शनिवार, 19 सितंबर 2020

नेता प्रतिपक्ष उपचार के लिए देहरादून रवाना

उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा एयर एंबुलेंस से देहरादून रवाना बेटे सुमित ने दिया उपचार पर बड़ा बयान।


देहरादून। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा  हर्देस की रिपोर्टर  रात पॉजिटिव आ गई। उनको सांस लेने में दिक्कत और निमोनिया की शिकायत होने पर शुक्रवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया था। कोरोना की जांच के लिए एक निजी लेब से सैम्पल कराया गया था। शुक्रवार रात कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। उसके बाद अब डॉ. इंदिरा हिर्देश शनिवार को हलद्वानी से एयर एंबुलेंस से देहरादून के लिए रवाना हो गईं।
डॉ. हिर्देश ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि इस दौरान जो भी उनके संपर्क में रहा है। सावधानी बतौर खुद को क्वारनटाइन कर ले। सभी लोग सामाजिक जिम्मेदारियां निभाते समय सामाजिक दूरी। मास्क लगाना आदि ध्यान रखें। वह जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगी। उनके साथ उनके बेटे पूर्व मंडी सभापति सुमित हिर्देश भी गए हैं। सुमित हिर्देश ने कहा कि डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल की हालत सरकारी अनदेखी से बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है। आम आदमी को यहां पर अच्छा उपचार मिल सके इसके लिए मुख्यमंत्री को ध्यान देना चाहिए क्योंकि एसटीएच ही कुमाऊं की जनता की लाइफ लाइन है। इधर कार्यकर्ताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है।               


एसएसपी हरिद्वार भी हुए कोरोना संक्रमित

एसएसपी हरिद्वार भी हुए कोरोना पॉजिटीव।


देहरादून। होम आइसोलेशन में ले रहे हैं स्वास्थ्य लाभ हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसके बाद उन्होंने अपने आप को होम आइसोलेट कर लिया है। वही देहरादून के एसपी ट्रैफिक प्रकाश आर्य की कोरोना रिपोट भी पॉजिटिव आयी है।                   


जिंदगी जिंदाबाद को दिया प्रशस्ति पत्र

सेनानायक ने जिंदगी जिंदाबाद को दिया प्रशस्ती पत्र।


रुद्रपुर। 46 वाहिनी पीएसी के सेनानायक सुखवीर सिंह ने जिंदगी जिंदाबाद द्वारा कोरोना काल के दौरान जनहित में किये गए अच्छे कार्यों के चलते  सराहना की और टीम के सदस्यों को प्रशस्ती पत्र  देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा जिंदगी जिंदाबाद की टीम ने कोरोना काल मे निस्वार्थ भाव से जरूरत मंद लोगो की सेवा की है। साथ ही उन्होंने कहा की जिंदगी जिंदाबाद की टीम ने लॉकडाउन के दौरान वास्तविक रुप से जरूरतमंद लोगों को पीएसी द्वारा बांटे जा रहे हैं। भोजन के पैकेट पहुंचाने में मदद की उन्होंने कहा  टीम ने पीएसी परिसर में सेनीटाइजेशन भी करवाया सेनानायक सिंह ने जिंदगी जिंदाबाद के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।               


जम्मू-कश्मीर के लिए 1350 करोड़ की घोषणा

जम्मू-कश्मीर के लिए 1350 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा।


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत में लघु कुटीर और अन्य छोटे कारोबार में जुड़े लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए 1350 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा शनिवार को की है। इसके अलावा केन्द्र शासित प्रदेश की आम जनता को बड़ी राहत देते हुए सिन्हा ने एक वर्ष के लिए बिजली और पानी के बिलों पर 50 प्रतिशत की छूट देने का भी एलान किया।उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कारोबारी गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा औद्योगिक इकाईयां लगाने वाली कंपनियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केन्द्र सरकार प्रदेश के लिए एक बहुत बड़े आर्थिक पैकेज पर विचार कर रही है।उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं। कि आज तक कभी इतना बड़ा आर्थिक पैकेज नहीं बनाया गया था। जिसमें वित्तीय और प्रशासनिक इकाईयों के माध्यम से कारोबारी समुदाय को राहत दी जा रही है ।क्योंकि व्यापार होगा तो न केवल जम्मू-कश्मीर की आम जनता को रोजगार मिलेगा बल्कि छोटे स्तर पर काम कर अपनी आजीविका चलाने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी।सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए आर्थिक मुद्दे पर यह पहला कदम है। केन्द्र सरकार जम्मू-कश्मीर के लिए एक ऐतिहासिक आर्थिक पैकेज पर विचार कर रही है। और मैं केन्द्र शासित प्रदेश के लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं। कि जल्द ही इसकी घोषणा होगी जिससे हम प्रधानमंत्री के विकसित जम्मू-कश्मीर के सपनों को साकार करेंगे।               


हरियाणा का प्रशासनिक समीकरण बदलेगा

राणा ओबराय
1अक्टूबर से हरियाणा में बदलेगा प्रशासनिक समीकरण! आईएएस विजय वर्धन, संजीव कौशल ,केशनी आनन्द अरोड़ा सभी के बदले जाएंगे पदभार?


चंडीगढ। यदि हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा की मुख्यसचिव के पद पर सेवावृद्धि नही होती तो वह 31 सितंबर को रिटायर हो जाएगी। निजी सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव के कार्यकाल में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं होगी। बल्कि केशनी आनंद अरोड़ा को रिटायरमेंट के बाद राइट टू सर्विस कमीशन में मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया जा सकता है। सूत्रों की माने तो हरियाणा के नए मुख्य सचिव के पद पर वर्तमान गृह सचिव एवं एफसीआर विजय वर्धन को नियुक्त किया जा सकता है। क्योकि विजय वर्धन का सेवा कार्यकाल लगभग 1 साल से ज्यादा है। यदि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने दूर की सोची तो संजीव कौशल को भी मुख्यसचिव के पद पर नियुक्त किया जा सकता है क्योकि एसीएस संजीव कौशल का सेवा कार्यकाल लगभग 4 वर्ष तक है और अगले विधानसभा चुनाव भी 2024 को ही होंगे। इसलिए यह भी हो सकता है कि संजीव कौशल को ही मुख्यसचिव या प्रधान सचिव बना दिया जाए। यदि कौशल को मुख्य सचिव नही बनाते तो वरिष्ठता के अनुसार एफसीआर बनना लगभग तय माना जा रहा है। मनोहरलाल सरकार के सामने एसीएस सुनील गुलाटी भी समस्या बन कर खड़े हैं क्योंकि हरियाणा आईएएस वरिष्ठता सूची में वह विजयवर्धन से वरिष्ठ हैं। इन सबके बावजूद अब खट्टर सरकार को फैंसला लेना है कि किस अधिकारी को मुख्यसचिव, वित्तायुक्त राजस्व तथा गृहसचिव बनाना है।               


अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 3 गिरफ्तार किए

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़। चैकिंग के दौरन पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राजय गिरोह के 3 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया। 2 चोर मौके से फरार, चोरी की 13 बाइक बरामद, चोर कई राज्यो व जनपदों में शातिर तरीके से बाइक चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम, थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने बदरखा पुल के नीचे से गिरफ़्तारी की।


दबंगों का कहर, दहशत में जीने को मजबूर

अतुल त्यागी


हापुड़ में नहीं थम रहा दबंगों का कहर आए दिन हो रही है वारदातें लोग दहशत में जीने के लिए मजबूर


हापुड़। धौलाना क्षेत्र में लगातार दबंगों का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है ताजा मामला उस वक्त संज्ञान में आया जब एक व्यक्ति अपने घर से बाहर घूमने के लिए निकला और दबंगों ने उस पर कहर बरपा ते हुए ताबड़तोड़ वार कर डालें।लहूलुहान हालत में व्यक्ति को अधमरा कर मौके से फरार हो गए वारदात को अंजाम देने वाले 4 से 5 लोग बताए जा रहे हैं। घायल व्यक्ति काफी देर तक सड़क पर ही लहूलुहान व्यवस्था में पड़ा रहा। इसी बीच किसी ने लहूलुहान व्यवस्था में पड़े व्यक्ति की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची धौलाना थाना पुलिस और पिलखुवा सीओ घटना की जांच पड़ताल में जुटे। घायल व्यक्ति को कराया पास के निजी अस्पताल में भर्ती परिवार के लोगों में बना हुआ है दहशत का माहौल धौलाना क्षेत्र में आए दिन दबंगों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा लोग दहशत में जीने के लिए मजबूर हो रहे हैं लोग 2 दिन पहले भी दहरा गांव में दो पक्षों में हुआ था। बवाल कई लोग हुए थे घायल।


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...