बुधवार, 16 सितंबर 2020

कोरोना का टीका भारत ही तैयार करेगा

दुनिया को कोरोना से राहत के लिए एक अदद टीके की आस हैं, लेकिन अभी यह इसमें कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई है। बिजनेसमैन बिल गेट्स को भारत से वैक्सीन को लेकर बहुत उम्मीदें हैं, क्योंकि दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और लोगों को इस महामारी से सिर्फ वैक्सीन ही बचा सकती है।



भारत में बड़े पैमाने पर उत्पादन


दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्‍स बिल गेट्स को भारत के लिए उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि कई कोरोना वैक्सीन अगले साल की पहली तिमाही में अंतिम चरण में होंगे। दुनिया वैक्सीन उत्पादन के लिए भारत की ओर देख रही है। कोरोना वायरस वैक्सीन अगले साल किसी भी समय में आ सकती है। इसका निर्माण भारत में बड़े पैमाने पर किया जाएगा। दुनिया भारत को विकासशील देशों में से कुछ के लिए देख रही है।



टीका उत्पादन में भारत के सहयोग की आवश्यकता


गेट्स ने कहा, “भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक है। हमें कोरोना वैक्सीन के उत्पादन में भारत के सहयोग की जरूरत है। हम सभी जल्द से जल्द भारत में वैक्सीन चाहते हैं, बस एक बार यह प्रभावी और सुरक्षित होने के लिए जाना जाता है।” उन्होंने कहा कि टीका उत्पादन पर भारत के साथ बातचीत चल रही थी। किसी भी वैक्सीन के बाद एस्ट्राज़ेनेका, ऑक्सफ़ोर्ड, नोवेवेक्स या जॉनसन एंड जॉनसन हो, गेट्स भारत में इसका उत्पादन करने की कोशिश करेंगे।


माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक ने कहा कि यह विश्व युद्ध की तरह नहीं है, बल्कि उससे भी बड़ा है। भारत यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि दुनिया में सभी को वैक्सीन समान रूप से मिले।


स्वास्थ्य मंत्री को भी उम्मीद


भारत के स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी उम्मीद जताई कि कोरोना वायरस का टीका अगले साल तक पहुंच जाएगा। हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कई टीका परीक्षण चल रहे हैं। फिलहाल हम यह अनुमान नहीं लगा सकते हैं कि कौन सा टीका सबसे प्रभावी होगा, लेकिन 2021 की पहली तिमाही तक परिणाम ज्ञात हो जाएंगे।               


भूकंप के तेज झटके से हिलीं नेपाली जमींन

भूकंप के तेज झटके से हिली नेपाल की धरती.. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0 मापी गई।


काठमांडू। भूकंप के तेज झटकों से नेपाली धरती एक बार फिर से हिली है। बुधवार की सुबह नेपाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0 मापी गई है। भूकंप का केंद्र काठमांडू के पूरब में सिंधुपालचौक जिले के रामचे इलाके में था।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, आज सुबह 5.19 मिनट पर यह भूकंप आया। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। भूकंप के झटके बाद लोग सहम गए और अपने घरों से बाहर निकल आए।
इस भूंकप के झटकों ने लोगों को 2015 भूकंप की याद दिला दी। 2015 में भूकंप से बड़ी तबाही हुई थी और करीब 10 हजार लोगों की मौत हुई थी। अभी जो भूकंप आया है।वह ज्यादातर देश के पश्चिमी हिस्से में महसूस किया गया है। 2015 में 7.9 की तीव्रता से जिस भूकंप ने तबाही मचाई थी, उसका भी केंद्र सिंधुपालचौक ही था। इसी जिले में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था।
भूकंप आए तो क्या करें। भूकंप के दौरान मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। इसके बाद खुले मैदान की ओर भागें।भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई नहीं होती। भूकंप आने की स्थिति में किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों। अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं। जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल करना ही उचित होता है।
भूकंप के दौरान घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें। इसके अलावा घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें। अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं। भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।               


'भारत-चीन' सीमा पर हलचल हुईं तेज

नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर तनाव पूरी तरह से कम नहीं हुआ है। बॉर्डर पर चीन हलचल बढ़ा रहा है और भारत उसपर नजर रखे हुए है। पैंगोंग बैंक में जब भारतीय सेना ने साउथ बैंक इलाके में अपनी मौजूदगी बढ़ाई तो चीन ने नॉर्थ बैंक पर हलचल तेज कर दी। लेकिन वो किसी भी तरह की चाल चलने में सफल नहीं हो सका।


सेना के अफसरों की मानें तो 7-8 सितंबर के बीच भारतीय सेना ने अब साउथ बैंक से लेकर नॉर्थ बैंक तक अपनी मौजूदगी को बढ़ा दिया है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने कई इलाकों में भारतीय पोजिशन में घुसपैठ की कोशिश की। इस दौरान उन्हें रोकने की कोशिश की गई, इस दौरान कुछ वार्निंग शॉट भी दागे गए।


भारत ने चीन को दी जोरदार धमकी

नई दिल्ली/ बीजिंग। चीन के सरकारी भोंपू ग्लोबल टाइम्स ने एक बार फिर भारत को गीदड़भभकी दी है। सरकारी अखबार ने लिखा है कि सीमा पर 1962 जैसे हालात बन गए हैं, अगर भारत पीछे नहीं हटा और कूटनीतिक कोशिशें नाकाम हुईं, तो PLA ताकत के दम पर भारत के पीछे धकेलेगा।


दरअसल ग्लोबल टाइम्स का ये बयान कल लद्दाख में भारतीय सेना की तैयारियों की तस्वीरे सामने आने के बाद आया है। भारत की ताकत देखने के बाद चीनी न्यूज एजेंसी ने एक नया प्रोपेंगेंडा वीडियो जारी किया है, जिसमें चीनी सेना की ताकत दिखा कर भारत को डराने की कोशिश की गई है।


ग्लोबल टाइम्स ने ये भी लिखा है कि PLA को लंबे अभियान के लिए तैयार रहना होगा। ये अभियान सर्दियों के मौसम में भी जारी रहेगा। भारत की सीमा पर तैयारी देखने के बाद ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि भारत बॉर्डर पर बेहद कम तैयारी रखने के 1993 और 1996 के एग्रीमेंट को तोड़ रहा है।



फिर बोला झूठ


शंघाई एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज के इंटरनेशनल रिलेशंस इंस्टीट्यूट के शोध के साथी हू झाइयोंग ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि भारतीय सेना को सर्दियों के दृष्टिकोण के रूप में बहुत दबाव का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि लॉजिस्टिक लागत संभावित रूप से बहुत बड़ी है और इसकी वजह से एक भयानक आर्थिक मंदी है। भारतीय नेता समझते हैं कि वे चीन के खिलाफ युद्ध शुरू करने में असमर्थ हैं।”


पीएलए ने कहा कि भारतीय सेना के विपरीत अति आत्मविश्वास नहीं है, लेकिन पूरी तरह से जानते हैं कि यह भारतीय आक्रमण से निपट सकता है। विश्लेषकों ने कहा कि सीमा क्षेत्र में चीन की सैन्य ताकत, उपकरण, रसद, रणनीति और रणनीतियों सहित प्रमुख क्षेत्रों में भारत से कहीं अधिक श्रेष्ठ है।


अरुणाचल सीमा पर चीन ने बढ़ाई गश्‍त


अरुणाचल प्रदेश से सटे चीनी सिमा पर ड्रैगन सैनिको ने अपनी गश्‍त बढ़ा दी है, लगातार चोकसी कर है। चीन की इसी हरकत को देखते हुए भारतीय सैनिक ने भी मोर्चा संभाल लिया है।                 


जिला चिकित्सालय 2 दिन प्रतिबंधित किया

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। ज़िले में कोरोना का प्रकोप तेजी से जारी है,आज जिला चिकित्सालय में एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले है जिसके बाद जिला चिकित्सालय को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है,वहां सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू करा दिया गया है, मंगलवार को 79 पॉजिटिव केस मिले हैं। ज़िले में अब कुल संख्या 1814 हो गई है। 47 मरीज ठीक हो गए हैं और ऐसे में सक्रिय केस 429 हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज ज़िले में 79 केस मिले है ,इसके अलावा 47 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, अब जनपद में 429 एक्टिव केस हो गए है। आज मिले संक्रमितों में पंसारियान मोहल्ला निवासी तीन, सीएचसी शामली से एक, पीएचसी पंसारियान से एक, रूई मिल मोहल्ला निवासी चार, कमला कॉलोनी निवासी पांच, दयानंदनगर निवासी तीन, रेलपार निवासी तीन, शुगर मिल कॉलोनी निवासी एक, शामली चीनी मिल से चार, हाजीपुरा निवासी दो, रामशाला निवासी चार, रेशमी कटहरा निवासी दो, धीमानपुरा, बुढ़ाना रोड, मोहल्ला नंदू प्रसाद, सती मंदिर क्षेत्र, निवासी एक-एक संक्रमित मिले हैं। रेलपार स्थित एक नर्सिंग होम से चार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।               


शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकताः राणा

भानु प्रताप उपाध्याय


फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता 


शामली। प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज मा0 गन्ना मंत्री एवं चीनी मिल प्रभारी श्री सुरेश राणा जी उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट/तहसील शामली में कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित किया गया।आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए मा0 मंत्री ने उपस्थित सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को कठोर निर्देश देते हुए कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में 40 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 03 का निस्तारण किया गया और शेष सभी शिकायतों का समय से निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में मा0 मंत्री जी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहां की प्रत्येक गांव में सचिवों की समय सारणी के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित हो ताकि गांव के कार्य सुचारू रूप से चल सके। इसके अलावा मा0 मंत्री जी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा सभी बिजली धरो पर जेई/एसडीओ उपस्थिति सुनिश्चित की हो ताकि कनेक्शन संबंधित शिकायतों का निस्तारण समय से हो और जनमानस को कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा मा0 मंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नेशनल हाईवे के निर्माण के चलते सड़कों पर जलभराव की स्थिति ना हो उसके लिए अपने स्तर से मेट को निर्देशित करें यदि जलभराव की स्थिति हो तो पानी निकासी की व्यवस्था प्रभावी रूप से सुनिश्चित की जाए ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। इसके अलावा मा0 मंत्री जी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में जहां जहां पर भी पाइप पेयजल योजना के तहत कार्य चल रहा है। उसमें इस चीज का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि कटर से ही सड़क की कटिंग की जाए और पाइप डालने के बाद फिर उसे उसी अवस्था में लाया जाए इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए साथ ही उन्होंने गांव में स्थापित चल रही टंकियों की सफाई करने के भी निर्देश दिए ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलता रहे। इसके अलावा मा0 मंत्री जी ने समाज कल्याण अधिकारी को ब्लॉक वार कैंप लगाते हुए अधिक से अधिक पेंशन स्वीकृत कराई जाए जिससे कि लाभार्थी को पेंशन उपलब्ध हो इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जिस दिन भी कैंप आयोजित हो उस दिन संबंधित अधिकारी भी वहां पर मौजूद रहे।इसके अलावा मंत्री जी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जितने भी गौशाला संचालित है उनका निरीक्षण किया जाए और वहां पर पशुओं के लिए हरे चारे पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित हो उसकी व्यवस्था का जायजा लिया जाए और उसके संबंध में जिलाधिकारी को अवगत भी कराएं।साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गौशाला के पास चारागाह की जमीन पर चारा उगाया जाए ताकि पशुओं को चारा उपलब्ध हो सके।इसके अलावा मान्य मंत्री जी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा चार्ट बनाकर नगर पंचायतों/नगर पालिकाओं में सफाई की दृष्टि से प्रतिदिन प्रात एक घंटा स्थानीय सभासद एवं जिम्मेदार लोगों के साथ कोविड-19 ध्यान में रखते हुए भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जाए। मा0 मंत्री जी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन जागरण अभियान चलाते हुए शासन की मंशा के अनुसार सभी अमलीजामा पहनाया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मंत्री जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जनपद में सभी कार्यों को गति देते हुए समय से पूर्ण किया जाएगा।इस अवसर जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, सहित जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।          


मुठभेड़ के बाद दो शातिर चोर के गिरफ्तार

भानु प्रताप उपाध्याय 


थाना झिंझाना पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ मैं दो शातिर चोर गिरफ्तार


शामली। आपको बता दें कि झिंझाना पुलिस की चौसा ना बिडोली रोड पर चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा 3 15 बोर वह दो जिंदा वह एक खोखा कारतूस 315 बोर एक अवैध चाकू तथा चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बिना नंबर प्लेट बरामद हुई है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एव बरामदगी के संबंध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम सरफराज पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम घाटमपुर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर वह दूसरे ने अपना नाम मोहम्मद शाहनवाज पुत्र अब्बल हसन निवासी ग्राम मैनपुरी थाना गंगोह जनपद सहारनपुर बताया।               


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...