सोमवार, 14 सितंबर 2020

किसानों के आंदोलन में चक्का जाम किया

आदोलन कर रहे किसानों ने किया रास्ता जाम कलेक्ट्रेट और यूपी बार्डर पर वाहनों की लगी लंबी लाइन


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। संसद सत्र शुरू होते ही। गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में आंदोलनरत किसानों की गतिविधियों में भी तेज़ी आ गई है। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की ओर से पांच सालों से धरना दे रहे गांव रईसपुर, रजापुर, सिहानी व हरसाँव गांव के किसानों के साथ सैकडो महिलाओं ने पदयात्रा व वाहनों के जरिये जिला मुख्यालय के लिये गाँवो से कूच किया। किसानों ने गाज़ियाबाद-हापुड मार्ग पर कई स्थानों पर जाम लगा दिया फिर घंटों तक जिला कलैक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर विरोध जाहिर किया।  इसके बाद किसान यूपी गेट की ओर रवाना हो गए।


मेरठ एक्स्प्रेस वे के विरोध में भी हुआ प्रदर्शन।


वही दूसरी ओर किसान कल्याण समिति की ओर से भी सैंकड़ों किसान अर्द्धनग्न अवस्था में निर्माणाधीन दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर जिला मुख्यालय के लिये चल दिये। मंडौला के धरनारत किसानों ने भी अपनी मांगो को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। सोमवार को भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष राजबीर सिंह, हरेंद्र नेहरा मनोज पार्षद आदि के नेतृत्व में सैंकड़ों किसान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये जिला मुख्यालय के लिये चल दिये।


आंदोलन के मद्देनजर धरनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस व पीएसी बल की व्यवस्था की गई थी। मौके पर मौजूद एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह एसपी सिटी अभिषेक वर्मा एसडीएम सदर डी. पी सिंह, सी ओ सदर महीपाल सिंह आदि अधिकारियों ने उनसे वार्ता करनी चाही लेकिन किसान सड़क पर उतर आये और कलैक्ट्रेट की ओर कूच कर सड़क पर ही जाम लगा दिया।


धरनारत किसान नेताओं का कहना था। कि पांच वर्षों से प्रभावित चारों गांवों के किसानों की सीपीडब्ल्यूडी, जीडीए, यूपीएसआईडीसी व जिला प्रशासन उनके गांवों की अधिग्रहित भूमि को लेकर चल रहे विवाद को सुलझा नहीं रहा है बल्कि कोरोना बीमारी को लेकर उनके आंदोलन को कुचलने की रणनीति बना रहा है। उन्होंने इस मौके पर केंद्र सरकार की ओर से लाये गये तीन अध्यादेशों को किसान विरोधी करार दिया।


किसान नेताओं का कहना है ।कि मोदी सरकार में देश की अर्थ व्यवस्था ठप है। कर्ज में डूबा किसान आत्महत्या करने को मजबूर है।  यहां तक कि गत दिनों गांव सदरपुर में मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों के खिलाफ कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जब कि कोरोना काल में भी किसानों ने देश के लोगों की मदद की लेकिन सरकार उनके विरोध में अध्यादेश लाकर शोषण कर रही है। किसानों ने केंद्र और राज्य सरकार से किसान विरोधी अध्यादेश वापस लेकर व्यापारियों की ओर से किसानों के उत्पाद की लूटपाट बंद करने, किसानों को कर्जमुक्त करने। मनरेगा के तहत मजदूरों को सौ के बजाय दो सौ दिन मजदूरी देने और दैनिक मजदूरी छह सौ रुपये करने, युवाओं को रोजगार देने एवं सरकारी उपक्रमों का निजीकरण बंद करने की मांग आदि को प्रमुखता से उठाया। ओर यूपी गेट की ओर से कूच कर दिया। किसान नेता राजबीर सिंह ने बताया कि यूपी गेट से फिर किसान इन मांगो को लेकर संसद भवन पर प्रदर्शन कर विरोध जतायेंगे। प्रदर्शन में शामिल किसान नेताओं में मनोज तेवतिया मनोज पार्षद हरीश पूर्व पार्षद राजेद्र चौधरी धर्मवीर नेता सिंटू नेहरा उर्मिला जगवती, ज्ञानेंद्री साधना पुष्पा आदि शामिल थे।           


रक्तदान को गये भाजपा विधायक, संक्रमित

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली विधायक तेजेन्द्र निर्वाल को हुआ कोरोना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह के अन्तर्गत प्रथम दिन आज भाजपा जिला कार्यालय पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया था।


शामली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बर्थ डे पर कोरोना संक्रमित लोगों को उपचार के लिए प्लाज्मा दान करने पहुंचे भाजपा विधायक ने अपना कोविड टेस्ट कराया तो वह कोरोना संक्रमित पाये गये। इसके साथ ही भाजपा के सेवा सप्ताह कार्यक्रम में भी हलचल मच गयी। विधायक ने खुद को आइसोलेट करते हुए उनके सम्पर्क पर आये लोगों से अपना टेस्ट कराने और सावधानी बरतने की अपील की है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्म दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के अन्तर्गत भाजपा के जिला कार्यालय पर संगठन की ओर से ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया था। इसमें 70 कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा डोनेट किया गया। इसमें ब्लड डोनेट करने के लिए भाजपा के सदर सीट से विधायक तेजेन्द्र निर्वाल भी पहुंचे थे।                 


ढाई हजार कर्मचारियों में 8 हजार रहे मौजूद

नगर निगम ढाई हजार सफाई कर्मचारियों से करा रहा है। 8 हजार कर्मचारियों का काम – पार्षद प्रदीप चौहान।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता निगम पार्षद प्रदीप चौहान ने सफाई नायकों के साथ उनकी समस्याएँ। जानने और उनके समाधान तलाशने के लिए एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में सफाई कर्मचारियों ने बताया कि महानगर की आबादी के दृष्टिगत 5,000 सफाई कर्मचारियों की और आवश्यकता है। परंतु नगर निगम के अधिकारी मात्र ढाई हजार कर्मचारियों से 8000 सफाई कर्मचारियों का काम करा रहे हैं। सफाई कर्मचारियों की साप्ताहिक छुट्टी भी रद्द कर दी गई है। स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस की सभी विभागों में छुट्टियां होती हैं। परंतु सफाई कर्मचारियों की कोई छुट्टी नहीं होती। सफाई कर्मचारियों को मास्क सैनिटाइजर झाड़ू इत्यादि से भी वंचित कर दिया गया है।  सफाई कर्मचारी अपने पैसे की झाड़ू खरीद कर सफाई जैसा महत्वपूर्ण काम करते हैं जिस कारण उनमें भारी असंतोष है।


बैठक के दौरान सफाई नायकों ने अपनी समस्याओं के संदर्भ में अवगत कराया। कर्मचारियों ने बताया कि निगम में ढाई हजार सफाई कर्मचारी काम करते हैं। इन्हीं कर्मचारियों से निगम के अधिकारी रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था भी शुरू कराना चाहते हैं। अब तक आउटसोर्सिंग सीएलसी और अन्य भर्तियों के लगे सफाई कर्मचारी घर पर बैठे वेतन पा रहे हैं।भाजपा नेता प्रदीप चौहान ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए 11 सदस्यीय टिम का गठन किया है। यह टीम नगर निगम के सफाई नायक सफाई कर्मचारी तथा ड्राइवरों की समस्याओं का समाधान कराएगी। भाजपा नेता प्रदीप चौहान ने आश्वासन दिया है। किसी भी सफाई के नायक किसी भी सफाई कर्मचारी का किसी भी ड्राइवर का उत्पीड़न किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल सफाई नायक द्वारा की गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता राम भूल दीवान राजेंद्र चौहान श्याम लाल वाल्मीकि शक्ति जीवन लाल,  प्रवीण गहलोत संजय लाल गहलोत बबलू भाई, बड़ोद राजेंद्र चौहान सनी नीरज बाल्मीकि विजेंद्र सिंह कपिल चौहान, सोनू जी निवास मनोज सूट मनोज पिंकी बाल्मीकि विनोद वाल्मीकी संजय चड्ढा नरेश पाल ढिल्लों इशांत बाल्मीकि देवेंद्र कुमार जय कुमार रिंकू बाल्मीकि आदि सैकड़ों सफाई नायक इस अवसर पर मौजूद रहे।             


निराश्रित महिला के पक्ष में गोस्वामी समाज

भानु प्रताप उपाध्याय 


विधवा निराश्रित महिला के गॉव से पलायन को लेकर पक्ष में उतरा गोस्वामी समाज
डीएम साहब को दिया ज्ञापन वही डीएम जसमीत सिंह कौर ने आश्वासन का दिया भरोसा का निष्पक्ष होगी जांच।


शामली। स्वामी समाज गढ़ी पुख़्ता नेम डीएम शामली जसमीत सिंह कोर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में गोस्वामी समाज ने कहा ग्राम गढ़ी अब्दुल्ला थाना गढ़ी पुख़्ता में काजल पुरी पत्नी स्वर्गीय सुशील पुरी नाम की महिला है। उक्त महिला बहुत ही गरीब एवं विधवा बेसहारा है। गांव 17 बीघे जो  200 वर्षो से परिवार जुताई करता आ रहा था। उक्त भूमि को गांव  के कुछ दबंग लोग हड़पना चाहते हैं। तथा आए दिन तंग व परेशान कर रहे हैं। काजल पुरी इन रोज रोज की लड़ाई झगड़े एवं इनकी गंदी हरकतों से काफी मानसिक रूप से परेशान हो गई है। काजल पुरी के पास मरने के सिवा कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है। जोकि पलायन भी कर चुकी है गोस्वामी समाज ने कुछ दबंग लोग के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए डीएम शामली को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ज्ञापन  देने वालों में भाजपा युवा नेता अनुकूल गिरी ,प्रशांत गिरी ,राजू गिरी ,अजय गिरी , सुधीर गिरी, पंकज गिरी,  सतबीर गिरी, भरत गिरी गोस्वामी समाज आदि लोग मौजूद रहे ।वही डीएम जसमीत सिंह कौर ने आश्वासन का  भरोसा दिया वही इस संबंध में  निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करनी का आश्वासन दिया।               


बढ़ते बाल-श्रम की मिल रही है शिकायतें

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। दुकानोंं पर बाल श्रम की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार को एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट की टीम ने गढीपुख्ता पुलिस के सहयोग से कस्बे के बाजारों में स्थित हलवाई व किराना की दुकानों पर छापेमारी की लेकिन कोई भी बाल श्रमिक कार्य करता नहीं मिला। टीम ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि यदि नाबालिग बच्चों से काम लिया तो कडी कार्रवाई की जाएगी। टीम की छापेमारी से बाजार में हडकंप मचा रहा। 
जानकारी के अनुसार प्रदेश शासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर व कस्बों में हलवाई, ढाबों, परचून आदि की दुकानांे पर नाबालिग बच्चों से काम लिया जा रहा हैं जिसके बाद प्रदेश शासन ने एंटी ह्यूमन टैªकिंग यूनिट का गठन कर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सोमवार को एंटी ह्यूमन टैªकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक सीमा हैड कांस्टेबिल आशा, विजयपाल सिंह, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के विनोद कुमार के साथ गढीपुख्ता थाने पहुंची तथा अपनी आमद दर्ज कराते हुए स्थानीय पुलिस के साथ कस्बे के बडा बाजार व छोटा बाजार सहित अन्य बाजारों में हलवाईयों व परचून की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान किसी भी दुकान पर कोई भी नाबालिग बच्चा कार्य करता नहीं मिला। टीम की प्रभारी निरीक्षक सीमा ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि यदि नाबालिग बच्चों से काम कराया तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। टीम ने अन्य बाजारों में भी दुकानांे की कडी निगरानी की। इस मौके पर गढीपुख्ता थाने के एसआई अशोक कुमार व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। दूसरी ओर टीम की छापेमारी से दुकानदारों में हडकंप मचा रहा।               


डीएम को सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। तहसील ऊन में युवाओं के लिए खेलकूद की सुविधाएं नगण्य है। इस संबंध में सपा कार्यकर्ताओं ने ऊन में स्टेडियम बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। तहसील ऊन में खेलकूद की सुविधाओं का घोर अभाव है। क्षेत्र के युवा सड़कों पर दौड़ लगाते हैं। जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। स्टेडियम न होने से खेल में रुचि रखने वाले युवा अपनी प्रतिभा को नहीं निखार पा रहे हैं। क्षेत्र में स्टेडियम हेतु सरकारी भूमि भी उपलब्ध है सपा कार्यकर्ताओं ने जनहित में तथा युवा प्रतिभाओं को निखारने हेतु ऊन में स्टेडियम बनवाने की मांग की तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मणि अरोरा को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में नीरज पहलवान, रोहित कुमार, सचिन कुमार, अमित कुमार आदि शामिल रहे।               


सरकार का विरोध, ताबूत की पहली कील

हत्या लूट डकैती की घटनाओं से दहल  रहा है प्रदेश-- सपा


कौशांबी। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय में बाइक जुलूस निकालकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव ने कहा कि सूबे की भाजपा की योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है और प्रदेश में हत्या लूट डकैती महिलाओं बच्चों के साथ बलात्कार अपहरण की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुका है आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षण संस्थानों में बेतहाशा मनमाने ढंग से फीस की वृद्धि कर दी है जिससे गरीब छात्र पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने बढ़ी फीस तत्काल वापस लेने की सरकार से मांग की है।


इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों में पूरी तरह से फेल हो चुकी है। किसान पूरी तरह से बेहाल है ना तो बिजली और ना ही उनके खेतों के लिए पानी उपलब्ध हो रहा है सरकार की गलत नीतियों के कारण सरकारी नौकरी की भर्ती नहीं निकाली जा रही है। जिससे छात्र और युवा बेरोजगारी का शिकार है। सरकार द्वारा लाभ वाली सरकारी संस्थानों का निजी करण चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है। जिसके परिणाम स्वरूप रोजगार के अवसर समाप्त हो रहे हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।


 सपा के वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार एक साजिश के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास कर रही है ।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इस साजिश को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मौके पर लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पाल, शहनवाज अहमद, चंद्रबली यादव, राजकमल पाल, भानु प्रताप सिंह, यादव राज, बहादुर सिंह, सर्वेश कुमार यादव, चंदन यादव सहित तमाम नेता मौजूद रहे।


सुशील केसरवानी


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...