शनिवार, 19 सितंबर 2020

भू-माफिया यादव पर पुलिस ने दिखाई सख्ती

भू-माफिया सुभाष यादव पर पुलिस ने दिखाई सख्ती, जब्त की 2 करोड़ की संपत्ति।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। एक भू-माफिया द्वारा अवैध रूप से अर्जित की करीब 2 करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया। मामला कौशांबी इलाके का है और आरोपी का नाम सुभाष यादव है। जिसकी दो करोड़ की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई पुलिस की तरफ से की गई। बताया जा रहा है कि सुभाष यादव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। इसके बाद उसकी अवैध संपत्ति का आकलन किया गया। अवैध संपत्ति में ही आलीशान बंगला और लग्जरी गाड़ियां शामिल थी, जिन्हें अब जब्त कर लिया गया है।
दिल्ली और गाजियाबाद में दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे।
आरोपी सुभाष यादव पर दिल्ली और गाजियाबाद में हत्या की कोशिश और कई धाराओं के अलावा भूमि कब्जाने के कई मामले दर्ज हैं। लंबे समय तक फरार रहने के बाद आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में आरोपी को लगभग सभी मामलों में जमानत मिल गई थी।  
इसके बाद गाज़ियाबाद पुलिस ने उसकी अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति की लिस्ट तैयार करना शुरू कर दिया था। आखिरकार बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी का बंगला और लग्जरी गाड़ियां कुर्क कर दी गई। बंगला और लग्जरी गाड़ियों समेत दो करोड़ की संपत्ति जब्त किए जाने के बावजूद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे की कार्रवाई भी जारी है। लिस्ट में जो भी संपत्ति सामने आएगी, उसे जल्द से जल्द जब्त कर लिया जाएगा। सरकार और आम लोगों को नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे भू-माफिया, या दूसरे अपराधियों को किसी भी सूरत में पैर नहीं पसारने देगी।             


बदलावः सितंबर में मई के जैसी गर्मी

सितंबर में पड़ रही अप्रैल-मई जैसी गर्मी मौसम विभाग ने बताई आखिर क्या है। वजह


नई दिल्ली। जिस सितंबर में मौसम करवट लेने लगता है ।और जाड़े की सुगबुगाहट होने लगती है।इस बार दिल्ली वासी उमस भरी गर्मी झेलने को विवश हैं। तेज धूप की चुभन और उमस पसीना पोंछने पर मजबूर कर ही रही है। अभी भी बिना एसी के गुजारा नहीं हो पा रहा है। मौसम विशेषज्ञों ने इस स्थिति के पीछे जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ बादलों की बेरूखी को भी जिम्मेदार करार दिया है।गौरतलब है कि विदाई न लेने के बावजूद मानसून तो बरस ही नहीं रहा। तापमान भी कम होने का नाम नहीं ले रहा। सितंबर के पहले सात दिनों में अधिकतम तापमान सामान्यतया 34.3 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए, लेकिन इस बार दर्ज हुआ 36 डिग्री से भी अधिक। इसी तरह आठ से 17 सितंबर के दौरान अधिकतम तापमान 33.7 से 33.8 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए।जबकि इस साल यह 37 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर दर्ज किया गया। आलम यह है। कि सितंबर का महीना इस बार अगस्त से भी गर्म साबित हुआ है। अगस्त में नौ तारीख को माह का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रहा था, जबकि 18 सितंबर को यह 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
जलवायु परिवर्तन है ।जिम्मेदार
मौसम विशेषज्ञ बताते हैं। कि इन हालातों के लिए जलवायु परिवर्तन तो जिम्मेदार है ही।आसमान का साफ होना भी एक वजह है। ज्यादा बादल बन ही नहीं रहे। इससे सूरज की किरणें धरती तक सीधे पहुंच रही हैं। बारिश भी नहीं हो रही। पूर्व के वर्षों में 8 से 10 हजार फीट की ऊंचाई पर भी बादल बनते थे। तो रिमझिम फुहार करते रहते थे। लेकिन अब यह बादल 35 से 50 हजार फीट की ऊंचाई पर बनने लगे हैं। इससे बारिश कम हो गई है। इसके अलावा स्थानीय प्रदूषण और घटता वनक्षेत्र भी इस गर्मी और बारिश के बदले पैटर्न के लिए उत्तरदायी है।क्या कहते हैं। मौसम वैज्ञानिकप्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इन दिनों आसमान में बादल बहुत कम हैं। बीच में कोई अवरोधक न होने से सूरज की रोशनी सीधे भी जमीन तक पहुंच रही है। इसीलिए दिल्ली वासियों को अधिक गर्मी का एहसास हो रहा है।वहीं स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि इसमें कोई संदेह नहीं कि जलवायु परिवर्तन से मौसम पर गहरा असर पड़ रहा है। बादलों की ऊंचाई बढ़ गई है। बारिश की रिमझिम फुहारें घट गई हैं। मौसम के एक्सट्रीम इवेंट्स अब ज्यादा होने लगे हैं। इसीलिए गर्मी का विस्तार हो रहा है।
शुक्रवार को टूटा 10 साल का रिकॉर्ड
शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 18 सितंबर की तारीख में 2011 से लेकर 2020 का यह सर्वाधिक अधिकतम तापमान है। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 43 से 79 फीसद रहा।                     


कलयुगी बेटे ने मां को मारी गोली, मौत

माँ दे रही थी बेटी को संपत्ति में बराबर का हिस्सा, कलयुगी पुत्र ने कर दी माँ की हत्या।


मोदीनगर। एक कलयुगी बेटे ने संपत्ति के लालच में अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी का है। माँ की हत्या करने वाले हरेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हरेंद्र ने अपनी 74 वर्षीय मां सावित्री देवी को इसलिए गोली मार दी, क्योंकि सावित्री देवी अपनी बेटी को भी संपत्ति में बराबर का हक देना चाहती थी।
कुछ समय पहले सावित्री के पति, यानी हरेंद्र के पिता की मौत हो गई थी। उसके बाद से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। सावित्री देवी ने साफ कर दिया था कि वे छोटे बेटे धर्मेंद्र और बेटी अनीता के नाम भी बराबर की संपत्ति करेगी। बेटे हरेंद्र को यही बात नागवार गुजर रही थी।
सिर पर मारी गोली।
बताया जा रहा है कि बेटे ने अपनी विधवा मां की हत्या किसी गुस्से में आकर नहीं, बल्कि सोचे समझे तरीके से की। पहले वो कहीं से हथियार लेकर आया और फिर मां की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली चला दी। जैसे ही आरोपी ने गोली चलाई, अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर भीड़ भी इकट्ठा हो गई। हालांकि हत्यारे को अपनी करनी पर थोड़ा सा भी पछतावा नहीं था और उसने मौके से भागने की कोशिश नहीं की। पुलिस के आते ही आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया।
आरोपी की पत्नी से पूछताछ करेगी पुलिस।
प्राथमिक तौर पर यही कारण सामने आ रहा है कि बहन से नाराज भाई ने मां की हत्या कर दी। फिर भी पुलिस तमाम पहलुओं की जांच पड़ताल कर रही है। आरोपी हरेंद्र की पत्नी से भी पुलिस पूछताछ करेगी। पुलिस ने मौके से ही हत्या में इस्तेमाल किया गया देसी तमंचा भी बरामद कर लिया है।             


जशपुर में सड़क पर उतरेंगे हजारों लोग

जशपुर में गर्म हुई सियासतः सोमबार को सड़क पर उतरेंगे हजारों लोग पुलिसिया कार्रवाई से नाराज हिन्दू संगठनों ने लिया बड़ा फैसला।


जशपुर। जिले के आस्ता में मवेशी तस्करी को लेकर दो समुदायों के बीच शुरू हुआ बवाल फिलहाल थमता हुआ नहीँ दिख रहा है। पूलिस दोनो समुदायों के विरुद्ध कार्रवाई करके विवाद का संतुलन बनाने में जरूर लगी है लेकिन पुलिस एक्शन के बाद यह मामला अब और असंतुलित हो गया है।
विश्व हिंदू परिषद ने कहा है प्रदेश सरकार गौ रक्षकों के विरुद्ध दमन नीति चला रही है नतीजतन गौ तश्करी का विरोध करने वाले सैंकड़ो निर्दोष ग्रामीणों के विरुद्ध न केवल मामला दर्ज किया गया बल्कि उनकी गिरफ्तारी भी शुरू हो गयी।
विश्वहिंदू परिषद के जशपुर जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि आस्ता के निर्दोष ग्रामीणों के विरुद्ध हो रहे पुलिसिया दमन के खिलाफ सोमवार को पूरे जिले में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।जिले भर के लोग और विश्व हिंदू परिषद के सभी अनुसांगिक संगठनों के सदस्य अपने अपने थाना क्षेत्र में गिरफ्तारियां देकर सरकार की दमननीतियो का विरोध करेंगे।उन्होंने बताया कि प्रदेश के नेताओं से इस बारे में चर्चा चल रही है और यह आंदोलन पूरे प्रदेश में शुरू किया जा सकता है।जिसकी शुरुआत सोमबार से जशपुर से होगी ।
आपको बता दें कि सोमवार को मवेशी तस्करी को लेकर आस्ता के खमली गाँव और गौ तश्करी का विरोध कर रहे ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई थी।इसके बाद गौ तश्करी का विरोध कर रहे सैंकड़ो लोग सड़क पर उतरकर खमली गाँव के लोगो को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करने लगे इतना ही खमली गाँव गाँव के लोगो के विरुद्ध कार्रवाई नही होने पर स्थिति इतनी बिगड़ गयी कि लोग खमली गाँव कुच करने लगे।बाद में स्थिति को सम्हालते हुए पुलिस ने खमली गांव के 11 लोगो को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अगले दिन इस पक्ष के डेढ़ सौ लोगो के खिलाफ़ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके 8 लोगो को गिरफ्तार भी कर लिया और यही कार्रवाई हिन्दू संगठनों को नागवार गुजरी।इनका कहना है कि गौ तश्करी का विरोध करना अपराध है,या गौ तश्करी करना पूलिस पहले यह स्पष्ट करे ।             


ग्रामीणों को बिजली की सुविधा नही मिलींं

एक गांव ऐसा भी जहां लगभग आधे गांव में बिजली आज तक नहीं पहुंच पाई।


आंवला। महिपाल आंवला में आज भी एक ऐसा गांव है जिससे लगभग आधी आबादी के घरों मे बिजली जलना मतलब दिन में सपने देखने जैसा है ग्रामीणों का कहना है कोई भी जनप्रतिनिधि हमारी समस्या पर ध्यान नहीं देता लाइनमैन से लेकर जेई तक सब से कह चुके हैं यह लोग लेकिन एक लंबा समय गुजर जाने के बाद भी आज भी बत्ती का मतलब इन के लिए सोने के पहाड़ से कम नहीं है आंवला तहसील के गांव मोहम्मदगंज की महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था हर घर में बत्ती पहुंचाएंगे लेकिन हमारे गांव का हाल शायद प्रधानमंत्री को मालूम नहीं विभाग के अधिकारी भी इस और ध्यान नहीं देते सरकार ने मट्टी का तेल देना बंद कर दिया है और ऊपर से बिजली का ना होना हम सब लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर करता है बच्चों की पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो सकती कोई हमारी नहीं सुनता है बड़े-बड़े शहरों में 24:24 घंटे लाइट रहती है हमारी तो आंखें तरस गई 24 सेकंड लाइट देखने को भी हम लोग चाहते हैं कि हमारी यह आवाज सरकार तक जरूर पहुंचे और सरकार हमारी समस्या का समाधान करे ।
बिशारतगंज विद्युत उपखंड के जेई सज्जन सिंह के अनुसार ऐसा मामला हमारी जानकारी में नहीं है दिखाते हैं और आगे काम करवाएंगे।


प्रधानमंत्री आवास योजना का असली चेहरा

साहब हम कुछ ज्यादा ही गरीब हैं इसलिए हमें नहीं मिल पा रहा आवस।
आंवला। महिपाल मझगवां ब्लॉक के गांव मोहम्मद गंज की शांति देवी ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लिए एक बार नहीं कई बार आवेदन कर चुकी हैं लेकिन आवास नहीं बन पाया कहा की कई बार सर्वे हो चुका है लेकिन हमें तो लग रहा है इस जीवन में आवास एक सपना बनकर रह जाएगा इसी गांव के निवासी रामकिशन का भी यही कहना है कि उन्होंने आवास के लिए आवेदन तो किया सचिव और वीडियो को कई कई बार कागज दे दिए लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला अब तो हमें लग रहा है प्रधानमंत्री आवास सपने में भी नहीं मिलेगा दोनों आवेदन कर्ताओं ने पूरे सिस्टम को ही कटघरे में खड़ा कर दिया बोले साहब की हम ज्यादा ही गरीब हैं इसलिए हमें आवास तो नहीं मिल पा रहा जो लोग मोटे मोटे हैं उनके बहुत पहले ही आवास बन चुके हैं। हमारी कोई नहीं सुन रहा है हम बड़े परेशान हैं, जनप्रतिनिधि आते हैं वादे करके चले जाते हैं करते कुछ नहीं है वोट मांगने के लिए फिर आ जाते हैं लेकिन गरीबों की तरफ कोई नहीं देख रहा सरकार से पैसा आता है अधिकारी खा जाते हैं हम जैसे गरीबों को कुछ नहीं मिलता सरकार हमारी भी सुने और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही करें।             


छत्तीसगढ़ में मिलेंं 3842 नए संक्रमित

प्रदेश में आज मिले 3842 नए कोरोना मरीज, 17 की मौत… देखें मेडिकल बुलेटिन।


रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण आए दिन तेजी से बढ़ते ही जा रही है। प्रदेश के कई जिलों से भारी संख्या में कोरोना मरीजों की पहचान की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज कुल प्रदेश में कोरोना के 3842 नए मामले सामने आए हैं, और मरीज 2614 डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 17 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।
इन जिलों से मिले नए मरीज।
राजधानी की बात करे तो आज रायपुर से 672 नये कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 436, जांजगीर में 334, राजनांदगांव में 309, बिलासपुर में 302, कोरबा में 185, रायगढ़ में 168, बस्तर में 163, बीजापुर में 145, दंतेवाड़ा में 133, धमतरी में 118, नारायपुर में 91, बालोद में 90, कबीरधाम में 65, सुकमा-कांकेर में 63-63, बलौदाबाजार, सूरजपुर व सरगुजा में 62-62, बेमेतरा से 56, मुंगेली से 51, कोंडांगांव से 47, कोरिया से 43, गरियाबंद से 38, जीपीएम से 35, जशपुर से 30, बलरामपुर से 15, महासमुंद से 3, अन्य राज्य से एक मरीज मिले हैं।
प्रदेश की स्थिति।
कुल संक्रमित – 81617
एक्टिव केस – 36580
डिस्चार्ज मरीज – 44392
कुल मौत – 645 हुई।                 


अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...