मंगलवार, 15 सितंबर 2020

दर्दनाक हादसे में बाइक सवार 2 की मौत

देखे कहा हुआ दर्दनाक हादसा बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत।


पंकज कपूर


देहरादून। राजधानी देहरादून के क्लेमेन्टाउन थाना क्षेत्र स्थित आशारोडी के पास एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारो को टक्कर मार दी इसमें मौके पर ही बाइक सवारों की मौत हो गई है। एक्सीडेंट करने वाला ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है। कि ट्रक मे चिप्स  भरे हुए थे। मृतकों की पहचान जतिन पुत्र त्र तिलकराज निवासी फरीदपुर मंडुवाला फतेहपुर सहारनपुर उम्र 17 वर्ष और संदीप कुमार पुत्र रामलाल निवासी अहलवालपुर चरथावल मुजफ्फरनगर उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। मोटरसाइकिल देहरादून से सहारनपुर की तरफ जा रही थी। जबकि ट्रक सहारनपुर की ओर से आ रहा था। थाना पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। उनके आने के बाद ही अगली जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है ।            


संयुक्त राष्ट्र ने चीन को फिर दिया झटका

संयुक्त राष्ट्र में चीन को झटका, चार साल के लिए भारत बना ईसीओएसओसी का सदस्य।


नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत ने चीन को एक बार फिर से झटका दिया है। चीन को मात देते हुए आर्थिक और सामाजिक परिषद। (ईसीओएसओसी) की संस्था यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन के सदस्य के रूप में भारत को चुना गया है।संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने इसकी जानकारी दी है।
टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि प्रतिष्ठित ईसीओएसओसी निकाय में भारत ने सीट जीती है।भारत को कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन (सीएसडब्ल्यू) का सदस्य चुना गया है। यह हमारे सभी प्रयासों में लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण समर्थन है। हम सदस्य देशों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं।
बता दें कि भारत, अफगानिस्तान और चीन ने कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन के लिए चुनाव लड़ा था। इसमें भारत और अफगानिस्तान ने 54 सदस्यों के साथ मतदान में जीत हासिल की, जबकि चीन को करारी हार का सामना करना पड़ा चीन आधे वोट भी नहीं जुटा पाया।
बता दें कि बीजिंग वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस ऑन वूमेन (1995) की इस साल 25वीं सालगिरह है। इस मौके पर चीन को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।वहीं इसके साथ ही अब भारत चार साल के लिए इस आयोग का सदस्य रहेगा। साल 2021 से लेकर 2025 तक भारत यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन का सदस्य रहेगा।               


बसपा सांसद ने इंग्लैंड में चुना जीवन साथी

बीएसपी सांसद ने इंग्लैंड की कैथरीना को बनाया जीवनसाथी फेसबुक पर शादी का ऐलान कर सबको किया हैरान।


अम्बेडकरनगर। सात समुंदर पार जाने वाला गाना तो आपने खूब सुना होगा लेकिन उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर से बीएसपी सांसद रितेश पांडेय ने सात समंदर पार रहने वाली इंग्लैड की कैथरीना से शादी का ऐलान कर सबको चौंका दिया। संसद में बीएसपी संसदीय दल के उपनेता एवं अम्बेडकरनगर के सांसद रितेश पांडेय ने कैथरीना से अपने प्यार का खुला इजहार कर दिया है। सात समुंदर पार इंग्लैंड की कैथरीना अब बीएसपी सांसद की दुल्हनिया बनेंगी। सोमवार को पारिवारिक सहमति के बाद अम्बेडकरनगर से 39 वर्षीय सांसद रीतेश पांडेय ने फेसबुक पर अपने और कैथरीना के प्रेम संबंधों को लिखते जल्द विवाह की बात कही है।
सांसद रीतेश ने अपने फ़ेसबुक वॉल पर अपनी और कैथरीना की एक पुरानी फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा कि आप सभी के साथ यह शुभ समाचार साझा करते हुए मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि कैथरीना और मैंने जीवनसाथी के रूप में आगे की यात्रा साथ पूरा करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हम दोनों ने यह निर्णय अपने परिवार के बड़ों एवं अभिभावकों के आशीर्वाद से लिया है। कैथरीना और मैं एक-दूसरे को कई वर्षों से जानते हैं और यह महसूस करते हैं कि हमारा साथ हमारे कल्याण एवं लक्ष्य के लिए अच्छा है।
रितेश पांडेय के मुताबिक कैथरीना मनोविज्ञान (सायकॉलजी) में डॉक्टरेट के लिए लंदन में पढ़ाई कर रही हैं और उनके पिता इंग्लैंड में डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान लंदन में वह कैथरीना से मिले और दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया। कई वर्षों से वह एक दूसरे को जानते है। अब दोनों परिवार ने शादी का निर्णय लिया है। सांसद ने सोशल मीडिया पर शादी की जानकारी देते हुए लिखा कि हमारे देश समेत समूची दुनिया अभी संकट के दौर से गुज़र रही है। ऐसे में किसी आयोजन की संभावना और परिस्थिति नहीं है। आगामी कुछ महीनों में परिस्थितियों के अनुसार कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी।                   


वायरलः चीनी सेना ने बनाई 'प्रोपेगैंडा फिल्म'

भारत-चीन सीमा विवाद: 10 कैमरे…20 सैनिक…100 सेकेंड का वायरल वीडियो…चीनी सेना ने ऐसे बनाई प्रोपेगेंडा फिल्म।


नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत और चीन के बीच लद्दाख में जैसे-जैसे तनाव बढ़ रहा है।इंटरनेट पर ऐसी तस्वीरों और वीडियो की बाढ़ आ गई है जिनमें तिब्बत क्षेत्र में चीनी सेना की ड्रिल्स को देखा जा सकता है।इनकी प्रोडक्शन क्वालिटी एक्शन मूवीज के डायरेक्टर्स को भी मात देती प्रतीत होती है।ये वीडियो चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन ऑर्मी पीएलए की रणनीति का अहम हिस्सा है जिसका इकलौता मकसद शत्रु को भयभीत करना है।
इंडिया टुडे की ओपन सोर्स इंटेलीजेंस (ओएसआइएनटी) टीम ने पीएलए की एक हालिया फिल्म का विश्लेषण किया। इसमें शिनजियांग मिलिट्री रीजन से एक बॉर्डर डिफेंस रेजिमेंट को दिखाया गया।ये विश्लेषण इसलिए किया गया जिससे कि समझा जा सके चीनी सेना ने इन वीडियो को बनाने में कितनी मशक्कत की पीएलए की ओर से जारी शॉर्ट वीडियो में एक वास्तविक टीम टकराव ड्रिल को दिखाया गया।
हॉलीवुड स्टाइल में शूट की गई इस 100-सेकेंड की फिल्म में पर्वतीय क्षेत्र में टकराव अभ्यास को दिखाया गया है। इसमें 20 सशस्त्र पीएलए टोही अधिकारी और जवान हिस्सा लेते देखे जा सकते हैं। वीडियो को दर्जनों कैमरा एंगल्स से शूट किया गया।ये आभास देने की कोशिश की गई ये लाइव मिलिट्री ड्रिल है और इसे महज कैमरे के लिए शूट नहीं किया जा रहा है (जहां ड्रिल को हर शॉट के बाद पॉज दिया गया जिससे एक कैमरे से दूसरे कैमरे की ओर मूव किया जा सके) हम सुरक्षित तौर पर इस निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं कि सभी कैमरा एंगल्स को कवर करने के लिए कम से कम दस कैमरा क्रू का इस्तेमाल किया गया होगा।ऐसे कैमरा क्रू जिन्हें खास पोजिशन्स पर तैनात किया गया।
यहां पीएलए के प्रोपेगेंडा वीडियो की मेकिंग के बिहाइंड द सीन्स पर एक नजर डाली जा सकती है। 
पहला दृश्य तीन सेकंड के इनडोर शॉट के साथ शुरू होता है जिसमें पीएलए सैनिकों को हथियार उठाते देखा जा सकता है। अगले दृश्य में उसी प्रक्रिया का क्लोज-अप शॉट शामिल है लेकिन एक अलग कोण से।
एक तीसरा कैमरा हट्स (झोपड़ियों) के ठीक बाहर तैनात है जहां सैनिकों को हथियारों के साथ तेजी से बाहर निकलते देखा जा सकता है।
चौथा कैमरा सैन्य वाहन के पास तैनात किया गया है जो वाहन पर सवार होते लोगों के क्लोज अप को कैप्चर करता है।
पांचवा एक ड्रोन-माउंटेड एयरबोर्न कैमरा है जो पहाड़ की घाटी में घूम रहे 20 लोगों के दो अलग-अलग शॉट्स दिखाता है।
छठे कैमरे को चलते लोगों के नाटकीय ट्रैकिंग शॉट्स को कैप्चर करने के लिए रखा गया है, जैसे कि वे फायरिंग जोन की ओर बढ़ना जारी रखते हैं।
सातवें कैमरे को फायरिंग जोन से पहले पानी की धारा के पास रखा गया।इसमें टारगेट जोन की तरफ बढ़ते सशस्त्र कार्मिकों के और ट्रैकिंग शॉट्स को फिल्माया गया।
वीडियो 27 और 31 सेकंड के बीच फायरिंग जोन के कई शॉट्स दिखाता है,  इससे समझा जा सकता है कि सभी शॉट्स को कैप्चर करने के लिए कम से कम एक कैमरा तैनात किया गया था।
नौवें कैमरे की पहाड़ियों पर तैनात स्नाइपर्स के क्लोज-अप शॉट्स को कैप्चर करने के लिए जरूरत थी।
दसवां यूनीक कैमरा हथियारबंद लोगों के हेडगियर में लगा था जो उनकी बंदूकों की पोजीशन और टारगेट्स को कैप्चर करता है।
इनके अलावा, पीएलए अधिकारियों के इंटरव्यू, मिक्स्ड और मूविंग कटवेज, लैंडस्केप के शॉट्स आदि हैं, जिन्हें हमने नहीं गिना है, क्योंकि इन्हें पहले के कैमरों का इस्तेमाल कर शूट किया गया हो सके
विश्लेषण से पता चलता है कि ड्रिल का वीडियो प्रोडक्शन पीएलए के लिए उतना ही अहम लगता है जितना कि खुद ड्रिल।प्रोडक्शन का स्केल वास्तव में दिखाने के लिए काफी है कि पीएलए की ओर से प्रोपेगेंडा मशीनरी को कितना महत्व दिया जाता है।
चीन में घरेलू भावनाओं को संबोधित करने के साथ ही, इस तरह के प्रोपेगेंडा वीडियो में चीनी सशस्त्र बलों की ताकत को ‘लार्जर दैन लाइफ’ दिखाने की कोशिश करने का अहम मकसद विरोधी बलों में हैरानी और खौफ पैदा करना हो सकता है।वो चीनी सशस्त्र बल जो असल युद्ध स्थितियों को लेकर काफी अनुभवहीन हैं।            


संसद में सोशल डिस्टेंस, मराठा मुद्दा गुंजा

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। मराठा मुद्दे से लेकर ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर और मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दे मंगलवार को संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा में उठाए गए। कांग्रेस सांसद राजीव सातव ने शून्यकाल में मराठा समुदाय के आरक्षण पर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कोटा मुद्दा उठाया। संभाजी छत्रपति ने भी इसी विषय पर बात की।


तृणमूल कांग्रेस के सांतनु सेन ने सरकार द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ शब्द पर आपत्ति जताते हुए दावा किया कि इससे कोविड रोगियों और उनके परिवारों को ‘अमानवीय स्थिति’ का सामना करना पड़ा है। उपराष्ट्रपति और पदेन सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सेन से सहमति जताई और कहा कि इस शब्द की जगह किसी और उपयुक्त शब्द का इस्तेमाल होना चाहिए।


द्रमुक सांसद तिरुचि शिवा ने कोरोना काल में शिक्षा में डिजिटल डिवाइड के मुद्दे को उठाया, वहीं उनके पास बैठे तृणमूल सांसद डेरेक ओ ‘ब्रायन ने सहमति जताई। शिवा ने दावा किया कि इसने एक वर्ग को दूसरे के मुकाबले ज्यादा फायदा पहुंचाया है। समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने नोएडा का उदाहरण देते हुए दावा किया कि वहां कोरोना से मरने वालों की संख्या के मुकाबले आत्महत्या करने वालों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अनुरोध किया कि महामारी के कारण नौकरी गंवाने वालों को 15,000 रुपये प्रति माह की सहायता देने पर विचार करने का आग्रह किया। कांग्रेस के आनंद शर्मा ने देश में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने मांग किया कि मानसिक स्वास्थ्य को अनिवार्य रूप से जीवन बीमा के दायरे में रखा जाना चाहिए।                


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)












 सितंबर 16, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-33 (साल-02)
2. बुधवार, सितंबर 16, 2020
3. शक-1943, अश्विन, कृृष्ण-पक्ष, श्राद्ध पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:58, सूर्यास्त 06:40 ।


5. न्‍यूनतम तापमान 25+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.। आद्रता के साथ, बरसात की संभावना बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                 










बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...