक्किम में 25, नागालैंड में 15, अरुणाचल प्रदेश में 13 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।             


स्ट्रेटनिंग के बाद, बालों का रखें ख्याल

हेयर स्ट्रेटनिंग के बाद बालों का ऐसे रखें ख्याल।


इन दिनों लड़कियों अपने बालों में अलग-अलग ट्रीटमेंट करवाती हैं।जिसमें से परमानेंट स्ट्रेटनिंग काफी पॉपुलर है। वैसे तो आप इसे घर पर ही स्ट्रेटनर की मदद से कर सकती हैं, लेकिन यह लंबे समय तक नहीं टिकता। अगर आप भी परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग करवाना चाहती हैं आपको उसके बाद अपने बालों का खास ख्याल रखना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि शुरू-शुरू में आपके बाल अच्छे लगते हैं मगर लंबे समय के बाद इनकी ठीक से केयर न करने की वजह से बाल ड्राय हो कर खराब दिखने शुरू हो जाते हैं। आइए जानते हैं कि स्ट्रेटनिंग के बाद बालों का ख्याल कैसे रखें-
धूप से बचांए बाल।
अपने स्ट्रेस किए हुए बालों को धूल और धूप से बचाना बेहद जरूरी है। क्योंकि सूरज की किरणें बालों को बुरी तरह से डैमेज कर सकती हैं। इसलिए घर से जब भी बाहर निकलें तब अपने बालों को पूरी तरह से कवर कर के ही निकलें।
ऐसे करें बालों में कंघी।
हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी गीले बालों में कंघी न करें। उन्हें सुलझाने के लिए हमेशा चौड़े दांतदार वाली कंघी का ही प्रयोग करें। अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो आपके बाल टूट सकते हैं। हेयर स्ट्रेटनिंग करवाने के बाद बाल वैसे भी केमिकल की वजह से कमजोर पड़ जाते हैं।
इस पानी से धोएं बाल।
बालों को धोने के लिए कभी भी गर्म पानी का भूलकर भी यूज न करें। इससे आपके बालों की नमी खत्म हो जाती है। इसीलिए बालों को ठंडे पानी या फिर नॉर्मल पानी से ही वॉश करें।
न लगाएं हेयर कलर।
अपने स्ट्रेट किए हुए बालों पर कभी भी मेहंदी या फिर कलर का प्रयोग न करें। यदि आपको मेहंदी या कलर लगाना ही है तो हेयर स्ट्रेटनिंग के पहले लगा लें।
न करें ज्यादा शैंपू का इस्तेमाल
स्ट्रेट बालों में ज्यादा शैंपू करने की वजह से बालों का टेक्सचर खराब होना शुरू हो जाता है। हमेशा उसी शैंपू का प्रयोग करें जो आपकी हेयर स्टाइलिस्ट ने बताया हो। 


श्रीराम  'निर्भयपुत्र'


कोरोना: अभी नहीं खुल पाएंगे 'स्कूल'

कोरोना इफेक्ट:प्रदेशमें कल से नहीं खुल पाएंगे स्कूल।


रायपुर। हर रोज कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रदेश में 21 सितंबर से हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल नहीं खुल पाएंगे।कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते ना केवल पालक बल्कि स्कूल प्रबंधन भी किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते।
किधर सरकार ने अनलॉक-4 के तहत हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों को 21 सितंबर से खोलने की अनुमति प्रदान की है।स्कूल खोलने के लिए भी शर्तें रखी गई है बच्चे पालक की सहमति से ही विषय संबंधित समस्याओं और शंका समाधान के लिए शिक्षकों से मार्गदर्शन के लिए स्कूल जा सकेंगे स्कूलों में कक्षाएं नहीं लगेगी स्कूल जाने को लेकर किसी तरह का दबाव नहीं होगा परंतु प्रदेश में करुणा की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए स्पष्ट हो गया है कि 21 सितंबर से स्कूल नहीं खुल पाएंगे करुणा शंकर मित्रों की बढ़ती संख्या के कारण ही राजधानी रायपुर दुर्ग समेत कुछ जिलों ने फिर से लॉक डाउन की घोषणा कर दी है।लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट और सरकारी संस्था बंद रहेंगे पूर्व की भांति बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं से ही पढ़ाई जारी रहेंगी बच्चे ऑनलाइन ही शिक्षक से मार्गदर्शन ले सकते हैं। कोरोना महामारी के कारण पालक बच्चों को पढ़ाई तो दूर मार्गदर्शन देने के लिए भी स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं है।             


ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर मौत

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
प्रवीण कुमार (रिपोर्टर पिलखुआ)
हाापुड़। जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के सदरपुर में10 टायरा ट्रक ने व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत देर रात का मामला।


ग्रामीणों ने गढ़ बुलंदशहर रोड पर शव रखकर रोड लगाया जाम दोनों तरफ से वाहनों की लगी लंबी कतार वाहन स्वामी निकल रहे इधर से उधर होकर कई थानों की पुलिस मौके पर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया जाम।


पुलिस ने ग्रामीणों को हटाने के लिए किया कई घंटे भरपूर प्रयास ग्रामीण उच्च स्तर के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की कर रहे हैं थे मांग भारी संख्या में ग्रामीण सड़क पर बैठे पुलिस से  ग्रामीणों घंटों हुई जद्दोजहद तब जाकर खुलवाया जा सका जान। जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गढ़ बुलंदशहर रोड सदरपुर के पास का मामला भारी संख्या में पुलिस मौके पर मौजूद।                    


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सर्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)












 सितंबर 21, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-38 (साल-02)
2. सोमवार, सितंबर 21, 2020
3. शक-1943, अश्विन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 60:00, सूर्यास्त 06:30।


5. न्‍यूनतम तापमान 28+ डी.सै.,अधिकतम-37+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेंगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                


(सर्वाधिकार सुरक्षित) " alt="" aria-hidden="true" />










सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...