रविवार, 13 सितंबर 2020

तकिया में भीषण हादसा मौके पर 1 की मौत

फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के अंतर्गत तकिया में भीषण हादसा मौके पर मौत।
रामशरण कटियार/मोहम्मद जफर


फतेहपुर। 84 थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह एक ट्रक नंबर पी बी 23/टी 3397 ने मोटरसाइकिल चालक सप्पू पुत्र मसुददीन निवासी मियागंज को पीछे से बाइक में टक्कर मार दी।


जिससे घटनास्थल पर मोटरसाइकिल चालक की दर्द नाक मौत हो गई। जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी मिली तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया। जिसको सूझबूझ से काम लेते हुए जनता को समझाने के लिए अहम भूमिका आसीवन थाना प्रभारी राजेश सिंह के साथ-साथ तहसील सफीपुर उप जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने आकर लोगों को समझाया और परिवार की आर्थिक सहायता के लिए दैवी आपदा कोष से ₹5 लाख की सहायता राशि प्रदान करने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया गया।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।                   


89705 लोगों का सैंपल कलेक्शनः हरदोई

 डीएम अविनाश कुमार के तेवर सख्त समय से कार्य न करने वालों की खैर नहीं।
 रामशरण कटियार 


कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर सफाई कमचारी, नायक व मेट के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। डीएम


समस्त सचिव एवं सफाई कर्मचारियों की उपस्थित गांव में सुनिश्चित करायें। अविनाश कुमार


सत्यापन आख्या प्रतिदिन स्थानीय निकाय लिपिक को व्हाट्सअप नम्बर 8009604396 पर उपलब्ध करायें।


हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने समस्त नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में 12 व 13 सितम्बर 2020 को चलाये जाने वाले वृहद विशेष सफाई एवं स्वच्छता। (सेनेटाईजेशन) व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के निरीक्षण हेतु नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये। उक्त दोनो तिथियों में निर्धारित पाली प्रात। 06 से 10 बजे तक तथा अपरान्ह 02 बजे से सायं 06 बजे तक अपने संबंधित नगर पालिका/नगर पंचायत के वार्डो का भ्रमण कर निरीक्षण में देखें कि सभी वार्डो में नाली नालों। खाली प्लाटों एवं जल भराव वाले स्थलों की सफाई, कीटनाशक व एण्टी लार्वा दवाईयों का छिड़काव किया। गया है या नहीं साथ ही सफाई। नायकों, मेटों एवं सफाई कर्मचारियों की उपस्थित सुनिश्चित कराते हुए सत्यापन आख्या प्रतिदिन तय प्रारूप पर स्थानीय निकाय लिपिक को व्हाट्सअप नम्बर 8009604396 पर उपलब्ध करायें।
उन्होने नगरीय निकाय के नामित नोडल अधिकारियों से कहा है कि क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या आती है। तो संबंधित अधिशासी अधिकारी से सम्पर्क करें साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी प्रत्येक ग्राम की सफाई से पहले एवं सफाई के बाद की फोटो एकत्रित कर सायं ब्लाकवार ग्राम की तथा अपर जिलाधिकारी नगर निकायों की वार्डवार सूचना प्रस्तुत करेगें। जिलाधिकारी ने कहा है कि उनके औचक निरीक्षक में किसी भी वार्ड में सफाई। सेनेटाईजेशन एवं पेयजल आपूर्ति आदि कार्य असंतोषजक पाये जाने व शिकायत मिलने पर संबंधित सफाई कमचारी, सफाई नायक तथा मेट के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 12 एवं सायं 04 से 08 बजे तक कंट्रोल रूम में बैठ कर समस्त सचिव एवं सफाई कर्मचारियों की उपस्थित गांव में सुनिश्चित करायें और किसी खण्ड विकास अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र में सफाई से संबंधित कोई समस्या आती है तो जिला पंचायत राज अधिकारी से संपर्क करें तथा जिला पंचायत राज अधिकारी पूर्व की भांति संकलित सूचना प्रत्येक दिन शाम को 09 बजे तक उनके कार्यालय में उपलब्ध करायें।


रिकवरी रेट 78.80 प्रतिशत रहा तथा 89507 लोगों का सैम्पल कलेक्शन हुआ:- जिलाधिकारी


हरदोई। जिलाधिकारी अविनाशक कुमार के निर्देश पर विगत 11 सितम्बर को इण्टीग्रेटेड एकीकृत कोविड एण्ड कमाण्ड कण्ट्रोल रूम में आहूत बैठक में नगर मजिस्टेªट जंग बहादुर यादव ने नोडल अधिकारियों से कहा कि कोरोना से संक्रमित मिलने वालो की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल उन्हें एल-1 अस्पताल में भर्ती कराये और संक्रमित व्यक्ति के परिवार सहित उसके संपर्क में आने वाले लोगों को चिहिंत कर कोरोना जांच कराये तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क लगाने का सख्ती से पालन करायें तथा एल-1 व एल-2 अस्पताल में पर्याप्त पीपी किट, मास्क, हेड कवर, चादर, सेनेटाइज आदि की उपलब्धता बनायें रखें।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 11 सितम्बर 2020 की सायं बजे तक की उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार जनपद में कुल पॉजिटिव केस 3393 है, जिसमें से वर्तमान में 765 एक्टिव केस है। पॉजिटिव रेट 3.7 प्रतिशत तथा रिकवरी रेट 78.80 प्रतिशत रहा तथा 89507 सैम्पल कलेक्शन हुआ और अब तक सभी कोविड-19 हास्पिटल से 1410 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया है तथा 1165 मरीजों का होम आईसोलेशन पूर्ण हो चुका है।
उन्होने बताया है कि 11 सितम्बर को 497 सर्विलांस टीमों द्वारा 15591 घरों में 79739 व्यक्तियों की जॉच की गयी तथा 95 एसएआरआई/वनएलआई लक्षण वाले व्यक्ति पाएं गए जिनकी सैम्पलिंग करवाने के निर्देश दिये गये और वर्तमान में 191 हॉटस्पाट बनाये गये है। होम आइसोलेटड 281 तथा कोविड हास्पिटल के 95 मरीजों से एकीकृत कोविड एण्ड कण्ट्रोलरूम में तैनात अर्श काउण्सलर्स द्वारा काउंसलिंग की गयी तथा मरीजों का उत्साहवर्धन करने के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में उचित परामर्श एवं सलाह दी गयी।


मुख्य आरक्षी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कानपुर नगर घाटमपुर के मुख्य आरक्षी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत।


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। अतरसुईया थाना क्षेत्र के कोफ्त गिरां टोला में शनिवार को एक मुख्य आरक्षी की संदिग्ध परिस्थित में तबियत बिगड़ गई। परिवार के लोग उन्हे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


आपको बताते चलें कि कानपुर नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के जाहगीराबाद गांव निवासी अरूण कुमार तिवारी उर्फ रवि तिवारी 57 पुत्र लक्ष्मीकान्त तिवारी प्रयागराज के कचहरी मालखाने में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात रहते हुए अतरसुईया थाना क्षेत्र के कोफ्ता गिरां टोला में पत्नी गीता तिवारी एक पुत्र और दो पुत्रियों के साथ रहते थे। बताया जाता है कि शनिवार के सुबह ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे थे कि अचानक उनकी तबियत बिगड़ी तो परिवार के लोग उन्हे लेकर अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी।                


उन्नावः नए कप्तान ने संभाली बागडोर

उन्नाव में नए कप्तान ने संभाली बागडोर मौजूद रहे एएसपी धवल जयसवाल
 रामशरण कटियार


उन्नाव। नवांगतुक कप्तान वर्ष 2008 बैच के आईपीएस सुरेश आनंद कुलकर्णी ने कार्य भार आज ग्रहण कर लिया। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक धूल जायसवाल के साथ पुलिस लाइन सभागार पहुंच पत्रकारों से भेट कर वार्ता की और उन्होंने कहा कि कोरोना का समय चल रहा है फिर भी कानुन व्यवस्था का पालन कराया जाएंगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस धवन जायसवाल भी। पुलिस अधीक्षक के साथ मौजूद रहे ।                  


पॉलिथीन प्रयोग, एसडीएम ने जुर्माना लगाया

उप जिलाधिकारी भोगनीपुर द्वारा पुखरायां कस्बे में पॉलीथिन प्लास्टिक पाए जाने पर लगाया गया जुर्माना


 रचित तिवारी


कानपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद के निर्देशन में उप जिलाधिकारी भोगनीपुर दीपावली भार्गव द्वारा पुखरायां कस्बे में प्लास्टिक व पॉलीथिन पर पुलिस फोर्स के साथ दुकानों में निरीक्षण किया गया तथा प्लास्टिक का पॉलिथीन पाए जाने पर जुर्माना व कब्जे में लिया गया कोरोना वायरस के चलते कस्बे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया व लोगों को मार्क्स लगाने के लिए प्रेरित किया गया। तथा जो लोग मार्क्स नहीं लगाया। पाए गए उन पर जुर्माना लगाया गया व उन्हें निशुल्क मार्क्स उपलब्ध कराए गए तथा तथा। अमरौधा में बियर ठेका मंदिर के पास होने की शिकायत पर मौके पर निरीक्षण किया गया जो मंदिर से 75 मीटर से भी कम थी। ठेका वहां से हटाने की कार्रवाई की गई तथा जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। वही चंदापुर में मेडिकल टीम द्वारा कोरोना सेम्पल में हो रही बाधाओं के चलते पुलिस बल की मदद से सैंपलिंग का कार्य कराया गया।                           


अलीगढ़ डीएम की शिकायत के मांगे सबूत

शासन ने डीएम अलीगढ अपशब्द मामले में साक्ष्य माँगा  
 अलीगढ़। डीएम अलीगढ चंद्रभूषण सिंह द्वारा अलीगढ के प्रभारी सीएमएस डॉ वीके गुप्ता के साथ हुई बातचीत अपशब्दों का प्रयोग करने पर उनके खिलाफ की गयी शिकायत पर शासन ने शिकायतकर्ता एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर से साक्ष्य मांगे हैं। बातचीत के वायरल हुए ऑडियो में डीएम अलीगढ चंद्रभूषण सिंह द्वारा प्रभारी सीएमएस डॉ गुप्ता को पचास जूते मारूँगा, बेवकूफ जैसे शब्दों के साथ ही गंदे शब्दों का प्रयोग भी किया गया है।
नूतन ने अपनी शिकायत में कहा था कि किसी भी आईएएस अफसर से ऐसी भाषा एवं शब्दों की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। यह अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमावली के खिलाफ है तथा स्पष्ट प्रशासनिक कदाचार है।
प्रवीण कुमार सिंह, अनुसचिव, नियुक्ति अनुभाग-5 ने नूतन को शपथपत्र के जरिये शिकायत की पुष्टि करने तथा शिकायतों को सिद्ध करने के लिए समुचित साक्ष्य देने को कहा है।


इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले चार नए जज

इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले 4 नए जज, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की नियुक्ति


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चार अपर न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही इनकी नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी।


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट से एक बड़ी खबर आई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट को चार नए जज मिले हैं। संजय कुमार पचौरी, सुभाष चंद्र शर्मा, सुभाष चंद और सरोज यादव एडीशनल जज बने हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चार अपर न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। भारत सरकार के संयुक्त सचिव राजिंदर कश्यप ने इसे लेकर अधिसूचना जारी की है। नए नियुक्त होने वाले न्यायमूर्ति न्यायिक सेवा कैडर के हैं। दो सालों के लिए यह नियुक्ति की गई है। कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही इनकी नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...