बुधवार, 16 सितंबर 2020

कच्चे तेल की गिरावट में फिर लगा ब्रेक

कच्चे तेल में दूसरे दिन तेजी जारी, पेट्रोल, डीजल के दाम में गिरावट पर लगा ब्रेक।


नई दिल्ली। तूफान के चलते अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन प्रभावित होने और तेल का भंडार घटने के अनुमानों के बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुधवार को लगतार दूसरे दिन तेल की कीमतों में तेजी जारी रही। वहीं, भारत में बीते दो दिनों से जारी पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट पर ब्रेक लग गया है।
तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि एक दिन पहले पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 17 पैसे, जबकि चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 22 पैसे जबकि मुंबई में 24 पैसे और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बिना किसी बदलाव के क्रमश। 81.55 रुपये, 83.06 रुपये, 88.21रुपये और 84.57 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। डीजल की कीमत भी चारों महानगरों में क्रमश। 72.56 रुपये, 76.06 रुपये, 79.05 रुपये और 77.91 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में बुधवार को पिछले सत्र के मुकाबले 1.48 फीसदी की तेजी के साथ 41.13 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। पिछले सत्र में ब्रेंट क्रूड का सबसे सक्रिय वायदा अनुबंध 2.65 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था।
वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के अक्टूबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 1.75 फीसदी की तेजी के साथ 38.95 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। डब्ल्यूटीआई का भाव बीते सत्र में 3.38 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था।
केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि मेक्सिको की खाड़ी में तूफान सैली के कारण तेल का उत्पादन प्रभावित होने से कीमतों में तेजी आई है। वहीं, अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका मे बीते सप्ताह तेल के भंडार में 95 लाख बैरल की गिरावट आई है।
हालांकि बाजार को बुधवार को जारी होने वाले अमेरिकी एजेंसी एनर्जी इन्फोरमेशन एडमिनिस्ट्रेशन के आधिकारिक आंकड़ों का इंतजार है। केडिया ने कहा कि चीन में औद्योगिक उत्पादन और खुदरा बिक्री के अच्छे आंकड़े आने और जर्मन बिजनेस कान्फिडेंस में सुधार की रिपोर्ट से भी कच्चे तेल की तेजी को सपोर्ट मिल रहा है।                


रेलवे चलाएगा 20 जोड़ी प्लान ट्रेन

 रेलवे चलाएगा 20 जोड़ी क्लोन ट्रेन।


नई दिल्ली। रेल सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए रेल मंत्रालय ने 20 जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल क्लोन ट्रेन चलाने का फैसला किया है जो 21 सितंबर से प्रारंभ की जाएंगी रेलवे बोर्ड ने जारी एक ट्वीट में कहा कि इसमें लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ मध्य दूरी की ट्रेनों का भी संचालन होगा।
उक्त ट्रेनों का संचालन श्रमिक स्पेशल एवं अन्य स्पेशल ट्रेनों से हटकर के संचालित की जाएंगी।
रेलवे के द्वारा जारी सूची के अनुसार सिरसा नई दिल्ली, दरभंगा नई दिल्ली, मुजफ्फरपुर नई दिल्ली ,राजेंद्र नगर नई दिल्ली, कटिहार नई दिल्ली ,नई जलपाईगुड़ी दिल्ली, जयनगर, अमृतसर बनारस नई दिल्ली, बलिय नई दिल्ली लखनऊ नई दिल्ली ,सिकंदराबाद, नई दिल्ली, वास्को निजामुद्दीन ,बेंगलुरु, दानापुर, जसवंतनगर निजामुद्दीन, अहमदाबाद दरभंगा, दिल्ली अहमदाबाद ,सूरत, छपरा, बांद्रा अमृतसर ,अहमदाबाद पटना इन ट्रेनों का संचालन 21 सितंबर से प्रारंभ किया जाएगा।                 


मास्क को लेकर भिड़े 'दरोगा-सिपाही'

इंदौर। मूसाखेड़ी चौराहे पर पुलिसकर्मी और निगम दारोगा की बीच हुई जमकर गालीगलौच और तीखी नोंकझोख का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दोनों ने एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की भी की।

बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी के मास्क न पहनने को लेकर विवाद हुआ था। इसके आम जनता और पुलिस वालों के बीच में जमकर गालीगलौज भी हुई और एक समय तो धक्का मुक्की की स्थिति भी बन गई थी। आजाद नगर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है।

पुलिस का कहना है कि जो व्यक्ति पुलिस से भिड़ रहा है, वो इलाके का बदमाश है। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि वो निगम का दारोगा है।

यह बात इसलिए बढ़ गई क्योंकि दारोगा ने पुलिसकर्मी को मास्क पहनने के लिए कहा था। दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने मामले को शांत करने की कोशिश की और अपने-अपने काम पर जाने के लिए कहा।

नदी में पलटी नाव, 30 लोगों की मौत

जयपुर। राजस्थान में नदी पार करने के दौरान एक ही नाव पर पलटने से उसमें सवार 30 से ज्यादा डूब गए थे। इसमें से 24 लोगों को नदी से सुरक्षित निकला लिया गया है, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी कमलेश्वर धाम जाने के लिए नाव में बैठकर चंबल नदी पार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि कलेक्टर एसपी मौके पर पहुंचे गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और गोताखोरों की मदद से शव निकाले जा रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दुःख जताया है। वहीं लोकसभा सचिवालय कोटा जिला कार्यालय से घटना की जानकारी ले रहा है। UDH मंत्री शांति धारीवाल ने जिला कलेक्टर व एसपी को रेस्क्यू ऑपरेशन त्वरित रूप से चलाने का निर्देश दिया है।             

आयोग ने 12 क्षेत्रीय दलों को दिए सिंबल

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने राज्‍य के 12 क्षेत्रीय दलों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं। चुनाव की घोषणा अक्‍टूबर के पहले सप्‍ताह में संभावित है। इसे देखते हुए आयोग का यह कदम चुनावी तैयारियों की एक कड़ी है। पूर्व cm Jitan Ram Manjhi की हिंदुस्तानी आवाम पार्टी को कड़ाही का चुनाव चिह्न मिला है। जबकि, पूर्व सांसद Pappu Yadav की जन अधिकार पार्टी को कैंची का सिंबल दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने 12 क्षेत्रीय दलों के लिए चुनाव चिह्न की घोषणा कर दी है। हिंदुस्तानी आवाम पार्टी को कड़ाही तथा जन अधिकार पार्टी को कैंची के सिंबल के अलावा जनता दल राष्ट्रवादी को डोली, भारतीय लोकनायक पार्टी को रोड रोलर तथा आम जनता पार्टी राष्ट्रीय को चप्पल के सिंबल मिले हैं।चुनाव चिह्न की जानकारी देते हुए जन अधिकार पार्टी के अध्‍यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि 2015 से उनकी पार्टी का सिंबल हॉकी था, जो अब बदल गया है।


उमा की वापसी, नेताओं के लिए खतरा

लखनऊ। बीजेपी की फायरब्रांड नेत्री उमा भारती लंबे समय बाद एमपी की राजनीति में सक्रिय हो रही हैं। शिवराज सिंह चौहान के साथ उन्होंने मंच साझा कर इस बात के संकेत दे दिए हैं। उमा की एक दशक बाद एमपी की सियासत में वापसी कई नेताओं के लिए खतरा भी है।

एमपी में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव के जरिए पूर्व सीएम उमा भारती की राज्य की सियासत में वापसी के आसार बनने लगे हैं। लंबे अरसे बाद उनकी एक बार फिर राज्य में सक्रियता बढ़ी है, साथ में बीजेपी के चुनावी मंच पर भी नजर आने लगी हैं।

राज्य में अब 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं और बीजेपी की कोशिश है कि इन उप-चुनाव में ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर जीत दर्ज की जाए और इसके लिए वह हर रणनीति पर काम कर रही है। उसी क्रम में बीजेपी ने अब पूर्व सीएम उमा भारती की राज्य में सियासी हैसियत का लाभ उठाने की दिशा में कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है।

एमपी की पॉलिटिक्स से रहीं दूर

उमा भारती की अगुवाई में बीजेपी ने वर्ष 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और वह सीएम भी बनी थीं। मगर हुगली विवाद के चलते उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उसके बाद उमा भारती ने अलग पार्टी बनाई और उनकी प्रदेश की सियासत से दूरी बढ़ती गई। उमा भारती की बीजेपी में वापसी हुई मगर राज्य की सियासत से उनका दखल लगातार कम होता गया और उन्हें बीजेपी ने उत्तर प्रदेश से विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ाया और उनमें उन्होंने जीत भी दर्ज की।

 

यूपी में स्थापित करने की कोशिश

उमा भारती को बीजेपी की ओर से उत्तर प्रदेश का नेता स्थापित करने की कोशिशें हुईं। मगर वे खुद एमपी की सियासत में सक्रिय रहना चाहती हैं, लेकिन उन्हें यह अवसर सुलभ नहीं हो पाया। राज्य के विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा, सभी में उमा भारती की राज्य से दूरी जगजाहिर रही है।

 

अब बन रहे हैं नए समीकरण

अब राज्य की सियासत में नए समीकरण बनने लगे हैं और इन स्थितियों ने शिवराज सिंह चौहान की उमा भारती के बीच नजदीकियां भी बढ़ा दी हैं। इस बात के संकेत उपचुनाव के दौरान नजर आने लगे हैं। बीते एक दशक में कम ही ऐसे अवसर आए है, जब चौहान और उमा भारती ने एक साथ चुनाव प्रचार के लिए मंच साझा करते नजर आए हों, मगर अब दोनों की नजदीकी बढ़ी और वे मुंगावली और मेहगांव की सभा में दोनों नेताओं ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की है।

चौहान ने की तारीफ

चौहान ने उमा भारती की तारीफ करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के साथ हमारा संकल्प है कि हम आत्मनिर्भर एमपी बनाएंगे। राज्य की संबल योजना पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के ‘पंच ज’ कार्यक्रम पर आधारित है और आत्मनिर्भर एमपी का ग्राफ भी उमा भारती तैयार करेंगी।

उमा ने भी पढ़े कसीदे

इसी तरह उमा भारती ने भी चौहान की सराहना की और कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऐसा नेतृत्व चाहिए, जो आत्मविश्वास से भरा हो। केंद्र की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए एक सक्षम हाथ चाहिए। शिवराज सिंह चौहान में ये सभी खूबियां मौजूद हैं और विकास के काम में कोई कसर बाकी नहीं रखना उनका स्वभाव है। इसलिए प्रदेश को आत्मनिर्भर और मॉडल स्टेट बनाने के लिए आप आने वाले चुनाव में शिवराज को आशीर्वाद दें।

वहीं, बीजेपी सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर के कुछ नेताओं के निशाने पर शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती हैं, लिहाजा दोनों नेताओं को एक दूसरे के सहयोग और सहारे की जरूरत है। पार्टी के भीतर उभर रहे नए नेतृत्व ने इन नेताओं की चिंता बढ़ा दी है और यही कारण है कि अब चौहान और उमा भारती की नजदीकियां बढ़ गई हैं।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर MP सरकार बच्चों को पिलाएगी दूध, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

अब तक चौहान ही उमा भारती को राज्य में सक्रिय होने से रोक रहे थे। वहीं बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष बी.डी. शर्मा की उमा भारती से काफी नजदीकियां है।         

अवैध संबंध ने ली 3 लोगों की जान

रांची। झारखंड के गुमला में पति की हत्या के आरोप में भीड़ ने एक महिला और उसके कथित प्रेमी की पिटाई कर दी। घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि प्रेमी के साथ कथित तौर पर अपने पति की हत्या करने के बाद एक महिला सहित तीन लोगों को भीड़ ने बुरी तरह पीट दिया। पुलिस के अनुसार, गुमला जिले के डेंगडीह गांव के रहने वाले मारियानस कुजूर की उसकी पत्नी नीलम कुजूर और उसके प्रेमी सुदीप डुंडुंग ने हत्या कर दी। नोन्गा के रहने वाले सुदीप सोमवार को अपने दोस्त पाकी कुल्लू के साथ नीलम से मिलने के लिए डेंगाडीह गांव पहुंचे थे। गांव में ही प्रेमी सुदीप ने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या की साजिश रची और उसे रात में अंजाम दिया। इसी बीच, ग्रामीण इस घटना के बारे में पता चलने पर तीनों आरोपियों को बहला फुसलाकर लोगों के बीच ले गए।           


डीएम ने 'वन स्टाफ सेंटर' का निरीक्षण किया

डीएम ने 'वन स्टाफ सेंटर' का निरीक्षण किया  मदन कुमार केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरक...