रविवार, 13 सितंबर 2020

देश का पहला कोविड टेस्ट वाला एयरपोर्ट

IGI बना देश का पहला कोविड टेस्ट सुविधा वाला एयरपोर्ट, 6 घंटे में मिलेगा रिज़ल्ट  


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयर पोर्ट पर आज से सभी इंटरनेशनल पैसेंजर के लिए कोविड-टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। इसका रिज़ल्ट भी 4 से 6 घंटे में आ जाएगा। शनिवार को कुछ अन्तर्राष्ट्रीय यात्रियों का टेस्ट कर नई लगी मशीनों से रिज़ल्ट देखा गया पर आज से ये सभी उन अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा जिन्हें आगे की कनेक्टिंग फ़्लाइट लेनी है।


प्रतिदिन 15000 यात्रियों का कोविड टेस्ट कर सकने की है क्षमता


इंटरनेशनल पैसेंजर के आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए दिल्ली के इंदिरगांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर लैब बनाई गई है। यहां पर कोविड टेस्ट की सुविधा दे रही कम्पनी जेने स्ट्रिंग के चीफ़ आपरेटिंग ऑफ़िसर चेतन कोहली ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि इस लैब में एक दिन में 3000 यात्रियों का कोविड टेस्ट किया जा सकता है। आने वाले समय में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर ये क्षमता 15000 यात्रियों तक की जा सकती है। इस लैब की ख़ासियत ये है कि इससे टेस्ट रिज़ल्ट 4 से 6 घंटे में ही आ जाता है।


कैसे मिलेगी क्वारंटीन से निजात


अभी तक नियम के अनुसार कोई भी अन्तर्राष्ट्रीय पैसेंजर जिसे दिल्ली एयरपोर्ट से कनेक्टिंग फ़्लाइट ले कर आगे की यात्रा करनी हो। उसे कोविड-19 टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर न आने पर 7 दिन के इंस्टिट्यूशन क्वारंटीन में भेज दिया जाता था। लेकिन अब टेस्ट की सुविधा और लैब से जल्द मिलने वाले रिज़ल्ट के कारण कोविड नेगेटिव यात्रियों को क्वारंटीन से निजात मिल सकेगी और वो नेगेटिव रिज़ल्ट के बाद अपनी आगे की यात्रा कर सकेंगे।


सिर्फ़ कनेक्टिंग फ़्लाइट वाले यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा


दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियर ने बताया कि ये सुविधा सिर्फ़ कनेक्टिंग फ़्लाइट वाले इंटरनेशनल यात्रियों के लिए है। दिल्ली आने वाले या दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर आ कर दिल्ली में ही रहने वाले यात्रियों को अभी क्वारंटीन से छूट नहीं दी गई है। लेकिन जल्द ही दिल्ली सरकार ये छूट दे सकती है। हालांकि वो अन्तर्राष्ट्रीय यात्री जिन्हें कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के बाद किसी अन्य साधन से सीधे दिल्ली के बाहर जाना है वो जा सकेंगे।


5000 रूपए में होगा कोविड टेस्ट


कोविड टेस्ट की इस सुविधा से यात्रियों के 7 दिन बचेंगे लेकिन इसके बदले उन्हें कोविड टेस्ट के लिए 5000 रूपए का भुगतान करना होगा। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पर अन्तर्राष्ट्रीय पैसेंजर को एक ख़ास गलियारे से स्पेशल लाउंज की ओर ले जाते हैं। रास्ते में हेल्प डेस्क, फ़ीस काउंटर, डेटा काउंटर और स्वॉब कलेक्शन काउंटर बनाया गया है। इन सभी से गुज़र कर यात्रियों को क़रीब 6 घंटे इस लाउंज में रहना होगा। इसके लिए यहां सोशल डिस्टेंसिंग और यात्रियों के खाने पीने और सैनेटाईजेशन की सारी व्यवस्थाएं की गई हैं।              


भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर लटकी तलवार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स की नीति पर काम कर रही है। जिसके तहत अब भ्रष्ट पुलिसवालों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की कार्रवाई शुरू की हैं। डीजीपी मुख्यालय ने पुलिस की सभी इकाइयों के प्रमुखों, सभी आईजी रेंज और एडीजी जोन को ऐसे नाकारा पुलिसवालों की सूची भेजने के लिए पत्र लिखा है। पत्र में 31 मार्च 2020 को 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग कराए जाने निर्देश दिए गए है। वहीं सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसकर्मियों की होगी अनिवार्य सेवानिवृत्त देने के लिए स्क्रीनिंग। उधर, योगी सरकार की इस बड़ी कार्रवाई के बाद यूपी पुलिस में भृष्ट पुलिस कर्मचारियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। उन पुलिसवालों की छंटनी की जाएगी, जो 31 मार्च 2020 को 50 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं।


वैक्सीनः भारतीय ड्रग फर्म ने दिया बड़ा बयान

लंदन/ मास्को/ नई दिल्ली। आक्सफोर्ड विवि और दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका के संयुक्त प्रयास से विकसित वैक्सीन का ट्रायल फिर से शुरू कर दिया गया है। दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने शनिवार को कहा कि ब्रिटिश रेग्युलेटर से हरी झंडी मिलने के बाद इसने कोविड-19 वैक्सीन का मानव परीक्षण एक बार फिर शुरू कर दिया है। ब्रिटेन के दवा एवं स्वास्थ्य नियामक प्राधिकरण (एमएचआरए) द्वारा ट्रायल को सुरक्षित बताए जाने के बाद इसे फिर से शुरू करने को हरी झंडी दे दी गई। उल्लेखनीय है इस वैक्सीन के ट्रायल में शामिल एक वालंटियर में गंभीर लक्षण पैदा होने पर कुछ दिनों के लिए परीक्षण रोक दिए गए थे।


कंपनी ने एक बयान में कहा, ”एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड कोरोना वायरस वैक्सीन  AZD1222 का क्लीनिकल ट्रायल ब्रिटेन में एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। मेडिसिन हेल्थ रेग्युलेटरी अथॉरिटी (MHRA) ने इसके सेफ होने की पुष्टि की है।” हालांकि, भारत में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के ट्रायल में किसी भी वॉलंटियर पर इसका प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है। दूसरे फेज के ट्रायल में 100 से ज्यादा वॉलंटियर्स को वैक्सीन दी गई थी, लेकिन एक हफ्ता पूरा हो जाने के बाद भी इनपर कोई गलत रिएक्शन नहीं देखा गया है।           


कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव की तैयारी

सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी बनने के साथ ही कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू


नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी का गठन करने के साथ ही नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई। पार्टी महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा,“संगठन में बदलाव एक निरंतर प्रक्रिया का हिस्सा है। कांग्रेस कार्यसमिति के सभी सदस्यों में किसी का कोई गतिरोध नहीं, एक स्वर में ये निर्णय किया गया कि सोनिया गांधी सब संगठनात्मक बदलाव नए सिरे से करें, उसके आधार पर सोनिया जी ने ये बदलाव किए।”


उन्होंने कहा, “बहुत सारे नए लोगों को मौका मिला है, बहुत सारे पार्टी के पुराने लोगों को मौका मिला है। बहुत सारे साथी जो पहले से चले आ रहे थे। वो और ज्यादा बल से पार्टी की, संगठन की सेवा करते रहें। मुझे लगता है कि हर बदलाव को एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया के तहत देखने की आवश्यकता है।             


महिला समूह को रोजगार के लिए सम्मेलन

पंजाब नेशनल बैक का एक सराहनीय कदम महिला समूहों को रोजगार मुहैया कराने के लिए समेलन


घरघोड़ा। महिला समूहों को रोजगार मुहैया कराने तथा क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार मिलने हेतु एवम बैंकिग की जानकारी को लेकर पंजाब नेशनल बैंक की अनूठी पहल की जा रही है ताकि आम से खास लोगो तक बैंक का लाभ मिल सके इसी क्रम में पंजाब नेशनल बैंक शाखा कंचनपुर के प्रबंधक संदीप नागदेव द्वारा ग्राम पंचायत घरघोड़ी में फ़ील्ड विजिट किया गया एनआरएलएम के तहत् ऋण लेने वाले दो स्व सहायता समूहों (मा काली और जय लक्ष्मी) के रजिस्टर का अवलोकन किया साथ ही! उनके ऋण लेने के उद्देश्य, ऋण किश्त राशि की अदायगी के विषय पर चर्चा की
समूहों के ऋण खाते में पैन कार्ड के स्थान पर व्यक्तिगत आईडी प्रूफ के द्वारा ऋण खाता खोलने का मार्गदर्शन उनके द्वारा दिया गया शासकीय योजनान्तर्गत विभिन्न सामूहिक और व्यक्तिगत ऋण जैसे मुद्रा ऋण, अंत्याव्यवसा य अन्तोदय ऋण, खादी ग्रामोद्योग ऋण और उनके ब्याज के विषय में जानकारी दिया गया समस्त बीमा संबंधित योजनाओं पर सक्रिय महिलाओं और ग्राम की महिलाओं ने प्रबंधक सर से प्रश्न पूछे और जानकारी साझा किया बैठक पर सक्रिय महिलाएं पुष्पा पटेल एफएलसी आरपी उमा गोस्वामी उपस्थित थीं निश्चित ही इस पहल से लोगो को बैंक से जुड़ने व लाभ लेने में आसानी होगी!                 


इंडियन टीम खिताब जीतने में सफल रहेगी

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा है कि वह आशा करते हैं कि इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीतने में सफल रहेगी। पीटरसन हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच संपन्न टी-20 श्रृंखला में कमेंट्री कर रहे थे और अब वह आईपीएल में कमेंट्री करते नजर आएंगे।


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और इस पोस्ट को कैप्शन दिया: “यूके के जैव सुरक्षित वातावरण से निकलकर दुबई के जैव सुरक्षित वातावरण तक, क्रिकेट की वापसी से मैं बहुत खुश हूं और हमेशा आईपीएल में काम करने को लेकर बहुत उत्साहित रहता हूं। कौन जीत रहा है? आशा है इस बार दिल्ली की टीम आईपीएल खिताब जीतेगी। ” अपने खेल के दिनों के दौरान, पीटरसन ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्व किया था। इस साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं और टीम में रवि अश्विन और अजिंक्या रहाणे भी शामिल हैं।


मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स 19 सितंबर को आईपीएल 2020 के शुरुआती मैच में आमने-सामने होंगे। आईपीएल के मैच यूएई के तीन स्थानों दुबई,शारजाह और अबुधाबी में खेले जाएंगे। दुबई 24, अबू धाबी 20 और शारजाह 12 मैचों की मेजबानी करेगा। प्लेऑफ़ चरणों के लिए तिथियां और स्थान बाद में जारी किए जाएंगे।             


गृहमंत्री शाह की अचानक बिगड़ी तबीयत

नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह को पिछले काफी वक्त से सेहत से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अमित शाह को एक बार फिर से दिल्ली में एम्स में भर्ती करवाया गया है। देर रात 11 बजे गृहमंत्री अमित शाह को एक बार फिर एम्स में भर्ती किया गया है।


पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। हालांकि इलाज के कारण कोरोना निगेटिव पाए जाने के बाद गृहमंत्री अमित शाह को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। वहीं अब अमित शाह को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है। अमित शाह को शनिवार को रात 11 बजे एम्स में भर्ती किया गया है।


वहीं सूत्रों का कहना है कि कोरोना वायरस से उबरने के बाद अमित शाह सांस लेने में समस्या का सामना कर रहे हैं. एम्स के एक सूत्र ने कहा, ‘यह बेहतर होगा कि कुछ वक्त के लिए अमित शाह अस्पताल में रहें, जहां निगरानी में रखकर उनका इलाज हो सके.’ फिलहाल अमित शाह को एम्स में कार्डियो न्यूरो टॉवर में भर्ती कराया गया है.                 


कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...