गुरुवार, 17 सितंबर 2020
राष्ट्रपति ने पीएम को जन्मदिन की बधाई दी
देश-विदेश से जन्मदिन की बधाईयों का तांंता
नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। आज वह 70 साल के हो गए हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें देश के नेताओं से सोशल मीडिया के जरिए बधाइयां मिली हैं। अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने भी भारतीय प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है। मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर सैंड आर्ट बनाकर बधाई दी है।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। नेपाली पीएम ने नरेंद्र मोदी के लिए अच्छे स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना की है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत होने तक हम यूं ही साथ मिलकर काम करते रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी बधाई दी है। राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को भेजे पत्र में कहा है कि- ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जन्मदिन की 70वीं वर्षगांठ पर मेरी ओर से शुभकामनाएं स्वीकार करें।’ पुतिन ने लिखा, “एक सरकार के मुखिया के तौर पर अपने कामों से आपने देशवासियों के बीच सम्मान और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा हासिल की है। आपकी अगुवाई में भारत सामाजिक आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।”
गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर कहा कि राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के लिए समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता को जन्मदिवस की शुभकामनाएं। उन्होंने आगे लिखा, ‘मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी।’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। भारत को उनके सूक्ष्म नेतृत्व, दृढ़ विश्वास और निर्णायक कार्रवाई से काफी फायदा हुआ है। वो लगातार गरीबों और हाशिए के लोगों को सशक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम करते रहे हैं।’
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व स्तर पर मजबूती से खड़ा हुया है। उनके अच्छे स्वास्थ्य और राष्ट्र की सेवा में कई और वर्षों की कामना करते हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर विश्वपटल पर ‘भारतवर्ष’ के मान-सम्मान को बढ़ाने वाले जननायक, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। व्यक्ति निर्माण से लेकर राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्म दिवस की अनन्त शुभकामनाएं। सेवा के संकल्प की सिद्धी को समर्पित आपका जीवन सबको मानवता के कल्याण तथा राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित करता है। ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा “मोदी जी हमारे देश के पीएम हैं और भाजपा नेता भी है। उनके 70वें जन्मदिन पर यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा है और मैं अपनी पार्टी (आरपीआई) की तरफ से उन्हें बधाई देने यहां आया हूं और मैं उन्हें जन्मदिन की बधाई देता हूं।” भाजपा सांसद अरुण सिंह ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर इंडिया गेट पर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा,”पीएम का आज 70वां जन्मदिन है, उन्होंने सभी को फिट रहने का संदेश दिया है, इसके अंतर्गत आज इंडिया गेट से साइकिल पर लोग पीएम के घर जाकर लोगों को संदेश दे रहे हैं कि सब फिट रहें।”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
सकारात्मक कदम उठाने का आह्वान किया
गुटेरेस ने कश्मीर पर ‘सकारात्मक’ कदम उठाने का किया आह्वान।
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान से आहवान किया है कि वे अपने मतभेदों को सुलझाएं और सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ें।
उन्होंने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तानी रिपोर्टर के उस सवाल को दरकिनार कर दिया, जिसमें पत्रकार ने पूछा था कि भारत, कश्मीर में जनसांख्यिकीय (डेमोग्राफिक) परिवर्तन कर रहा है। इस पर गुटेरेस ने पिछले साल दिए गए एक बयान का उल्लेख करते हुए कहा, मैंने पहले जो कहा था उस पर आज भी कायम हूं, मैं यही कहूंगा कि आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक तरीका अपनाना बहुत जरूरी है।
पिछले साल भारत द्वारा इस प्रदेश की विशेष संवैधानिक स्थिति बदलने के बाद गुटेरेस ने 1972 में किए गए शिमला समझौते का हवाला देते हुए बयान जारी किया था,संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के अनुसार जम्मू और कश्मीर की स्थिति को शांतिपूर्ण तरीकों से तय किया जाना है। इस क्षेत्र पर संयुक्त राष्ट्र की स्थिति संयुक्त राष्ट्र के चार्टर द्वारा लागू होती है।
बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उस समय पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फीकार अली भुट्टो के बीच हुए शिमला समझौते में निर्धारित किया गया था कि दोनों देशों के बीच के विवादों को तीसरे पक्ष की भागीदारी के बिना द्विपक्षीय रूप से सुलझाया जाएगा।
मोदी जन्मदिन पर कांग्रेस ने फेंकू पकोड़े बेचेंं
मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने बेचे फेंकू पकोड़े।
बाज़पुर। केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों तथा बढ़ती बेरोजगारी से आक्रोशित हुए कांग्रेसियों ने बाजपुर भगत सिंह चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया साथ ही पकोड़े बेचकर बेरोजगारों के दर्द को जनता के सामने रखा। वहीं प्रधानमंत्री से बेरोजगारी की समस्या को दूर करने की मांग करते हुए दुखी हृदय से उन्हें 70 वें जन्मदिन की बधाई देना भी नहीं भूले । इस दौरान कांग्रेसी नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा। कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के युवाओं को बहुत आशा थी। लेकिन वह अपनी किसी भी बात पर खरे नहीं उतरे और बेरोजगारी का आलम यह है। कि उच्च शिक्षित बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो हैं। लेकिन सरकार इस तरह बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। जबकि केंद्र सरकार बड़ी-बड़ी डींगे हांककर बेरोजगारों को गुमराह कर रही है।
परिवार में कोहराम, 2 बहनों का अपहरण
अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
परिवार में मचा कोहराम दो बहनों का अपहरण
हापुड़। एक गांव निवासी दो युवकों पर दो बहनों के अपहरण का आरोप लगाकर परिजनों ने मुकदमा दर्ज करवाया है। बहनों के अपहरण से हड़कंप मचा हुआ हैं।
जानकारी के अनुसार जनपद के थाना हाफिजपुर के गांव निवासी दो बहनों लोनी के दो युवकों शेखर और सुमित पर अपहरण का आरोप लगाते हुए परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। परिजनों के मुताबिक दोनों बहनें दो दिन पूर्व ही गांव.से अगवा हो गई थी। परिजनों ने पुलिस से बहनों को बरामद करनें की मांग की हैं।
बेरोजगार दूल्हे की कांग्रेस ने बरात निकाली
अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
दुल्हा बना बेरोजगार कांग्रेस ने निकाली अनोखी बारात
हापुड़। जनपद के हापुड़ में कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय रोजगार दिवस पर अनोखी बारात निकालते हुए बेरोजगार युवक को दुल्हा बनाकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय रोजगार दिवस पर कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार व यूपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर हंगामा किया।
कांग्रेसियों ने एक बेरोजगार युवक को दूल्हा बना रिक्शा पर बैठाकर नगर के अतरपुरा चौपले से लेकर नेहरू चौक तक बारात निकालकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया।
हापुड़ः ट्रांसपोर्टर के मुखबिर किया गिरफ्तार
अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
आरटीओ को धमकाने व ट्रान्सपोर्टरों के मुखबिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महत्वपूर्ण जानकारी मिली
हापुड़। जनपद के एआरटीओ (प्रवर्तन)का पीछा कर धमकाने वाला व ट्रांसपोर्टरों के एक मुखबिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हापुड़ के आरटीओ कार्यालय में महेश शर्मा एआरटीओ(प्रवर्तन ) के पद पर तैनात है। एक दिन पूर्व हाफिजपुर थानें के सादिकपुर गांव में वाहन चैकिंग के दौरान एक बाईक सवार एआरटीओ का पीछा कर लोकेशन पता लगा रहा था ,जिसको लेकर शक होनें पर एआरटीओ व कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और जिस पर वह ट्रांसपोर्टरों की धमकी देनें लगा। मामलें में मुखबिर को पकड़ एआरटीओ ने पुलिस को सौंप दिया।
एआरटीओ महेश शर्मा ने बताया कि वह मुखबिर उनकी लोकेशन लेकर वाट्सअप ग्रुपों में सीधे वायरल कर ट्रांसपोर्टरों को देता था ,जिस कारण वाहन चालक वाहन खड़ा कर भाग जाते थे और राजस्व की भारी हानि हो रही थी।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र स़िह ने बताया कि पकड़ा गया शातिर किठौर निवासी अब्दुल कादिर हैं। जिसके मोबाइल से महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...