उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा एयर एंबुलेंस से देहरादून रवाना बेटे सुमित ने दिया उपचार पर बड़ा बयान।
देहरादून। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हर्देस की रिपोर्टर रात पॉजिटिव आ गई। उनको सांस लेने में दिक्कत और निमोनिया की शिकायत होने पर शुक्रवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया था। कोरोना की जांच के लिए एक निजी लेब से सैम्पल कराया गया था। शुक्रवार रात कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। उसके बाद अब डॉ. इंदिरा हिर्देश शनिवार को हलद्वानी से एयर एंबुलेंस से देहरादून के लिए रवाना हो गईं।
डॉ. हिर्देश ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि इस दौरान जो भी उनके संपर्क में रहा है। सावधानी बतौर खुद को क्वारनटाइन कर ले। सभी लोग सामाजिक जिम्मेदारियां निभाते समय सामाजिक दूरी। मास्क लगाना आदि ध्यान रखें। वह जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगी। उनके साथ उनके बेटे पूर्व मंडी सभापति सुमित हिर्देश भी गए हैं। सुमित हिर्देश ने कहा कि डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल की हालत सरकारी अनदेखी से बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है। आम आदमी को यहां पर अच्छा उपचार मिल सके इसके लिए मुख्यमंत्री को ध्यान देना चाहिए क्योंकि एसटीएच ही कुमाऊं की जनता की लाइफ लाइन है। इधर कार्यकर्ताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है।