सोमवार, 14 सितंबर 2020

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी गिरावट

पट्रोल-डीजल की कीमतों में आई भारी गिरावट ये है। नई कीमत।


नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों  द्वारा आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों गिरावट दर्ज की गई है। आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को 14 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। दामों में कमी आने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 81.72 रुपए और डीजल 72.78 रुपए तक बिक रहा है। 


दरअसल कोरोना के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की डिमांड में भारी कमी आई है। जिसके कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इन दिनों भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। कच्चे तेल की मांग में कमी को देखते हुए सऊदी अरब ने अक्टूबर में बिक्री के लिए तेल की कीमत घटा दी है। गौरतलब है कि इसी साल मार्च में भी सऊदी अरब ने अपने तेल की कीमत घटाकर प्राइस वार शुरू कर दी थी। जिसके बाद क्रूड की वैश्विक कीमत में रिकॉर्ड गिरावट आई थी।     


'पूर्व राष्ट्रपति' मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि

संसद का मानसून सत्र ।पीएम मोदी बोले पूरा देश वीर जवानों के साथ खड़ा है।


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई।


नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा। कि एक विशिष्ट वातावरण में संसद का सत्र आज प्रारंभ हो रहा है। कोरोना भी है। कर्तव्य भी है।और सभी सांसदों ने कर्तव्य का रास्ता चुना है।मैं सभी सांसदों को अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं।इस सत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय होंगे।अनेक विषयों पर चर्चा होगी।


एलएसी पर जारी तनाव पर मोदी बोले कि सीमा पर हमारे वीर जवान तैनात है। मेरा मानना है कि संसद के सभी सदस्य एक आवाज में संदेश देंगे कि देश हमारे सैनिकों के साथ खड़ा है। कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने चिंता जताई। उन्होंने कहा ।कि जब तक दवाई नहीं आ जाती तब तक कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। हम चाहते हैं।कि दुनिया के किसी भी कोने से जल्द से जल्द इसकी वैक्सीन विकसित हों। हमारे वैज्ञानिक सफल हों और हम इस समस्या से सभी को बाहर निकालने में सफल हों।


राज्यसभा में उपसभापति का होगा चुनाव।


एलएसी पर चीन के साथ जारी तनाव और कोरोना महामारी के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। आज राज्यसभा में उपसभापति का चुनाव भी है. मुकाबला जेडीयू के हरिवंश और मनोज झा के बीच है। हरिवंश एनडीए के उम्मीदवार हैं ।तो मनोज झा विपक्ष की ओर से मैदान में हैं।             


कन्या-मिथुन, कुंभ के लिए बेहतरीन अवसर

कन्या मकर मिथुन और कुंभ के लिए ये सप्ताह ला रहा बेहतरीन। समयक्षधर्म व्रत त्येाहार देश विदेश मेरा गांव मेरा शहर ।
मेष राशि। सप्ताह के प्रारंभ में ग्रह गोचर की अनुकूलता आपके लिए। सुखद परिणाम दिलाने वाली होगी। व्यवसाय व्यापार में उन्नति के मार्ग प7रशस्त होंगे। नए कारोबार के लिए। आवेदन करना अथवा नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना बेहतर रहेगा। शुभ चन्द्र की कर्म भाव पर पूर्ण दृष्टि के प्रभाव स्वरूप सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी। उच्चा अफसरों से मधुर संबंध बनेंगे चुनाव से संबंधित कोई निर्णय लेना चाह रहें हों तो अवसर अनुकूल है लाभ उठाएं। सप्ताह के आखिरी में पुरस्कार प्राप्ति के योग। 18 तारीख को अलर्ट रहे। राशि फलादेश


वृषभ राशि। अपने स्वभाव पर इस सप्ताह सभी विषम स्थिति को आप सामान्य कर लेंगे। अधिकार तथा ऊर्जा शक्ति का पूर्ण उपयोग करते हुए कार्य करेंगे ।तो सफलता की संभावना अधिक रहेगी। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों अथवा भाइयों से सहयोग प्राप्त होगा। विद्यार्थियों के लिए समय और भी बढिया है।इसलिए परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करें। विदेश यात्रा अथवा विदेशी नागरिकता से संबंधित आवेदन करना चाह रहें हों तो समय अनुकूल। 20 तारीख को अलर्ट रहे।  राशि फलादेश


मिथुन राशि।  यह सप्ताह अप्रत्याशित लाभ से आपका मन प्रफुल्लित रहेगा। लंबे समय से प्रतीक्षित पड़े कार्यो का निपटारा होगा दिया गया धन भी वापस मिलने के संकेत। किसी महंगी वस्तु का क्रय करेंगे। जमीन जायदाद संबंधी मामलों का भी निपटारा होगा। अपनी वाणी कुशलता पर संयम तथा योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो सभी संकल्प पूर्ण होंगे। सप्ताह के मध्य कुछ पारिवारिक कलह के कारण मानसिक अशांति बढ़ सकती है इसे ग्रह योग समझकर बढ़ने न दें। 17 तारीख को अलर्ट रहे। राशि फलादेश


कर्क राशि ।इस सप्ताह आपके लिए बेहतरीन सफलता लेकर आ रहा है। कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरम्भ करना चाहें अथवा। अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाहें तो परिणाम अनुकूल रहेगा। शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता प्राप्ति के योग। संतान संबंधी चिंता से भी मुक्ति मिलेगी नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं। प्रादुर्भाव के भी योग। सप्ताह के मध्य आपके अपने ही। लोग नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे सावधान रहें।गुप्त शत्रुओं से बचें और कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही सुलझाएं। 19 तारीख को सावधान रहे। ।राशि फलादेश


यहां पढ़ें।जानें किस राके लोग होते हैं पैसा बचाने में माहिर, आपकी राशि हकौन सी है।


सिंह राशि।इस सप्ताह के प्रारंभ में अधिक भागदौड़ के कारण थकान का अनुभव करेंगे। लेकिन, सफलताओं का सिलसिला चलता रहेगा। विदेशी नागरिकता के लिए आवेदन करने का अच्छा अवसर है।लाभ उठाएं। सप्ताह के मध्य सामाजिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी पद और गरिमा की वृद्धि के योग। विद्यार्थियों अथवा प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए समय अनुकूल। संतान संबंधी चिंता दूर होगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी। उच्चाधिकारियों से संबंध बिगड़ने न दें। 14 तारीख को रहें जरा बचके। राशि फलादेश


कन्या राशि। यह सप्ताह के प्रारंभ से ही आय के स्रोत बढ़ेंगे। रुका हुआ। धन वापस मिलने के संकेत। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों से रुके हुए कार्यों का निपटारा होगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहे गुप्त शत्रुओं से बचें। सप्ताह के मध्य यात्राओं की अधिकता रहेगी। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं दुर्घटना से बचें। जमीन जायदाद से जुड़े हुए कार्यो का निपटारा होगा। वाहन खरीदने का संकल्प पूर्ण होने के संयोग। 16 तारीख को रहें जरा बचके।  राशि फलादेश।


तुला राशि। आपके लिए यह सप्ताह किसी वरदान से कम नहीं है। आपके द्वारा सभी सोची समझी रणनीति कारगर सिद्ध होंगी। नया कार्य व्यापार आरंभ करना चाह रहें हों।अथवा सरकारों से कार्य निकलवाना चाह रहें हों। तो अवसर अति अनुकूल रहेगा। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से सहयोग मिलेगा। माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। यात्रा सावधानीपूर्वक करें सामान चोरी होने से बचाएं। सप्ताह के अंत में किसी को भी अधिक कर्ज देने से बचें अन्यथा धन हानि की संभावना रहेगी। 19 तारीख को रहें अलर्ट।राशि फलादेश।


वृश्चिक राशि।  ये संपूर्ण सप्ताह आपके लिए सफलता की दृष्टि से उत्तम रहेगा। उच्चाधिकारियों से मधुर संबंध बढ़ेंगे और सम्मान में वृद्धि भी होगी। आपके लिए गए निर्णय की सराहना भी होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता मिलेगी। दैनिक व्यापारियों के लिए भी समय अनुकूल तो रहेगा ही दिया हुआ धन भी वापस मिलने की उम्मीद। कोर्ट कचहरी के मामलों से भी अच्छे समाचार मिलेंगे। विदेश यात्रा अथवा विदेशी नागरिकता के लिए आवेदन करना सफल रहेगा। 20 तारीख को रहें जरा बचके। राशि फलादेश।


यहां पढ़ें: बेहतरीन दांपत्य जीवन के लिए चाणक्य।


ड्रैगन पर चौतरफा तनाव का असरः ट्रंप

वॉशिंगटन डीसी/ बीजिंग। चीन और अमेरिका के बीच तनाव का असर अब राजनयिक रिश्‍तों पर दिखने लगा है। चीन में अमेरिका के राजदूत टेरी ब्रान्स्टेड इस्‍तीफा देने जा रहे हैं। टेरी पिछले 3 साल से बीजिंग में थे। बताया जा रहा है कि टेरी नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले स्‍वदेश लौट आएंगे। अमेरिकी राजदूत का यह इस्‍तीफा ऐसे समय पर होने जा रहा है जब दोनों ही देशों के बीच कई मोर्चों पर तनाव चरम पर है। चीन ने ऐलान किया है कि अमेरिका की तरह वह भी अपने देश में अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है। बता दें कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के सोमवार को किये गये ट्वीट के आधार पर ऐसे संकेत मिले थे कि चीन में अमेरिकी राजदूत टेरी ब्रान्स्टेड अपना पद छोड़ रहे हैं। पोम्पिओ ने तीन साल से अधिक समय तक सेवा के लिए ट्विटर पर राजदूत ब्रान्स्टेड को धन्यवाद दिया।             


वायरसः खतरनाक तरीके से कर रहा वार

हो जाए सतर्क।देश में कोरोना का नया रूस अब इस खतरनाक तरीके से कर रहा है वार।


मास्को। आम तौर पर डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स काउंट कम होते थे।लेकिन अब कोरोना भी ।डेंगू के वेश में मरीजों पर वार कर रहा है। इसमें अचानक मरीज की प्लेटलेट्स काउंट गिरकर 20 हजार से भी नीचे आ जा रही है। जबकि जांच में डेंगू नहीं निकल रहा है। ऐसे मरीज ज्यादातर कोरोना की गंभीर अवस्था में पहुंचने के बाद मिल रहे हैं। पीजीआई में डॉक्टरों ने इस पर शोध भी शुरू कर दिया है।


भारत में खतरनाक हुई कोरोना की रफ्तार 24 घंटों में 92,071 नए मामला 1136 लोगों की मौत।



पीजीआई के प्रफेसर अनुपम वर्मा ने बताया कि अचानक मरीजों में। प्लेटलेट्स काउंट गिरने से मैनेज करना मुश्किल हो रहा है। पीजीआई में एडमिट लोकबंधु अस्पताल के डॉक्टर की प्लेटलेट्स भर्ती होने के दूसरे दिन ही दस हजार पहुंच गई। प्राथमिक तौर पर यह सामने आ रहा है ।कि कोरोना मरीज के इम्यून कॉम्प्लेक्स को प्रभावित करता है। जिसमें मोनोसाइड और मैकरोफेज सेल पर अटैक होता। इससे बॉडी में प्लेटलेट्स की खपत बढ़ जाती है। जबकि उनका उत्पादन पहले के मुकाबले कम रहता है। यही कारण है। कि प्लेटलेट्स काउंट अचानक से गिर जाता है। ऐसे मरीज ज्यादातर गंभीर अवस्था के होते हैं। इन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाया जा रहा है।और जरूरत पड़ने पर प्लाज्मा थेरेपी भी दी जा रही है।


बोन मैरो को इंफेक्ट कर रहा कोरोना
डॉ़ अनुपम ने बताया कि एक बदलाव इन दिनों देखने में आया है। कि कोरोना मरीजों को थॉम्बोसिस हो रहा था। जिसमें खून के थक्के जम जाते थे। इसमें टीपीए इंजेक्शन दिया जाता है। जिससे क्लॉट घुल जाते हैं। लेकिन कुछ मरीजों को टीपीए देने पर उनकी नसें फट जा रही हैं। जिससे अंदरूनी रक्त रिसाव हो जाता है। इसे सीवियर थोंबोसाइटोपीनिया कहते हैं। इसमें देखने में आया है कि कोरोना वायरस मरीज के बोन मैरो को इंफेक्ट कर रहा है।जिससे यह दिक्कत सामने आ रही है।


डेंगू की जांच बहुत जरूरी।
डॉ़क्टर अनुपम ने बताया कि आज के हालात में कोरोना मरीजों की डेंगू की जांच बहुत जरूरी है। खासकर ऐसे मरीज जिनका प्लेटलेट्स काउंट गिर रहा हो। इससे पता चल सकेगा कि इसका कारण कोरोना है ।या डेंगू। इस पर शोध भी किया जा रहा है।           


ऑनलाइन गेम, युवक-युवती को प्यार हुआ

ऑनलाइन गेम में हुआ प्यार ।प्रेमी का फोटो लेकर गांव पहुंच गई प्रेमिका जानिए फिर क्या हुआ।


नोएडा। नोएडा की एक युवती अपने प्रेमी की तलाश में अलीगढ़ के लोधा गांव पहुंच गई। यहां उसने प्रेमी का फोटो दिखाकर लोगों से उसके बारे में जानकारी मांगी। भटक रही युवती की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी तो पुलिस युवती को अपने साथ थाने ले गई। युवती ने बताया कि वह युवक से ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान संपर्क में आई। युवक ने उससे कई बार में हजारों रुपये भी लिए हैं। अब वह मिल भी नहीं रहा है। युवती के अनुसार लोधा के गांव शिखारन का एक युवक वर्षों से नोएडा में दवा की कंपनी में पैकिंग का काम करता था जबकि बुलंदशहर के एक गांव की युवती गाजियाबाद में निजी कॉलेज में शिक्षक थी। ऑनलाइन गेम के दौरान युवक का युवती से संपर्क हुआ। इसी बीच द्वारा दोनों में प्यार हो गया। जून 2019 में दोनों की आमने सामने मुलाकात हुई और फिर 29 जुलाई 2019 को युवती की सहेली के घर पर दोनों के बीच घंटों बात होती रही। इस बीच दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। इसका फायदा उठाते हुए। युवक ने उससे रुपये एंठना शुरू कर दिया। कोर्ट मैरिज के नाम पर युवती से कागजात तैयार कराने के लिए 25 हजार रुपये ले लिये। बाद में फिर 30 हजार रुपये और लिए। युवती के अनुसार इसके बाद भी वह कई बार हजारों रुपये लेता रहा।


युवती के अनुसार लॉकडाउन होते ही। युवक बिना अपने घर का पता बताये गांव लौट आया। लॉकडाउन खुलने के बाद भी। जब वह युवती से मिलने नहीं गया तो युवती ने फोन से संपर्क किया। इस पर युवक ने कहा कि वह अभी मिलने नहीं आ सकेगा। इस पर युवती उसकी तलाश में अलीगढ़ चली आई। यहां से किसी तरह प्रेमी को तलाश करते हुए लोधा तक पहुंच गई। 


नोएडा से अलीगढ़ पहुंची युवती किसी को फोटो दिखाती तो किसी को युवक का नाम बताते हुए पूछती। यहां भी कोई उसे युवक के बारे में जानकारी नहीं दे सका।  भूखी प्यासी युवती कस्बा लोधा के चौराहे पर पहुंची तो एक दुकानदार को प्रेमी का फोटो दिखाया और नाम बताया ते हुए जानकारी मांगी। दुकानदार को मामले को लेकर शक हुआ तो उसने युवक का पता बताते हुए पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस युवती को थाने ले गयी समझाने का प्रयास किया। इस बीच युवती प्रेमी के पास जाने की जिद पर अड़ गयी। एसओ रामवकील के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। युवती की पहले भी शादी हो चुकी है। वह अपने पति को छोड़कर युवक से मिलने का प्रयास कर रही है। अभी युवती ने तहरीर नहीं दी है। युवती की परिजनों की जानकारी भी ली जा रही है। युवक के घर पर भी पुलिस भेजी थी। लेकिन वहां अभी कोई मिला नहीं है।           


भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरूक किया

भराना गांव की समस्याओं व भ्रष्टाचार के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया ने ग्रामीणों को किया जागरूक


सिकंदराबाद। करप्शन फ्री इंडिया संगठन की एक बैठक का आयोजन भराना गांव स्थित भोलागिरी पब्लिक स्कूल में किया गया। जिसमे ग्रामीणों को बढ़ते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ व गांव की समस्याओं को लेकर जागरूक किया गया। बैठक की अध्यक्षता ठंड़ीराम महाशय व संचालन कार्यकारी अध्यक्ष आदेश पहलवान ने किया।


करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ प्रवीण भारतीय ने बताया कि आज देश मे भ्र्ष्टाचार पूरी चरम सीमा पर है। देश मे किसान , मजदूरों की समस्याओं पर कोई कार्य नही हो रहा है। गाँवो में समस्याओ का अंबार लगा हुआ । गांवों में नाली, खँडजा, शमशान घाट व तालाबों की बहुत दयनीय स्थिति हो चुकी है। प्रवीण भारतीय ने कहा कि विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार पूरी तरह से फैला हुआ है। जिससे विकास के नाम पर लूट मची हुई। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि आज जनपद के शिक्षा चिकित्सा एवं मूलभूत सुविधाओं के नाम पर लूट एवं भ्रष्टाचार हो रहा है जिस कारण आम जनमानस का जीवन दुश्वार हो चुका है उन्होंने कहा कि गाँवो की समस्याओं को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन जल्द ही आंदोलन करेगा । जिससे गांवों का विकास किये जा सके।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूंण, जिलाध्यक्ष रवि पीलवान, मा. दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, प्रमोद खटाना ,राकेश नागर, जुगेंद्र प्रधान, नीरज, रिंकू, हरिकिशन, भरत नम्बरदार,प्रेमराज भाटी, गजेंद्र सागर, डॉ देवेंद्र नागर, अरविंद, गजेंद्र, रामवीर मास्टर, आजाद, कपिल, राहुल, अशोक आदि लोग मौजूद रहे।                     


'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी

'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी  बृजेश केसरवानी  लखनऊ/प्रयागराज। विश्व के सबसे विशाल आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम '...