मंगलवार, 15 सितंबर 2020

लगातार तीसरी बार सपा महानगर अध्यक्ष

लगातार तीसरी बार समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष बने इफ्तेखार हुसैन का हुआ ज़ोरदार स्वागत


बृजेश केसरवानी।


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सै०इफ्तेखार हुसैन को लगातार तीसरी बार महानगर अध्यक्ष की बागडोर मिलने पर जार्जटाउन स्थित ज़िला कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर ज़ोरदार स्वागत किया।ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता मे हुए स्वागत कार्यक्रम में ,विधान परिषद सदस्य बासुदेव यादव, डॉ मान सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष पंधारी यादव,पूर्व सांसद नागेन्द्र सिंह पटेल, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा मो०शारिक़,दान बहादूर मधुर,सै०मो०अस्करी,रविन्द्र यादव,नाटे चौधरी, गीता पासी, मंजू यादव, काशानन सिद्दिकी,  नवीन यादव, मो अजहर, सहित भारी संख्या में सपाईयों ने फूल माला पहना कर लगातार तीसरी बार महानगर की कमान मिलने पर श्री इफ्तेखार को बधाई दी।श्री इफ्तेखार ने करैली स्थित आवास से आधा दर्जन गाड़ीयों के क़ाफले के साथ हाईकोर्ट स्थित बाबा साहब भीम राव आम्बेडकर की प्रतिमा पर पहोँच कर माल्यर्पण किया।वहाँ से सुभाष चौराहा होते हुए सिविल लाईन बस अड्डा चौराहे पर स्थित डॉ०लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए जार्जटाउन कार्यलय पहोँचे जहाँ पहले से मौजूद सपा पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने फूल माला से लाद कर स्वागत किया।श्री इफ्तेखार ने पूर्व ज़िलाध्यक्ष बाबू जवाहर सिंह की मूर्ति पर माला पहना कर नमन किया।नव नियुक्त ज़िलाध्यक्ष योगेश यादव की अध्यक्षता में हुए स्वागत कार्यक्रम मे इफ्तेखार हुसैन ने स्वागत से अभिभूत हो कर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा संगठन में सभी जाति और धर्म के लोगों को सम्मान देते हुए संगठन का विस्तार कर २०२२ में पुनाः अखिलेश यादव के नेत्रित्व में सरकार गठित करने को तन मन से कार्य करुंगा।स्वागत करने वालों में र्व श्री ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव,पंधारी यादव,बासूदेव यादव,डॉ मान सिंह यादव,कृष्णमूर्ति सिंह यादव, एस पी सिंह पटेल, मंसूर आलम,डॉ सुरेश यादव, दानबहादुर सिंह,सै०मो०अस्करी,मो०शारिक़,रविन्द्र यादव रवि, संतलाल वर्मा, नाटे चौधरी,मयंक यादव जॉन्टी,ननकऊ यादव,मो०अज़हर,वक़ार अहमद,रणधीर यादव,सन्दीप यादव ब्लाक प्रमुख,आक़िब जावेद,मो०इसराइल,मशहद अली खाँ,किताब अली,अब्दुल समद,अब्बास नक़वी,सैफ फरीदी,शबी हसन,पिन्टू यादव,वीरु पासी,शहनवाज़ अहमद,अब्दुल अहद,गिरजा शंकर यादव,दया शंकर यादव,रेखा उपाध्याय,मंजू यादव,पूनम श्रीवास्तव,निशा शुक्ला,बिट्टू भारतीय,अब्बास हुसैन,आसिफ अन्सारी,मो०नदीम,सै०मो०हामिद आदि शामिल रहे।


संस्थान के द्वारा जारी जलकल बिल रोकें

जल संस्थान प्रयागराज द्वारा पहले जारी किए गए जल कल बिल को शीघ्र रोके  -- प्रमिल केसरवानी
रिपोर्ट बृजेश केसरवानी


 प्रयागराज। जनहित संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रमिल केसरवानी जी ने  जनहित संघर्ष समिति की बैठक के माध्यम से कहा है कि  अभी कुछ दिन पूर्व नगर निगम कार्यालय मे बैठक के माध्यम से महापौर एवं जल संस्थान  महाप्रबंधक जी नगर आयुक्त के द्वारा जनहित को देखते हुए जलकर पर संशोधित   करने का आदेश जल कल विभाग के अधिकारियों को दिया गया है  लेकिन विभाग के अधिकारी अभी भी विभाग के द्वारा जारी किए गए सन 2014 से 2020 तक के  बिल जनता के बीच मे लेकर पहुंचा रहे हैं ! जिसके कारण जनता में  संशय की स्थिति बनी हुई है और विभाग  के ही कुछ लोग इसका लाभ उठा रहे हैं  l
जनहित संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश मांग करते हुए कहा है कि जब तक नया संशोधित बिल तैयार ना हो जाए तब तक महापौर  एवं महाजल प्रबंधक जी तत्काल विभाग के द्वारा पहले के द्वारा जारी किए गए  जलकर बिल को  शीघ्र रोके
 बैठक में मुख्य रुप से सर्व श्री शलभ पांडे रवि शुक्ला कुलदीप चौरसिया सुशील जैन अभिलाष केसरवानी रश्मि जायसवाल पीयूष मारवाड़ी आयुष श्रीवास्तव  संतोष अग्रहरि उपस्थित रहे।


13 वें दिन विद्युत कर्मियों का धरना प्रदर्शन

निजीकरण के विरुद्ध मुख्य अभियंता, (वितरण) प्रयागराज के प्रांगण में  विद्युत कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया
रिपोर्ट बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। लगातार तेरह वे दिन भी केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन  उत्तर प्रदेश प्रयागराज की इकाई द्वारा वर्क टू रूल का अनुपालन करते हुए  मुख्य अभियंता, (वितरण) प्रयागराज, के प्रांगण में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पृथकीकरण एवं निजीकरण के विरोध में  संगठन के प्रांतीय महामंत्री पी एन मिश्रा के नेतृत्व एवं जनपद अध्यक्ष अनुपम राय चौधरी की अध्यक्षता में भोजनावकाश में भोजन का त्याग करके विरोध प्रदर्शन किया गया। सभा का संचालन  विनय चौरसिया, द्वारा किया गया। सभा को अखिलेश शर्मा, कार्यवाहक क्षेत्रीय अध्यक्ष, अभय नाथ राय, क्षेत्रीय सचिव, बी. के. पांडेय, क्षेत्रीय प्रमुख सचिव, अभिषेक दास, मोनिका श्रीवास्तव, नें संबोधित किया गया, साथ ही प्रांतीय महामंत्री पी एन मिश्रा ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पृथकीकरन एवं निजीकरण की कार्यवाही प्रबंधन द्वारा स्थगित करने के संबंध में संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश अवस्थी द्वारा हुई वार्ता के सापेक्ष, संगठन द्वारा निर्णय लिया गया कि निजीकरण के विरुद्ध अनवरत भोजनावकाश में विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम को अग्रिम कार्यवाही तक बंद रहेगा सभा में  हेमंत त्रिपाठी, संजय पांडेय,एस एम ए रिजवी, अनीत यादव, अनुपम श्रीवास्तव, सलीम अहमद , ओम प्रकाश, रवीन्द्र सिंह,  सुनील सिंह , आशीष सिंह, विजय शर्मा,अतुल कुमार, सुधीर नारायण यादव, सज्जन यादव, हितेश भटनागर, सुरेंद्र यादव, सोनू, प्रमोद श्रीवास्तव, अर्चना कुशवाहा, शालनी, दशरथ कुमार, सन्नी पटेल, चन्द्रशेखर,  शहबाज अहमद, सूदर्शन यादव, इरफान गनी खान, अखिलेश कुमार, निर्मला, मधु आदि सहित संगठन के सदस्य उपस्थित रहे!              


चोरों ने मचाया तांडव, नगदी और जेवर चुरायें

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
प्रवीण कुमार (रिपोर्टर पिलखुआ)
हापुड़। बेखौफ हुए चोर कैंटीन व्यापारी के घर में मचाया तांडव 5 लाख रुपये के करीब के जेवरात और नगदी चुरा कर हुए फरार।


मामला जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला होली चौक खेड़ा गांव का है जहां कैंटीन व्यापारी का परिवार घर में सोया हुआ था तभी बैखोफ चोर घर में घुस गए और नशीला पदार्थ सुंघा कर सेफ की तिजोरी में रखे सोने चांदी के करीब 5 लाख की कीमत के जेवरात ₹10 हजार के करीब नगदी चुरा कर चोर हुए फरार घर में सो रही बुजुर्ग महिला सुशीला 55 वर्षीय के कानों के कुंडल भी निकाल कर ले उड़े चोर परिवार के लोग जब सो कर उठे तो घर का सारा सामान कमरे के अंदर फैला हुआ मिला देखकर परिवार के होश उड़ गए जब परिवार के लोगों ने इधर उधर देखा तो छत के ऊपर कुछ सामान पड़ा हुआ मिला इसकी सूचना पीड़ित परिवार ने 112 नंबर पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी वहीं दूसरी तरफ जगमोहन के घर में भी चोरों ने पॉकेट पर्स और मोबाइल फोन चुरा कर फरार हो गए बाइक का भी चुराने का प्रयास किया लेकिन चोर कामयाब नहीं हुए फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है पीड़ित परिवार ने पिलखुवा कोतवाली में तहरीर दी है।


6 महीने बाद हुआ दिवस का आयोजन

6 महीने बाद हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, अधिकारियों ने सुनी जनता की समस्याएँ।


कोरोना संक्रमण काल के काल करीब छह माह बाद मंगलवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने लोनी तहसील में जनता की समस्या सुनी। दोपहर करीब सवा बारह बजे तक जिलाधिकारी ने 22 समस्या सुनीं। जबकि तीन का मौके पर ही निस्तारण कराया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल जिला वन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. के.गुप्ता, उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम, पुलिस विभाग व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
दूसरी तरफ मोदीनगर तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में प्रचार प्रसार के बावजूद अनेक लोग समस्याओं का समाधान कराने पहुंचे हुए थे। बता दें कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के उदेश्य से उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस मंगलवार को जनपद की तीन तहसीलों में किया गया।             


जिम्मेदारी और इमानदारी से निभाएं कर्तव्य

पुलिसकर्मी ईमानदारी और ज़िम्मेदारी से करें काम– एडीजी सब्बरवाल।


मेरठ। जोन के पुलिस अपर महानिदेशक राजीव सब्बरवाल ने मंगलवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एडीजी ने कंट्रोल रूम, कार्यालय, पुलिस कर्मियों के रहन-सहन की व्यवस्था, खेल मैदान के अलावा साफ-सफाई की व्यवस्था देखी। दोपहर बाद एडीजी अधीनस्थ अधिकारियों की पुलिस लाइन में ही बैठक लेंगे। जिसमें अपराधों की रोकथाम, कोविड-19, जाम के अलावा अन्य मुद्दों पर बातचीत होगी।
एडीजी राजीव सब्बरवाल ने मंगलवार की सुबह पुलिस लाइन का निरीक्षण किया जहां सशस्त्र जवानों ने एडीजी को सलामी दी, वहीं उनके आने से पूर्व सभी जरूरी कार्य निपटा लिए गए थे। एडीजी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों को कोविड-19 को लेकर सावधानी बरतने के आदेश दिए और कहा कि पुलिसकर्मी अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ करें। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले ही एडीजी ने मुरादनगर थाने का भी निरीक्षण किया था। करीब ढाई घंटे के निरीक्षण के दौरान जहां उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी की अपराधों की रोकथाम को लेकर पीठ थपथपाई थी, वहीं अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए थे। हालांकि इस दौरान पांच दरोगाओं से पिस्टल खुलवा कर और बंद करवा कर देखी गई थी, जिसमें से तीन दरोगा पिस्टल कोक करने में असफल रहे थे।               


गाजियाबादः वायरस के 278 नए संक्रमित

सोमवार को गाज़ियाबाद में मिले 278 नए संक्रमित, यहाँ देखें अपडेटेड कंटेनमेंट ज़ोन की लिस्ट।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। सोमवार को ग़ाज़ियाबाद में 278 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।ज़िले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2126 है। रिपोर्ट के अनुसार ज़िले में अब तक कोरोना के 11064 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।अब तक गाजियाबाद में 8865 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।                   


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...