गुरुवार, 17 सितंबर 2020

हापुड़ पालिका चेयरमैन संक्रमित, मचा हड़कंप

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़ नगर पालिका चेयरमेन हुए पोजेटिव, मचा हड़कंप


हापुड़। जनपद में कहर बरपा रहे कोरोना ने हापुड़ नगर पालिका चेयरमेन पर अटैक कर उन्हें संक्रमित कर दिया। जिससे पालिका कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
स्वास्थ विभाग की बुद्ववार को आई रिपोर्ट में हापुड़ के मौहल्ला श्रीनगर निवासी व नगर पालिका परिषद् के चेयरमेन प्रफुल्ल सारस्वत जांच में कोरोना पोजेटिव पाए गए। उन्होंने उनके सम्पर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने की अपील की हैं।             


हत्या का केस भुगत रहा आरोपी, जिंदा लौटी

जिस लड़की के रेप और हत्या का केस भुगत रहे आरोपी वह जिंदा लौटी।


जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन में 12 वर्ष पहले सुर्खियों में रहे एक लड़की के अपहरण के बाद हत्या के मामले में आज सनसनीखेज खुलासा हुआ है। प्रतिवादी पक्ष की तरफ से लड़की के जिंदा होने की बात सामने आई है। बता दें कि 12 वर्ष पहले लड़की के अपहरण व हत्या के मामले में नामजद 10 लोगों पर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। जिसमे एक महिला आरोपी की मौत भी हो चुकी है। जबकि 9 अन्य जमानत पर हैं। अब अचानक लड़की के सामने आने से हड़कम्प मचा हुआ है।
मामला कालपी नगर का है। जहां पर 15 वर्षीय जावित्री उर्फ गायत्री वर्ष 2008 में घर के पास से अचानक गायब हो गई थी। किशोरी की मां राजो देवी ने नगर पालिका कालपी के तत्कालीन जेई सहित 10 लोगों के खिलाफ कालपी कोतवाली में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। कुछ समय बाद कानपुर नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी की लाश बरामद हुई थी।जिसकी शिनाख्त राजो देवी ने अपनी पुत्री जावित्री के रूप में की थी। इसके बाद अपहरण का मामले में हत्या की धाराएं जुड़ गईं। इधर आरोपियों की पहल पर मामले की जांच सीबीसीआईडी में स्थानांतरित हो। गई थी। जिसकी विवेचना सीबीसीआईडी ने की।विवेचना के बादसीबीसीआईडी ने वर्ष 2011 में न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इसमें एक महिला आरोपी की मौत हो चुकी है।जबकि बाकी आरोपी जमानत पर बाहर चल रहे हैं। और न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।फैसले की घड़ी नजदीक आते ही। इस कांड में नया मोड़ तब आया। जब कल प्रतिवादी पक्ष ने मृत घोषित हो। चुकी लड़की जावित्री को अलीगढ़ के छरारा से बरामद करने का दावा करते हुए पुलिस के सामने पेश किया। हालांकि पुलिस मामले में हाथ डालने से बच रही है।और पूरे मामले से सीबीसीआईडी को अवगत करा दिया है।वहीं लड़की की मां राजो देवी ने बरामद लड़की को अपनी बेटी मानने से इनकार करते हुए। क्षेत्राधिकारी कालपी आरपी सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे मामले को गलत बताया है। लड़की की मां का कहना है।कि जब उनकी बेटी का अपहरण हुआ था। उस समय आरपी सिंह घटना क्षेत्र के चौकी इंचार्ज थे। इसके 2 वर्ष बाद जब उनके बेटे की हत्या की गई, तब आरपी सिंह कालपी कोतवाली के इंचार्ज थे। आज जब 12 वर्ष बाद उनकी लड़की के बरामद होने की बात की जा रही है।तब वे क्षेत्राधिकारी कालपी हैं। लड़की की मां ने आरपी सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा। कि वे फर्जी लड़की को हमारी बेटी दिखाकर आरोपियों को बचाना चाहते हैं। लड़की की मां ने सीओ कालपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सीओ आरपी सिंह आरोपियों के साथ मिलकर उसकी भी हत्या करवा सकते हैं, जिस प्रकार मेरे बेटे की हत्या की गई थी।वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह का कहना है। कि यह घटना 2008 की है और उस समय शुरुआती जांच पुलिस ने की थी। इसके बाद पूरे मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी गई थी। जिसमें 10 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इसमें से एक महिला की मौत हो चुकी है। और बाकी 9 आरोपी जमानत पर बाहर हैं। एसपी ने कहा कि अभी प्रतिवादी की तरफ से पुलिस को ये सूचना दी गई है। कि लड़की जिंदा है।और उसको बरामद कर लिया गया है। इस पूरे मामले के बारे में सीबीसीआईडी को पत्राचार के माध्यम से अवगत करा दिया गया है। आगे जो भी निर्देश प्राप्त होंगे। उसी के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।           


7 शातिर चोर अरेस्ट, 12 बाइक बरामद

साहारनपुर पुलिस के हाथ लगे 7 अंतर्जनपदीय शातिर चोर निशानदेही पर चोरी की 12 मोटरसाइकिल भी बरामद।


सहारनपुर। वाहन चोरों मोबाइल चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे। धरपकड़ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर वह सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पुरानी चुंगी पर चेकिंग के दौरान 7 शातिर अंतर्जनपदीय वाहन मोबाइल चोरों राजा, अमित, रोहित, उस्मान, अंशुल, मोनू व बबलू को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। आपको बता दे। अभियुक्तों के कब्जे व निशानदेही पर अलग-अलग जगह से चोरी की 12 मोटरसाइकिल व एक मोटरसाइकिल के पार्ट्स, एक मोबाइल लिस द्वारा पुरानी चुंगी पर चेकिंग के दौरान 7 शातिर अंतर्जनपदीय वाहन मोबाइल चोरों राजा, अमित, रोहित, उस्मान, अंशुल, मोनू व बबलू को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। आपको बता दे अभियुक्तों के कब्जे व निशानदेही पर अलग-अलग जगह से चोरी की 12 मोटरसाइकिल व एक मोटरसाइकिल के पार्ट्स एक मोबाइलचोरों मोबाइल चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर वह सहायक पुलिस अधीक्षक। क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पुरानी चुंगी पर चेकिंग के दौरान 7 शातिर अंतर्जनपदीय वाहन मोबाइल चोरों राजा, अमित, रोहित, उस्मान, अंशुल, मोनू व बबलू को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। आपको बता दे। अभियुक्तों के कब्जे व निशानदेही पर अलग-अलग जगह से चोरी की 12 मोटरसाइकिल व एक मोटरसाइकिल के पार्ट्स एक मोबाइल लिस द्वारा पुरानी चुंगी पर चेकिंग के दौरान 7 शातिर अंतर्जनपदीय वाहन मोबाइल चोरों राजा, अमित, रोहित, उस्मान, अंशुल, मोनू व बबलू को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। आपको बता दे अभियुक्तों के कब्जे व निशानदेही पर अलग-अलग जगह से चोरी की 12 मोटरसाइकिल व एक मोटरसाइकिल के पार्ट्स  एक मोबाइल फोन 3 छुरी नाजायज बरामद की गई। जिस के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभी तो द्वारा बरामद मोटरसाइकिल ओ को जिला अस्पताल सहारनपुर अस्पताल के आसपास बनी मेडिकल स्कूल में भीड़भाड़ वाले स्थान तथा जनपद सहारनपुर के अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल को चोरी कर उत्तराखंड में बेचना स्वीकार किया गया है। आपको बता दें अभियुक्तों में शामिल अपराधी राजा का चोरी का काफी लंबा इतिहास भी है।            


भाजपा की जिला प्रभारी ने की आत्महत्या

देश - दुनियाBJP महिला मोर्चा की जिला मीडिया प्रभारी ने की आत्महत्या सैनिटाइजर और जला मोबिल पीकर दे दी जान दो साल पहले हुई थी दूसरी शादी।


रांची। झारखंड के धनबाद में जिला भाजपा महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी संयुक्ता मुखर्जी ने तेलीपाड़ा स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को दिन में संयुक्ता मुखर्जी को गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था।जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सैनिटाइजर और जला मोबिल पीने के बाद इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण जहर का सेवन बताया गया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। संयुक्ता की दो साल पहले दूसरी शादी हुई थी।
भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आशा पांडेय ने बताया कि संयुक्ता अपने पिता के साथ हीरापुर आदर्श नगर के एक अपार्टमेंट में रहती थी। पिता बीसीसीएल से रिटायर हैं। पहले पति से तलाक हो जाने के बाद संयुक्ता ने दो साल पहले संजय मुखर्जी से शादी की थी।उनके पिता रवि मुखर्जी ने बताया कि सुबह में वह अपनी ससुराल में अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। उसे मोबिल की उल्टियां हो रही थीं।पास में मोबिल गिरा हुआ था। अनुमान लगाया जा रहा है। कि मोबिल पीने से ही उनकी हालत बिगड़ी। उन्होंने संजय से दूसरी शादी की थी। पहली शादी से उन्हें एक पुत्री है। आत्महत्या के पीछे घरेलू विवाद की बात कही जा रही है। संयुक्ता मुखर्जी के पति संजय मुखर्जी घर पर ही प्रींटिंग प्रेस चलाते हैं।           


पुलिया पर पलटी बस 1 की मौत, 50 घायल

पुलिया से टकराकर पलटी बस एक की मौत 50 घायल।


उन्नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव के आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्थित बेहटामुजावर इलाके में गुरुवार की सुबह एक बस पुलिया से टकरा कर पलट गई जिसमें एक यात्री की मौत हो गई जबकि 50 लोग घायल हो। गए। चीख-पुकार के बीच यूपीडा कर्मियों व पुलिस की टीम ने घायलों को मशक्कत के बाद बस से निकाला। घायलों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली के आनंद विहार से गोरखपुर आ रही डबल डेकर बस में लगभग 80 यात्री थे। गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे लखनऊ आगरा-एक्सप्रेस वे पर बेहटा मुजावर इलाके के जोगिकोट गांव के सामने बस का चालक आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में पुलिया से टकरा गया और बस पलट गई। हादसे में गोरखपुर के बखैरा थाना क्षेत्र के किकरहिया गांव निवासी जोगी की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं लगभग 50 यात्री घायल हो गए।             


मुंबईः गिरावट के साथ खुला 'सेंसेक्स बाजार'

सेंसेक्स बाजार। गिरावट के साथ खुला बाजार सेंसेक्स।निफ्टी दोनों लाल निशाने पर।


मुंबई। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 191.11 अंक नीचे 39111.74 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 70 अंकों की गिरावट के साथ 11534.55 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 258.50 अंक ऊपर 39032.85 के स्तर पर बंद हुआ था। और निफ्टी 82.75 अंक की बढ़त के साथ 11604.55 के स्तर पर खुला।
दिग्गज शेयरों में आज डॉक्टर रेड्डी, जी लिमिटेड, ब्रिटानिया, ग्रासिम और ओएनजीसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं इंडसइंड बैंक ।एक्सिस बैंक, विप्रो, टाटा मोटर्स और यूपीएल के शेयर लाल निशान पर खुले।           


गतिविधियों पर नजर रखेगा 'स्पोर्टरडार'

आईपीएल में सट्टेबाजी गतिविधियों पर नजर रखेगा स्पोर्टरडार।


मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 13वें सीजन के दौरान सट्टेबाजी और अन्य भ्रष्ट गतिविधियों को रोकने तथा इस पर नजर रखने के लिए स्पोर्टरडार के साथ करार किया है। इस करार के तहत स्पोर्टरडार अब लीग के दौरान बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) के साथ मिलकर काम करेगीइसके अलावा स्पोर्टरडार बीसीसीआई को खुफिया और डेटा-संचालित अंतर्द्वा  संचालित करने के लिए एक जोखिम मूल्यांकन भी प्रदान करेगा और बीसीसीआई आवश्यक होने पर साझेदारी की अवधि के दौरान स्पोर्टरडार की खुफिया और जांच सेवाओं पर कॉल करने में सक्षम होगा।
स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज के प्रबंध निदेशक एंड्रियास क्रानिक ने कहा। आईपीएल 2020 सीजन के लिए बीसीसीआई के साथ करार करना। हमारे लिए सम्मान की बात है। स्पोर्ट इंटीग्रिटी में वैश्विक लीडर के रूप में हम अपनी विशेषज्ञता प्रदान करने और इंटीग्रिटी से संबंधित मुद्दों के खिलाफ टूर्नामेंट की रक्षा करने में मदद करने की उम्मीद करते हैं।
हम जानते हैं। कि बीसीसीसीआई इस इंटीग्रिटी को गंभीरता से लेता है। और हम पूरे टूर्नामेंट में उनके साथ काम करने और उनकी इंटीग्रिटी कार्यक्रम में अपना समर्थन करने के लिए तत्पर हैं।               


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...