मंगलवार, 15 सितंबर 2020

सीमा झगड़े पर चारों खाने चित किया ड्रैगन

सीमा पर चारों खाने चित हुआ ड्रैगन,अब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कुर्सी खतरे में।


नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की रातों की नींद उड़ी हुई है। कहने को तो जिनपिंग चीन के सर्वशक्तिशाली, सर्वमान्य नेता हैं लेकिन अंदर ही अंदर उन्हें एक डर खाए जा रहा है।चालाक और शातिर जिनपिंग ने 2012 में सत्ता हासिल करने के बाद कैसे अपनी ताकत बढ़ाई दुनिया जानती है। लेकिन जिनपिंग की तानाशाही अब उनपर भारी पड़ रही है।
शी जिनपिंग का काउंटडाउन शुरू।
ब्रिटिश अखबार एक्सप्रेस का दावा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है।कम्युनिस्ट पार्टी के दबाव की वजह से जिनपिंग की कुर्सी खतरे में है। दरअसल कम्युनिस्ट पार्टी का आरोप जिनपिंग कोरोना को सही तरीके से संभाल नहीं पाए। ऐसे में जिनपिंग को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
आपको बता दें, जिनपिंग के इशारों पर ही चीन ने कोरोना का सच पूरी दुनिया से छिपाया, पिछले साल सितम्बर से ही कोरोना फैलना शुरू हो गया था। लेकिन जिनपिंग ने इस सच को दुनिया से छिपाया और पूरी दुनिया को कोरोना के मुंह में झोंक दिया।
दुनिया को डराने वाला खुद क्यों डरा हुआ है।
चीन में बिना जिनपिंग की मर्ज़ी के पत्ता भी नहीं हिल सकता।लेकिन सत्ता का यही केंद्रीकरण अब जिनपिंग की सत्ता हिलाने वाला है। चीनी जनता हो या चीनी कम्युनिस्ट पार्टी सब जिनपिंग की डिक्टेटरशिप से आजिज़ आ चुके हैं।
आतंक एक्सपोर्ट करने वाला क्यों खुद आतंकित है।
जिनपिंग को भी इस सच्चाई का एहसास है और यही वजह है कि जिनपिंग डरे हुए हैं.आतंकित हैं क्योंकि सत्ता से चिपके रहने के लिए जिस जिनपिंग ने संविधान में बदलाव करवा लिया और आजीवन राष्ट्रपति बने रहने का प्रावधान करा लिया वो उसी सत्ता से बेदखल होने के डर से विचलित हैं।
क्या जिनपिंग को है बगावत का डर।
खुद कम्युनिस्ट पार्टी में जिनपिंग के खिलाफ बगावत की चिंगारी सुलग रही है। 2022 में होने वाले नेता के चुनाव में जिनपिंग को डर है कि पार्टी से उन्हें कितना समर्थन मिलेगा। जिनपिंग को लेकर जनता में जिस तरह का सेंटीमेंट है वो कम्युनिस्ट पार्टी का रवैया तय करेगा।क्योंकि भले ही जनता सीधे राष्ट्रपति के चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी लेकिन उसका मूड काफी हद तक पार्टी का रुख तय करेगा और जनता का मौजूदा मूड जिनपिंग के कत्तई खिलाफ है।
13 करोड़ से ज़्यादा लोग बेरोज़गार हो चुके हैं। बेरोज़गारी की दर 12 फीसदी से ज़्यादा है।1990 के बाद चीन ने ऐसी बेरोज़गारी नहीं देखी।कोरोना को लेकर जनता में भारी नाराज़गी है। उसकी बानगी वुहान के आसपास विरोध प्रदर्शनों में दिखी. इसलिए शी जिनपिंग को डर है कि उनकी कुर्सी कभी भी खिसक सकती है।               


'बयान' बहादुरों ने जमकर भड़ास निकाली

 राम नगरी में सतही सियासत बनी मौका।


अयोध्या। महाराष्ट्र प्रांत के शिवसेना सुप्रीमो और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच चल रही बयानबाजी में राम नगरी के बयान बहादुरों ने जमकर भड़ास निकाली। जो शिवसेना उग्र हिंदुत्व के लिए नई पीढ़ी के साधु संतो की पहली पसंद हुआ करती थी।हाल यह हुआ कि बयान बहादुरों ने उसी शिवसेना सुप्रीमों उद्धव ठाकरे के श्रीराम की नगरी में घुसने पर अघोषित प्रतिबंध लगा दिया।                 


वित्त वर्ष में 9 फ़ीसदी की आएगी गिरावट

चालू वित्त वर्ष में भारत के जीडीपी में 9 फीसदी की आएगी गिरावट।एडीबी


नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में नौ फीसदी की गिरावट आने का अनुमान जताते हुए ।आज कहा कि काेरोना वायरस महामारी का भारतीय आर्थिक गतिविधियों ओर उपभोक्ताधारणा पर बहुत गंभीर प्रभाव पड़ा है।             


पिकनिक पर गए दोस्तों को निगल गई लहरें

क्योटी फॉल बना मौत का कुआं


पिकनिक मनाने आए प्रयागराज से छह युवकों को निगल गई है लहरें। घर का चिराग बुझा छाया मातम


बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। मुट्ठीगंज से एक व्यापारी के पुत्र समेत छह लोग क्योटी फॉल पिकनिक मनाने गए। जिसमें दो लोग घर को वापसी आए और बताया कि 4 लोग वहां से गायब हो गए हैं।गायब होने की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजन क्योटी फॉल पहुँचे। परिजन क्योटी फॉल पहुंचकर खोजबीन करते हुए  घटना की सूचना  पुलिस को भी दी। पुलिस क्योटी फॉल पहुंचकर कार्यवाही करते हुए खोजबीन शुरू की और गोताखोरों से पानी में लास को खोजने की प्रक्रिया चालू की, जिसमें गोताखोरों ने 4 लाशों के साथ 8 लाशें से और  निकाली गई। क्योटी फॉल में पाई गई। लाशों में 1 मुट्ठी गंज, 1 बहराना संत निरंकारी, 2 सुलेमसराय, 4  शाहगंज, 2 तेलियरगंज की होने की सूचना मिली। पुलिस द्वारा उन 12 लाशों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को  मृतक की बॉडी सुपुर्द कर दिया।
 जानकारी के मुताबिक (मृतक यश व प्रज्वल)  मुट्ठीगंज से पवन कुमार केसरवानी के पुत्र यस ( 17) वर्ष के थे और दूसरी थाना कीडगंज संत निरंकारी के मुकेश केसरवानी पुत्र प्रांजल (17) की है                  


पुलवामा में मुठभेड़, 2 जवान घायल

कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़ दो जवान घायल।


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर। जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने आज तड़के पुलवामा के मारवाल गांव में संयुक्त अभियान चलाया।               


पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली गिरावट

 डीजल के दाम में मामूली गिरावट कच्चे तेल में नरमी।


नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में दिल्ली कोलकाता और मुंबई में 17 पैसे जबकि चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। वहीं  डीजल दिल्ली और कोलकाता में 22 पैसे जबकि मुंबई में 25 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।                   


ओसाका विश्व रैंकिंग में टॉप-3 पर पहुंची

न्यूयॉर्क। जापान की महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका अमेरिका ओपन ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बाद डब्ल्यूटीए की ताजा विश्व रैंकिंग में टॉप 3 में पहुंच गई हैं। ओसाका ने शनिवार को अमेरिका ओपन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में विक्टोरिया एजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से हराकर अपना दूसरा अमेरिका ओपन और तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।


अपने इस प्रदर्शन के दम पर ओसाका छह स्थानों की लंबी छलांग लगाकर डब्ल्यूटीए की ताजा रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। 22 साल की ओसाका इससे पहले 2018 में अमेरिका ओपन और 2019 में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। ओसाका के अलावा आस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी अभी शीर्ष स्थान पर कायम हैं। उनके बाद रोमानिया की सिमोना हालेप दूसरे नंबर है।


वहीं, अमेरिका ओपन के फाइनल में ओसाका के हाथों हारने वाली अजारेंका को भी रैंकिंग में काफी फायदा हुआ हैं। अजारेंका 13 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 14वें नंबर पर पहुंच गई हैं। उनके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली जेनिफर ब्रेडी 16 पायदानों की लंबी छलांग लगााकर 25वें नंबर पर पहुंच गई हैं।                 


बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...