शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

गूगल ने प्ले स्टोर से पेटीएम को हटाया

 गूगल ने प्ले स्टोर से पेटीएम को हटाया।


नई दिल्ली। गूगल ने अपनी पारदर्शी व अपराध विरोधी नीतियों का उल्लंघन करने के लिए प्ले स्टोर से लोकप्रिय भारतीय वित्तीय सेवा ऐप पेटीएम को हटा दिया है। पेटीएम भारत का सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाला स्टार्टअप है। पे टीएम 50 मिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं का दावा करता है।
पेटीएम उपयोगकर्ताओं को एक दूसरे के साथ पैसे का आदान-प्रदान करने की अनुमति देता है।भारत में शुक्रवार को पेटीएम प्ले स्टोर से गायब हो गया।गूगल ने कहा है।कि उसका प्ले स्टोर ऑनलाइन कैसीनो और अन्य अनियमित जुआ ऐप्स को अनुमति नहीं देता। ऐसे एप भारत में सट्टेबाजी की सुविधा प्रदान करते हैं।
एंड्रॉइड-निर्माता जो अधिकांश अन्य बाजारों में समान दिशा-निर्देशों को बनाए रखता है। इसके अतिरिक्त यह ध्यान दिया जाता है ।कि यदि कोई ऐप उपभोक्ताओं को बाहरी वेबसाइट पर ले जाता है। जो उन्हें असली पैसे जीतने के लिए भुगतान किए गए। टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति देता है या नकद पुरस्कार देता है। इससे गूगल की नीतियों का उल्लंघ्न होता है।                


विश्व में संक्रमतो की संख्या 3 करोड़ के पार

विश्व में कोविड-19 के मामले तीन करोड़ के पार।


वाशिंगटन। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 3 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 944,000 से अधिक हो गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में खुलासा किया कि शुक्रवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 30,065,728 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 944,604 हो गई।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक संक्रमण के मामलों 6,674,070 और इससे हुई 197,615 मौतों के साथ अमेरिका सबसे खराब स्थिति वाला देश है। वहीं भारत 5,118,253 मामलों के साथ वर्तमान में दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में संक्रमण से कुल मृत्यु 83,198 हुई है।
सीएसएसई के अनुसार, तीसरे स्थान पर ब्राजील (4,455,386) है और उसके बाद रूस (1,081,152), पेरू (744,400), कोलम्बिया (736,377), मैक्सिको (684,113), दक्षिण अफ्रीका (655,572), स्पेन (625,651), अर्जेंटीना (601,713), फ्रांस (454,266), चिली (441,150), ईरान (413,149), ब्रिटेन (384,083), बांग्लादेश (344,264), सऊदी अरब (328,144), इराक (307,385), पाकिस्तान (303,634), तुर्की (298,039), इटली (293,025), फिलीपींस (276,289), जर्मनी (269,048), इंडोनेशिया (232,628), इजरायल (175,256), यूक्रेन (170,373), कनाडा (142,879), बोलिविया (128,872), कतर (122,693), इक्वाडोर (122,257), रोमानिया (108,690), कजाकिस्तान (107,056), डोमिनिकन गणराज्य (106,136), पनामा (104,138) और मिस्र (101,641) हैं।
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्राजील (134,935), मैक्सिको (72,179), ब्रिटेन (41,794), इटली (35,658), फ्रांस (31,103), पेरू (31,051), स्पेन (30,405), ईरान (23,808), कोलंबिया (23,478), रूस (18,996), दक्षिण अफ्रीका (15,772), अर्जेंटीना (12,460), चिली (12,142) और इक्वाडोर (10,996) हैं।                     


मोदी ने खत्म की परिक्रमा संस्कृतिः नकवी

मोदी ने खत्म की ‘परिक्रमा संस्कृति’:नकवी।


नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता के गलियारे से ‘परिक्रमा संस्कृति’ खत्म कर ‘परिश्रम और परिणाम’ को प्रामाणिक बनाया, जिसने सत्ता के गलियारे से सत्ता के दलालों को ‘छू-मंतर’ कर दिया।
नकवी ने शुक्रवार को अपने ब्लॉग में लिखा कि सत्ता और सियासत के गलियारे में दशकों से परिक्रमा को ही ‘पराक्रम समझने वाले, ‘परिश्रम और परिणाम’ की कार्य संस्कृति के चलते हाशिये पर चले गए हैं। इसी ‘परिणामी मंतर’ ने सत्ता के गलियारे से सत्ता के दलालों को खत्म कर दिया।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री को छोड़ने जाना-लेने जाना, मंत्रिमंडल के सदस्यों का ‘कर्मकांड’ माना जाता था, दशकों की यह व्यवस्था खत्म हुई; लाल बत्ती सरकार की धमक-धाक का हिस्सा थी, सामंती गुरुर वाली लाल बत्ती इतिहास का हिस्सा बन गई। सांसदों को सब्सिडी जन्मसिद्ध अधिकार लगता था, एक झटके में खत्म हुई। मंत्री-सांसद न रहने के बावजूद कुछ लोगों को सरकारी बंगलों पर कब्ज़ा रखना संवैधानिक अधिकार लगता था, उसे खत्म किया।
मंत्रालयों को मार्च से पहले बजट को उल-जुलूल तरीके से ख़त्म करना सरकार की प्राथमिकता थी, जिसके चलते उपयुक्त खर्च का प्रयास नहीं होता था, यह काम चलाऊ, दकियानूसी व्यवस्था खत्म हुई। प्रधानमंत्री, मंत्रियों, अधिकारियों के एक दिन के विदेशी दौरे के काम के लिए दस दिन सैर सपाटे और करोड़ों खर्च करने की व्यवस्था को खुद प्रधानमंत्री स्वयं के दौरों पर, केवल काम की सफर सीमा बांध कर, पूरी सरकार की सोंच में व्यापक परिवर्तन आये।
सरकारें बदलती थी, मंत्री बदलते थे पर वर्षों से मंत्रियों के निजी स्टाफ वही रहते थे, जिसका नतीजा होता था कि सत्ता के गलियारे में घूमने वाले दलाल और बिचौलिए उस निजी स्टाफ के जरिये बरकरार रहते थे, दस वर्षों से जमें निजी स्टाफ को मंत्रालय में रखने पर रोक लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेशेवर बिचौलियों के पर काट दिए।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा पहले प्रधानमंत्री, सचिव और उसके नीचे के अधिकारियों से कभी संपर्क-संवाद नहीं करते थे, ग्राउंड रिपोर्ट की जानकारी से रूबरू नहीं होते थे, जिसे पीएम मोदी ने बदल कर मंत्रियों के साथ-साथ अधिकारियों से “संवाद संस्कृति” शुरू की, जिसके चलते नौकरशाही की जवाबदेही-जिम्मेदारी बढ़ी है। पदम् अवार्ड जैसे प्रतिष्ठित सम्मान जो पहले केवल सियासी सिफारिशों के जरिये दिए जाते थे, आज उन लोगों को यह सम्मान दिया जा रहा है जो वास्तव में इसके हक़दार हैं।               


पूर्व सैनिक के साथ घटना, राष्ट्रपति को ज्ञापन

 मुम्बई में पूर्व सैनिक के साथ हुई घटना के विरोध में राट्रपति को भेजा ज्ञापन।


अतीश द्विवेदी


लखीमपुर खीरी। पूर्व सैनिक सेवा परिषद लखीमपुर खीरी के अध्यक्ष अवनीश गुप्ता की अध्यक्षता मे शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।
पूर्व सैनिक सेवा समिति ने ज्ञापन देकर बताया है कि मुम्बई के वरिष्ठ नागरिक एवं पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा के साथ मारपीट एवं अपमानित किये जाने की घटना के विरोध मे जिले के समस्त सेवारत पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवार के लोगो मे रोष व्याप्त है। पूर्व सैनिकों पर हो रहे दुस्साहसिक हमलो की कड़ी निंदा करते हुए दोषियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद लखीमपुर खीरी के जिला मंत्री सूबेदार सेवानिवृत्त विनोद कुमार तिवारी विधिक सलाहकार कमलेश कुमार यादव अनूप कुमार मिश्र चन्द्रहास वर्मा बाबूराम राम अवतार आदि अनेक पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।                     


ओसाका ने फ्रेंच ओपन से नाम वापस लिया

ओसाका ने फ्रेंच ओपन से नाम वापस लिया।


पेरिस। हाल ही में अमेरिकी ओपन खिताब जीतने वाली जापान की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका नें फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। क्ले कोर्ट के इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट की शुरुआत पेरिस में 27 सितम्बर से हो रही है।
ओसाका ने न्यूयार्क में बीते सप्ताह अपने करियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। वह अभी हैमस्ट्रिंग इंजुरी से परेशान हैं।और इसी कारण उन्होंने फ्रेंच ओपन में नहीं खेलने का फैसला किया है।22 साल की ओसाका ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की। ओसाका ने लिखा दुर्भाग्य से मैं इस साल फ्रेंच ओपन में नहीं खेल पाउंगी। मेरा हैमस्ट्रिंग अच्छी स्थिति में नहीं है।और मेरे पास क्ले कोर्ट इवेंट के लिए तैयारी का भी वक्त नहीं है। मैं आयोजकों और खिलाड़ियों का शुभकामनाएं देती हूं।
ओसाका के अलावा वर्ल्ड नम्बर-1 और मौजूदा चैम्पियन एश्ले बार्टी ने भी इस साल फ्रेंच ओपन से दूर रहने। का फैसला किया है। बार्टी ने कहा है। कि वह स्वास्थ कारणों और तैयारी की कमी के कारण इस साल रोलां गैरों में नहीं खेल सकेंगी। फ्रेंच ओपन मूल रूप से मई में होता है।लेकिन कोरोना के कारण इसे सितम्बर-अक्टूबर में कराना पड़ रहा है।              


24 घंटे में गाजियाबाद में 191 संक्रमित मिलें

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों की अवधि में गाज़ियाबाद में 191 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इस दौरान 150 मरीजों को जिले के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। जिले में अब 2066 सक्रिय संक्रमित है।                     


यूपीः सार्वजनिक आयोजनों पर लगाई रोक

 वीरसेन पंवार


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल में आने वाले त्योहारों के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 को देखते हुए पर्वों के दौरान कोई सार्वजनिक आयोजन न किया जाए। त्योहारों को मनाने में सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाएं। मुख्यमंत्री ने यह बात शुक्रवार को कोविड 19 की स्थिति पर अधिकारियों संग बैठक में कही। सीएम ने कहा कि लखनऊ व कानपुर नगर में ठीक हो चुके कोरोना पॉजिटिव मरीजों की उपचार विधि का गहन अध्ययन किया जाए। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, जिला चिकित्सालयों में तथा अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा मेडिकल कॉलेजों व चिकित्सा संस्थानों में सफलतापूर्वक उपचारित रोगियों के इलाज के बारे में चिकित्सकों से विचार-विमर्श करें और स्वस्थ हुए रोगियों की दर में वृद्धि कराएं।


1.55 लाख से अधिक टेस्ट पर संतोष जताया


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में एक दिन में  01 लाख 55 हजार से अधिक टेस्ट की क्षमता अर्जित किए जाने पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि समय पर कोविड-19 के रोगी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने से उसका उपचार एल-1 श्रेणी के कोविड चिकित्सालय में ही किया जा सकता है। इसलिए कोंटेक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। कोविड चिकित्सालयों में ऑक्सिजन तथा आवश्यक दवाओं की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सिजन की उपलब्धता के सम्बन्ध में कोई समस्या न हो। 


सभी जिलों के डीएम को निर्देश


मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से बचाव तथा यातायात सुरक्षा के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक किए जाने पर बल दिया। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने  मुख्यमंत्री को बताया कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 तथा यातायात सुरक्षा के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए सभील जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित कर दिया गया है।


जीएसीटी के लिए अधिक से अधिक पंजीयन हों


मुख्यमंत्री  ने जीएसटी के अन्तर्गत अधिक से अधिक पंजीयन के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी की चोरी न होने पाए। उन्होंने उद्योग बन्धु की बैठक करने तथा उद्यमियों एवं निवेशकों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश भी दिए है।                 


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...