सोमवार, 14 सितंबर 2020

परीक्षण के लिए खोदेंगे 100 फुट गहरे 4 कुएँ

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि पर नागर शैली में बनने वाले विशालकाय राजस्थानी लाल पत्थर के मंदिर के निर्माण के लिए शोध और परीक्षण में जुड़े विशेषज्ञों ने हालात के मद्देनजर कार्यक्रम में थोड़ी तब्दीली की है। परीक्षण के लिए 100 फुट गहरा एक कुआं खोदे और इसके नीचे फाउंडेशन बनाये जाने के बाद अब विशेषज्ञों की टीम ने अंतिम रूप से निर्माण शुरू करने के लिए और परीक्षण के लिए तीन और कुओं को गलाने का निर्णय लिया है। चारों के नीचे सीमेंट और कंक्रीट का फाउंडेशन जमाने के बाद इन सभी का परीक्षण किया जाएगा।


राम मंदिर निर्माण को लेकर कार्यदाई संस्था लार्सन एंड टूब्रो के साथ तकनीकी पहलुओं के अध्ययन और परीक्षण में जुटी आईआईटी चेन्नई और सीबीआरआई रुड़की के विशेषज्ञों ने अब जमीन के भीतर एक मीटर व्यास के पिलर खड़े करने के लिए चार फाउंडेशन की भार क्षमता और गुणवत्ता के परीक्षण का निर्णय लिया है। प्राथमिक चरण में तकनीकी विशेषज्ञों के निर्देश पर लार्सन एंड टूब्रो कंपनी के इंजीनियरों की देखरेख में कंपनी के कर्मचारी कानपुर से लाई गई रिग मशीन की मदद से जन्मभूमि परिसर में 100 फुट गहरे एक कुएं की खुदाई पूरी कर चुके हैं। बताया जाता है कि पिलर खड़ा करने के लिए जमीन के 100 फुट नीचे सोनभद्र जनपद के कोन नदी की मोरंग,गिट्टी और सीमेंट का मिश्रण डाला गया है। पहले टीम की योजना इसी एक फाउंडेशन के परीक्षण और शोध के आधार पर फिलहाल प्रस्तावित 1200 पिलर खड़ा करने की थी, लेकिन अब इसमें आंशिक तब्दीली की गई है। मशीन की मदद से ऐसे ही तीन और कुएं खोदे जाएंगे और इसके नीचे फाउंडेशन बनाया जाएगा। भार क्षमता और गुणवत्ता तथा उम्र को लेकर चारों का परीक्षण कराया जाएगा।


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों का कहना है कि 1000 साल से ज्यादा उम्र का मंदिर बनाया जाना है। निर्णय लिया गया है कि नींव की उम्र इससे कहीं ज्यादा रखी जाए। इसको लेकर तकनीकी विशेषज्ञों की टीम लगातार काम और शोध कर रही है। विशेषज्ञों को लगा होगा कि और फाउंडेशन बनाकर सभी का परीक्षण कराया जाए जिसके लिए चार कुओं के नीचे फाउंडेशन बनाने की कवायद की जा रही है।             


विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

तेलंगाना। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में दो दिन बाद आंशिक बादल छाने के साथ साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम ब्यूरो ने अगले दो दिनों के लिए ‘ग्रीन’ और बाद वाले दो के लिए ‘यलो’ अलर्ट जारी किया है। दक्षिण पश्चिम मानसून जोकि 25 जून को दिल्ली आया था उसे लंबे समय तक टिकने के बाद अक्टूबर में जाने की संभावना है। वहीं, दक्षिण भारत के राज्य में अभी भी भारी बारिश हो रही है।


आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज 


दक्षिण भारत के राज्यों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश हुई।मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जोकि आने वाले दो-तीन दिनों में पूरे तेलंगाना समेत मध्य भारत की ओर बढ़ेगा। इसके मुताबिक, कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में पिछले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने सोमवार को तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में काफी व्यापक वर्षा का पूर्वानुमान जताया है।           


अमेरिकी अखबार का झूठ सामने आया

नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर हालात तनावपूर्ण हैं और स्थिति युद्ध तक की आ गई है। चीन लगातार कई तरह के हथकंडे अपना रहा है। इस बीच चीन के नापाक इरादों का एक और खुलासा हुआ है। चीन कुछ कंपनियों के द्वारा भारत में जासूसी करवा रहा है, इसके तहत प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक, मुख्यमंत्री से लेकर सेना के अफसर तक और बड़े अफसरों से लेकर बिजनेसमैन तक हर कोई उसके निशाने पर है। ऐसे वक्त में जब भारत ने कई चीनी कंपनियों पर बैन लगाया और हालात तनावभरे हैं, तब इस तरह का खुलासा चौंकाने वाला है।


अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि चाइनीज कंपनी शेनज़ेन भारत में करीब दस हजार लोगों की निगरानी करती है। इस कंपनी का चीन की सरकार और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से सीधा संबंध है। इस चीनी कंपनी की करीब दस हजार भारतीयों पर नजर है, जिसमें प्रधानमंत्री से लेकर एक मेयर तक शामिल है।               


युवक ने आवारा कुत्ते को नदी में फेंका

भोपाल। श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन ने रविवार को एक स्ट्रीट डॉग को झील में फेंकने की घटना का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक 29 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। कुत्ते को झील में फेंकते हुए उसकी वीडियो वायरल होने पर उसकी गिरफ्तार की मांग उठने लगी थी।


वीडियो क्लिप से पता चलता है कि इसे भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके में बोट क्लब में ऊपरी झील के किनारे खड़ी रेलिंग के पास देर शाम या रात के समय शूट किया गया। वीडियो में वह आदमी कुत्ते को गोद में उठाता है और फिर उसे रेलिंग के पार नदी में बहा देता है। बाद में वह वीडियो के लिए मुस्कुराते हुए दिखाई देता है।


पुलिस को यह पता नहीं है कि वीडियो किसने शूट किया और कुत्ता मरा या जिंदा था। आरोपी के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वीडियो पुराना था। आरोपी की पहचान भोपाल शहर के टीला जमालपुरा इलाके में रहने वाले सलमान खान के रूप में की गई और उसका जानवरों के खिलाफ हिंसा का इतिहास रहा है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 429 (किसी भी जानवर को मारना, जहर देना) के तहत रविवार शाम को उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई और प्रिवेंशन की संबंधित धाराओं श्यामला हिल्स की रहने वाली सुनीता जोशी द्वारा दर्ज कराई गई।


भोपाल के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) इरशाद वली ने कहा, “वायरल वीडियो में आदमी को ऊपरी झील में एक स्ट्रीट डॉग को फेंकते और मुस्कुराते हुए देखा गया था। पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान सलमान खान के रूप में की जो फोटो स्टूडियो में काम करता है। ”डीआईजी ने कहा कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।                 


मृतक संख्या-1136, संक्रमित-48 लाख

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत में कोरोना का आतंक जारी है। देश में पिछले 24 घंटों में 92,071 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 11 सितंबर को रिकॉर्ड 97,570 संक्रमण के मामले दर्ज हुए थे। वहीं 24 घंटे में 1136 लोगों की जान चली गई है। देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 48 लाख पार पहुंच गई है। दुनिया में अभी संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में है। लेकिन हर दिन अमेरिका से कई गुना कोरोना मामले भारत में मिल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 लाख 46 हजार हो गई है। इनमें से 79,722 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 86 हजार हो गई और 37 लाख 80 हजार लोग ठीक हो चुके हैं।संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है।          


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)












 सितंबर 15, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-32 (साल-02)
2. मंगलवार, सितंबर 15, 2020
3. शक-1943, अश्विन, कृृष्ण-पक्ष, श्राद्ध पक्ष, तिथि- त्रयोदसी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:58, सूर्यास्त 06:40 ।


5. न्‍यूनतम तापमान 25+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.। आद्रता के साथ, बरसात की संभावना बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                


(सर्वाधिकार सुरक्षित)   










यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...