शनिवार, 19 सितंबर 2020

नाबालिग को अगवा कर किया बलात्कार

१6वर्षीय नाबालिक का अपहरण कर किया ब्लात्कार आरोपी फरार।


अरविंद सैनी


मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव निवासी एक युवक ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर उससे साथ बलात्कार किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि घटना भोपा पुलिस थाने के अंतर्गत गांव में शुक्रवार को हुई। पुलिस के मुताबिक लड़की शाम को अपने घर वापस पहुंची।जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है। लड़की के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई। शिकायत के अनुसार।आरोपी उसे अपनी मोटरसाइकिल पर पास ही में कहीं ले गया। और उससे बलात्कार किया।                 


जोड़ों का दर्द, हल्दी है ज्यादा असरदार

जोड़ों के दर्द में पेनकिलर से ज्यादा असरदार हैं ये चीज़।


जोड़ों के दर्द से परेशान हैं। पर किडनी या लिवर को नुकसान पहुंचने के डर से ज्यादा पेनकिलर भी नहीं खाना चाहते। अगर हां तो खाने में हल्दी की मात्रा बढ़ा दीजिए। ऑस्ट्रेलिया स्थित तसमानिया यूनिवर्सिटी के हालिया अध्ययन में हल्दी को ऑस्टियोआर्थराइटिस का रामबाण इलाज करार दिया गया है। इसमें मौजूद करक्युमिन दर्द के एहसास में कमी लाने में बेहद कारगर साबित हो सकता है।
शोधकर्तओं के मुताबिक हल्दी ‘करक्युला लोंगा’ नामक पौधे की सूखी जड़ को पीसकर तैयार की जाती है। इसमें पाया जाने वाला ‘करक्युमिन  नाम का पॉलीफेनॉल अपने संक्रमण और सूजन रोधी गुणों के लिए मशहूर है। यही वजह है कि जो लोग नियमित रूप से हल्दी का सेवन करते हैं।उन्हें न सिर्फ जोड़ों में सूजन की शिकायत से निजात मिलती है। बल्कि दर्द का एहसास जगाने वाले सिग्नल भी ब्लॉक होते हैं।
अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने ऑस्टियोआर्थराइटिस से जूझ रहे 70 मरीजों को दो समूह में बांटा। पहले समूह में शामिल प्रतिभागियों को रोजाना हल्दी से तैयार दो कैप्सूल का सेवन करवाया। वहीं।दूसरे समूह को दर्दनिवारक दवा बताकर साधारण मीठी गोली खिलाई। 12 हफ्ते बाद पहले समूह के प्रतिभागियों ने दूसरे समूह के मुकाबले जोड़ों के दर्द में कहीं ज्यादा राहत मिलने की बात कही। उन्होंने पेनकिलर की खुराक घटाने की भी जानकारी दी।
शोधकर्ताओं ने दावा किया कि ऑस्टियोआर्थराइटिस के इलाज के लिए फिलहाल पेनकिनर के अलावा कोई और असरदार दवा नहीं है। ऐसे में डॉक्टर हल्दी को एक बेहतरीन साइडइफेक्ट रहित उपचार के रूप में सुझा सकते हैं। प्रतिभागियों के जोड़ों के स्कैन से पता चलता है। कि हल्दी उनकी संरचना में कोई बदलाव नहीं लाती, पर सूजन घटाकर पेन सिग्नल को जरूर बाधित कर देती है।जिससे दर्द के एहसास में कमी आती है। अध्ययन के नतीजे एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिकल जर्नल।के हालिया अंक में प्रकाशित किए गए हैं।
क्या है ऑस्थियोऑर्थराइटिस-
ऑस्थियोऑर्थराइटिस कार्टिलेज में क्षरण से जुड़ी एक स्वास्थ्य समस्या है। इसमें हड्डियों के सिरों को ढंकने वाली परत पतली जबकि हड्डियां मोटी होने लगती हैं। नतीजतन व्यक्ति को जोड़ों में असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है।
दुनियाभर में 2017 में 30.3 करोड़ से ज्यादा ऑस्टियोआर्थराइटिस के मामले सामने आए
60 साल से ऊपर के लगभग 20 फीसदी बुजुर्गों के इस बीमारी से जूझने का है।अनुमान
33% मामलों में ऑस्टियोआर्थराइटिस के शिकार बुजुर्ग चलने।फिरने में असमर्थ हो जाते हैं।सुपरफूड में शुमार
मेयो क्लीनिक के अध्ययन में हल्दी को ट्यूमर के विकास पर लगाम लगाने और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा करने में कारगर पाया गया था।सटर मेडिकल ग्रुप के शोध में हल्दी क्लॉटिंग (खून के थक्के जमना) की रोकथाम में कारगर मिली थी। इससे हार्ट अटैक से मौत का खतरा घटता है।अमेरिकन जर्नल ऑफ गेरियाट्रिक साइकेटरी में छपे रिसर्च में हल्दी को तंत्रिका तंत्र की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचने से रोकने में मददगार करार दिया गया था। इससे ढलती उम्र में याददाश्त-तर्क शक्ति नहीं पड़ती कमजोर।               


मुठभेड़ में बदमाश, कांस्टेबल को लगी गोली

मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश व सिपाही दोनों घायल।
 शैलेन्द्र मिश्र


 अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश के जनपद अम्बेडकरनगर के थाना आलापुर पुलिस व बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश व सिपाही घायल हो गए। मामला आलापुर थाना क्षेत्र के चहोड़ा घाट का है।जहां शुक्रवार की देर शाम थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह बिड़हरघाट पुल के निकट हमराही पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग कर रहे थे।इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो वह चहोंड़ा घाट की ओर भागा। सूचना पर सक्रिय हुए आलापुर थानाध्यक्ष बृजेश सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा करते ही बदमाश फायरिंग करने लगा। आत्मरक्षा में पुलिस टीम द्वारा गोली चलाई गई जिसमें बदमाश घायल हुआ वही बदमाश की गोली से आलापुर के कांस्टेबल तारकेश्वर भी चोटिल हुआ है। बदमाश की पहचान मनोज चौहान पुत्र सत्यनारायण चौहान निवासी कश्मिरिया चौराहा टांडा के रूप में हुई है।घायल सिपाही व बदमाश को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया गया सूचना पर क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल तथा राजेसुलतानपुर थानाध्यक्ष राम लखन पटेल मौके पर पहुंचे और बदमाश से आवश्यक पूंछतांछ किया।                


भारत के बाद चीन के ताइवान में घुसपैठ

भारत के बाद चीन की ताइवान में घुसपैठ:चीन के 18 फाइटर जेट्स ने ताइवान की सीमा में उड़ान भरी


ताइपे/ बीजिंग। चीन के 18 फाइटर जेट्स ने ताइवान की सीमा में उड़ान भरी।
यह फोटो शुक्रवार की है और ताइवान की डिफेंस मिनिस्ट्री ने जारी की है। इसमें चीन का एक फाइटर जेट ताइवान के एयर स्पेस में उड़ान भरता नजर आ रहा है। चीन के 18 फाइटर जेट्स ने शुक्रवार को ताइवान की वायुसीमा में उड़ान भरी।
चीन ने यह हरकत उस वक्त की जब अमेरिका के अंडर सेक्रेटरी कीथ क्रेच ताइवान में मौजूद थे।
साउथ चाइना सी में चीन छोटे देशों को धमका रहा है, अमेरिका बोला- ताइवान का साथ देने को तैयार। चीन के 18 फाइटर जेट्स शुक्रवार शाम ताइवान के हवाई क्षेत्र में घुसे। इन फाइटर जेट्स ने कुछ मिनट तक यहां उड़ान भरी और बाद में लौट गए। बाद में चीन ने कहा- यह हमारी तरफ से अमेरिका और ताइवान को वॉर्निंग है। खास बात ये है कि जिस वक्त यह फाइटर जेट्स ताइवान के आकाश में उड़ान भर रहे थे, तब अमेरिका के अंडर सेक्रेटरी कीथ क्रेच ताइवान की राजधानी ताइपे में एक प्रोग्राम में मौजूद थे।


चीन के फाइटर जेट्स जब ताइवानी सीमा से लौटे तो उसके कुछ देर बाद चीन के रक्षा मंत्रालय के एक सीनियर अफसर का बयान आया। कर्नल रेन गुओकियांग ने कहा- जो लोग आग से खेलने की कोशिश कर रहे हैं, वे जल जाएंगे। वहां के एक सरकारी थिंक टैंक ने कहा- हमारी तरफ से यह अमेरिका और ताइवान दोनों को वॉर्निंग है।


चीन अब भारत के बाद ताइवान में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। जून से लेकर अब तक चीन लद्दाख सीमा में घुसपैठ की कोशिश में लगा है। चीन द्वारा भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 10 हजार लोगों की जासूसी की खबरें सामने आई थीं।


अमेरिका ने जवाब नहीं दिया
दो महीने में यह दूसरा मौका है जब डोनाल्ड ट्रम्प ने किसी मंत्री स्तर के अफसर को ताइवान भेजा है। 1979 के बाद से अमेरिका का कोई बड़ा अफसर ताइवान नहीं जाता था। हालांकि, दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्ते हैं। चीन की इस हरकत पर अमेरिका ने अभी जवाब नहीं दिया।                   


गैंगस्टर की 16 करोड़ की संपत्ति कुर्कः यूपी

पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत भू-माफिया की 16 करोड़ की संपत्ति कुर्क ।


अनवर अंसारी


देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जनपद के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश संख्या-759/2020 के अनुपालन में शुक्रवार की शाम गैंगेस्टर ऐक्ट के अभियुक्त राम प्रवेश यादव पुत्र जगत नारायण यादव निवासी ग्राम अमेठी (देवरिया खास), थाना कोतवाली जनपद देवरिया (वित्तीय अधिकार सीज्ड जिला पंचायत अध्यक्ष) के विरूद्ध गिरोह बन्द अधिनियम की धारा 14 (1) के अन्तर्गत अवैध रूप से अर्जित की गयी मकान व जमीन सहित अन्य चल-अचल सम्पत्तियां जिसकी अनुमानित कीमत करीब 16 करोड़ रूपये है। जिसे कुर्क करते हुए सारी संपत्ति का रिसीवर तहसीलदार सदर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जनपद देवरिया को नियुक्त किया गया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ.श्रीपति मिश्र ने बताया कि अभियुक्त रामप्रवेश यादव के विरूद्ध थाना कोतवाली पर विभिन्न धाराओं में 03 अभियोग पंजीकृत हैं। इसके अलावा वर्ष-2018 में अभियुक्त द्वारा एक व्यक्ति का अपहरण करके उससे जबरदस्ती जमीन लिखवा लिया गया था। जिसमें प्रथम कुर्क की गयी 21 अदद भूमि व प्लाट की सम्पत्तियाँ लगभग। 11,75,13,000/- रू0 एवं द्वितीय देवरिया खास व अमेठी में 53,51,213/- रू0 का मकान जिसके भूमि की कीमत लगभग 22,32,000/- रू0 एवं तृतीय जय मां अमेठी ब्रिक फील्ड नाम से ईंट।भठ्ठा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 62,94,000/- रू0 एवं चौथा पोल्ट्री फार्म (अण्डा फार्म) ग्राम देवरिया खास अमेठी की अनुमानित कीमत लगभग 1,95,38,000/- रू0 तथा अण्डा फार्म के जमीन की कीमत लगभग 65,21,000/- रू0 एवं फाॅरच्यूनर, स्कार्पियों। टैक्टर मय ट्राली तथा 04 दोपहिया वाहनों जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 43,12,027/- रू0 से अधिक है। जो अभियुक्त द्वारा अपराध कारित करके उपरोक्त सारी सम्पत्तियां। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 16 करोड़ रू0 है। को आज भारी पुलिस बल के साथ जाकर मजिस्ट्रेट के समक्ष कुर्क किया गया। इसके बाद वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया।               


छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रहा है संक्रमण

81 हजार से ज्यदा हुआ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, शुक्रवार को मिले 3842 नये कोरोना मरीज।


रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण एक लाख के आंकड़े को पार करने को आतुर हो चला है, शुक्रवार को प्रदेश में 3842 नये कोरोना मरीज पाए गए हैं, इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितोंकी संख्या 81617 हो गई है, जबकि 36580 लोग अभी कोरोना से प्रदेश में बीमार है, प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से स्वस्थ्य हुए लोगों की संख्या 3281 है, जिसमें से 2614 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जबकि होम आइसोलेशन को 667 लोगों ने पूरा किया है, वहीँ 17 लोगों ने 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है।
जिलेवार आंकड़ा देखें तो रायपुर में आज 672 नये कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 436, जांजगीर में 334, राजनांदगांव में 309, बिलासपुर में 302, कोरबा में 185, रायगढ़ में 168, बस्तर में 163, बीजापुर में 145, दंतेवाड़ा में 133, धमतरी में 118, नारायपुर में 91, बालोद में 90, कबीरधाम में 65, सुकमा-कांकेर में 63-63, बलौदाबाजार, सूरजपुर व सरगुजा में 62-62, बेमेतरा से 56, मुंगेली से 51, कोंडांगांव से 47, कोरिया से 43, गरियाबंद से 38, जीपीएम से 35, जशपुर से 30, बलरामपुर से 15, महासमुंद से 3, अन्य राज्य से एक मरीज मिले हैं।
मौत के आंकड़े की बात करें तो रायपुर में 5 लोगों की मौत हुई है, वहीं गरियाबंद में दो, रायगढ़ में 2, बिलासपुर में 1, मुंगेली में 1, कोरिया में 2, उत्तर बस्तर में 1, कांकेर में 1, जांजगीर में 1 मौत हुई है।             


दंगों को लेकर आईपीएस आएं आमने-सामने

दिल्ली दंगों को लेकर दाखिल चार्जशीट पर आईपीएस आमने-सामने…26 आईपीएस अफसरों ने लिखा एक सार्वजनिक पत्र।


नई दिल्ली। दिल्ली में इसी साल फरवरी माह में हुए दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस ने तकरीबन 17500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसको लेकर अब आईपीएस अधिकारियों में दो खेमें हो गए हैं। बता दें कि पूर्व पुलिस ऑफिसर जूलियो रिबेरो के पत्र के जवाब में 26 आईपीएस अफसरों ने एक सार्वजनिक पत्र लिखा है। इस सार्वजनिक पत्र में आईपीएस अफसरों ने लिखा है, “पूर्व पुलिस अधिकारियों ने अपने जीवन में पूरे देश में अलग-अलग क्षमताओं में देश सेवा की है। जूलियो फ्रांसिस के नेतृत्व में कुछ साथी पूर्व पुलिस अधिकारियों का आचरण हैरान करने वाला है, महाराष्ट कैडर के रिबेरो आईपीएस (सेवानिवृत्त) हैं, जब वह पंजाब में आतंकवाद का सफाया करने के काम में जुटे हुए थे तब उन्होंने प्रसिद्ध वाक्यांश ‘BULLET FOR A BULLET’ को गढ़ा था, अब वे भारत विरोधी अभिव्यक्ति और सांप्रदायिक का समर्थन कैसे कर सकते हैं।उमर खालिद जैसे लोग जिन्होंने नारा दिया “भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी” के समर्थन में रिबेरो और उनके सहयोगी कैसे समर्थन कर सकते हैं”पत्र में आगे लिखा गया है, “कानून की प्रक्रिया है और कानून से ऊपर कोई नहीं है, दिल्ली पुलिस के पास किसी भी अपराध की जांच करने का आधिकार है। किसी भी आरोपी की जांच नियत कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है। आरोपी के पास भी कानूनी अधिकार है जिसका वह अग्रिम जमानत या नियमित जमानत, जैसा भी मामला हो इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र है। मुकदमे में ट्रायल के दौरान आरोपी खुद को निर्दोष साबित भी कर सकता है।
पत्र में लिखा है, “पूर्व पुलिस अधिकारियों का एक वर्ग खुद के लिए या अपने पसंद के व्यक्ति के लिए नियम नही गढ़ सकता है, और किसी को भी निर्दोष घोषित नहीं कर सकता है इसके लिए न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों का कार्यालय है या कोर्ट बना है। श्री गुरु जैसे अधिकारी पुलिस बल की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, इन अधिकारियों के पास भारतीय पुलिस सेवा में उनके उत्तराधिकारी की क्षमता और व्यावसायिकता पर संदेह या सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है, ऐसा करके रिबेरो जैसे अधिकारी पुलिस बल का मनोबल गिराते हैं।
पत्र में लिखा है “ऐसी टिप्पणियों से पुलिस अधिकारियों की अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की दृढ़ निश्चय और शक्ति प्रभावित हो सकती हैं, खास तौर पर ऐसे अपराधी जो देश में सांप्रदायिक विभाजन कर दंगे भड़काने की कोशिश करते हैं। हम, पूर्व पुलिस अधिकारी किसी भी ऐसे बयान या पूर्व पुलिस अधिकारियों के किसी भी ऐसे प्रेरित समूह को अस्वीकार करते हैं, जो पुलिस बल और उसके सेवारत अधिकारियों को बदनाम करने के उद्देश्य से दिए गए हैं।           


अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...