गुरुवार, 17 सितंबर 2020

व्यापारियों का डीएम को सीएम के नाम ज्ञापन

वाणिज्य कर विभाग के जांच सर्वे के विरोध में उतरे व्यापारी, डीएम के माध्यम से योगी आदित्यनाथ को सौंपा ज्ञापन।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने वाणिज्य कर विभाग द्वारा जारी आदेश के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में सौंपा।
जिलाध्यक्ष संदीप सिंघल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पहुंचा जहां उन्होंने ज्ञापन देते हुए ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि जीएसटी लगाते समय ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि किसी भी प्रकार का अधिकारियों द्वारा जांच सर्वे छापे व्यापारियों के साथ नहीं किया जाएगा वाणिज्य कर आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किया गया आदेश जिसमें एसआईबी को विशेषाधिकार देते हुए व्यापारियों की प्रत्येक माह क्षेत्रवाद जांच सर्वे छापे करने का अधिकार दिया गया है जो स्वीकार किए जाने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से अपील है कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए इस आदेश को वापिस करवाएं।
ज्ञापन देने वालों में सैंकड़ों व्यापारी उपस्थित थे जिनमें संदीप बंसल , अनिल गर्ग , दीपक गर्ग , प्रेम प्रकाश चीनी , अमन शिशोदिया , नानक गोस्वामी , महेन्द्र कुमार , सोनू सैनी , संजय गुप्ता , विनोद अग्रवाल , राहुल गर्ग , महानगर अध्यक्ष संजय बिन्दल , महेश अग्रवाल , अरूण मित्तल युवा जिला अध्यक्ष , हेमन्त सिंघल युवा महानगर अध्यक्ष , सुशान्त गुप्ता , विकास शर्मा , पदम सिंह , कपिल त्यागी , नरेश पम्मी एवं सब्जी मण्डी व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार राजू , सुनील कुमार एडवोकेट शामिल रहे।                  


गाजियाबादः भाग गये चौकी इंचार्ज-स्टाफ

बच्चे के गायब होने पर गुस्साए लोग पहुंचे हिंडन एयरफोर्स चौकी, भाग खड़े हुए चौकी इंचार्ज और स्टाफ।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के करहेड़ा से 13 वर्षीय छात्र के लापता होने से गुस्साए लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा। साहिबाबाद पुलिस की कार्यशैली से नाराज़ किशोर के परिजनों के साथ ही भारी संख्या में लोगों ने हिंडन एयरफोर्स पुलिस चौकी का घेराव व जमकर हंगामा किया। लोगों के गुस्से व हंगामे को देख चौकी इंचार्ज व अन्य स्टाफ चौकी से चलता बना। बाद में थाना प्रभारी ने मौके पर पहुँच कर लोगों को रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई का आश्वासन दिया जिससे लोग शांत हुए।
साहिबाबाद के न्यू करहेड़ा कॉलोनी, गली नंबर-13 मकान नंबर-331 निवासी पंकज शर्मा का 13 वर्षीय पुत्र नवनीत हिंडन एयरफोर्स स्थित केंद्रीय विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र है। सोमवार की दोपहर बाद नवनीत घर से निकला और अचानक लापता हो गया। घरवालों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद परिजनों ने हिंडन एयरफोर्स चौकी व थाना साहिबाबाद में इस सम्बन्ध में लिखित शिकायत दी।
बुधवार की रात सैकड़ों की संख्या में हिंडन एयरफोर्स चौकी पहुंचे परिजनों व कॉलोनी वासियों ने जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। यहाँ तक कि शिकायत दिए जाने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कि और न ही किशोर को खोजने का कोई प्रयास किया। बस परिजनों को थाने-चौकी के चक्कर कटवाती रही।
पुलिस के इस रवैये से नाराज़ लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और चौकी के बाहर ही धरने पर बैठने की बात कहने लगे। नवनीत की मां ने भी गुस्से में पुलिसवालों को खूब खरी-खोटी सुनाई। इकलौते बेटे के लापता होने के दुःख में वह बेसुध होकर वहीँ गिर भी पड़ीं। लोगों के गुस्से को देख चौकी इंचार्ज महावीर सिंह व अन्य स्टाफ वहां से चलता बना। करीब आधे घंटे तक कोई भी पुलिसकर्मी लोगों के भीड़ के बीच चौकी में जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। बाद में थाना प्रभारी विष्णु कौशिक वहां पहुंचे। उन्होंने इस मामले में तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद लोग शांत हुए।                  


पीएम के जीवन में 71वां वर्ष कष्टकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 71वां वर्ष शुभकर नहीं: पंडित शशिपाल डोगरा
सत्यदेव शर्मा सहोड़
नई दिल्ली/शिमला। जहां आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी को उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाएं और बधाई संदेश दे रहा है, वहीं अंक ज्योतिष के अनुसार यह वर्ष उनके लिए कष्टकारी सिद्ध हो सकता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 वर्ष पूर्ण करके 71वें वर्ष में प्रवेश किया है। कैसा रहेगा उनके लिए यह वर्ष इस पर विस्तृत जानकारी दे रहे हैं अंक ज्योतिष के ज्ञाता पंडित शशिपाल डोगरा। अंक ज्योषि के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए यह वर्ष शुभ नहीं। उनका जन्म 17 सितंबर, 1950 को हुआ है। उनका मूलांक 1+7=8 बनता है और 8 शनि का अंक है। आज यानि 17 सितंबर, 2020 को उनके जीवन के 70 वर्ष पुर्ण हुए और उन्होंने 71वें वर्ष में प्रवेश किया है। इसी प्रकार 71 वर्ष को जोड़ा जाए तो 7+1=8 बनता है। मोदी का अपने मूल अंक पर आना। पंडित डोगरा ने बताया कि अंक ज्योतिष के हिसाब से द्वि जन्मा योग बना रहा है। जोकि उनके स्वस्थ्य के लिए शुभकर नहीं है। अंक ज्योतिष के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ख्याल रखना पड़ेगा। नरेंद्र मोदी को इस वर्ष में किसी प्रिय व्यक्ति के लिए भी संकट समय है। मोदी की जन्मपत्रिका का अगर विश्लेशण किया जाए तो आज कल उन्हे चंद्रमा की महादशा चली हुए है। जोकि 28 नवंबर 2011 से 28 नवंबर 2021 तक है। चंद्र में नीच भग राज योग बना रहा है। जोकि उन्हे मिला भी है, परंतु इस वर्ष मोदी के राशि पर 23 सितंबर, 2020 से केतु भी संचार करेगा जोकि शुभ नहीं है। केतु एक अग्नि तत्व ग्रह है। जो जहां बैठता है उसको जला देता है। केतु का वृश्चक राशि पर आना मोदी को शरीर कष्ट तनाव वाला स्थिति बना देगा। मोदी की जन्म राशि व जन्म लग्न वृश्चक ही है।                  


स्वच्छता सेवा के रूप में मनाया जन्मदिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को स्वच्छता सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया।
 उतरौला/बलरामपुर। भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को स्वच्छता सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को उतरौला दुःखहरन नाथ मंदिर पोखरा परिसर में भाजपाइयों ने उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा के नेतृत्व में झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का संदेश दिया।
विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा 16 सितंबर को स्वच्छता सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है।
इसके तहत 20 सितंबर तक कार्यकर्ता क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर झाड़ू लगा कर स्वच्छता का संदेश देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाएंगे।
कहा कि स्वच्छता इस देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। प्राचीन धर्मग्रंथों में कहा गया कि जहां सफाई होती है, वहां माता लक्ष्मी का वास होता है।
सफाई तमाम प्रकार की बीमारियों से भी बचाती है। इसलिए प्रधानमंत्री ने स्वयं झाड़ू उठाया है। हम सबको इस अभियान को गति देकर आगे बढ़ाने की जरूरत है। इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूप चंद गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम दयाल यादव , ओविधानसभा प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव , महेन्द्र प्रताप सिंह ,अंकुर गुप्ता , फरिंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, कृष्ण कुमार यादव, हर्षित जायसवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।                 


सेंटल के शौचालय में युवती से छेड़छाड़

 क्वारंटीन सेंटर के शौचालय में संक्रमित युवती से छेड़खानी, हंगामे के बाद आरोपी युवक की जमकर हुई पिटाई।


झांसी। जनपद स्थित पैरामेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों के लिए बने क्वारंटीन सेंटर के शौचालय में मंगलवार की देर रात युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवती ने जब शोर मचाया तो वार्ड में भर्ती मरीज मौके पर पहुंचे। सारा माजरा जानने के बाद युवक को जमकर पीटा गया।
हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस व स्टाफ ने घटना की जानकारी ली। आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसके बाद दोनों के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया। जहां युवती के परिजनों ने कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। अधिकारियों के निर्देश के बाद युवक व युवती को घर भेज दिया गया।
पैरामेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। यहां के वार्ड में संक्रमित युवक व युवती भी भर्ती थे। मंगलवार देर रात युवती शौचालय गई थी, जहां वार्ड में भर्ती युवक भी युवती के पीछे-पीछे  पहुंच गया। वहां उसने अकेला पाकर युवती के साथ छेड़खानी कर दी।
युवक की इस हरकत पर युवती ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। आवाज सुनकर वार्ड में भर्ती अन्य मरीज भी पहुंच गए और आरोपी युवक को जमकर पीटा। सूचना मिलते ही पुलिस व पैरामेडिकल कॉलेज के स्टाफ मौके पर आ गए। युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने युवती से घटना की जानकारी ली।
युवक और युवती के परिजनों को भी बुला लिया गया था। कार्रवाई के लिए युवती के परिजनों से बात की गई। जहां परिजनों ने कार्रवाई से मना कर दिया। इसके बाद दोनों को एंबुलेंस से क्वारंटीन करने के लिए उनके घर भेज दिया गया।
वार्ड के बाहर लगाया अतिरिक्त फोर्स।
इस घटना के बाद पैरामेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। साथ ही चिकित्सक भी सक्रिय हो गए हैं। स्टाफ को पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
नवाबाद थाना के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी। युवती ने छेड़खानी का आरोप लगाया था, लेकिन कार्रवाई के लिए परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली। दोनों को घर भेजा गया।                


परंपरागत ढंग से मनाया गया 634वां उर्स

अम्बेडकर नगर। हज़रत मखदूम सुल्तान सैयद अशरफ जहांगीर सिमनानी 634वां उर्स 27 मुहर्रम परंपरागत ढंग से मनाया जा रहा है । मौलाना सैय्यद शाह मोहियुददीन अशरफ मोतवल्ली,हकीकी सज्जादानशीन जैसे ही मलंग गेट पर पहुंचे वहां मौजूद मखदूम अशरफ़ इंतेज़ामियां कमेटी व स्थानीय लोगों द्वारा सुगंधित फूलों से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के बाद सज्जादानशीन लहद खाने पहुंचे वहां से खिरके मुबारक पहन कर हुजूर मखदूम सुल्तान सैयद अशरफ के आस्ताने पर रस में गागर अदा किए तथा हजरत सैयद मखदूम अशरफ के परिसर में मुल्क के अमन चैन की दुआ मांगी।




गौरतलब है कि यह खिरके मुबारक मकदूम पाक अपने जिन्दगी में जेरे तन पहनते थे।जो वहीं प्राचीन वत्र ( खिरके मुबारक) उर्स के दौरान मोतवल्ली,हकीकी सज्जादानशीन पहनते हैं।इस मौके पर सोशल डिस्टेंशिग का पूरा पालन किया गया । जायरीन व श्रद्धालु खिरके मुबारक की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। दुआ खानी के बाद सभी तरफ घुमा कर खिरके मुबारक की जियारत श्रद्धालुओं व जायरीनों को कराई गई।खिरके मुबारक को देख कर जायरीनों व श्रद्धालुओं की आंखें ख़ुशी से नम हो गई।

मौलाना सैय्यद शाह मोहियुद्दीन मोतव्वली हकीकी सज्जादानशीन अशरफ़ साहिबे सज्जादा,ने बताया कि कोविड 19 को देखते हुए , सोशलडिस्टैंसिग का पालन करते हुए उर्स को सादगी के साथ मनाया जा रहा है इसमें सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहीं।

एसडीएम टांडा अभिषेक पाठक इस दौरान पूरे समय कैंप किये रहे । यह उर्स हिन्दू-मुसलिम एकता का प्रतीक है सरकार की गाइडलाइन के अनुसार परंपरागत ढंग से सादगी के साथ उर्स मनाया जा रहा है उर्स मे सफाई व प्रकाश व्यवस्था चाक-चौबंद है। इस दौरान मखदूम अशरफ़ इंतेज़ामियां कमेटी के अध्यक्ष सैयद सेराज अशरफ़, उपाध्यक्ष मौलाना आफताब मिशबाही, सचिव डा.मस्जिद सिद्दीक, मुनीर शाह, मीडिया प्रभारी रियाज खान, शहनवाज सिद्दिकी, मोहसिन आदि रहे ।                  

वृद्ध आश्रम में केक काटकर मनाया जन्मदिन

झाँसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने सेवा सप्ताह आयोजन के अंतर्गत  शहर के साथ गांव में भी भाजपा कार्यकर्ता सेवा शिविर लगाए है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कोई भव्य आयोजन नहीं हुआ। इसको लेकर भाजपा ने 14 सितंबर से सेवा सप्ताह का आयोजन आरम्भ किया । जिसके अंतर्गत आई टी आई स्तिथ बृद्धाश्रम में मोदी जी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में केक काटकर व फलो का वितरण कर जन्म दिवस मनाया और उत्तम स्वस्थ और दीर्घायु की कामना की ! जिला मंत्री नेहा राजपूत  ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य  भाजपा ने तय किया है कि 14-20 सितंबर तक 'सेवा सप्ताह' चलाया जाएगा क्योंकि उनके जीवन में सेवा प्रमुख लक्ष्य रहा है।


मंडल अध्यक्ष रीना अधिकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरों के लिए जीने वाले शख्स हैं। उनके कठिन परिश्रम और कुशल नेतृत्व की वजह से आज देश अन्य देशों के मुकाबले कोविड 19 के कहर से खुद को काफी हद तक बचा पाया है। मोदी जी के जन्मदिन पर फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरा पालन किया जा रहा है।इस अवसर पर प्रमोद राजपूत ,श्वेता नामदेव ,रचना पाल ,पिंकी आदि मौजूद रहे


 

रिपोर्ट पुनीत श्रीवास्तव

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...