बुधवार, 16 सितंबर 2020

मादक पदार्थः अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

भानु प्रताप उपाध्याय 


थाना झिंझाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की सप्लाई करते दो अंतराज्यीय डोडा तस्कर गिरफ्तार


शामली। पुलिस अध्यक्ष शामली के द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अध्यक्ष शामली के निर्देशन के क्षेत्र अधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना पर चौकी बिडोली से एक कैंटर में तिरपाल के नीचे छिपाकर तस्करी कर ले जा रहे 40 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्ट कीमत करीब 1 लाख ₹20 हजार रुपए सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। ब्राह्मण के गिरफ्तारी के संबंध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में जानकारी दी है कि वे दोनों कैंटर के चालक कंडक्टर है तथा दिनांक 14/09/ 2020 बरई झारखंड में गाड़ी खाली करके वापस लौट रहे थे तथा वहीं से अवैध डोडा पोस्ट खरीद कर तिरपाल के नीच छिपा कर ला रहे थे। जिसे पटियाला पंजाब में बेचा जाना था पकड़े गए। अभियुक्तों ने अपना नाम हरप्रीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी ग्राम शम्भूकलां थाना शम्भुकलां जनपद पटियाला पंजाब बताया।             


फर्जी सेल टैक्स गिरोह के 4 सदस्य अरेस्ट

भानु प्रताप उपाध्याय 


थाना बाबरी पुलिस द्वारा अवैध वसूली कर रहे फर्जी सेल टैक्स गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार


शामली। आपको बता दें कि थाना बाबरी पुलिस को गस्त के दौरान सूचना मिली कि ग्राम कैंडी से आगे हिण्ड रोड पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति फर्जी सेल टैक्स अधिकारी बनकर नीली बत्ती लगी यूपी सरकार लिखी एवं एक बोलेरो नंबर UP 12 BD7942 से रोड पर मालवाहक वाहनों ट्रक आदि को चेकिंग के नाम पर रोक कर अवैध वसूली कर रहे हैं। जिस पर थाना बावरी पुलिस द्वारा तो त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे गिरोह के 4 सदस्य को अवैध वसूली करते वे गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है मौके से इनका एक साथी फरार हो गया है। जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त गणों के कब्जे से एक बोलेरो नंबरUP 12BD7942 अवैध रूप से वसूले गए ₹1000 नगद व दो बत्ती लाल व नीली बरामद हुई है। बरामद गी एवं गिरफ्तारी के संबंध में थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त गण से पूछताछ में प्राप्त जानकारी हुई है कि उनके द्वारा रात्रि में रोड पर पहुंचकर सेल टैक्स विभाग के अधिकारी कर्मचारी बनकर मालवाहक वाहनों को मौके अनुसार रोका जाता है और बोलेरो में मौजूद उनके एक साथी को सेल टैक्स अधिकारी बताकर रोके गए वाहन के चालक से माल वाहन के कागजात चेकिंग के लिए मांगे जाते हैं और फिर उसमें कमियां बता कर जुर्माने की बात की जाती है। इसी के दौरान इन्हीं के बीच का एक साथी मामले को लेकर रफा-दफा करने की बात करता है और सौदा पटने पर नगदी वसूल कर वाहन को उसके चला को सुपुर्द कर छोड़ दिया जाता है। पकड़े जाने से पूर्व रोके गए ट्रक नंबरHR 58B7548 के चालक से भी चेकिंग में कमियां बता कर जुर्माना माफ कराने के नाम पर ₹10000 की अवैध मांग की गई और चालक द्वारा पैसे ना होने पर केवल ₹1000 रुपए अवैध रूप से वसूल कर छोड़ा गया अभियुक्त गण से पूछताछ कर अन्य कारित घटनाओं की जानकारी एवं इनके अपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है पकड़े गए चारों अभियुक्तों ने अपना नाम अंकित पुंण्डीर पुत्र धर्मेंद्र निवासी ग्राम हरड़ फतेहपुर थाना थाना भवन जनपद शामली बताया और दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम मोहम्मद अली पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर थाना थाना भवन जनपद शामली बताया और तीसरे ने मुस्तफा पुत्र जमीन अहमद निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर थाना थाना भवन जनपद शामली चौथे ने अपना नाम साजिद पुत्र जाखरअली निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर थाना थाना भवन जनपद शामली बताया।               


कुख्यातः हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


भाजपा नेता की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कुख्यात आशु जाट रिमांड पर


हापुड़। भाजपा नेताओं की हत्या कर सनसनी फैलानें वालें कुख्यात आशु जाट को बुद्ववार को धौलाना पुलिस ने रिमांड़ पर लेकर भाजपा नेता की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस बरामद किए। पुलिस को आशु से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी हासिल हुई हैं। जानकारी के अनुसार थाना धौलाना क्षेत्र में 2019 में दो भाजपा नेताओं व नोएड़ा में की हत्याओं से सुर्खियों में आए कुख्यात आशु जाट को बुद्ववार को धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षण महावीर सिंह चौहान नै रिमांड़ पर लेकर क्षेत्र में गए।आशु की निशानदेही पर पुलिस ने भाजपा मंडल महामंत्री रहे राकेश शर्मा की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल. व कारतूस बरामद किए। आशु ने पूछताक्ष में पुलिस को कुछ चौंकाने वाली जानकारी दी,जिसकी पुलिस जांच कर रही हैं। उल्लेखनीय हैं कि हाल ही में मुम्बई पुलिस ने कुख्यात व ढ़ाई लाख के ईनामी आशु को गिरफ्तार किया था, जिसे हापुड़ पुलिस मुम्बई से हापुड़ लाकर जेल में भेज दिया था।               


व्यापारी को घायल करके 50 हजार की लूट

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी को घायल कर 50 हजार लूटे, हुए फरार


हापुड़। बुद्ववार बाईकसवार बदमाशों ने व्यापारी पिता पुत्र को घायल कर हथियारों के बल पर 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना को लेकर व्यापारियों ने पुलिस चौकी पर हंगामा किया।


जानकारी के अनुसार गढ़ नगर के सब्जी व्यापारी अनिल बंसल की नई मंड़ी गढ़ में आढ़त हैं। वे आज तड़के अपने पुत्र शंशाक के साथ बाईक पर सवार होकर मंड़ी जा रहे थे। गढ़ फ्लाईओवर के नीचे बाईकसवार तीन बदमाशों ने तंमचों के बल पर फायरिंग करते हुए व्यापारी अनिल से 48 हजार 200 रुपये से भरा थैला लूटनें लगें। व्यापारी द्वारा विरोध करनें पर बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सब्जी आढ़ती मौके पर पहुंचे और घायल व्यापारी कौ लेकर पुलिस चौकी पहुंच हंगामा किया। बाद में पुलिस ने तहरीर लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। दिनदहाड़े हुई लूट से व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं।                  


प्राधिकरण ने की अवैध निर्माण पर कार्रवाई

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


पिलखुआ विकास प्राधिकरण ने की अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्यवाही


हापुड़। पिलखुआ विकास प्राधिकरण ने पिलखुआ में अवैध निर्माण और अवैध फ्लोटिंग पर वशीकरण और सीलिंग की कार्रवाई की जिससे अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण करने वालों पर हड़कंप मच गया। आपको बता दें हापुड़ पिलखवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्राधिकरण के अधिकारी नायब तहसीलदार धौलाना और पिलखवा पुलिस बल ने साथ में मिलकर अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई की इस कार्रवाई में नया गांव, गांव सिखेड़ा रोड, सिखेड़ा रोड फार्म हाउस के पीछे,मारगपूर रोड, जिंदल एन्क्लेब फेज द्वितीय, आर्यन इंस्टीट्यूट के निकट अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण किया गया। इसके साथ ही पिलखुआ-धौलाना रोड पर ग्राम खेड़ा पर अवैध रूप से निर्माणधीन 6 दुकानों के विरूद्ध सीलिंग की कार्यवाही की गई।प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवैध निर्माणकर्ताओं को चेतावनी दी की अवैध निर्माण करने वाले प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराएं। अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्यवाही की जाएगी |             


हापुड़ः 3 शातिर वाहन चोर किए गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


तीन शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार


हापुड़। थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से तथा निशानदेही पर पांच संदिग्ध मोटरसाइकिल, एक स्कूटी बिना नंबर,तीन मोटरसाइकिल के कटे हुए चेचिस, अन्य पार्ट्स एवं अवैध चाकू बरामद किया गया। थाना हापुड़ निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हापुड़ नगर के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे हैं चैकिंग अभियान के दौरान उप निरीक्षक सरवन गौतम चौकी सिकन्दरगेट व उप निरीक्षक संदीप कुमार चौकी प्रभारी जदीद के द्वारा दौराने
चैकिंग द्वार तीन जवान उम्र के लड़के चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। शक होने पर लड़कों को रोकने का प्रयास किया गया तो तीनों सवार अपनी बाइक को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग करके घेर घोंटकर  तीनों मोटरसाइकिल सवार लड़कों को पकड़ लिया गया। सख्ती से पुलिसया पूछताछ में उक्त आरोपियों ने अपना नाम व पता नाजिम उर्फ लड्डू पुत्र आजाद मेवाती निवासी मोहल्ला मजीद पुरा थाना हापुड़ नगर जिला हापुड़,साहिल उर्फ गुड्डू पुत्र शाहिद। निवासी मोहल्ला ईदगाह कॉलोनी थाना हापुड़ नगर जिला हापुड़,अमजद पुत्र जान मोहम्मद निवासी मोहल्ला मजीद पुरा थाना हापुड़ नगर जिला हापुड़ बताया।
आरोपी अमजद नाजिम उर्फ लड्डू ने बताया कि कुछ मोटरसाइकिल को हमने मिलकर भीड़भाड़ वाले स्थानों से चोरी करके अपने-अपने घरों में काटने के लिए खड़ी कर रखी है।                 


'भाकियू लोक शक्ति' का हल्ला बोल कार्यक्रम

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


जिले में तीन टोल, भाकियू लोक शक्ति ने किया हल्ला बोल टोल कार्यालय का किया घेरा


हापुड़। छोटे जिले में तीन टोल होना और उसके बाद भी उत्पीडन और हठधर्मी पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियों ने गढ़मुक्तेश्वर स्थित अल्लाहबख्सपुर टोल प्लाजा पर पहुंच टोल मैनेजर के दफ्तर का घेराव किया। भाकियू नेताओं के तेवर देख टोल मैनेजर देश पांडेय दफ्तर के बाहर निकले और भाकियू नेताओं से ओन रोड वार्ता की।
भाकियू लोक शक्ति के हापुड जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता टोल प्लाजा पर पहुंचे और टोल मैनेजर के कार्यालय का घेराव किया।राकेश त्यागी ने कहा कि टोल पर लोकल और शव वाहनों से भी अवैध वसूली की जाती है और यहां तक की अनेक बार टोल कर्मियों द्वारा वाहन चालकों से बदसलूखी करते हैं ऐसा क्यों। वहीं मेरठ मंडल प्रभारी अतुल त्यागी ने टोल मैनेजर देश पाण्डेय से पूछा कि लोकल का क्या मापदंड है और निकटवर्ती गांव के किसान जब अपने खेतों पर कार्य हेतू जायेंगे तो कितना बार दिन में टोल भरेंगे।
जिसके जबाब मे टोल मैनेजर देश पांडेय ने भाकियू नेताओं से वार्ता करते हुए बताया कि अब लोकल केवल टोल से एक किलोमीटर एक तरफ एक किलोमीटर दूसरी तरफ यानि दो किलोमीटर है। लेकिन 265 रुपये का प्रतिमाह लोकल पास है।


वहीं शव यात्रा वाले वाहनों से कभी टोल


टैक्स नहीं वसूला जाएगा अगर ऐसा है तो सभी कर्मचारियों को इस बात से अवगत कराया जायेगा ताकि ऐसा न हो। इस अवसर पर मंडल सचिव जयवीर गुर्जर, तहसील अध्यक्ष यूसुफ खान, तहसील संयोजक मा. हरिओम वर्मा, माहिर खान, नीटू खेड़ा, शीशराम प्रधान जी, सुखपाल  तोमर, सलाउद्दीन सैफी, अमित यादव, राजेन्द्र शर्मा, पप्पू, सिराजुद्दीन, बिजेंद्र, मुसाजिद,आदि मौजूद रहे।               


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...