सोमवार, 14 सितंबर 2020

व्यापारी की मौत के बाद, निशाने पर सरकार

ये है। योगी का जंगलराज व्यापारी ने घूस नहीं दी तो आई पी एस ने गोली मरवा दी। व्यापारी की मौत के बाद निशाने पर सरकार


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने रामराज लाने का दावा किया था। लेकिन राज्य में इतने बदतर हालात हैं।कि यहां राम तो क्या रावण भी ठहरना पसंद नहीं करेगा।
दरअसल। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार इस कदर है कि महोबा जिले के पुलिस अधीक्षक और आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार ने हर महीने छह लाख रूपये की घूस ना देने पर एक व्यापारी की हत्या पुलिसकर्मियों से करवा दी। व्यापारी की मौत होने से सनसनी मचा गयी। महोबा के कारोबारी ने आईपीएस से जान का खतरा होने का आरोप लगाया था। जिसके कुछ घंटों बाद ही उसे गोली मार दी गयी थी। कानपुर में कारोबारी का इलाज चल रहा था। जहां उसकी मौत हो गयी।


व्यापारी की मौत के बाद मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौत पर यूपी पुलिस और सरकार पर निशाना साधा है। गौरतलब है कि महोबा के एसपी रहे।मणिलाल पाटीदार पर आरोप है। कि उन्हें जिले के एक कारोबारी से हर महीने छह लाख की वसूली शुरू की थी। कहा गया ।कि आईपीएस ने वसूली की पहली किस्त भी ले ली थी। आगे की किस्तें देने में असमर्थता जताने पर एसपी ने अपने मातहतों से कहकर व्यापारी को गोली मरवा दी। जिसके बाद व्यापारी की मौत हो गई।


चीन ने अमेरिका पर किया तीखा हमला





वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। वाशिंगटन के साथ जारी तनाव के बीच चीन ने अपनी सेना पर आई अमेरिकी रिपोर्ट की तीखी आलोचना की है। चीनी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी कर अमेरिका को अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और विश्व शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा करार दिया है। अमेरिका पर पलटवार करते हुए चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने कहा कि रिपोर्ट पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और 140 करोड़ लोगों के बीच संबंधों की एक गलत तस्वीर पेश करती है। बीते वर्षों के घटनाक्रम पर नजर डालें तो पता चलता है कि क्षेत्रीय अशांति के लिए पूरी तरह अमेरिका जिम्मेदार है। वह न केवल अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का उल्लंघन करता है, बल्कि वाशिंगटन की ओर से उठाए गए कदम विश्व शांति को नुकसान पहुंचाते हैं। चीनी रक्षा मंत्रालय ने कहा, सीरिया लीबिया और इराक में अमेरिकी कार्रवाई के चलते बीते दो दशकों के दौरान 8 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई। जबकि लाखों अन्य लोगों को विस्थापन के लिए मजबूर होना पड़ा। खुद के अंदर झांकने बजाय अमेरिका ने चीन के संबंध में एक तथाकथित रिपोर्ट जारी, जिसमें आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं। हम अमेरिका से चीन के सैन्य निर्माण को निष्पक्ष तरीके से देखने और झूठे बयान व रिपोर्टो पर रोक लगाने का आह्वान करते हैं।


अमेरिका ने 2 सितंबर को जारी थी रिपोर्ट
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने चीन की सैन्य महत्वाकांक्षा को लेकर 2 सितंबर को संसद में एक रिपोर्ट पेश की थी। इसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की विस्तारवादी सोच और महाशक्ति बनने की महत्वाकांक्षा का जिक्र था। रिपोर्ट में कहा गया था कि चीन के बढ़ते प्रभाव से न केवल अमेरिका के राष्ट्रीय हित प्रभावित होंगे, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा पैदा होगा। रिपोर्ट में अमेरिका और चीन के बीच व्यापार, टेक्नोलॉजी, ताइवान, मानवाधिकार और दक्षिण चीन सागर के मुद्दों को लेकर टकराव का भी उल्लेख था।               




एक नूर से सब जग उप जियि कौन भले

एक नूर से सब जग उप जिया कौन भले कौन मंदे। सरदार मंजीत सिंह


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम। शुरू करता हूं अल्लाह के नाम से जो पूरी दुनिया का रहमान मालिक और रहीम-रहम करने वाला हैं। दोस्तों यह संसार एक नूर से उपजा हैं।जब सारी सृष्टि का मालिक एक हैं। सबका पालनहार एक हैं। तो कौन भले कौन मंदे। तभी यह अच्छा या बुरा शब्द कहां से आ गया खुदा ने परमात्मा ने इस सारी सृष्टि की रचना की जब जब धरती पर पाप बढा तब तब खुदा ने धरती पर एक पीर नबी एक रोशनी एक गुरु एक देवी देवता का आगमन हुआ  खुदा ने जब जब किसी रोशनी को भेजा उसे रोशनी के आने का मुख्य उद्देश्य धरती पर भेदभाव मिटाना और दुनिया को नई दिशा देना होता रहा। पीर नबी रोशनी गुरु देवी देवता जब जब धरती पर आए।


उन्होंने सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया  निजामुद्दीन औलिया ने कहा संसार में सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का हैं। जो निष्ठा और विश्वास पर आधारित हैं। निजामुद्दीन औलिया ने कहा सभी धर्म के अवतारों का हमें सम्मान करना चाहिए सभी धर्म बराबर हैं।दूसरे धर्म के अवतारों ऋषि यों को हरगिज बुरा ना कहें, दोस्तों जिस वक्त श्री गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ तो सबसे पहले मुसलमान राय बुला र को अलार्म हुआ। ई धरती पर खुदा ने एक रोशनी को भेजा हैं ।राय बुला र रात 12 बजे उठकर गांव की तरफ चल दिया कि बालक का जन्म किसके घर हुआ ढूंढते-ढूंढते कालू मेहता के घर पर जन्म लिए बालक को सजदा किया और दुनिया को संदेश दिया यह बालक एक पीर एक नबी गुरु एक रोशनी का अवतार हैं।


इसी तरह दोस्तों दशम पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी का जब प्रकाश हुआ यानी जन्म हुआ तो सबसे पहले अगर किसी व्यक्ति को अलार्म हुआ तो वो थे भीखन शाह जो उस वक्त अंबाला की धरती पर तपस्या में लीन था।उन्हें अलार्म हुआ कि खुदा ने धरती पर एक पीर को भेजा है। भी खन शाह ने उगते सूरज को सजदा किया जब शिष्यों ने कहा कि आप उगते सूरज को सजदा कर रहे हैं। तब भी खन शाह ने कहा उगते सूरज को नहीं उस पीर को सजदा कर रहा था। जिसे खुदा ने भेजा है। और अंबाला की धरती से चलकर भी खन शाह पटना साहिब की धरती पर पहुंचा और उस रोशनी को सजदा कर दो मिट्टी के कटोरे उनके आगे रख दिए। दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी जो समय बालक थे ने दोनों ही हाथ दोनों कटोरो पर रख दिए भी खन शाह खुश हुए और कहां पीर दोनों धर्मों के मानने वालों का सम्मान करेंगे। दोस्तों एक बात की जानकारी बांटना चाहता हूं।


पंचम गुरु अर्जन देव जी ने हरमंदिर साहिब दरबार साहिब सचखंड। अमृतसर की नीव मियां मीर से रख वाई और उसके चार दरवाजे भी रख वाहे जिसका अर्थ था ।हरमंदिर साहिब सभी धर्मों का साझा तीर्थ स्थल हैं। यहां कोई भी आ सकता है।मियां मीर से नीव रखवा ने का अर्थ था। धर्मनिरपेक्षता का सबसे बड़ा मंदिर  पूजा स्थल। दोस्तों कोई भी धर्म वैर करना नहीं सिखाता सभी धर्म एक ही शिक्षा देते हैं। भाईचारा सभी धर्म अच्छे हैं खराब है। तो हम आओ मिलकर सभी धर्मों का सम्मान करें, इस्लाम धर्म कहता है कि अगर आपका पड़ोसी भूखा हैं। तो आपका खाया हराम है । हर धर्म में सेवा को महान बताया।


जाओ जाहिद किसी मजलूम के आंसू पो छे तब तुमको पता चलेगा इबादत क्या है। किसी मजलूम के आंसू पोछना भूखे को खाना खिलाना सबसे बड़ी सेवा है।


दोस्तों आओ भाईचारे की नींव को मजबूत करें धार्मिक होना अच्छी बात है। मगर सिर्फ धार्मिक होना धार्मिक के साथ-साथ सेवा के क्षेत्र में उतरे निजामुद्दीन औलिया जी ने वचन कहे हमें वही मिलेगा जो हम दूसरों को देंगे। निजी स्वार्थ और लालच को शामिल ना होने दें।  हमेशा दूसरों की मदद करें जकात करो यानी दान करो जाति बंधन नहीं। गरीब या यतीम लोगों के मददगार बने निजामुद्दीन औलिया जी ने कहा जो आज हमें मिल रहा है। वह हमने पूर्व में बांटा बिना कुछ बांटे हमें कुछ नहीं मिलता। कोई धर्म मजहब आपस में लड़ना नहीं सिखाता बस अपने भाईचारे को मजबूत करें भाईचारा मजबूत होगा तो राजनीति का असर नहीं आ पाएगा।


यह विचार मिर्जापुर की सभा में जिसमें लगभग 25 से 30, हजार लोग मौजूद थे। कौमी एकता पर यह सभा रात के समय रखी गई थी। जिसमें मुख्यत स्वामी अग्निवेश मदनी साहब अन्य मुख्य लोगों में आपका भाई सरदार मंजीत सिंह 20 मिनट के भाषण में जो विचार रखे वह अपने पढ़े इतने मिनट हम बोले उससे जायदा बार तालियां बजी, इंसान हूं। कभी यह दर्द मुझे सोने नहीं देता कभी देखा नहीं जाता ।दुनिया से लड़ भी लूं तू अब मुझे लड़ने भी नहीं देता दुनिया में इतना दर्द  आखिर क्यूं कर फैला दिया।बहते नीर मेरे मुझे अब तो रोने भी नहीं देता दोस्तों यह आर्टिकल परमात्मा की राह का एक पन्ना है। जिसको आपके भाई के द्वारा लिखा गया अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ते हैं।


रैली में ट्रंप ने उड़ाया बाइडेन का मजाक

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के बीच राष्ट्रपति पद के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है। तीन नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रतिद्वंदी उम्मीदवार जो बाइडेन धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। ट्रंप ने नेवादा के एयरपोर्ट रैली में जो बाइडेन का जमकर मजाक भी उड़ाया। उनकी रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के नियमों की जमकर धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं। इन सबसे बीच ट्रंप ने दावा किया है कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर उनके काम की तारीफ की है। बाइडेन को बताया अबतक का सबसे खराब उम्मीदवार


ट्रंप ने नेवादा की एयरपोर्ट रैली में बाइडेन पर निशाना साधते हुए उन्हें अबतक के चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए सबसे खराब उम्मीदवार करार दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें यह तक पता नहीं है कि वह जीवित भी हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की है।           


चीन के अखबार ने की शांति की बात

नई दिल्ली/ बीजिंग। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पिछले कई महीनों से भारत औऱ चीन के बीच तनाव चल रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद सत्र के दौरान कड़े शब्दों में चीन को जवाब दिया है। अब चीन के सरकारी अखबार ने शांति की बात कही है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि चीन ने भारत को लेकर अपनी नीति में कोई बदलाव नहीं किया है। चीन का ये अखबार पहले कई बार भारत से युद्ध की बात कह चुका है।             



उमर खालिद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्‍ली दंगे में पुलिस की बड़ी कार्रवाई। जेनू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद गिरफ्तार घंटों पूछताछ के बाद स्पेशल सेल का बड़ा। एक्शन।


नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एक और गिरफ्तार की है। अब स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए उमर खालिद को गिरफ्तार किया है। उमर खालिद की गिरफ्तारी गैर-कानूनी गतिविधियां अधिनियम के तहत की गई है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिल्ली हिंसा मामले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र उमर खालिद को गिरफ्तार कर लिया। उमर खालिद की गिरफ्तारी यूएपीए के तहत हुई है। सूत्रों के मुताबिक उमर खालिद को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। कई घंटों की पूछताछ के बाद उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया है।


वहीं उमर खालिद की गिरफ्तारी के बाद यूनाइटेड अगेंस्ट हेट ग्रुप ने बयान जारी किया है। यूनाइटेड अगेंस्ट हेट ने कहा है ।11 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने उमर खालिद को दिल्ली हिंसा मामले में साजिशकर्ता के रूप में गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस हिंसा की जांच की आड़ में आपराधिक विरोध प्रदर्शन को बढ़ा रही है।


यूनाइटेड अगेंस्ट हेट ने कहा है।कि इन सब के बावजूद सीएए और एनआरसी के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. फिलहाल हमारी प्राथमिकता है। कि उसे ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा मुहैया करवाई जाए और दिल्ली पुलिस को हर तरह से उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।


पहले भी हो चुकी है।पूछताछ


बता दें कि स्पेशल सेल दिल्ली हिंसा की साजिश की जांच कर रही है। पहले भी स्पेशल सेल उमर खालिद से पूछताछ कर चुकी है।पूछताछ में स्पेशल सेल ने जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद से हिंसा के संबंध में कई सवाल पूछे।स्पेशल सेल उमर खालिद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले दिए गए उसके। भाषण को लेकर भी सवाल पूछ चुकी है।             


एडीजी ने किया थानों का स्थलीय निरीक्षण

एडीजी राजीव सब्बरवाल ने थानों का किया स्थलीय निरीक्षण।


अपराध और सुरक्षा को लेकर पुलिस लाइन में एक बैठक भी ली गई। गाइडलाइन भी की गई जारी


फाईज़ अली सैफी  
गाज़ियाबाद। मेरठ जोन एडीजी राजीव सब्बरवाल अपराध और सुरक्षा के मद्देनज़र रखते हुए जनपद गाज़ियाबाद के कई थानों में पहुंचकर उनका स्थलीय निरीक्षण किया। इतना ही नहीं उन्होंने जनपद गाजियाबाद के थाना मुरादनगर से अपने निरीक्षण की शुरुआत की। और फिर वह थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद पहुंचे। गौरतलब है। कि एडीजी राजीव सब्बरवाल ने निरीक्षण के दौरान कोविड-19 हेल्प डेस्क रजिस्टर व थाने की जीडी सहित पुलिस महकमें से जुड़े तमाम तरह के सवालात किए और तो और उन्होंने माल खाने को भी चेक किया। साथ ही वह साइबर सेल भी पहुंचे और पुलिस कर्मचारियों को गाइडलाइन जारी की। वहीं दूसरी तरफ एडीजी राजीव सब्बरवाल ने इस बीच मीडिया से दूरी बनाकर रखी तथा कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से भी कतराते हुए नजर आए हैं। आखिर में एडीजी राजीव सब्बरवाल थानों के निरीक्षण के बाद पुलिस लाइन पहुंचे जहां उन्होंने।पुलिस के आला अधिकारी के साथ अपराध को लेकर एक बैठक की इसी क्रम में एडीजी राजीव सब्बरवाल ने अपराध बैठक के अंतर्गत पुलिस के आला अधिकारियों को अपराध को लेकर गाइडलाइन जारी की। इस दौरान एडीजी राजीव सब्बरवाल के साथ आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन एवं एसपी सिटी अभिषेक वर्मा समेत दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे हैं।              


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...