शनिवार, 19 सितंबर 2020

छत्तीसगढ़ में मिलेंं 3842 नए संक्रमित

प्रदेश में आज मिले 3842 नए कोरोना मरीज, 17 की मौत… देखें मेडिकल बुलेटिन।


रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण आए दिन तेजी से बढ़ते ही जा रही है। प्रदेश के कई जिलों से भारी संख्या में कोरोना मरीजों की पहचान की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज कुल प्रदेश में कोरोना के 3842 नए मामले सामने आए हैं, और मरीज 2614 डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 17 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।
इन जिलों से मिले नए मरीज।
राजधानी की बात करे तो आज रायपुर से 672 नये कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 436, जांजगीर में 334, राजनांदगांव में 309, बिलासपुर में 302, कोरबा में 185, रायगढ़ में 168, बस्तर में 163, बीजापुर में 145, दंतेवाड़ा में 133, धमतरी में 118, नारायपुर में 91, बालोद में 90, कबीरधाम में 65, सुकमा-कांकेर में 63-63, बलौदाबाजार, सूरजपुर व सरगुजा में 62-62, बेमेतरा से 56, मुंगेली से 51, कोंडांगांव से 47, कोरिया से 43, गरियाबंद से 38, जीपीएम से 35, जशपुर से 30, बलरामपुर से 15, महासमुंद से 3, अन्य राज्य से एक मरीज मिले हैं।
प्रदेश की स्थिति।
कुल संक्रमित – 81617
एक्टिव केस – 36580
डिस्चार्ज मरीज – 44392
कुल मौत – 645 हुई।                 


अलर्टः दिल्ली में फिर डरा रहा है कोरोना

दिल्ली में फिर डरा रहा है कोरोना, जानें माइल्ड लक्षण दिखने पर कैसे रखें अपना ध्यान।


नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना का कहर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि एक बार फिर स्कूल 5 अक्टूबर तक के लिए बंद करने पड़ गए। हालांकि स्कूल अभी पूरी तरह खुले भी नहीं थे। यहां जानें, माइल्ड लक्षण दिखने पर कैसे रखें अपना ध्यान।
स्कूल अभी पूरी तरह खुले भी नहीं थे कि कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सरकार की तरफ से एक बार फिर स्कूलों को बंद करने के दिशा-निर्देश आ गए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार बच्चों के लिए स्कूल अब 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। इन स्थितियों में आपको पता होना चाहिए कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के तरीके क्या हैं।
देखरेख से जुड़ी मूलभूत बातें।
-कोरोना संक्रमण के समय में आपको कैसी डायट लेनी चाहिए, अपनी डेली ऐक्टिविटीज के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इन सबके साथ ही आपको इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि यदि आपके या परिवार के किसी सदस्य के अंदर कोरोना संक्रमण के माइल्ड लक्षण देखने को मिलें तो आपको होम आइसोलेशन के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
कौन लोग कर सकते हैं होम आइसोलेशन।
-ऐसा नहीं है कि अगर आपको अपने अंदर कोरोना वायरस के माइल्ड लक्षण समझ आ रहे हैं तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप स्वयं ही इस बात का निर्णय कर लें कि आपको होम आइसोलेशन की जरूरत है।
-यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइलाइन्स के अनुसार, होम आइसोलेशन की जरूरत किसी व्यक्ति को है या नहीं इसका निर्णय केवल मेडिकल ऑफिसर द्वारा जांच किए जाने के बाद ही लिया जा सकता है।
ये हैं होम आसोलेशन के नियम।
-होम आइसोलेशन पर जाने से पहले पेशंट को मेडिकल ऑफिसर द्वारा दी गई गाइडलाइन्स को अपनाने और पूरी तरह फॉलो करने के लिए एक छोटा-सा फॉर्म भरकर अपनी स्वीकार्यता देनी पड़ती है।
-पेशंट की देखरेख के लिए 24 घंटे और 7 दिन यानी हर समय एक केयरटेकर होना चाहिए। इसके साथ ही देखभाल करनेवाला व्यक्ति ट्रीटमेंट कर रहे डॉक्टर या मेडिकल ऑफिसर के नियमित संपर्क में होना चाहिए। ताकि डॉक्टर को पेशंट की सही स्थिति की जानकारी मिले।
-देखभाल करनेवाले व्यक्ति को मरीज की सेहत को लगातार मॉनिटर करना होगा। इस दौरान वह पेशंट का बॉडी टेंप्रेचर चेक करना, उसकी ब्रीदिंग प्रॉसेस की समय-समय पर जांच करना। खांसी, फीवर और कोरोना के बढ़ते लक्षणों पर नजर रखना शामिल हैं।
-पेशंट के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप जरूर होना चाहिए। साथ ही इस ऐप को ऐक्टिव रखना संक्रमित व्यक्ति के परिजनों की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही पेशंट को खुद अपनी हेल्थ से जुड़ी जानकारी अपने हेल्थ एक्सपर्ट को और डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर को देनी होती है।
आपको घर में चाहिए ये जरूरी चीजें।
-सबसे पहले आपको घर में एक ऐसा कमरा चाहिए होगा, जहां आप अपने परिवार के बीच रहते हुए भी परिवार से पूरी तरह अलग रह सकें। ताकि आपके परिवार में किसी और को यह संक्रमण ना हो।
-अपनी सेहत से जुडे किन परिवर्तनों पर आपको खास नजर रखनी है, इस बारे में आप अपने डॉक्टर से पूरी जानकारी लें। साथ ही पल्स ऑक्सिमीटर, बीपी चेक करना, शरीर का तापमान चेक करना आदि के बारे में जानें।
-होम आइसोलेशन के दौरान आपको अपनी डायट पर भी पूरा ध्यान देना है। ताकि आपके शरीर को पूरा पोषण मिलता रहे। वायरस आपके शरीर पर हावी ना हो पाए और आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो सके।             


राज्यसभा में बसपा ने आरक्षण की मांग की

राज्यसभा में बसपा ने जम्मू में ओबीसी और अनुसूचित जाति के आरक्षण की मांग की।


नई दिल्ली। राज्यसभा में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के एक सदस्य ने सरकार से मांग की कि जम्मू कश्मीर में अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण बढा कर अन्य राज्यों के समान किया जाए।
शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए बसपा के राजा राम ने कहा कि जम्मू में अन्य पिछड़ा वर्ग की आबादी 35 फीसदी है और उन्हें केवल दो फीसदी ही आरक्षण प्राप्त है जबकि अन्य राज्यों में ओबीसी के लिए आरक्षण 14 फीसदी और कहीं 27 फीसदी है।
राजा राम ने कहा कि इसी तरह जम्मू कश्मीर में अनुसूचित जाति के लोगों की आबादी 17 फीसदी है और उन्हें आठ फीसदी आरक्षण मिला है जबकि अन्य राज्यों में उन्हें 15 फीसदी आरक्षण प्राप्त है।
बसपा सदस्य ने मांग की कि जम्मू कश्मीर में अन्य पिछड़ि वर्ग और अनुसूचित जाति के लोगों के लिए आरक्षण बढा कर उतना किया जाए जितना अन्य राज्यों में है।
उन्होंने कहा कि पिछले साल पांच अगस्त को जब जम्मू कश्मीर से, उसे विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए गए तब बसपा ने सरकार का साथ दिया था।
राजा राम ने कहा ‘तब बसपा ने यह कहते हुए केंद्र का साथ दिया था कि अनुच्छेद 370 की वजह से जम्मू कश्मीर के लोगों को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता।लेकिन आज एक साल से अधिक समय बीत गया, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लोगों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
सभापति एम वेंकैया नायडू ने इसे महत्वपूर्ण मुद्दा बताते हुए कहा कि गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी इस मुद्दे को देखें और कारण भी पता करें।           


विधेयक के विरोध में जजपा और भाजपा

कृषि विधेयक के विरोध में जजपा वह भाजपा के कद्दावर नेताओं की आढ़त भी हड़ताल में शामिल।


रतन सिंह


होडल। होडल अनाज मंडी समिति ने सरकार के कृषि विधेयक को काला कानून करार दिया है। पूर्व मंत्री एवं जजपा के कद्दावर नेता के आश्वासन के बाद भी हड़ताल हड़ताल वापस लेने के मूड में नहीं है। आज दूसरे दिन भी व्यापारियों ने अपने व्यापारिक संसथान पूरी तरह बंद रखे। भाजपा एवं जजपा के नेताओ की दुकाने भी हड़ताल में शामिल है। होडल अनाज मंडी समिति सरकार से पूरी तरह आरपार की लड़ाई के मूड में नजर आ रही है।


 होडल अनाज मंडी में भाजपा के विधायक जगदीश नायर , पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सोरोत, भाजपा नेता भूपेश गोयनका, महावीर जैन, जजपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव हर्ष कुमार, जजपा के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सोरोत जैसे नेताओ की आढ़त की दुकाने हे। व्यापर मंडल के आह्वान पर सभी आढ़तियों ने हड़ताल के पक्ष में अपनी दुकाने पूरी तरह बंद कर दी है। बताया गया है की पूर्व मंत्री एवं जजपा नेता हर्ष कुमार ने आज होडल अनाज मंडी का दौरा किया और व्यपारियो को समझाने का प्रयास किया लेकिन व्यपारी जब तक अध्यादेश में संसोधन नहीं होता मानने को तैयार नहीं हैं।


केंद्र सरकार  एक ओर सरकार से लेकर प्रदेश सरकार इस अध्यादेश को किसानो के हित में बता रही है वही व्यापारी वर्ग  इसे काला कानून घोषित करने में लगे हुए हैं। व्यापारियों  ने कहा कि सरकार ने व्यापारियों के बच्चों के हाथ में कटोरा देने का कानून पास किया है जब तक सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती हैं हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे।                  


विभाग की लूट-खसौट से परेशान जनता

रामपुर। इडियन यूनियन मुस्लिम लीग के यूथ नगर अध्यक्ष समी एस आर के ने अपने बयान में कहा कि बिजली विभाग आऐ दिन बिजली चैकिंग के नाम पर गरीब जनता को लूट रहा है। जो चिंता का विषय है उनहोंने कहा कि गरीब जनता बहुत परेशान है और बिजली विभाग अपनी मनमानी व गुंडा गरदी कर रहा है। उनहोंने कहा कि बार बार चेताने के बाद भी शासन व प्रशासन क्यो खामोश है। क्यो बिजली विभाग की गुंडा गरदी को अनदेखा कर रहा है? समी एस आर के ने कहा कि क्या प्रशासन व बिजली विभाग मिलकर तो बंडर बाँट तो नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता बहुत परेशान हो गयी है कहीं ऐसा न हो कि जनता का सब्र का बांध टूट न जाएं।उनहोंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बिजली विभाग पर जल्द से जल्द कोई कार्यवाही करेंं। कयोंंकि बिजली विभाग रात के अंधेरे में चोरो की भांति किसी भी घर में घुस जा रहा है। ऐसी कार्य वाही से कहीं ऐसा न हो शहर में कोई बड़ी वारदात न हो जाए। उसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ बिजली विभाग होगा।                 


स्पासेंटर की आड़ में देह व्यापार, 5 अरेस्ट

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था। देह व्यापार, 5 युवतियां गिरफ्ता।


बाड़मेर। बाड़मेर शहर में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे। वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़ कर 5 युवतियो और 2 दलालों को गिरफ्तार किया है। जिले में तीन दिन के भीतर पुलिस ने पीटा एक्ट  की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। बाड़मेर के उत्तरलाई रोड़ पर स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में अनैतिक गतिविधियों और वेश्यावृत्ति की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने स्पा सेंटर में अपना डमी ग्राहक भेजा था। पुलिस की योजना के अनुसार मामला सैट होने पर पुलिस टीम ने वहां दबिश दी।
पुलिस ने मौके से वेश्यावृत्ति में लिप्त 5 युवतियां।महिलायें और 2 दलाल गिरफ्तार किए हैं। पुलिस इनकी कुंडली खंगालने में लगी है। इससे दो दिन पहले बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के नेतृत्व में बालोतरा उपखण्ड में एक स्पा सेंटर में बड़ी कार्रवाई कर बाहरी राज्य की 4 युवतियों और 3 स्थानीय युवकों को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद बाड़मेर शहर में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है। बालोतरा में कार्रवाई पचपदरा रोड़ स्थित एक स्पा सेंटर पर की गई थी। उल्लेखनीय है। कि प्रदेश के कई इलाकों में वेश्यावृत्ति का धंधा खूब फलफूल रहा है। वर्तमान में स्पा सेंटर की आड़ में ही यह गंदा धंधा किया जा रहा है। पिछले कुछ समय में पुलिस ने प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की इस धंधे पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है। लेकिन इसकी जड़ें काफी गहरी हैं। इसके चलते आरोपी जमानत पर छूटते ही फिर इस धंधे में लिप्त हो जाते हैं।                


अवैध निर्माण पर एसडीएम का बुलडोजर चला

अवैध निर्माण पर एसडीएम ने चलवाया बुलडोजर।


पीलीभीत। तहसील अमरिया क्षेत्र के मुडलियां गौसू गांव में अवैध निर्माण पर एसडीएम ने चलाया बुलडोजर सरकारी रास्ते की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया था मकान जिसको राजस्व विभाग की टीम ने अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से गिरा दिया है। अमरिया एसडीएम अंजलि गंगवार ने टीम के साथ मंडलियां गौसू गांव पहुंचकर सरकारी रास्ते की जमीन पर अवैध रूप से निमार्ण किया गया था।


जिसपर एसडीएम तहसीलदार ने बुलडोजर चलाकर मकान को तुड़वा दिया है।अवैध तरीके से रास्ते की जमीन में बनाएं गए मकान को ध्वस्त करा दिया गया है।जिससे अवैध कब्जेदारो में हड़कंप मच हुआ है।


विनोद कुमार वर्मा         


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...