सोमवार, 14 सितंबर 2020

संविदा नियुक्ति पर युवा आक्रोश अनियंत्रित

प्रतियोगी अभ्यार्थी की आशाओं पर संविदा नियुक्ति साबित होगी कलंक--बीटीसी मोर्चा


धरना प्रदर्शन कर छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सरकारी विभाग के पदों पर नियुक्ति नियमावली 2020 के विरोध में जिले में बीटीसी छात्रों ने धरना प्रदर्शन नारेबाजी विरोध प्रकट कर बीटीसी डीएलएड संयुक्त मोर्चा संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा है। जैसे ही जिले में छात्रों को जानकारी हुई कि सरकार सरकारी विभाग समूह ख एव ग के पदों पर नियुक्ति संविदा पर विनियमितीकरण नियमावली 2020 लाने को तैयार है। जिससे छात्रों में योगी सरकार के प्रति आक्रोश पनप गया।


धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि यह नियमावली नैतिक कर्तव्य परायणता जांचने के पहले से कई नियम है। देश भक्ति कर्तव्य परायणता नैतिकता जैसे मुद्दों की जांच के लिए नियमावली प्रस्तावित है। ऐसे नियम प्रतियोगी अभ्यर्थियों के लिए विष का कार्य करेगा छात्रों ने कहा कि 5 वर्ष संविदा अवधि भ्रष्टाचार और उगाही को प्रेरित करेंगी। वहीं दूसरी ओर स्वतंत्र रूप से कार्य करने में भी बाधा होगी। भर्ती परीक्षा का उद्देश्य ही योग्य का चयन होता है। ऐसे में एक बार योग्य व्यक्ति को चयनित होने के बाद 5 वर्ष तक बार-बार योग्यता सिद्ध करनी होगी और उसके बाद उसे ही स्थाई कर दिया जाएगा। लेकिन इसकी क्या गारंटी होगी कि 5 वर्ष बाद वह योग्य बना रहेगा धरना प्रदर्शन के दौरान बीटीसी डीएलएड संयुक्त मोर्चा संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनंत प्रताप सिंह, गौरव सिंह, प्रभास सिंह, पवन वर्मा, सत्यजीत सिंह, शुभम सिंह, प्रणव सिंह, सुधाकर सिंह, जैलेस सिंह, बिकास सिंह, लालमन भारतीय, रंजीत सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


रामप्रसाद गुत्ता


रालोदः सरकार का पुतला फूंक किया विरोध

गोपीचंद सैनी


बागपत। सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश की जनता पूर्व विरोधी हो चुकी है। सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन जनता के आक्रोश का प्रमाण है। देश के विभिन्न हिस्सों में, विभिन्न दलों ने ताकत के साथ सरकार का विरोध किया है। जिसकी हुंकार सरकार की चूल हिलाने के लिए काफी है। रालोद छात्रसभा बागपत ने बावली रोड से बडौत तहसील तक पद यात्रा करते हुवे दिल्ली बस स्टैंड पर पहुंचकर हरियाणा में हुवे किसानों के उपर लाठी चार्ज के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला का दहन किया। इसके बाद तहसील प्रागण में सभी छात्र धरने पर बहठ गए ऒर एस डी एम बडौत ने छात्रों के बीच आकर रालोद छात्रसभा से ज्ञापन लिया।                    


धरनारत किसान, 1 लाठी के बदलेंं 2 मारेंगे

भानु प्रताप उपाध्याय


मुज़फ्फरनगर। मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे 4 दिन से भूमि अधिग्रहण के विरोध के धरने में आज प्रशासनिक अमला पहुँचा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आलोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक (अपराध) दुर्गेश मिश्र सी ओ आशीष प्रताप सिंह थानाध्यक्ष मनोज चाहल आदि भारी फोर्स के साथ जब पहुँचे तो धरने पर उपस्थित भारी जनसमूह जोशीले नारो से गूंज उठा,रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने कहा कि अगर प्रशासन मामले का सम्मानजनक हल चाहता तो ठीक वरना टकराव चाहता है तो हम भी एक लाठी के बदले दो मारेंगे !
इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी धरने पर बैठ गए और रालोद की ओर से जिलाध्यक्ष अजित राठी,राष्ट्रीय सचिव राजपाल बालियान(पूर्व विधायक);जिला पंचायत सदस्य संजय राठी,विशाल अहलावत आदि के प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से वार्ता की।वार्ता के उपरांत फसलों के मुआवजा,एक गॉव के सभी किसानों को समान मुआवजा पर अधिकारियों ने तत्काल मान लेने पर आश्वस्त किया और बाकी मांगों पर किसानों और रालोद प्रतिनिधित्व को दिनाँक 16 सितंबर सुबह 11 बजे उच्च अधिकारियों से वार्ता हेतु आमंत्रित किया!
जिसके पश्चात अपर जिलाधिकारी के आग्रह पर रालोद नेताओ ने धरने को समाप्त करने की घोषणा की।               


सरकार के खिलाफ सड़क पर सपा, गिरफ्तारी

बेरोज़गारी,किसानों की बेहाली,निजीकरण में भ्रष्टाचार सहित ६ सूत्रिय मांगों को लेकर विरोध मे उतरे सपा कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार


अखिलेश यादव के आहृवान पर समाजवादी पार्टी के यूथ फ्रन्टल संगठन के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं को ज़िलाधिकारी प्रयागराज को ज्ञापन सौंपने जाते वक़्त किया गया गिरफ्तार


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहृवाहन पर यूथ फ्रन्टल  संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में किसानों की बेहाली,महंगी शिक्षा,बेरोज़गारी,निजीकरण में भ्रष्टाचार एवं नए रोज़गार,आरक्षण,उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों को निशुल्क प्रवेष परीक्षा सहित अन्य मांगों को लेकर ज़िलाधीकारी के माध्यम से प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपना चाहते थे लेकिन भारी पुलिस बल लगा कर योगी सरकार ने विरोध में उतरे सपाईयों को लाठी और बन्दूक़ के दम पर गिरफ्तार कर पुलिस लाईन ले गए।समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष सन्दीप यादव,इलाहाबाद विश्वविद्धालय छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष  अदील हमज़ा,अखीलेश गुड्डू,मुशीर अहमद,वीरु पासी,मयंक यादव जॉन्टी,प्रमिल यादव,संदीप चौधरी,प्रमोद यादव,मुलायम सिंहयादव यूथ ब्रिगेड के सचिव यथांश केसरवानी,यूथ ब्रिगेड के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैफ फरीदी,सौरभ यादव रामा,मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष डॉ०अच्छे लाल यादव समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं को कटरा आनन्द हास्पिटल से कलेक्ट्रेट जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने आरोप लगाया की योगी सरकार तानाशाही पर उतर आई हैं।लोकतन्त्र में अभिव्यक्ति की आज़ादी को दबाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरउपयोग करते हुए युवाओं की आवाज़ को पुलिस की लाठी और गोली के दम पर दबा रही है।समाजवादी पार्टी लोकतंत्र का गला घोंटने वाली योगी सरकार के विरुद्ध लगातार सड़कों पर उतर कर अपना विरोध जारी रखे है और आम जनमानस के लिए हर क़ुरबानी देने से पीछे नहीं हटेगी।समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़,निर्वतमान महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान,छात्र सभा के कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष आक़िब जावेद खान,महानगर मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सै०मो०अस्करी ने प्रतापगढ़ शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व प्रदेश के विभिन्न जनपदों में शान्तिपूर्वक 
ज्ञापन सौंपने जाने वाले सपाईयों पर लाठी चार्ज कर गिरफ्तार करने और लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए योगी सरकार के दमन पूर्वक युवाओं की आवाज़ को लोकतंत्र का गला घोंटते हुए दबाए जाने की कड़े शब्दों में निन्दा की।


पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी गिरावट

पट्रोल-डीजल की कीमतों में आई भारी गिरावट ये है। नई कीमत।


नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों  द्वारा आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों गिरावट दर्ज की गई है। आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को 14 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। दामों में कमी आने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 81.72 रुपए और डीजल 72.78 रुपए तक बिक रहा है। 


दरअसल कोरोना के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की डिमांड में भारी कमी आई है। जिसके कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इन दिनों भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। कच्चे तेल की मांग में कमी को देखते हुए सऊदी अरब ने अक्टूबर में बिक्री के लिए तेल की कीमत घटा दी है। गौरतलब है कि इसी साल मार्च में भी सऊदी अरब ने अपने तेल की कीमत घटाकर प्राइस वार शुरू कर दी थी। जिसके बाद क्रूड की वैश्विक कीमत में रिकॉर्ड गिरावट आई थी।     


'पूर्व राष्ट्रपति' मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि

संसद का मानसून सत्र ।पीएम मोदी बोले पूरा देश वीर जवानों के साथ खड़ा है।


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई।


नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा। कि एक विशिष्ट वातावरण में संसद का सत्र आज प्रारंभ हो रहा है। कोरोना भी है। कर्तव्य भी है।और सभी सांसदों ने कर्तव्य का रास्ता चुना है।मैं सभी सांसदों को अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं।इस सत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय होंगे।अनेक विषयों पर चर्चा होगी।


एलएसी पर जारी तनाव पर मोदी बोले कि सीमा पर हमारे वीर जवान तैनात है। मेरा मानना है कि संसद के सभी सदस्य एक आवाज में संदेश देंगे कि देश हमारे सैनिकों के साथ खड़ा है। कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने चिंता जताई। उन्होंने कहा ।कि जब तक दवाई नहीं आ जाती तब तक कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। हम चाहते हैं।कि दुनिया के किसी भी कोने से जल्द से जल्द इसकी वैक्सीन विकसित हों। हमारे वैज्ञानिक सफल हों और हम इस समस्या से सभी को बाहर निकालने में सफल हों।


राज्यसभा में उपसभापति का होगा चुनाव।


एलएसी पर चीन के साथ जारी तनाव और कोरोना महामारी के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। आज राज्यसभा में उपसभापति का चुनाव भी है. मुकाबला जेडीयू के हरिवंश और मनोज झा के बीच है। हरिवंश एनडीए के उम्मीदवार हैं ।तो मनोज झा विपक्ष की ओर से मैदान में हैं।             


कन्या-मिथुन, कुंभ के लिए बेहतरीन अवसर

कन्या मकर मिथुन और कुंभ के लिए ये सप्ताह ला रहा बेहतरीन। समयक्षधर्म व्रत त्येाहार देश विदेश मेरा गांव मेरा शहर ।
मेष राशि। सप्ताह के प्रारंभ में ग्रह गोचर की अनुकूलता आपके लिए। सुखद परिणाम दिलाने वाली होगी। व्यवसाय व्यापार में उन्नति के मार्ग प7रशस्त होंगे। नए कारोबार के लिए। आवेदन करना अथवा नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना बेहतर रहेगा। शुभ चन्द्र की कर्म भाव पर पूर्ण दृष्टि के प्रभाव स्वरूप सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी। उच्चा अफसरों से मधुर संबंध बनेंगे चुनाव से संबंधित कोई निर्णय लेना चाह रहें हों तो अवसर अनुकूल है लाभ उठाएं। सप्ताह के आखिरी में पुरस्कार प्राप्ति के योग। 18 तारीख को अलर्ट रहे। राशि फलादेश


वृषभ राशि। अपने स्वभाव पर इस सप्ताह सभी विषम स्थिति को आप सामान्य कर लेंगे। अधिकार तथा ऊर्जा शक्ति का पूर्ण उपयोग करते हुए कार्य करेंगे ।तो सफलता की संभावना अधिक रहेगी। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों अथवा भाइयों से सहयोग प्राप्त होगा। विद्यार्थियों के लिए समय और भी बढिया है।इसलिए परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करें। विदेश यात्रा अथवा विदेशी नागरिकता से संबंधित आवेदन करना चाह रहें हों तो समय अनुकूल। 20 तारीख को अलर्ट रहे।  राशि फलादेश


मिथुन राशि।  यह सप्ताह अप्रत्याशित लाभ से आपका मन प्रफुल्लित रहेगा। लंबे समय से प्रतीक्षित पड़े कार्यो का निपटारा होगा दिया गया धन भी वापस मिलने के संकेत। किसी महंगी वस्तु का क्रय करेंगे। जमीन जायदाद संबंधी मामलों का भी निपटारा होगा। अपनी वाणी कुशलता पर संयम तथा योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो सभी संकल्प पूर्ण होंगे। सप्ताह के मध्य कुछ पारिवारिक कलह के कारण मानसिक अशांति बढ़ सकती है इसे ग्रह योग समझकर बढ़ने न दें। 17 तारीख को अलर्ट रहे। राशि फलादेश


कर्क राशि ।इस सप्ताह आपके लिए बेहतरीन सफलता लेकर आ रहा है। कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरम्भ करना चाहें अथवा। अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाहें तो परिणाम अनुकूल रहेगा। शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता प्राप्ति के योग। संतान संबंधी चिंता से भी मुक्ति मिलेगी नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं। प्रादुर्भाव के भी योग। सप्ताह के मध्य आपके अपने ही। लोग नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे सावधान रहें।गुप्त शत्रुओं से बचें और कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही सुलझाएं। 19 तारीख को सावधान रहे। ।राशि फलादेश


यहां पढ़ें।जानें किस राके लोग होते हैं पैसा बचाने में माहिर, आपकी राशि हकौन सी है।


सिंह राशि।इस सप्ताह के प्रारंभ में अधिक भागदौड़ के कारण थकान का अनुभव करेंगे। लेकिन, सफलताओं का सिलसिला चलता रहेगा। विदेशी नागरिकता के लिए आवेदन करने का अच्छा अवसर है।लाभ उठाएं। सप्ताह के मध्य सामाजिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी पद और गरिमा की वृद्धि के योग। विद्यार्थियों अथवा प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए समय अनुकूल। संतान संबंधी चिंता दूर होगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी। उच्चाधिकारियों से संबंध बिगड़ने न दें। 14 तारीख को रहें जरा बचके। राशि फलादेश


कन्या राशि। यह सप्ताह के प्रारंभ से ही आय के स्रोत बढ़ेंगे। रुका हुआ। धन वापस मिलने के संकेत। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों से रुके हुए कार्यों का निपटारा होगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहे गुप्त शत्रुओं से बचें। सप्ताह के मध्य यात्राओं की अधिकता रहेगी। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं दुर्घटना से बचें। जमीन जायदाद से जुड़े हुए कार्यो का निपटारा होगा। वाहन खरीदने का संकल्प पूर्ण होने के संयोग। 16 तारीख को रहें जरा बचके।  राशि फलादेश।


तुला राशि। आपके लिए यह सप्ताह किसी वरदान से कम नहीं है। आपके द्वारा सभी सोची समझी रणनीति कारगर सिद्ध होंगी। नया कार्य व्यापार आरंभ करना चाह रहें हों।अथवा सरकारों से कार्य निकलवाना चाह रहें हों। तो अवसर अति अनुकूल रहेगा। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से सहयोग मिलेगा। माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। यात्रा सावधानीपूर्वक करें सामान चोरी होने से बचाएं। सप्ताह के अंत में किसी को भी अधिक कर्ज देने से बचें अन्यथा धन हानि की संभावना रहेगी। 19 तारीख को रहें अलर्ट।राशि फलादेश।


वृश्चिक राशि।  ये संपूर्ण सप्ताह आपके लिए सफलता की दृष्टि से उत्तम रहेगा। उच्चाधिकारियों से मधुर संबंध बढ़ेंगे और सम्मान में वृद्धि भी होगी। आपके लिए गए निर्णय की सराहना भी होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता मिलेगी। दैनिक व्यापारियों के लिए भी समय अनुकूल तो रहेगा ही दिया हुआ धन भी वापस मिलने की उम्मीद। कोर्ट कचहरी के मामलों से भी अच्छे समाचार मिलेंगे। विदेश यात्रा अथवा विदेशी नागरिकता के लिए आवेदन करना सफल रहेगा। 20 तारीख को रहें जरा बचके। राशि फलादेश।


यहां पढ़ें: बेहतरीन दांपत्य जीवन के लिए चाणक्य।


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...