शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

किसान संगठनों का सरकार पर आरोप

देश के किसान मोदी सरकार के तीन नये विधेयकों का विरोध क्यों कर रहे हैं।


वो दिन दूर नही जब भारत के हिंदू यजीदी बनकर अपनी ही जन्मभूमि पर रहम की भीख मांगते नजर आयेगें।
यूपी में क़ानून का नहीं, अपराधियों से रिश्तों का 'राजधर्म' चलता है।
 जब तुम कहते हो कि भारत पर तुम्हारा बराबर का हक़ है।
कृष्णकांत।
मैंने ये जानना चाहा कि देश के किसान मोदी सरकार के तीन नये विधेयकों का विरोध क्यों कर रहे हैं।किसान संगठनों के विरोध के कारण जायज हैं।
किसान संगठनों का आरोप है।
नए कानून से कृषि क्षेत्र भी पूंजीपतियों और कॉरपोरेट घरानों के हाथों में चला जाएगा और इसका सीधा नुकसान किसानों को होगा।
इन तीनों विधेयक किसानों को बंधुआ मजदूरी में धकेल देंगे।
ये विधेयक मंडी सिस्टम खत्म करने वाले, न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म करने वाले और कॉरपोरेट ठेका खेती को बढ़ावा देने वाले हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान होगा।
बाजार समितियां किसी इलाक़े तक सीमित नहीं रहेंगी।दूसरी जगहों के लोग आकर मंडी में अपना माल डाल देंगे और स्थानीय किसान को उनकी निर्धारित रकम नहीं मिल पाएगी।नये विधेयक से मं​डी समितियों का निजीकरण होगा।
नया विधेयक ठेके पर खेती की बात कहता है।जो कंपनी या व्यक्ति ठेके पर कृषि उत्पाद लेगा, उसे प्राकृतिक आपदा या कृषि में हुआ नुक़सान से कोई लेना देना नहीं होगा।इसका नुकसान सिर्फ किसान उठाएगा।
अब तक किसानों पर खाद्य सामग्री जमा करके रखने पर कोई पाबंदी नहीं थी।ये पाबंदी सिर्फ़ व्यावसायिक कंपनियों पर ही थी।अब संशोधन के बाद जमाख़ोरी रोकने की कोई व्यवस्था नहीं रह जाएगी, जिससे बड़े पूंजीपतियों को तो फ़ायदा होगा, लेकिन किसानों को इसका नुक़सान झेलना पड़ेगा।
किसानों का मानना है कि ये विधेयक "जमाख़ोरी और कालाबाज़ारी की आजादी" का विधेयक है।विधेयक में यह स्पष्ट नहीं है कि किसानों की उपज की खरीद कैसे सुनिश्चित होगी, किसानों की कर्जमाफी का क्या होगा।                  


छात्र सभा सपा की पुलिस से हुई झड़प

 समाजवादी छात्र सभा ने मनाया बेरोजगार दिवस पर पुलिस से हुई झड़प।


अतीश द्विवेदी


लखीमपुर खीरी। समाजवादी छात्र सभा ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। लोहिया भवन से कलेक्ट्रेट तक जाने के लिए कार्यक्रम तय था। पुलिस  ने लोहिया भवन पहुंचने से पहले ही कचहरी के गेट नम्बर दो पर कार्यकर्ताओं की गाड़ियां पुलिस की गाड़ी लगाकर रोक ली गई। छात्रसभा के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए व थाली पीटते हुए पैदल ही आगे बढ़ने लगे। पुलिस ने लोहिया भवन के सामने छात्रसभा के कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोक लिया ।
छात्र सभा के कार्यकर्ता नारे बाजी करते हुए वही लोहिया भवन के सामने सड़क पर लेट गए।  निवर्तमान छात्रसभा जिलाध्यक्ष आकाश लाला ने बताया कि हम तमाम साथी ज्ञापन के माध्यम से मोदी-योगी की जनविरोधी नीतियों के चलते डूबती अर्थव्यवस्था घटते रोजगार, बेहाल तंगहाल आत्महत्या को मजबूर नौजवान की पीड़ा, प्रदेश देश सरकारी विभागों में खाली पड़े रिक्त पदों को भरने, योगी सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में पांच साल के संविदा के कानून को वापस लेने, औऱ लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हुए लोगों को 15 हजार मासिक गुजारा भत्ता देने की मांग की है।
निवर्तमान जिला महासचिव प्रवीन यादव ने बताया कि पूंजी परस्त, कारपोरेट परस्त सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को निजी हाथों में सौप कर देश को अंदर से खोखला करने पर उतारू है, जिसे समाजवादी कार्यकर्ता और देश का युवा किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेगा।कार्यकर्ताओं ने तीखी नोक झोंक के बाद वहीं पर आए सदर एस डी एम को ज्ञापन सौंपा। जिसमे प्रमुख रूप खुर्शीद अहमद, पंकज लाला, शाबान अहमद, यज्ञ प्रताप मिश्रा, रजत गुप्ता, अनुभव यादव, सुधाकर लाला, विवेक तिवारी, नईम राईन, प्रशांत लाला, शिवम गुप्ता, तालिब नज़ीर, प्रभात श्रीवास्तव, शोएब अहमद, एहतिशाम खान, बॉबी वर्मा समेत सैकड़ों युवा मौजूद रहे।                  


कहासुनीः बरसाई ईंटें, चले लाठी-डंडे

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
हाापुड़। जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र में दो पक्षों में जरा सी
 कहासुनी को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट पत्थर इतना ही नहीं दोनों पक्ष एक दूसरे की जान पर उतारू हो गए।


बड़े ही बेखौफ तरीके से लाठी-डंडे और ईट पत्थरों से लैस होकर दोनों पक्ष सड़क पर उतर आए और आपस में भिड़ गए इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट पत्थर जिसमें दोनों तरफ से कई लोग घायल हो गए ।


इसी दौरान किसी ने दोनों पक्षों की मार पिटाई का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया अब बड़े ही तेजी से लाठी-डंडों से लैस सड़क पर दोनों पक्षों पर वार करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है थाना धौलाना क्षेत्र के गांव दहरा का मामला।


बनियान धारी गैंग ने दो घरों को बनाया निशाना

जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र से बड़ी खबर।
अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
हापुड़। कच्छा बनियान धारी आधा दर्जन से भी ज्यादा बदमाशों ने दो घरों को बनाया अपना त्निशाना दहशत का माहौल। लाखों रुपए की कीमत के जेवरात और नकदी कच्छा बनियान धारी बदमाश बड़े ही शातिर तरीके से घटना को अंजाम देकर मौके से हुए। हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल पुलिस गश्त की खुली पोल व्यापारियों से लेकर आम जनता तक घर से लेकर बाहर तक नहीं सुरक्षित। हापुड़ में कहीं ना कहीं रोज हो रही है लूट और डकैती जैसी वारदातें घर से लेकर बाहर तक कोई भी अपने आप को सुरक्षित नहीं समझ रहा पुलिस गश्त की खुल रही है पोल लोगों में दहशत का माहौल।                       


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सर्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



 सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है मैं मीर हसन पुत्र नसीबुद्दीन निवासी, मकान संख्या-483 सरिता विहार, लोनी ,गाजियाबाद के द्वारा मेरे पुत्र रिजवान एवं उसकी पत्नी रुकैया के व्यवहार और चरित्र के कारण सभी प्रकार के संबंध विच्छेद करता हूं। भविष्य में उनके द्वारा किसी भी प्रकार के कृत्य से मेरा किसी प्रकार कोई संबंध नहीं माना जाए। मो. 8750283831



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)












 सितंबर 19, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-36 (साल-02)
2. शनिवार, सितंबर 19, 2020
3. शक-1943, अश्विन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:58, सूर्यास्त 06:40 ।


5. न्‍यूनतम तापमान 25+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेंगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                


(सर्वाधिकार सुरक्षित) " alt="" aria-hidden="true" />










गुरुवार, 17 सितंबर 2020

इस बार का 'आईपीएल' होगा बेहद खास

खेलसहवाग ने माना- इस बार का IPL होगा बेहद खास। एम एस धोनी को फिर से खेलते हुए देखना का शानदार मौका । 


सत्येंद्र पंवार


नई दिल्ली। भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उम्मीद जताई है। कि इस साल का आईपीएल ‘ज्यादा विशेष होगा और इसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय संन्यास की घोषणा कर चुके महेंद्र सिंह धोनी का एक साल के लंबे अंतराल के बाद पिच पर लौटना है। कोविड-19 महामारी के चलते इस साल आईपीएल भारत से बाहर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराया जा रहा है और यह 19 सितंबर से शुरू हो रहा है।
सहवाग फ्लिपकार्ट वीडियो पर एक शो ‘पावर प्ले विद चैम्पियंस ।की सह मेजबानी करेंगे।उन्होंने कहा ‘मुझे लगता है।कि यह टूर्नामेंट हर किसी – खिलाड़ियों और साथ ही दर्शकों के लिए कुछ ज्यादा विशेष होगा।धोनी को फिर से पिच पर देखना निश्चित रूप से खुशी देने वाला होगा।काफी कुछ होगा, क्या मुझे और ज्यादा कहने की जरूरत है।
अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के अपने फैसले से सभी को हैरान करने वाले धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की अगुवाई करेंगे और टीम 19 सितंबर को अबु धाबी में लीग के शुरुआती मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।
सहवाग ने कहा कि क्रिकेट भारतीयों की जिंदगी का अहम हिस्सा है और प्रशंसकों ने खेल की बहाली के लिए काफी लंबा इंतजार किया।
उन्होंने कहा मैंने लॉकडाउन में अपना काफी समय पुराने मैचों को देखते हुए उनका विश्लेषण करते हुए। बिताया जिसमें मेरी पारियां भी। शामिल थीं। क्रिकेट हम भारतीयों के डीएनए (जीन्स) का अहम हिस्सा है। और हमने इसकी वापसी के लिए काफी इंतजार किया।             


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...