डीएम अविनाश कुमार के तेवर सख्त समय से कार्य न करने वालों की खैर नहीं।
रामशरण कटियार
कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर सफाई कमचारी, नायक व मेट के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। डीएम
समस्त सचिव एवं सफाई कर्मचारियों की उपस्थित गांव में सुनिश्चित करायें। अविनाश कुमार
सत्यापन आख्या प्रतिदिन स्थानीय निकाय लिपिक को व्हाट्सअप नम्बर 8009604396 पर उपलब्ध करायें।
हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने समस्त नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में 12 व 13 सितम्बर 2020 को चलाये जाने वाले वृहद विशेष सफाई एवं स्वच्छता। (सेनेटाईजेशन) व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के निरीक्षण हेतु नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये। उक्त दोनो तिथियों में निर्धारित पाली प्रात। 06 से 10 बजे तक तथा अपरान्ह 02 बजे से सायं 06 बजे तक अपने संबंधित नगर पालिका/नगर पंचायत के वार्डो का भ्रमण कर निरीक्षण में देखें कि सभी वार्डो में नाली नालों। खाली प्लाटों एवं जल भराव वाले स्थलों की सफाई, कीटनाशक व एण्टी लार्वा दवाईयों का छिड़काव किया। गया है या नहीं साथ ही सफाई। नायकों, मेटों एवं सफाई कर्मचारियों की उपस्थित सुनिश्चित कराते हुए सत्यापन आख्या प्रतिदिन तय प्रारूप पर स्थानीय निकाय लिपिक को व्हाट्सअप नम्बर 8009604396 पर उपलब्ध करायें।
उन्होने नगरीय निकाय के नामित नोडल अधिकारियों से कहा है कि क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या आती है। तो संबंधित अधिशासी अधिकारी से सम्पर्क करें साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी प्रत्येक ग्राम की सफाई से पहले एवं सफाई के बाद की फोटो एकत्रित कर सायं ब्लाकवार ग्राम की तथा अपर जिलाधिकारी नगर निकायों की वार्डवार सूचना प्रस्तुत करेगें। जिलाधिकारी ने कहा है कि उनके औचक निरीक्षक में किसी भी वार्ड में सफाई। सेनेटाईजेशन एवं पेयजल आपूर्ति आदि कार्य असंतोषजक पाये जाने व शिकायत मिलने पर संबंधित सफाई कमचारी, सफाई नायक तथा मेट के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 12 एवं सायं 04 से 08 बजे तक कंट्रोल रूम में बैठ कर समस्त सचिव एवं सफाई कर्मचारियों की उपस्थित गांव में सुनिश्चित करायें और किसी खण्ड विकास अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र में सफाई से संबंधित कोई समस्या आती है तो जिला पंचायत राज अधिकारी से संपर्क करें तथा जिला पंचायत राज अधिकारी पूर्व की भांति संकलित सूचना प्रत्येक दिन शाम को 09 बजे तक उनके कार्यालय में उपलब्ध करायें।
रिकवरी रेट 78.80 प्रतिशत रहा तथा 89507 लोगों का सैम्पल कलेक्शन हुआ:- जिलाधिकारी
हरदोई। जिलाधिकारी अविनाशक कुमार के निर्देश पर विगत 11 सितम्बर को इण्टीग्रेटेड एकीकृत कोविड एण्ड कमाण्ड कण्ट्रोल रूम में आहूत बैठक में नगर मजिस्टेªट जंग बहादुर यादव ने नोडल अधिकारियों से कहा कि कोरोना से संक्रमित मिलने वालो की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल उन्हें एल-1 अस्पताल में भर्ती कराये और संक्रमित व्यक्ति के परिवार सहित उसके संपर्क में आने वाले लोगों को चिहिंत कर कोरोना जांच कराये तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क लगाने का सख्ती से पालन करायें तथा एल-1 व एल-2 अस्पताल में पर्याप्त पीपी किट, मास्क, हेड कवर, चादर, सेनेटाइज आदि की उपलब्धता बनायें रखें।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 11 सितम्बर 2020 की सायं बजे तक की उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार जनपद में कुल पॉजिटिव केस 3393 है, जिसमें से वर्तमान में 765 एक्टिव केस है। पॉजिटिव रेट 3.7 प्रतिशत तथा रिकवरी रेट 78.80 प्रतिशत रहा तथा 89507 सैम्पल कलेक्शन हुआ और अब तक सभी कोविड-19 हास्पिटल से 1410 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया है तथा 1165 मरीजों का होम आईसोलेशन पूर्ण हो चुका है।
उन्होने बताया है कि 11 सितम्बर को 497 सर्विलांस टीमों द्वारा 15591 घरों में 79739 व्यक्तियों की जॉच की गयी तथा 95 एसएआरआई/वनएलआई लक्षण वाले व्यक्ति पाएं गए जिनकी सैम्पलिंग करवाने के निर्देश दिये गये और वर्तमान में 191 हॉटस्पाट बनाये गये है। होम आइसोलेटड 281 तथा कोविड हास्पिटल के 95 मरीजों से एकीकृत कोविड एण्ड कण्ट्रोलरूम में तैनात अर्श काउण्सलर्स द्वारा काउंसलिंग की गयी तथा मरीजों का उत्साहवर्धन करने के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में उचित परामर्श एवं सलाह दी गयी।