कोरोना इफेक्ट:प्रदेशमें कल से नहीं खुल पाएंगे स्कूल।
रायपुर। हर रोज कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रदेश में 21 सितंबर से हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल नहीं खुल पाएंगे।कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते ना केवल पालक बल्कि स्कूल प्रबंधन भी किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते।
किधर सरकार ने अनलॉक-4 के तहत हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों को 21 सितंबर से खोलने की अनुमति प्रदान की है।स्कूल खोलने के लिए भी शर्तें रखी गई है बच्चे पालक की सहमति से ही विषय संबंधित समस्याओं और शंका समाधान के लिए शिक्षकों से मार्गदर्शन के लिए स्कूल जा सकेंगे स्कूलों में कक्षाएं नहीं लगेगी स्कूल जाने को लेकर किसी तरह का दबाव नहीं होगा परंतु प्रदेश में करुणा की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए स्पष्ट हो गया है कि 21 सितंबर से स्कूल नहीं खुल पाएंगे करुणा शंकर मित्रों की बढ़ती संख्या के कारण ही राजधानी रायपुर दुर्ग समेत कुछ जिलों ने फिर से लॉक डाउन की घोषणा कर दी है।लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट और सरकारी संस्था बंद रहेंगे पूर्व की भांति बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं से ही पढ़ाई जारी रहेंगी बच्चे ऑनलाइन ही शिक्षक से मार्गदर्शन ले सकते हैं। कोरोना महामारी के कारण पालक बच्चों को पढ़ाई तो दूर मार्गदर्शन देने के लिए भी स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं है।