बाज़ू पर काली पट्टी बाँध कर सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ ने बेरोज़गारी दिवस पर निकाला मार्च
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयों ने सिविल लाईन सुभाष चौराहे से बस अड्डा चौराहे तक बाहों पर काली पट्टी बाँध कर बेरोज़गारी दिवस पर मौन जुलूस निकाला।पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राकेश वर्मा ,दिलीप यादव,उपाध्यक्ष नीरज वर्मा के संयुक्त नेत्रित्व में सुभाष चौराहे से निकले सपाई हाँथों में बैनर व पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते हुए बेरोज़गारों को रोज़गार दो के लिखे स्लोगन लिखी तख्तीयाँ लहराते हुए सड़कों पर उतरे। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पहले पुलिस ने सपाईयों को रोकने का प्रयास किया लेकिन शान्ति मार्च निकालने की बात पर पुलिस साथ साथ रही।सपाईयों की मांग थी के संविदा जैसे काले क़ानून को सरकार वापिस ले बेरोज़गारों को रोज़गार देने का भरोसा दिलाएअन्यथा सपाई और उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे।विरोध मार्च में शामिल लोगों में राकेश वर्मा,दिलीप यादव,नीरज वर्मा,विमल किशोर निषाद,कृपा शंकर बिन्द,आशीष पाल,राजेश यादव,श्यामू यादव,अमित यादव,लल्लन यादव,आकाश यादव,सुनील पाल,नितिन प्रजापति,सुधीर निषाद,दिनेश प्रजापति,सूर्या,रवि यादव,चंदन यादव,बब्लू भारतीया,नितिन राजपाल,अभीषेक कुशवाहा आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे।