ईटरनेट कॉल कर रंगदारी मांगी एक गिरफ्तार।
अरविंद सैनी
देवबंद (सहारनपुर)। इंटरनेट कॉल कर मेडिकल संचालक से तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सहारनपुर पुलिस ने देवबंद से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने अपने मोबाइल फोन पर एक एप डाउनलोड़ उससे कॉल कर रंगदारी मांगी थी। एक माह से पुलिस अभियुक्त की तलाश में थी।
देवबंद क्षेत्र के मकबरा रोड निवासी दीपक त्यागी के पास 27 जुलाई को एक फोन कॉल आई थी। कॉल करने वाले युवक ने खुद को सुशील बताते हुए तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। साथ ही रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद दीपक घबरा गया था ।और उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।
_इसी बीच दीपक को लगातार फोन कॉल आते रहे। लेकिन जिस नंबर से कॉल आ रही थी ।वह ट्रेस नहीं हो ।रहा था। जिसके बाद एसएसपी ने साइबर सेल सर्विलांस स्वाट टीम और देवबंद पुलिस की एक संयुक्त टीम इस मामले की छानबीन के लिए लगाई थी। पता चला की दीपक के मोबाइल पर एक एप के जरीए इंटरनेट कॉल से कॉल की जा रही है। इसके बाद टीम ने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस टीम ने मोहल्ला अबुलहक निवासी अंजार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल और एक कार बरामद की।सऊदी अरब से सीखा था इंटरनेट कॉल करनाअभियुक्त ने बताया कि वह कुछ दिन पहले सऊदी अरब में रहा था। जहां से वह अपने घर पर कॉल करने के लिए इंटरनेट कॉलिंग का प्रयोग करता था। वापस देवबंद आने के बाद उसने मोबाइल एप अपने नंबर पर इंस्टाल किया। जिसके लिए उसने सऊदी अरब की ही ।आईडी प्रयोग की थी। जिस कारण पुलिस को बार-बार सउदी अरब का ही एड्रेस मिल रहा था।एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि 25 जुलाई को मेडिकल स्टोर संचालक से फोन पर तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इंटरनेट कॉल कर रंगदारी के लिए फोन किया गया था। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर एक संयुक्त टीम खुलासे के लिए लगाई गई थी। टीम ने एक अभियुक्त मो अंजार को गिरफ्तार कर लिया है।