सोमवार, 14 सितंबर 2020

रैली में ट्रंप ने उड़ाया बाइडेन का मजाक

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के बीच राष्ट्रपति पद के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है। तीन नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रतिद्वंदी उम्मीदवार जो बाइडेन धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। ट्रंप ने नेवादा के एयरपोर्ट रैली में जो बाइडेन का जमकर मजाक भी उड़ाया। उनकी रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के नियमों की जमकर धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं। इन सबसे बीच ट्रंप ने दावा किया है कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर उनके काम की तारीफ की है। बाइडेन को बताया अबतक का सबसे खराब उम्मीदवार


ट्रंप ने नेवादा की एयरपोर्ट रैली में बाइडेन पर निशाना साधते हुए उन्हें अबतक के चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए सबसे खराब उम्मीदवार करार दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें यह तक पता नहीं है कि वह जीवित भी हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की है।           


चीन के अखबार ने की शांति की बात

नई दिल्ली/ बीजिंग। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पिछले कई महीनों से भारत औऱ चीन के बीच तनाव चल रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद सत्र के दौरान कड़े शब्दों में चीन को जवाब दिया है। अब चीन के सरकारी अखबार ने शांति की बात कही है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि चीन ने भारत को लेकर अपनी नीति में कोई बदलाव नहीं किया है। चीन का ये अखबार पहले कई बार भारत से युद्ध की बात कह चुका है।             



उमर खालिद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्‍ली दंगे में पुलिस की बड़ी कार्रवाई। जेनू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद गिरफ्तार घंटों पूछताछ के बाद स्पेशल सेल का बड़ा। एक्शन।


नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एक और गिरफ्तार की है। अब स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए उमर खालिद को गिरफ्तार किया है। उमर खालिद की गिरफ्तारी गैर-कानूनी गतिविधियां अधिनियम के तहत की गई है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिल्ली हिंसा मामले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र उमर खालिद को गिरफ्तार कर लिया। उमर खालिद की गिरफ्तारी यूएपीए के तहत हुई है। सूत्रों के मुताबिक उमर खालिद को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। कई घंटों की पूछताछ के बाद उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया है।


वहीं उमर खालिद की गिरफ्तारी के बाद यूनाइटेड अगेंस्ट हेट ग्रुप ने बयान जारी किया है। यूनाइटेड अगेंस्ट हेट ने कहा है ।11 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने उमर खालिद को दिल्ली हिंसा मामले में साजिशकर्ता के रूप में गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस हिंसा की जांच की आड़ में आपराधिक विरोध प्रदर्शन को बढ़ा रही है।


यूनाइटेड अगेंस्ट हेट ने कहा है।कि इन सब के बावजूद सीएए और एनआरसी के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. फिलहाल हमारी प्राथमिकता है। कि उसे ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा मुहैया करवाई जाए और दिल्ली पुलिस को हर तरह से उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।


पहले भी हो चुकी है।पूछताछ


बता दें कि स्पेशल सेल दिल्ली हिंसा की साजिश की जांच कर रही है। पहले भी स्पेशल सेल उमर खालिद से पूछताछ कर चुकी है।पूछताछ में स्पेशल सेल ने जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद से हिंसा के संबंध में कई सवाल पूछे।स्पेशल सेल उमर खालिद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले दिए गए उसके। भाषण को लेकर भी सवाल पूछ चुकी है।             


एडीजी ने किया थानों का स्थलीय निरीक्षण

एडीजी राजीव सब्बरवाल ने थानों का किया स्थलीय निरीक्षण।


अपराध और सुरक्षा को लेकर पुलिस लाइन में एक बैठक भी ली गई। गाइडलाइन भी की गई जारी


फाईज़ अली सैफी  
गाज़ियाबाद। मेरठ जोन एडीजी राजीव सब्बरवाल अपराध और सुरक्षा के मद्देनज़र रखते हुए जनपद गाज़ियाबाद के कई थानों में पहुंचकर उनका स्थलीय निरीक्षण किया। इतना ही नहीं उन्होंने जनपद गाजियाबाद के थाना मुरादनगर से अपने निरीक्षण की शुरुआत की। और फिर वह थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद पहुंचे। गौरतलब है। कि एडीजी राजीव सब्बरवाल ने निरीक्षण के दौरान कोविड-19 हेल्प डेस्क रजिस्टर व थाने की जीडी सहित पुलिस महकमें से जुड़े तमाम तरह के सवालात किए और तो और उन्होंने माल खाने को भी चेक किया। साथ ही वह साइबर सेल भी पहुंचे और पुलिस कर्मचारियों को गाइडलाइन जारी की। वहीं दूसरी तरफ एडीजी राजीव सब्बरवाल ने इस बीच मीडिया से दूरी बनाकर रखी तथा कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से भी कतराते हुए नजर आए हैं। आखिर में एडीजी राजीव सब्बरवाल थानों के निरीक्षण के बाद पुलिस लाइन पहुंचे जहां उन्होंने।पुलिस के आला अधिकारी के साथ अपराध को लेकर एक बैठक की इसी क्रम में एडीजी राजीव सब्बरवाल ने अपराध बैठक के अंतर्गत पुलिस के आला अधिकारियों को अपराध को लेकर गाइडलाइन जारी की। इस दौरान एडीजी राजीव सब्बरवाल के साथ आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन एवं एसपी सिटी अभिषेक वर्मा समेत दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे हैं।              


कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ रैली का आयोजन

फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया रैली का आयोजन


सहारनपुर। हिंदू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज गंगोह के एनसीसी कैडेटों द्वारा भारत सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत एक साईकिल रैली का आयोजन किया गया। इस साईकिल रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साईकिल रैली नगर के विभिन्न मार्गो से लोगों को जागरूकता का संदेश देते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में वापस आकर संपन्न हुई। इस रैली के माध्यम से कैडेटों ने लोगों को अपने को स्वस्थ रखने के लिए जागरुक करने का प्रयास किया रैली में कैडेटों द्वारा सामाजिक दूरी का पूर्णतया पालन करते हुए साइकिल का हमारे स्वास्थ्य के प्रति महत्वता को उत्कीर्ण करने का प्रयास किया गया।
इस रैली में एनसीसी के 86 बटालियन से आए कुलवंत सिंह,A.N.O अखिलेश श्रीवास्तव,विद्यालय के ऑफिस इंचार्ज अनुपम गोयल,शमशेर सिंह,संजय सैनी इत्यादि ने प्रतिभाग किया।
अंंकुुर गर्ग, इंतजार शाह


सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया पैसा

काम का खबर देश के इस सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया। झटक ये हुआ बदलाव पढ़े पूरी खबर।


नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एस ब आई) ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। इससे पहले (एस बीआई )ने 27 मई को एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया था। अगर आप एस ब आई में फिक्स्ड डिपॉजिट करने की सोच रहे हैं। तो फिर नए रेट के बारे में जान लें।


बैंक ने एक साल से लेकर दो साल से कम की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर में 0.20 फीसदी की कटौती की है। अब 1 साल से अधिक और 2 साल से कम की फ डी पर इस बैंक में 4.90 फीसद का ब्याज मिलेगा. जबकि इससे पहले बैंक 5.10 फीसद ब्याज दे रहा था. नई ब्याज दरें 10 सितंबर से लागू हो गई हैं। इस बदलाव के बाद अब एसबीआई बैंक में 7 दिन से लेकर 45 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज दर। 2.9 फीसद 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर ब्याज दर 3.9 फीसद 180 दिन से लेकर एक साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 4.4 फीसद हो गई है।


जबकि एक साल ज्यादा और दो साल कम वक्त के लिए डिपॉजिट पर 4.9 फीसद ब्याज मिलेगा। दो साल से तीन साल तक के लिए एफ डी पर ब्याज दर 5.1 फीसदी, तीन साल से लेकर पांच साल तक के लिए एफडी पर ब्याज दर 5.3 फीसदी और पांच साल से लेकर 10 साल तक की अवधि पर ब्याज दर 5.4 फीसदी मिलेगी। गौरतलब है कि एस ब आई ने सीनियर सिटीजन के लिए रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट में । नाम से डिपॉजिट स्कीम शुरू की थी। जिसमें निवेश के लिए 30 सितंबर तक आखिरी तारीख थी। जिसे अब बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है। इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा समय के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज दिया जा रहा है।


सीनियर सिटीजन को 5 साल से कम अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। जबकि 5 साल से ज्यादा के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 0.80% ब्याज मिलेगा। इसमें अतिरिक्त 0.30% भी शामिल है। हालांकि मैच्योरिटी से पहले। निकासी पर अतिरिक्त ब्याज का लाभ नहीं मिलेगा। 5 साल की  पर इसके तहत 6.20 फीसदी ब्याज मिलेगा।                                                         


कोशिकाओं पर कितने पार्टिकल बनाता है

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर जारी है। दुनिया भर के वैज्ञानिक इससे निपटने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। इसी बीच कोरोना से संक्रमित होने पर कोशिकाएं कैसी दिखती हैं, इसकी तस्वीरें शोधकर्ताओंने जारी की हैं। इन तस्वीरों से पता चलता है कि फेफड़ों के अंदर कोशिका पर कितने वायरस पार्टिकल बन रहे हैं।


दरअसल, अमेरिकी शोधकर्ताओं द्वारा न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में ये तस्वीरें प्रकाशित हुई हैं। इन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ केरोलीना में सहायक प्रोफेसर कैमिल अहर ने कई अन्य प्रयोगशालाओं के सहयोग से विकसित किया है। तस्वीरें ये दर्शाने के लिए ली गई हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण कितना गंभीर हो सकता है। इनसे संक्रमण की गंभीरता को आसानी से समझा जा सकता है। ये लैब में तैयार की गईं श्वसन तंत्र की कोशिकाओं पर कोरोना संक्रमण की स्थिति बताती है। ये हाई पावर माइक्रोस्कोपिक तस्वीरें मानव श्वसन तंत्र की सतह पर बड़ी संख्या में वायरस पार्टिकल को दर्शाती हैं, जो अन्य ऊतकों (टिश्यू) को संक्रमित करने और अन्य लोगों तक संक्रमण फैलाने के लिए लिए तैयार हैं। वैज्ञानिकों ने उपन्यास कोरोना वायरस के चित्र प्रयोगशाला में विकसित श्वसन पथ की कोशिकाओं को संक्रमित करते हुए निकाले हैं, जो कि फेफड़ों के अंदर प्रति कोशिका उत्पन्न होने वाले वायरस कणों की संख्या का वर्णन करते है।


रिसर्चर कैमिल के मुताबिक, इंसान की ब्रॉन्कियल एपिथीलियल कोशिकाओं में कोरोना को इंजेक्ट करने के बाद 96 घंटे तक नजर रखी गई। इसे इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से देखा गया। इमेज में रंगों को शामिल करके वायरस की तस्वीर दिखाने की कोशिश की गई है। इन तस्वीरों में संक्रमित कोशिकाओं को अलग-अलग रंगों में दर्शाया गया है। इसमें सिलिया कोशिकाएं बाल जैसी संरचनाएं हैं, जो फेफड़ों से बलगम (और फंसे हुए वायरस) का परिवहन करती है।         


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...