रविवार, 13 सितंबर 2020

दुनिया में मृतक संख्या-9,18,000 पहुंची

दुनियाभर में दो करोड़ 86 लाख से ऊपर पहुंची संक्रमितों की संख्या


हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। वैश्विक कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या दो करोड़ 86 लाख (28.6 मिलियन) से ऊपर चली गई है, जबकि जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, रविवार की सुबह तक 9,18,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फोर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार विश्व में कुल मामलों की संख्या 2,86,50,588 हो गई है और मृत्यु दर बढ़कर 918,796 तक पहुंच गई है। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक सबसे ज्यादा केस अमेरिका में दर्ज किए गए हैं और इसके भारत का नंबर है।             


मावा फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 20 घायल

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
प्रवीण कुमार (रिपोर्टर पिलखुआ)
अवैध रूप से मावा बनानें की फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 20 घायल


हापुड़। क्षेत्र में अवैध रुप से चल रही एक मावा फैक्टी में बड़े पैमानें पर मावा बनाते भट्टी का बोरल फटनें से वहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। जिससे लगभग 20 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलनें पर सैकड़ों ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया । जानकारी के अनुसार थाना हाफिजपुर के गांव बड़ौदा सिहानी में एक मकान में अवैध रूप से एक मावा फैक्ट्री लगी हुई हैं, जिसमें बड़े पैमाने पर मावा बनानें का कार्य किया जाता हैं।आज तड़के फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर मावा बनानें का कार्य चल रहा था, तभी भट्टी का वायरल फटनें से मकान के परखच्चे उड़ गए और उसमें काम कर रहे 20 लोग घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।


सघन चेकिंग अभियान से मची अफरा-तफरी

अतुल त्यागी
मुकेश सैनी
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चोपला पर चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने चलाया सघन चेकिंग अभियान। टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों ओके काटे चालान  तीन सवारी और बिना सीट बेल्ट और बिना मास्क  चलने वालों को समझाया की कार या बाइक पर बिना मास्क लगाए  बाहर ना निकले और लोगों को हिदायत भी दी की जो भी कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। दर्जनों वाहनों के काटे चालान चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में मची अफरा-तफरी।               


चीन का मुकाबला करने के लिए ठिकाना

नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत और चीन के बीच लद्दाख स्थित एलएसी पर तनाव जारी है। माना जा रहा है कि चीन भारत को उत्तरी हिस्से के साथ-साथ, पूर्वी हिस्से में भी घेर सकता है। अब ऐसी स्थिति से निपटने के लिए उत्तराखंड में भी एक सैन्य ठिकाना बनाए जाने पर विचार चल रहा है। भारतीय वायुसेना ने इसके लिए सरकार से जमीन की मांग की है। सेंट्रल एयर कमांड चीफ, एयर मार्शल राजेश कुमार इस सिलसिले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिले हैं और सीमा सुरक्षा बढ़ाने के लिए जमीन की मांग की है।


एयर मार्शल ने सीएम रावत से एयर डिफेंस रडार और पहाड़ी इलाकों में लैंडिग के लिए ग्राउंड मुहैया कराने के लिए भी कहा है, जो कि कूटनीतिक तौर पर काफी अहम होगा। उन्होंने कहा कि चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में ये सुविधाएं होने से देश के पूर्वोत्तर इलाके की सुरक्षा में वायुसेना को काफी मदद मिलेगी। बता दें कि उत्तराखंड की सीमाएं चीन और नेपाल से मिलती हैं।             


अमेरिका में मृतकों का आंकड़ा- 2 लाख

वाशिंगटन डीसी। कोरोना महामारी का आतंक जारी है। दुनिया में अमेरिका, भारत और ब्राजील कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। लेकिन इनमें से अमेरिका-ब्राजील में अब कोरोना संक्रमण का फैलाव थमता नजर आ रहा है। वहीं भारत में कोरोना के मामले और मौत की संख्या का रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ना जारी है।


पिछले 24 घंटे में अमेरिका, भारत और ब्राजील में क्रमश: 39282, 94409 और 31880 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 707, 1108 और 800 मौत हुई हैं। हर दिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहा है। ये आंकड़ा कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर से लिया गया है।         


बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 4 की मौत

राणा ओबरॉय


अंबाला। अंबाला में आज सुबह जल्दी ही एक हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह जल्दी हुआ। जब एक बस ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद चारों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अंबाला के जग्गी सिटी सेंटर के पास सुबह जल्दी ही आगे जा रहे ऑटो को पीछे से बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार दो महिलाओं, एक बच्चे और एक पुरुष की मौत हो गई। जबकि हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घटना के मिली जानकारी में बताया गया कि सभी लोग पंजाब के खरड़ से यूपी के बरेली अपने घर जा रहे थे। रास्ते में ही हादसा हो गया। सभी लोग पंजाब में मजदूरी का काम करते हैं। मृतकों की पहचान कविता (24 वर्षीय) राम अवतार (29 वर्षीय) साबरी (24 वर्षीय) और दो साल का बच्ची के रुप में हुई है। घटना के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद लोगों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चार को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन का इलाज चल रहा है।                   


विद्युतीकरण के लिए करोड़ों का निवेश किया

विद्युत मंत्रालय ने पिछले 3-4 वर्षों में बिहार में विद्युतीकरण के लिए 11,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है:  आर.के. सिंह।


पटना। विद्युत मंत्री श्री आर के सिंह ने बिहार में एनटीपीसी की सामुदायिक पहल से जुड़ी योजनाओं का उद्घाटन किया।
श्री आर के सिंह ने औरंगाबाद के नबीनगर में 3 किमी लंबी मेह-इंद्रपुरी बैराज सड़क का उद्घाटन किया; इससे सड़क मार्ग से पटना की दूरी 12 किलोमीटर कम हो जाएगी
श्री सिंह ने निकटवर्ती गांवों में 13,500 ग्रामीणों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से 62 लाख रुपए की लागत से बनाए गए दो सामुदायिक भवनों का उद्घाटन किया।
इसके अलावा उन्होंने बहुउद्देशीय प्रमुख प्रवेश द्वार का भी उद्घाटन किया गया है, जो संयंत्र में आने जाने वाले आगंतुकों पर कड़ी नजर रखेगा।
केंद्रीय विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री श्री आर के सिंह ने आज एनटीपीसी द्वारा बिहार में अपने बाढ़ (1320 मेगावाट क्षमता), नबीनगर पावर जनरेशन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एनपीजीसीएल, नबीनगर (660 मेगावाट क्षमता) और कांटी बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड, कांटी (610 मेगावाट क्षमता) वाले संयंत्र परिसरों के आसपास विकसित की गई कई सामुदायिक सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया। 
श्री सिंह ने एनटीपीसी के बाढ़ स्थित संयंत्र परिसर के पास स्थित दो सामुदायिक केंद्रों-सहरी और सहनौरा का, नबीनगर में 3 किलोमीटर लंबी मेह- इंद्रपुरी बैराज सड़क का और औरंगाबाद के कांटी स्थित एनटीपीसी के बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड के बहुउद्देश्यी प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया। इन बुनियादी ढांचों के निर्माण से स्थानीय लोगों के लिए जीवन सुविधाजनक हो जाएगा और संपर्क सुविधाएं बेहतर हो जाएंगी जिससे यात्रा के समय में भी बचत होगी।
पटना से इन जन सुविधाओं का उद्घाटन करते हुए श्री सिंह ने कहा कि विद्युत मंत्रालय ने पिछले 3-4 वर्षों में बिहार में विद्युतीकरण के लिए 11,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जिसमें आज दिखाई दे रहीं सबस्टेशन, ट्रांसमिशन और ग्रामीण विद्युतीकरण की परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी ने राष्ट्र निर्माण के संदर्भ में किए गए हर निवेश पर अच्छा रिर्टन दिया है। श्री सिंह ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में कोयले और रेलवे माल ढुलाई की लागत में 40 प्रतिशत की वृद्धि हो जाने के बावजूद एनटीपीसी की बेहतरीन कार्यदक्षता की बदौलत ही बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी को 12 प्रतिशत तक सीमित रखा जा सका है।
श्री आर के सिंह ने आगे कहा कि "संगठन ने 257.5 करोड़ रुपये दिए हैं जो कि पीएम केयर फंड को प्रदान की गई किसी भी विद्युत पीएसयू में सबसे ज्यादा है। इसने एम्स पटना को 12 करोड़ रुपये से ज्यादा प्रदान किए हैं। एनटीपीसी बिजली उत्पादन के अन्य तरीकों के लिए अपने पोर्टफोलियो में बदलाव कर रहा है और हमारे पास इसको वास्तविक रूप में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में तब्दील करने का एक दृष्टिकोण है। एनटीपीसी को ओडिशा में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण करने की जिम्मेदारी भी प्रदान की गई थी, जिसे एनटीपीसी ने समय सीमा से पहले ही पूरा कर लिया।”
आज शुरू की गई इन सुविधाओं और अवसंरचनाओं के निर्माण से स्थानीय लोगों का जीवन आसान हो जाएगा, अभिगमन में सुधार होगा और यात्रा में लगने वाले समय में कमी आयेगी।
उद्घाटन समारोह में औरंगाबाद के सांसद, श्री सुशील कुमार सिंह, बाढ़ के विधायक, श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, कांटी के विधायक, श्री अशोक कुमार चौधरी, नबीनगर के विधायक, श्री वीरेंद्र कुमार सिंह के साथ-साथ एनटीपीसी के सीएमडी, श्री गुरदीप सिंह, बिहार के ऊर्जा मंत्रालय, एनटीपीसी और बिहार प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर बोलते हुए औरंगाबाद के सांसद श्री सुशील कुमार सिंह ने कहा कि “मैं एनटीपीसी द्वारा सीएसआर और बिजली उत्पादन के प्रयासों के लिए उसके प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। आज, बिजली एक विलासिता नहीं बल्कि एक आवश्यकता है। यहां तक कि स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं भी बिजली पर निर्भर है। हमें यह जानकर गर्व महसूस हो रहा है कि बिहार जल्द ही 10,000 मेगावाट बिजली उत्पन्न करेगा।”
बाढ़ के विधायक, श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि एनटीपीसी द्वारा दो आकर्षक सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जा रहा है जो इस क्षेत्र के विकास में योगदान देंगें। विद्युत मंत्री के मार्गदर्शन में आज हमारे क्षेत्र में 24X7 बिजली प्राप्त हो रही है।”
नबीनगर के माननीय विधायक श्री वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, “एनटीपीसी की ये सीएसआर पहल बिहार के लिए सरकार के दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करती है। ये सड़क राष्ट्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि ये सड़क पटना के लिए यात्रा को सुविधाजनक बना देगी।”
कांटी के माननीय विधायक श्री अशोक कुमार चौधरी ने कहा, “एनटीपीसी कांटी में मल्टीफंक्शनल मेन गेट कॉम्प्लेक्स का निर्माण यहां के लोगों के लिए अपार खुशी का कारण है। इसने पूर्वी बिहार में कांटी क्षेत्र की प्रतिष्ठा बढ़ा दी है।"
एनटीपीसी के सीएमडी श्री गुरदीप सिंह ने इस अवसर पर कहा, “श्री आर के सिंह जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में एनटीपीसी की तरक्की ने बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 62,910 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता में से वर्तमान में एनटीपीसी की बिहार में 6,150 मेगावाट की क्षमता है। इसके अलावा 3800 मेगावाट क्षमता पाइपलाइन में है। हम बिहार के विकास के लिए विभिन्न सीएसआर पहल करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं और ऐसी महत्वपूर्ण पहलों के लिए हम यहां एकत्र हुए हैं।”
सीएसआर पहल के तहत बाढ़ एनटीपीसी ने निकटवर्ती गांवों में 13,500 ग्रामीणों की मदद करने के लिए 62 लाख रुपये में दो सामुदायिक भवनों का निर्माण किया है।
इस उद्घाटन समारोह के दौरान सहनौरा और सहरी (बाढ़) में सामुदायिक केंद्र, मेह-इंद्रपुरी बराज रोड (नबीनगर), कांटी बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड (केबीयूएनएल), मेन गेट कॉम्प्लेक्स (कांटी) में मरम्मत कार्य पर फिल्में हितधारकों को दिखाई गईं।
कुल 62.9 गीगावाट की स्थापित क्षमता के साथ एनटीपीसी समूह के पास 70 पावर स्टेशन हैं जिनमें 24 कोयला, 7 संयुक्त चक्र गैस/तरल ईंधन, 1 हाइड्रो, 13 नवीकरण ऊर्जा के और साथ ही साथ 25 सहायक और जेवी पावर स्टेशन शामिल हैं। इस समूह के पास 20 गीगावाट क्षमता निर्माणाधीन है, जिसमें से 5 गीगावाट में नवीकरण ऊर्जा क्षमता शामिल है।               


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...