क्योटी फॉल बना मौत का कुआं
पिकनिक मनाने आए प्रयागराज से छह युवकों को निगल गई है लहरें। घर का चिराग बुझा छाया मातम
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। मुट्ठीगंज से एक व्यापारी के पुत्र समेत छह लोग क्योटी फॉल पिकनिक मनाने गए। जिसमें दो लोग घर को वापसी आए और बताया कि 4 लोग वहां से गायब हो गए हैं।गायब होने की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजन क्योटी फॉल पहुँचे। परिजन क्योटी फॉल पहुंचकर खोजबीन करते हुए घटना की सूचना पुलिस को भी दी। पुलिस क्योटी फॉल पहुंचकर कार्यवाही करते हुए खोजबीन शुरू की और गोताखोरों से पानी में लास को खोजने की प्रक्रिया चालू की, जिसमें गोताखोरों ने 4 लाशों के साथ 8 लाशें से और निकाली गई। क्योटी फॉल में पाई गई। लाशों में 1 मुट्ठी गंज, 1 बहराना संत निरंकारी, 2 सुलेमसराय, 4 शाहगंज, 2 तेलियरगंज की होने की सूचना मिली। पुलिस द्वारा उन 12 लाशों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को मृतक की बॉडी सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के मुताबिक (मृतक यश व प्रज्वल) मुट्ठीगंज से पवन कुमार केसरवानी के पुत्र यस ( 17) वर्ष के थे और दूसरी थाना कीडगंज संत निरंकारी के मुकेश केसरवानी पुत्र प्रांजल (17) की है