सोमवार, 14 सितंबर 2020

ड्रैगन पर चौतरफा तनाव का असरः ट्रंप

वॉशिंगटन डीसी/ बीजिंग। चीन और अमेरिका के बीच तनाव का असर अब राजनयिक रिश्‍तों पर दिखने लगा है। चीन में अमेरिका के राजदूत टेरी ब्रान्स्टेड इस्‍तीफा देने जा रहे हैं। टेरी पिछले 3 साल से बीजिंग में थे। बताया जा रहा है कि टेरी नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले स्‍वदेश लौट आएंगे। अमेरिकी राजदूत का यह इस्‍तीफा ऐसे समय पर होने जा रहा है जब दोनों ही देशों के बीच कई मोर्चों पर तनाव चरम पर है। चीन ने ऐलान किया है कि अमेरिका की तरह वह भी अपने देश में अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है। बता दें कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के सोमवार को किये गये ट्वीट के आधार पर ऐसे संकेत मिले थे कि चीन में अमेरिकी राजदूत टेरी ब्रान्स्टेड अपना पद छोड़ रहे हैं। पोम्पिओ ने तीन साल से अधिक समय तक सेवा के लिए ट्विटर पर राजदूत ब्रान्स्टेड को धन्यवाद दिया।             


वायरसः खतरनाक तरीके से कर रहा वार

हो जाए सतर्क।देश में कोरोना का नया रूस अब इस खतरनाक तरीके से कर रहा है वार।


मास्को। आम तौर पर डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स काउंट कम होते थे।लेकिन अब कोरोना भी ।डेंगू के वेश में मरीजों पर वार कर रहा है। इसमें अचानक मरीज की प्लेटलेट्स काउंट गिरकर 20 हजार से भी नीचे आ जा रही है। जबकि जांच में डेंगू नहीं निकल रहा है। ऐसे मरीज ज्यादातर कोरोना की गंभीर अवस्था में पहुंचने के बाद मिल रहे हैं। पीजीआई में डॉक्टरों ने इस पर शोध भी शुरू कर दिया है।


भारत में खतरनाक हुई कोरोना की रफ्तार 24 घंटों में 92,071 नए मामला 1136 लोगों की मौत।



पीजीआई के प्रफेसर अनुपम वर्मा ने बताया कि अचानक मरीजों में। प्लेटलेट्स काउंट गिरने से मैनेज करना मुश्किल हो रहा है। पीजीआई में एडमिट लोकबंधु अस्पताल के डॉक्टर की प्लेटलेट्स भर्ती होने के दूसरे दिन ही दस हजार पहुंच गई। प्राथमिक तौर पर यह सामने आ रहा है ।कि कोरोना मरीज के इम्यून कॉम्प्लेक्स को प्रभावित करता है। जिसमें मोनोसाइड और मैकरोफेज सेल पर अटैक होता। इससे बॉडी में प्लेटलेट्स की खपत बढ़ जाती है। जबकि उनका उत्पादन पहले के मुकाबले कम रहता है। यही कारण है। कि प्लेटलेट्स काउंट अचानक से गिर जाता है। ऐसे मरीज ज्यादातर गंभीर अवस्था के होते हैं। इन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाया जा रहा है।और जरूरत पड़ने पर प्लाज्मा थेरेपी भी दी जा रही है।


बोन मैरो को इंफेक्ट कर रहा कोरोना
डॉ़ अनुपम ने बताया कि एक बदलाव इन दिनों देखने में आया है। कि कोरोना मरीजों को थॉम्बोसिस हो रहा था। जिसमें खून के थक्के जम जाते थे। इसमें टीपीए इंजेक्शन दिया जाता है। जिससे क्लॉट घुल जाते हैं। लेकिन कुछ मरीजों को टीपीए देने पर उनकी नसें फट जा रही हैं। जिससे अंदरूनी रक्त रिसाव हो जाता है। इसे सीवियर थोंबोसाइटोपीनिया कहते हैं। इसमें देखने में आया है कि कोरोना वायरस मरीज के बोन मैरो को इंफेक्ट कर रहा है।जिससे यह दिक्कत सामने आ रही है।


डेंगू की जांच बहुत जरूरी।
डॉ़क्टर अनुपम ने बताया कि आज के हालात में कोरोना मरीजों की डेंगू की जांच बहुत जरूरी है। खासकर ऐसे मरीज जिनका प्लेटलेट्स काउंट गिर रहा हो। इससे पता चल सकेगा कि इसका कारण कोरोना है ।या डेंगू। इस पर शोध भी किया जा रहा है।           


ऑनलाइन गेम, युवक-युवती को प्यार हुआ

ऑनलाइन गेम में हुआ प्यार ।प्रेमी का फोटो लेकर गांव पहुंच गई प्रेमिका जानिए फिर क्या हुआ।


नोएडा। नोएडा की एक युवती अपने प्रेमी की तलाश में अलीगढ़ के लोधा गांव पहुंच गई। यहां उसने प्रेमी का फोटो दिखाकर लोगों से उसके बारे में जानकारी मांगी। भटक रही युवती की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी तो पुलिस युवती को अपने साथ थाने ले गई। युवती ने बताया कि वह युवक से ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान संपर्क में आई। युवक ने उससे कई बार में हजारों रुपये भी लिए हैं। अब वह मिल भी नहीं रहा है। युवती के अनुसार लोधा के गांव शिखारन का एक युवक वर्षों से नोएडा में दवा की कंपनी में पैकिंग का काम करता था जबकि बुलंदशहर के एक गांव की युवती गाजियाबाद में निजी कॉलेज में शिक्षक थी। ऑनलाइन गेम के दौरान युवक का युवती से संपर्क हुआ। इसी बीच द्वारा दोनों में प्यार हो गया। जून 2019 में दोनों की आमने सामने मुलाकात हुई और फिर 29 जुलाई 2019 को युवती की सहेली के घर पर दोनों के बीच घंटों बात होती रही। इस बीच दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। इसका फायदा उठाते हुए। युवक ने उससे रुपये एंठना शुरू कर दिया। कोर्ट मैरिज के नाम पर युवती से कागजात तैयार कराने के लिए 25 हजार रुपये ले लिये। बाद में फिर 30 हजार रुपये और लिए। युवती के अनुसार इसके बाद भी वह कई बार हजारों रुपये लेता रहा।


युवती के अनुसार लॉकडाउन होते ही। युवक बिना अपने घर का पता बताये गांव लौट आया। लॉकडाउन खुलने के बाद भी। जब वह युवती से मिलने नहीं गया तो युवती ने फोन से संपर्क किया। इस पर युवक ने कहा कि वह अभी मिलने नहीं आ सकेगा। इस पर युवती उसकी तलाश में अलीगढ़ चली आई। यहां से किसी तरह प्रेमी को तलाश करते हुए लोधा तक पहुंच गई। 


नोएडा से अलीगढ़ पहुंची युवती किसी को फोटो दिखाती तो किसी को युवक का नाम बताते हुए पूछती। यहां भी कोई उसे युवक के बारे में जानकारी नहीं दे सका।  भूखी प्यासी युवती कस्बा लोधा के चौराहे पर पहुंची तो एक दुकानदार को प्रेमी का फोटो दिखाया और नाम बताया ते हुए जानकारी मांगी। दुकानदार को मामले को लेकर शक हुआ तो उसने युवक का पता बताते हुए पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस युवती को थाने ले गयी समझाने का प्रयास किया। इस बीच युवती प्रेमी के पास जाने की जिद पर अड़ गयी। एसओ रामवकील के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। युवती की पहले भी शादी हो चुकी है। वह अपने पति को छोड़कर युवक से मिलने का प्रयास कर रही है। अभी युवती ने तहरीर नहीं दी है। युवती की परिजनों की जानकारी भी ली जा रही है। युवक के घर पर भी पुलिस भेजी थी। लेकिन वहां अभी कोई मिला नहीं है।           


भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरूक किया

भराना गांव की समस्याओं व भ्रष्टाचार के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया ने ग्रामीणों को किया जागरूक


सिकंदराबाद। करप्शन फ्री इंडिया संगठन की एक बैठक का आयोजन भराना गांव स्थित भोलागिरी पब्लिक स्कूल में किया गया। जिसमे ग्रामीणों को बढ़ते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ व गांव की समस्याओं को लेकर जागरूक किया गया। बैठक की अध्यक्षता ठंड़ीराम महाशय व संचालन कार्यकारी अध्यक्ष आदेश पहलवान ने किया।


करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ प्रवीण भारतीय ने बताया कि आज देश मे भ्र्ष्टाचार पूरी चरम सीमा पर है। देश मे किसान , मजदूरों की समस्याओं पर कोई कार्य नही हो रहा है। गाँवो में समस्याओ का अंबार लगा हुआ । गांवों में नाली, खँडजा, शमशान घाट व तालाबों की बहुत दयनीय स्थिति हो चुकी है। प्रवीण भारतीय ने कहा कि विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार पूरी तरह से फैला हुआ है। जिससे विकास के नाम पर लूट मची हुई। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि आज जनपद के शिक्षा चिकित्सा एवं मूलभूत सुविधाओं के नाम पर लूट एवं भ्रष्टाचार हो रहा है जिस कारण आम जनमानस का जीवन दुश्वार हो चुका है उन्होंने कहा कि गाँवो की समस्याओं को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन जल्द ही आंदोलन करेगा । जिससे गांवों का विकास किये जा सके।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूंण, जिलाध्यक्ष रवि पीलवान, मा. दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, प्रमोद खटाना ,राकेश नागर, जुगेंद्र प्रधान, नीरज, रिंकू, हरिकिशन, भरत नम्बरदार,प्रेमराज भाटी, गजेंद्र सागर, डॉ देवेंद्र नागर, अरविंद, गजेंद्र, रामवीर मास्टर, आजाद, कपिल, राहुल, अशोक आदि लोग मौजूद रहे।                     


व्यापारी की मौत के बाद, निशाने पर सरकार

ये है। योगी का जंगलराज व्यापारी ने घूस नहीं दी तो आई पी एस ने गोली मरवा दी। व्यापारी की मौत के बाद निशाने पर सरकार


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने रामराज लाने का दावा किया था। लेकिन राज्य में इतने बदतर हालात हैं।कि यहां राम तो क्या रावण भी ठहरना पसंद नहीं करेगा।
दरअसल। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार इस कदर है कि महोबा जिले के पुलिस अधीक्षक और आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार ने हर महीने छह लाख रूपये की घूस ना देने पर एक व्यापारी की हत्या पुलिसकर्मियों से करवा दी। व्यापारी की मौत होने से सनसनी मचा गयी। महोबा के कारोबारी ने आईपीएस से जान का खतरा होने का आरोप लगाया था। जिसके कुछ घंटों बाद ही उसे गोली मार दी गयी थी। कानपुर में कारोबारी का इलाज चल रहा था। जहां उसकी मौत हो गयी।


व्यापारी की मौत के बाद मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौत पर यूपी पुलिस और सरकार पर निशाना साधा है। गौरतलब है कि महोबा के एसपी रहे।मणिलाल पाटीदार पर आरोप है। कि उन्हें जिले के एक कारोबारी से हर महीने छह लाख की वसूली शुरू की थी। कहा गया ।कि आईपीएस ने वसूली की पहली किस्त भी ले ली थी। आगे की किस्तें देने में असमर्थता जताने पर एसपी ने अपने मातहतों से कहकर व्यापारी को गोली मरवा दी। जिसके बाद व्यापारी की मौत हो गई।


चीन ने अमेरिका पर किया तीखा हमला





वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। वाशिंगटन के साथ जारी तनाव के बीच चीन ने अपनी सेना पर आई अमेरिकी रिपोर्ट की तीखी आलोचना की है। चीनी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी कर अमेरिका को अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और विश्व शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा करार दिया है। अमेरिका पर पलटवार करते हुए चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने कहा कि रिपोर्ट पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और 140 करोड़ लोगों के बीच संबंधों की एक गलत तस्वीर पेश करती है। बीते वर्षों के घटनाक्रम पर नजर डालें तो पता चलता है कि क्षेत्रीय अशांति के लिए पूरी तरह अमेरिका जिम्मेदार है। वह न केवल अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का उल्लंघन करता है, बल्कि वाशिंगटन की ओर से उठाए गए कदम विश्व शांति को नुकसान पहुंचाते हैं। चीनी रक्षा मंत्रालय ने कहा, सीरिया लीबिया और इराक में अमेरिकी कार्रवाई के चलते बीते दो दशकों के दौरान 8 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई। जबकि लाखों अन्य लोगों को विस्थापन के लिए मजबूर होना पड़ा। खुद के अंदर झांकने बजाय अमेरिका ने चीन के संबंध में एक तथाकथित रिपोर्ट जारी, जिसमें आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं। हम अमेरिका से चीन के सैन्य निर्माण को निष्पक्ष तरीके से देखने और झूठे बयान व रिपोर्टो पर रोक लगाने का आह्वान करते हैं।


अमेरिका ने 2 सितंबर को जारी थी रिपोर्ट
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने चीन की सैन्य महत्वाकांक्षा को लेकर 2 सितंबर को संसद में एक रिपोर्ट पेश की थी। इसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की विस्तारवादी सोच और महाशक्ति बनने की महत्वाकांक्षा का जिक्र था। रिपोर्ट में कहा गया था कि चीन के बढ़ते प्रभाव से न केवल अमेरिका के राष्ट्रीय हित प्रभावित होंगे, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा पैदा होगा। रिपोर्ट में अमेरिका और चीन के बीच व्यापार, टेक्नोलॉजी, ताइवान, मानवाधिकार और दक्षिण चीन सागर के मुद्दों को लेकर टकराव का भी उल्लेख था।               




एक नूर से सब जग उप जियि कौन भले

एक नूर से सब जग उप जिया कौन भले कौन मंदे। सरदार मंजीत सिंह


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम। शुरू करता हूं अल्लाह के नाम से जो पूरी दुनिया का रहमान मालिक और रहीम-रहम करने वाला हैं। दोस्तों यह संसार एक नूर से उपजा हैं।जब सारी सृष्टि का मालिक एक हैं। सबका पालनहार एक हैं। तो कौन भले कौन मंदे। तभी यह अच्छा या बुरा शब्द कहां से आ गया खुदा ने परमात्मा ने इस सारी सृष्टि की रचना की जब जब धरती पर पाप बढा तब तब खुदा ने धरती पर एक पीर नबी एक रोशनी एक गुरु एक देवी देवता का आगमन हुआ  खुदा ने जब जब किसी रोशनी को भेजा उसे रोशनी के आने का मुख्य उद्देश्य धरती पर भेदभाव मिटाना और दुनिया को नई दिशा देना होता रहा। पीर नबी रोशनी गुरु देवी देवता जब जब धरती पर आए।


उन्होंने सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया  निजामुद्दीन औलिया ने कहा संसार में सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का हैं। जो निष्ठा और विश्वास पर आधारित हैं। निजामुद्दीन औलिया ने कहा सभी धर्म के अवतारों का हमें सम्मान करना चाहिए सभी धर्म बराबर हैं।दूसरे धर्म के अवतारों ऋषि यों को हरगिज बुरा ना कहें, दोस्तों जिस वक्त श्री गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ तो सबसे पहले मुसलमान राय बुला र को अलार्म हुआ। ई धरती पर खुदा ने एक रोशनी को भेजा हैं ।राय बुला र रात 12 बजे उठकर गांव की तरफ चल दिया कि बालक का जन्म किसके घर हुआ ढूंढते-ढूंढते कालू मेहता के घर पर जन्म लिए बालक को सजदा किया और दुनिया को संदेश दिया यह बालक एक पीर एक नबी गुरु एक रोशनी का अवतार हैं।


इसी तरह दोस्तों दशम पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी का जब प्रकाश हुआ यानी जन्म हुआ तो सबसे पहले अगर किसी व्यक्ति को अलार्म हुआ तो वो थे भीखन शाह जो उस वक्त अंबाला की धरती पर तपस्या में लीन था।उन्हें अलार्म हुआ कि खुदा ने धरती पर एक पीर को भेजा है। भी खन शाह ने उगते सूरज को सजदा किया जब शिष्यों ने कहा कि आप उगते सूरज को सजदा कर रहे हैं। तब भी खन शाह ने कहा उगते सूरज को नहीं उस पीर को सजदा कर रहा था। जिसे खुदा ने भेजा है। और अंबाला की धरती से चलकर भी खन शाह पटना साहिब की धरती पर पहुंचा और उस रोशनी को सजदा कर दो मिट्टी के कटोरे उनके आगे रख दिए। दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी जो समय बालक थे ने दोनों ही हाथ दोनों कटोरो पर रख दिए भी खन शाह खुश हुए और कहां पीर दोनों धर्मों के मानने वालों का सम्मान करेंगे। दोस्तों एक बात की जानकारी बांटना चाहता हूं।


पंचम गुरु अर्जन देव जी ने हरमंदिर साहिब दरबार साहिब सचखंड। अमृतसर की नीव मियां मीर से रख वाई और उसके चार दरवाजे भी रख वाहे जिसका अर्थ था ।हरमंदिर साहिब सभी धर्मों का साझा तीर्थ स्थल हैं। यहां कोई भी आ सकता है।मियां मीर से नीव रखवा ने का अर्थ था। धर्मनिरपेक्षता का सबसे बड़ा मंदिर  पूजा स्थल। दोस्तों कोई भी धर्म वैर करना नहीं सिखाता सभी धर्म एक ही शिक्षा देते हैं। भाईचारा सभी धर्म अच्छे हैं खराब है। तो हम आओ मिलकर सभी धर्मों का सम्मान करें, इस्लाम धर्म कहता है कि अगर आपका पड़ोसी भूखा हैं। तो आपका खाया हराम है । हर धर्म में सेवा को महान बताया।


जाओ जाहिद किसी मजलूम के आंसू पो छे तब तुमको पता चलेगा इबादत क्या है। किसी मजलूम के आंसू पोछना भूखे को खाना खिलाना सबसे बड़ी सेवा है।


दोस्तों आओ भाईचारे की नींव को मजबूत करें धार्मिक होना अच्छी बात है। मगर सिर्फ धार्मिक होना धार्मिक के साथ-साथ सेवा के क्षेत्र में उतरे निजामुद्दीन औलिया जी ने वचन कहे हमें वही मिलेगा जो हम दूसरों को देंगे। निजी स्वार्थ और लालच को शामिल ना होने दें।  हमेशा दूसरों की मदद करें जकात करो यानी दान करो जाति बंधन नहीं। गरीब या यतीम लोगों के मददगार बने निजामुद्दीन औलिया जी ने कहा जो आज हमें मिल रहा है। वह हमने पूर्व में बांटा बिना कुछ बांटे हमें कुछ नहीं मिलता। कोई धर्म मजहब आपस में लड़ना नहीं सिखाता बस अपने भाईचारे को मजबूत करें भाईचारा मजबूत होगा तो राजनीति का असर नहीं आ पाएगा।


यह विचार मिर्जापुर की सभा में जिसमें लगभग 25 से 30, हजार लोग मौजूद थे। कौमी एकता पर यह सभा रात के समय रखी गई थी। जिसमें मुख्यत स्वामी अग्निवेश मदनी साहब अन्य मुख्य लोगों में आपका भाई सरदार मंजीत सिंह 20 मिनट के भाषण में जो विचार रखे वह अपने पढ़े इतने मिनट हम बोले उससे जायदा बार तालियां बजी, इंसान हूं। कभी यह दर्द मुझे सोने नहीं देता कभी देखा नहीं जाता ।दुनिया से लड़ भी लूं तू अब मुझे लड़ने भी नहीं देता दुनिया में इतना दर्द  आखिर क्यूं कर फैला दिया।बहते नीर मेरे मुझे अब तो रोने भी नहीं देता दोस्तों यह आर्टिकल परमात्मा की राह का एक पन्ना है। जिसको आपके भाई के द्वारा लिखा गया अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ते हैं।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...