मंगलवार, 15 सितंबर 2020

सबके सम्मान व सबके हित के लिए काम

भानु प्रताप उपाध्याय


कांग्रेस ने सब के सम्मान व सब के हित में काम कियाः चौधरी नीर पाल सिंह


शामली। दलित नेता अरविंद झंझोट प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवास स्थान मोहल्ला पंसारीयान वाल्मीकि कॉलोनी शामली में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मुख्य अतिथि का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।पूर्व मंत्री चौधरी नीर पाल सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा है, की कांग्रेस पार्टी दलित समाज कमजोर वर्गों एवं किसान मजदूर व्यापारियों एवं जन हितेषी पार्टी है। हमारी पार्टी सभी वर्गो का सम्मान करती है और उनके हक अधिकारों के लिए निरंतर प्रयासरत है। कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकाल में वाल्मीकि समाज के सम्मानित प्रतिष्ठ डॉक्टर बूटा सिंह जी को केंद्रीय गृह मंत्री बनाकर वाल्मीकि समाज को सम्मान देने का काम किया था। और उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस सरकार ने स्वर्गीय चौधरी हरी सिंह वाल्मीकि को कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री बनाकर वाल्मीकि समाज को सम्मान देने का काम किया था और लगभग 30 वर्ष से उत्तर प्रदेश में किसी भी पार्टी ने वाल्मीकि समाज से कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया गया है और हमारी कांग्रेस पार्टी की सरकार ने अपने कार्यकाल में वाल्मीकि समाज के लोगों को एवं रोजगार सभी युवाओं को सभी विभागों में स्थाई रोजगार देने का काम किया था कांग्रेस पार्टी सभी को एक साथ लेकर चलने एवं सभी को समान अधिकार मिले ऐसी हमारी पार्टी की नीति है!
इस अवसर पर चौधरी राजबीर सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन (रजि.) अरविंद झंझोट प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस नंदू प्रसाद वाल्मीकि जिला संयोजक राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच (भारत) प्रमोद कश्यप कुमारी काजल वाल्मीकि प्रदेश प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुकेश कुमार सलेक चंद शामिल रहे।


24 घंटे में मोबाइल चोरी का निस्तारण किया

भानु प्रताप उपाध्याय


थाना थानाभवन पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी की घटना का 12 घंटे में किया सफल अनावरण


शामली। पुलिस अध्यक्ष शामली श्री विनीत जसवाल का आदेश अनुसार चलाई जा रही चेकिंग महान व्यक्ति के क्रम में अपर पुलिस अध्यक्ष शामली के निर्देशन के क्षेत्र अधिकारी थाना भवन के कुशल नेतृत्व थाना थानाभवन द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना पर एक नंबर चोर को चोरी किए मोबाइल सहित गिरफ्तार करते हुए। चोरी की घटना का 12 घंटे में असफल निवारण करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारी के संबंध में थाना थानाभवन पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि 14/9/2020 की देर रात्रि को श्री राजवीर पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम गोगवान थाना बाबरी जनपद शामली द्वारा एक मोबाइल फोन रेडमी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए जाने की थाना थाना भवन पर दाखिल की गई थी। दाखिल तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पकड़े गए, अभियुक्त ने अपना नाम सलमान पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला का कस्यावान थाना थाना भवन जनपद शामली बताया।                                 


2 बाइक बरामद, 2 बाइक चोर अरेस्ट किए

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


दो बाइकें बरामद, दो बाईक चोर गिरफ्तार


हापुड़। जनपद में वाहनों की चोरी करने वालें वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 5 चोरी की बाईकें बरामद की है।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात सिम्भावली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान हाजीपुर रोड़ पर बाईक सवार दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताक्ष की।
पकड़े गए सिम्भावली निवासी मोहित और धीरज ने पुलिस को बताया कि वे वाहन चोर हैं और जनपद से वाहन चोरी कर सस्तें दामों में बेच देते थे। दो अन्य वाहन चोर नदीम और नाजिम फरार हो गए।पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पांच बाईकें बरामद की हैं।             


हापुड़ः ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला, मौत

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


चौकी का घेराव टैक्टर से कुचलकर बच्चें की मौत


हापुड़। अपने घर जा रहे एक 12 वर्षीय बच्चें को तेज गति से आते एक ट्रैक्टर ने टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए मौहल्लेंवासियों ने पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा व नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मजीदपुरा निवासी शान की बुआ का 12 वर्षीय पुत्र राजू को सोमवार देर शाम मदरसें के पास एक तेज गति से आते एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
गुस्साए मौहल्लेंवासियों व परिजनों ने शव को जदीद पुलिस चौकी का घेराव व रख जमकर हंगामा व नारेबाजी की।
मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना ने कार्यवाही का आश्वासन देकर मामला शांत किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।                


अवैध कटान करने वालें 3 कबाड़ी गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सनी


चोरी कर अवैध कटान करनें वालें तीन कबाड़ी गिरफ्तार, वाहन बरामद


हापुड़। जनपद में वाहन चोरी कर अवैध रुप से कटानें करनें वाले दो कबाड़ियों सहित तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक छोटे हाथी में 5 बाईक,स्कूटी एवं अन्य सामान बरामद किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ जनपद में चोरी हो रहे वाहनों के मद्देनजर पुलिस ने एक अभियान चलाकर वाहन चोरी कर अवैध कटान करनें वालें गैंग के तीन सदस्य मजीदपुरा निवासी अमजद,नाजिम उर्फ लड्डू व ईंदगाह कालोनी निवासी शाहिल उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया।
शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से एक छोटे हाथी में पांच बाईक,स्कूटी,व अन्य सामान बरामद किया।
पकड़े गए चोरों ने बताया कि वे जनपद में अलग अलग स्थानों से वाहनों को चोरी कर कटान कर अलग अलग पार्ट्स में बेचते हैं।                                                     


हिमाचलः 3704 सक्रिय संक्रमित, 85 मौतें

श्रीराम मौर्य


शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) का कुल आंकड़ा दस हजार के करीब पहुंच गया है। वहीं, 3704 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 6171 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 85 की मृत्यु हुई है। आज भी पांच कोरोना मृत्यु दर्ज की गई हैं। इसमें कांगड़ा जिला के मेडिकल कॉलेज टांडा में दो की मृत्यु हुई है। हमीरपुर जिला के सुजानपुर के 53 वर्षीय व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज टांडा में दम तोड़ा है। व्यक्ति ने पिछले कल दम तोड़ दिया। व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऊना (Una) जिला के 71 वर्षीय व्यक्ति ने भी मेडिकल कॉलेज टांडा में दम तोड़ा है। व्यक्ति को 12 सितंबर को अस्पताल में लाया गया था। व्यक्ति टाइप टू डायबिटीज का मरीज था। आज सुबह व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। यह ऊना शिफ्ट किया गया था। वहीं, शिमला, सोलन (Solan) व मंडी में एक-एक की मृत्यु हुई है। अभी हिमाचल में कुल आंकड़ा 9972 है। पिछले कल रात 9 बजे के बुलेटिन के बाद हिमाचल में 63 मामले सामने आए हैं। वहीं, कोई भी मरीज ठीक नहीं हुआ है। इसमें मंडी में 51, शिमला में आठ व बिलासपुर में चार मामले आए है।


किस जिला में कितनी मृत्यु, कितने हुए ठीक


कोरोना मृत्यु मामले में सोलन व कांगड़ा (Kangra) जिला बराबरी पर है। यहां पर 18-18 मौतें हुई हैं। शिमला में 13, मंडी (Mandi) और ऊना में 9-9, सिरमौर में 6, चंबा व हमीरपुर में पांच-पांच, बिलासपुर व कुल्लू (Kullu) में एक-एक की मृत्यु हुई है। अगस्त माह से अब तक 73 लोगों की जान जा चुकी है। हिमाचल में डेथ रेट 0.85 फीसदी के करीब पहुंच गया है। वहीं, सोलन जिला के 1412, बिलासपुर के 320, चंबा के 475, हमीरपुर के 560, कांगड़ा के 902, किन्नौर के 77, कुल्लू के 265, लाहुल स्पीति के 8, मंडी के 387, शिमला के 332, सिरमौर के 954 व ऊना के 479 लोग ठीक हुए हैं। हिमाचल में रिकवरी रेट 61.88 पहुंच गया है।


किस जिला में कितने कुल मामले और एक्टिव केस


सोलन जिला में सबसे अधिक 2272 कुल मामले हैं और 840 एक्टिव केस हैं। बिलासपुर (Bilaspur) में 531 कुल मामले और 210 एक्टिव केस, चंबा में 639 कुल मामले और 155 एक्टिव केस, हमीरपुर (Hamirpur) में 738 कुल मामले और 173 एक्टिव केस व कांगड़ा में 1531 कुल मामले व 611 एक्टिव केस हैं। किन्नौर में कुल मामले 121, एक्टिव केस 44, कुल्लू में 388 कुल मामले और 122 एक्टिव केस, लाहुल स्पीति में 29 कुल मामले और 21 एक्टिव केस, मंडी में 960 कुल मामले और 564 एक्टिव केस, शिमला में 633 कुल मामले और 281 एक्टिव केस, सिरमौर 3 में 1259 कुल मामले और 299 एक्टिव केस व ऊना में 871 कुल मामले और 384 एक्टिव केस हैं।


सोने में एक बार फिर तेजी से आई गिरावट

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। सोने की कीमत में एक बार फिर गिरावट आई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने के भाव में 24 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के साथ ही दिल्ली में सोने का हाजिर भाव 52,465 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।रुपये में बढ़ोत्तरी के चलते सोमवार को सोने में यह गिरावट आई है। सोना पिछले सत्र में 52,489 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की बात की जाए तो चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। चांदी में 222 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया है। अब चादीं की कीमत 69,590 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी 69,368 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने बताया कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में भी सोमवार को रुपये में मजबूती के चलते 24 रुपये की गिरावट आई। आपको बता दें कि भारतीय रुपया सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में स्थिरता के बावजूद एक डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की मजबूती के साथ 73.48 पर बंद हुआ। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो सोने का वैश्विक भाव सोमवार को उछाल के साथ 1945.5 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक भाव सोमवार को 26.87 डॉलर प्रति औंस के साथ स्थिर ही ट्रेंड करता दिखा।                       


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...