शनिवार, 19 सितंबर 2020

जम्मू-कश्मीर में 3 आतंकी किए गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में लश्कर के 3 आतंकी गिरफ्तार, पाकिस्तानी ड्रोन से भेजे गए हथियार बरामद।


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। जो उन्होंने ड्रोन के जरिए प्राप्त किए थे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।तीनों दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के हैं और इनकी पहचान राहिल बशीर आमिर जान और हाफिज युनिस वानी के रूप में की गई है। पुलिस ने कहा कि ये आतंकी पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा भेजे गए हथियारों को लेने के लिए राजौरी गए थे। जम्मू के आईजी पुलिस मुकेश सिंह ने बताया कि तीनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हैं। बरामद किए गए हथियारों में दो एके -56 राइफल, 180 राउंड के साथ 6 एके-मैगजीन, दो चीनी पिस्तौल।30 राउंड के साथ तीन पिस्टल मैगजीन चार ग्रेनेड शामिल हैं। और साथ ही एत लाख रुपए नकद भी बरामद किया गया है।             


4 सदस्यीय परिवार फांसी पर झूला, मौत

सूदखोरों से परेशान ज्वैलर का 4 सदस्यीय परिवार फांसी पर झूला सभी की मौत।


जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने सामूहिक खुदकुशी कर ली है। परिवार में माता-पिता और दो बच्चों थे। यह घटना कानोता थाना इलाके के जामडोली की है। बताया जा रहा है कि परिवार कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था। मृतकों में यशवंत सोनी उनकी पत्नी ममता सोनी और 20 और 23 साल के दो बेटे शामिल हैं।
अभी तक पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्राथमिक तौर पर यह मामला आत्महत्या का ही माना जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि माता-पिता और दो बच्चों ने की सामूहिक आत्महत्या की है। परिवार के चारों सदस्यों ने फंदा लगाकर आत्महत्या की। घटना की सूचना आज सुबह पुलिस को मिली तो पुलिस की टीम आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी कुछ देर में मौके पर तलब कर लिया गया। बताया जा रहा है कि ज्वैलरी के कारोबार से जुड़े। इस परिार की माली हालत लॉक डाउन में काफी खराब हो गई थी। ऐसे में उन्हें ब्याज पर लोन देने वाले लोग परेशान कर रहे थे। पुलिस ने एक ऐसे ही व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
आसपास के लोगों का कहना है।कि रात को कुछ लोग घर पर आए थे। जिनसे लेनदेन को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी। बता दें कि यशवंत सोनी ज्वैलरी का काम करते थे। जिनकी जयपुर और अलवर में दुकान है। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी मनोज चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी। कि रुचिका विहार निवासी भरत सोनी उनकी पत्नी ममता सोनी बेटे अजीत सोनी(23) और यशवंत सोनी(20) फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। उन्होंने बताया कि परिवार ज्वेलरी का काम करता था। उन्होंने किसी से ब्याज पर पैसे ले रहे थे। जिसके कारण ब्याज माफिया इन को प्रताड़ित कर रहा था। जिसके कारण परिवार ने परेशान होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच के लिए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।             


कुपवाड़ाः आतंकियों का ठिकाना किया ध्वस्त

सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में ध्वस्त किया आतंकियों का ठिकाना।


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कूपवाडा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का एक ठिकाने को ध्वस्त करके बड़ी संख्या में हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने शनिवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने कल कूपवाडा के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया था। काफी देर तक चले इस अभियान के दौरान उन्हें हथियारों का जखीरा मिला जिनमें कड़ी संख्या में विस्फोटक।एक एके राइफल और दो यूबीजीएल ग्रेनेड शामिल हैं। इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्होंने कहा। कि सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है।                   


अप्रैल तक हर अमेरिकी को उपलब्ध होगा टीका

अगले साल अप्रैल तक हर अमेरिकी को उपलब्ध होगा कोविड का टीका ट्रंप।


वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है। कि अप्रैल 2021 तक हर अमेरिकी।के लिए कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध होगा। इसके लिए अमेरिका खुद पर्याप्त मात्रा में कोरोना वायरस वैक्सीन का उत्पादन करेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक राष्ट्रपति ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बताया कि देश में साल के अंत तक वैक्सीन के कम से कम 10 करोड़ डोज उपलब्ध होंगे। या इससे ज्यादा संख्या में उपलब्ध होंगे।ट्रंप ने कहा।हर महीने करोड़ों डोज उपलब्‍ध होंगे और हमें उम्मीद है। कि अप्रैल तक हर अमेरिकी को टीके लग जाएंगे। जैसे-जैसे टीके की उपलब्धता बढ़ेगी डिलीवरी में तेजी आएगी।राष्ट्रपति की यह टिप्पणी उनके उस दावे के कुछ दिन बाद आई है।जिसमें उन्होंने कहा था। कि अमेरिका में अक्टूबर की शुरूआत से कोरोनावायरस वैक्सीन का वितरण शुरू हो सकता है। ट्रंप ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा।हम वैक्सीन प्राप्त करने के बहुत करीब हैं। हमें लगता है। कि हम अक्टूबर में कभी भी वितरण शुरू कर सकते हैं।हालांकि इससे पहले बुधवार को ही। यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन।के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने सांसदों को बताया था। कि उन्हें नवंबर या दिसंबर में टीकाकरण शुरू होने की उम्मीद है। सीमित मात्रा में उपलब्ध टीकों को सबसे पहले स्वास्थ्य देखभाल करने वाले कर्मचारियों के लिए उपयोग किया जाएगा क्योंकि वैक्सीन डोज की सबसे ज्यादा जरूरत इन लोगों को ही है।रेडफील्ड ने कहा। कि यह वैक्सीन अमेरिकियों के लिए सामान्य तौर पर 2021 की दूसरी तिमाही या तीसरी तिमाही से उपलब्ध हो सकेगी।             


दुनियाभर में मृतक संख्या-950, 344

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 3.03 करोड़ के पार ।


वाशिंगटन डीसी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि शनिवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 30,395,579 रही और मरने वालों की संख्या बढ़कर 950,344 हो गई।सीएसएसई के अनुसार, कोरोना के 6,722,699 मामलों और 198,509 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शीर्ष पर है। भारत 5,214,677 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। देश में 84,372 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना मामलों में ब्राजील तीसरे स्थान पर (4,495,183) है और उसके बाद रूस (1,086,955), पेरू (750,098), कोलंबिया (743,945), मेक्सिको (688,954), दक्षिण अफ्रीका (657,627), स्पेन (640,040), अर्जेटीना (613,658) , फ्रांस (467,421), चिली (442,827), ईरान (416,198), ब्रिटेन (388,412), बांग्लादेश (345,805), सऊदी अरब (328,720), इराक (311,690), पाकिस्तान (304,386), तुर्की (299,810), इटली (294,932), फिलीपींस (279,526), जर्मनी (271,247), इंडोनेशिया (236,519), इजरायल (179,071), यूक्रेन (173,703), कनाडा (143,911), बोलीविया (129,419), इक्वाडोर (124,129), कतर (122,917), रोमानिया (110,217), कजाकिस्तान (107,134), डोमिनिकन रिपब्लिक (106,732), पनामा (104,879) और मिस्र (101,772) हैं।
10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्राजील (135,793), मेक्सिको (72,803), ब्रिटेन (41,821), इटली (35,668), फ्रांस (31,257), पेरू (31,146), स्पेन (30,405), ईरान (23,952), कोलंबिया (23,665), रूस (19,128), दक्षिण अफ्रीका (15,857), अर्जेटीना (12,656), चिली (12,199) और इक्वाडोर (11,044) हैं।              


विरोधी नीतियों के खिलाफ निकाला 'जुलूस'

सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ नरमू ने निकाला मशाल जुलूस।


हल्द्वानी। निजीकरण निगमीकरण तथा एनपीएस के विरोध में ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आह्वान पर नरमू की काठगोदाम शाखा द्वारा कल रात मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से शाखा सचिव अभिषेक सिन्हा, शाखा अध्य्क्ष राम कुमार वर्मा , शाखा कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष चयन रॉय, कमलेश कुमार , अमित, रोहन, मलखान मीणा, राजीव सक्सेना, राघवेंद्र कुमार, रवि कुमार पासवान, राकेश मीणा, कुन्दन कुमार, एवं भारी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।             


योजना बना रहे आतंकियों को गिरफ्तार किया

दिल्ली-एनसीआर में हमलों की योजना बना रहे अल कायदा के नौ आतंकी गिरफ्तार।


नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल और केरल में छापे के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी समूह अल-कायदा से जुड़े नौ आतंकवादियों को शनिवार को गिरफ्तार किया, जो दिल्ली-एनसीआर में कई प्रमुख प्रतिष्ठानों पर हमले की योजना बना रहे थे। एनआईए के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने कहा। कि आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी ने भारत के विभिन्न स्थानों पर अलकायदा गुर्गों के एक इंटर-स्टेट मॉड्यूल के बारे में पता चलने के बाद केरल के एर्नाकुलम और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कई स्थानों पर एक साथ छापे मारे।
प्रवक्ता ने कहा। कि समूह भारत में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर आतंकवादी हमले करने की योजना बना रहा था। जिसका मकसद निर्दोष लोगों की जान लेना था। उन्होंने कहा। कि एनआईए 11 सिंतबर को एक मामला दर्ज किया। अधिकारी ने कहा कि एनआईए ने पश्चिम बंगाल से छह और केरल से तीन आतंकवादियों को सुबह की छापेमारी में गिरफ्तार किया है।
छापे के दौरान डिजिटल उपकरणों, दस्तावेजों जिहादी साहित्य तेज हथियार स्वेदशी आग्नेयास्त्र स्थानीय स्तर पर निर्मित बॉडी आर्मर विस्फोटक बनाने में मदद के लिए लेख और साहित्य सहित बड़ी मात्रा में आपराधिक सामग्री उनके पास से जब्त की गई हैं।अधिकारी ने कहा। कि प्रारंभिक जांच के अनुसार इन व्यक्तियों को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के अलकायदा आतंकवादियों द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया था । और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित कई स्थानों पर हमले करने के लिए उकसाया गया।
अधिकारी ने कहा कि मॉड्यूल सक्रिय रूप से धन जुटाने में लिप्त था और गिरोह के कुछ सदस्य हथियार और गोला-बारूद खरीदने के लिए नई दिल्ली जाने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान मुर्शीद हसन इयाकुब बिश्वास और मोसरफ हुसेन के रूप में की गई है।
ये तीनों एर्नाकुलम के रहने वाले हैं। नजमुस साकिब अबू सुफियान मैनुल मोंडल, लेउ यीन अहमद, अल मामुन कमाल और अतीतुर रहमान ये सभी मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं। अधिकारी ने कहा कि उन्हें पुलिस हिरासत और आगे की जांच के लिए केरल और पश्चिम बंगाल में संबंधित न्यायालयों के समक्ष पेश किया जाएगा।           


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...