मंगलवार, 15 सितंबर 2020

अमेरिका ने चीन पर लगाए नए प्रतिबंध

वाशिंगटन डीसी। चीन के खिलाफ कार्रवाइयों में अमेरिका ने एक और कदम उठाया है। जबरन मजदूरी का हवाला देते हुए अब वहां से आने वाले  कॉटन, हेयर प्रोडक्ट, कंप्यूटर कंपोनेंट और कुछ टेक्सटाइल को प्रतिबंधित कर दिया गया है। चीन के शिनजियांग प्रांत में रहने वाले उइगर समुदाय के लोगों से जबरन मजदूरी करवा कर बन रहे प्रोडक्ट पर अमेरिका की ओर से यह रोक लगाई गई है। इस प्रतिबंंध के फैसले पर अमेरिका ने बताया कि चीन की सरकार शिनजियांग में रहने वाले उइगर समुदाय का मानवाधिकार हनन कर रही है, इनका शोषण किया जा रहा है और इसीलिए यहां तैयार किए गए प्रोडक्ट उत्पादों को लेकर ये फैसला लिया गया है। 


उइगर मुसलमानों को डिटेंशन कैंप में भेजने, उनके धार्मिक गतिविधियों में हस्तक्षेप के अलावा उनके शोषण को लेकर दुनिया भर में चीन की किरकिरी हो रही है ।  उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुस्लिमों और दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों के शोषण और उत्पीड़न मामले पर रोशनी डालने के लिए नया वेबपेज जारी किया है।             


ज्यादा से ज्यादा कोरोना जांच की अपील

सीडीओ ने अधिक से अधिक कोविड-19 का सैम्पल देकर टेस्ट कराने की जनपदवासियों से की अपील।


बस्ती। सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने जनपदवासियों से अधिक से अधिक कोविड-19 का सैम्पल देकर टेस्ट कराने की अपील किया है। पुलिस लाईन सभागार में आयोजित सप्ताहिक समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि 415 कन्टेनमेन्ट जोन में 139533 जनसंख्या के बीच में कुल 267 सिम्प्टोमेटिक केस मिले है। इसमें से दुबौलिया तथा परसरामपुर में एक भी सिम्प्टोमेटिक केस नही मिला है। यह स्थिति अत्यन्त चिन्तनीय हैं। उन्होने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया है कि पाॅजिटिव पाये गये केस तथा उनकी कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अधिक से अधिक लोगों की सैम्पलिंग कराये।
उन्होने निर्देश दिया है कि हाई तथा लो रिस्क लोगों का टेस्ट प्राथमिकता पर कराया जाय। यदि कोई निगेटिव पाया जाता है तो पुनः पाॅचवे दिन उसका सैम्पल लेकर जाॅच करायी जाय। जाॅच करते समय सही तरीका अपनाया जाय। उन्होने निर्देश दिया कि कन्टेनमेन्ट जोन में बास, बल्ली से बैरीकेटिंग की जाय, पुलिस बल तैनात किया जाय। होम आईसोलेशन में रहने वाले पाॅजिटिव पाये गये केस के घर के बाहर पोस्टर लगाया जाय। उस पर परिवार के सभी सदस्यों का नाम लिखा जाय। दवा का किट उपलब्ध कराया जाय। किट में गिलोय की गोली अवश्य रखी जाय।
उन्होने निर्देश दिया कि होम आईसोलेशन में रह रहे लोगों को आरआरटी टीम के डाक्टर का फोन नम्बर दिया जाय, जिस पर वे अपनी समस्या की जानकारी दे सकेंगे। इसके अलावा एकीकृत कमाण्ड कंट्रोल सेण्टर का नम्बर 05542-245672 पर भी वे अपने बीमारी के बारे में जानकारी दे सकते है।
उन्होने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में सभी बैंक, सरकारी दफ्तर के कर्मचारियों का सैम्पलिंग कराये। प्राईवेट नर्सिंग होम तथा प्राईवेट डाक्टरों के मीटिंग करके कोविड-19 के प्रोटोकाल से अवगत कराये। भीड़-भाड़ वाले स्थान, हाट बाजार में भी सैम्पल लेने की भी व्यवस्था करें। बैठक का संचालन सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता ने किया। इसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्द किशोर कलाल, उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा, नीरज पटेल, आनन्द श्रीनेत, मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी, एसीएमओ डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 फखरेयार हुसैन, डाॅ0 जलज, आलोक राय तथा प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।              


पाकिस्तान का सैन्य अड्डा बन रहा 'चीन'

बीजिंग/ इस्लामाबाद। चीन पाकिस्तान की मदद से पीओके में अपना सैन्य अड्डा बनाने की योजना पर काम कर रहा है। माना जा रहा है कि इसी के चलते लद्दाख में तनाव की स्थिति बनी हुई है। चीन सीपेक के जरिए तेल सप्लाई के लिए हिंद महासागर पर अपनी निर्भरता को कम करना चाहता है, यही वजह है कि वह ग्वादर बंदरगाह पर खूब निवेश कर रहा है। ऐसे में भारत के लिए दोहरे मोर्चे पर चुनौती बढ़ गई है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इन दिनों घरेलू मोर्चे पर घिरे हुए हैं। पहले अमेरिका के साथ हुई ट्रेड वॉर से चीन की अर्थव्यवस्था को झटका लगा। उसके बाद कोरोना वायरस और अपने कई फैसलों को लेकर शी जिनपिंग अपने आलोचकों के निशाने पर हैं। ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि शी जिनपिंग घरेलू स्तर पर हो रही आलोचना से बचने के लिए भारत पर युद्ध थोप सकते हैं। मुंबई स्थित जसलोक अस्पताल के न्यूरोसाइट्रिस्ट डॉ. राजेश एम पारिख का ऐसा मानना है।                                           


डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दी धमकी

वॉशिंगटन डीसी। ईरान के दक्षिण अफ्रीका में अमेरिका की राजदूत की हत्‍या के साजिश रचने की खबरों के बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने तेहरान को बड़ी धमकी दी है। उन्‍होंने कहा कि अगर ईरान ने कासिम सुलेमानी की हत्‍या का बदला लेने के लिए अमेरिका या अमेरिकी लोगों पर कोई हमला किया तो वह किसी भी ईरानी हमले का 1000 गुना ज्‍यादा विनाशक हमले से जवाब देंगे।
ट्रंप ने ट्वीट किया, 'मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि ईरान कासिम सुलेमानी की हत्‍या का बदला लेने के लिए (अमेरिकी राजदूत की) हत्‍या की साजिश रच रहा है या अमेरिका के खिलाफ अन्‍य हमले की साजिश रच रहा है। कासिम सुलेमानी की हत्‍या भविष्‍य में अमेरिकी सैनिकों पर होने वाले किसी भी हमले और अमेरिकी सैनिकों की हत्‍या को रोकने के लिए किया गया था।'             


'अमेरिका-ताइवान' के बीच नाराज चीन

ताइपे/ वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका की ताइवान के साथ प्रस्तावित आर्थिक वार्ता को लेकर चीन खासा नाराज है। चीन ने अमेरिका को आगाह किया कि यदि वह इस प्रस्तावित आर्थिक बैठक से पीछे नहीं हटता है, तो दोनों देशों के संबंधों को ‘गंभीर नुकसान’ हो सकता है। अमेरिका-चीन आर्थिक बैठक में एक वरिष्ठ अमेरिकी मंत्री के भाग लेने की संभावना है।


ताईवान के साथ संबंध तोड़े अमेरिका- चीन
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने अमेरिका से ताइवान के साथ सभी तरह के आधिकारिक आदान-प्रदान रोकने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यदि अमेरिका ऐसा नहीं करता है, तो दोनों देशों के संबंधों को ‘गंभीर क्षति’ पहुंच सकती है और इससे ताइवानी क्षेत्र में शांति और स्थिरता प्रभावित हो सकती है।           


भू माफियाओं से जमीन छुड़वाने की मांग की

अतीश त्रिवेदी 


सरकारी जमीन से भू माफिया का कब्जा हटवाने की मांग


लखीमपुर खीरी। ग्राम पंचायत धिरावां वासियों ने मुख्य मंत्री उप्र शासन एवं उप जिलाधिकारी गोला को ग्रामीणों ने शिकायत भेजकर हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदा पुर में स्कूल के कृषि फार्म एवं बीज गोदाम की भूमि पर किए गए।अवैध कब्जे को पैमाइस कराके मुक्त कराने की मांग की है। धिरावां के हसीब उर्फ मुन्ना,गोविंदापुर के शैलेन्द्र, सूरज, शिशुपाल, जगदीश, राजकुमार ,बेंचेलाल ने भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि कुम्भी के ग्राम गोविंदापुर सिथति उच्च प्राथमिक स्कूल के कृषि फार्म गाटा संख्या 190,रकवा है।0.4780 व बीज गोदाम गाटा संख्या 191,रकवा 0.1130 की वेशकीमती भूमि के कुछ भागपर भू माफिया प्रदीप वर्मा ने पक्का मकान बनाया एवं  कुछ पर बाहन आदि खड़ा करकेअस्थायी रूप से कब्जा कर रखा है। इसमें बीज गोदाम की भूमि पर अवैध कब्जे के कारण दशकों पूर्व से लगती चली आ रही साप्ताहिक बाजार का सार्वजनिक स्वरूप भी संकुचित हो गया है। बाजार के दुकानदारों एव ग्रामीणों ने अवैध कब्जा हटवा वाने की मांग की है।           


    


गौशाला के स्थान पर सड़कों पर असहाय पशु

अतीश त्रिवेदी


गौशाला की जगह सड़क पर भटक रहे असहाय पशु


लखीमपुर खीरी। संबंधित मामले में एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि हर ब्लाक स्तर पर दो-दो गौशाला प्रस्तावित की गई हैं व निर्माणाधीन हैं। एक माह के अंदर गौशाला बन जाएंगी। जो भी आवारा जानवर बाहर घूम रहे हैं। उन सभी को गौशालाओं के अंदर किया जाएगा। सरकार के तमाम कोशिशों के वावजूद भी गौवंश गौशाला की जगह सड़क पर भटक रहे हैं। जिससे आए दिन अशहाय पशु दुर्घटना का शिकार व राहगीर भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत व गौवंशो पर भी काफी दुर्घटना का असर देखने को मिल रहा है। एक तरफ सरकार गौवंशो को गौशाला की राह दिखाने में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ गौवंशो को गौशाला के जगह सड़कों पर भटकना पड़ रहा है। आखिर अशहाय गौवंशो को इन राहों पर कबतक भटकना पड़ेगा यह एक यक्ष प्रश्न है। वहीं छुट्टा जानवरों को भटकने के कारण जानवर कूड़ा करकट में फेंके गए प्लास्टिक व अन्य उपयोगी चीजें खाकर प्राण त्याग रहे हैं।  इन कारणों से पौस्टिक आहार सेवन करने मे अशहाय पशु दूर है। आखिर छुट्टा पशुओं को देख रेख व गौशाला की जगह सड़क पर क्यों भटकाया जा रहा है। वहीं आए दिन छुट्टा पशु भी दुर्घटना का शबब बने हुए हैं। आखिर सरकार इन छुट्टा पशुओं को सहारा कब देगी। जिससे इन छुट्टा पशुओं से निजात मिल सके।
आवारा पशुओं के चलते किसानों का भूख प्यास और नींद सब गायब सा हो गया है। आये दिन गायों की समस्या बढ़ती जा रही है। जो हमारे किसान भाई काफी परेशान रहते हैं जो रात दिन खेतों में रहकर अपने लहराती हुई फसल की रखवाली करते हैं। अगर किसान खेतों पर ना पहुंच पाए तो आवारा पशुओं का झुंड फसल को पूरी तरह से रौंदकर बर्बाद कर देता है फिर भी यह समस्या खत्म नहीं हो पा रही है। इसका मूल कारण क्या है की गायों की संख्या काफी अधिक है और गांवों में देखा है की हर गांव में 40 से 50 गाय आवारा घूम रही हैं  जो  गायों की दुर्दशा देखी नहीं जा रही है। कहीं तार से कट जा रही हैं कही किसी प्रकार से चोटिल हो रही हैं।       


'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...