रविवार, 13 सितंबर 2020

डॉक्टर ने बताई कमी, गिरफ्तारी के आदेश

पॉल ओमेन की रिपोर्ट


गुंटूर। कोविड-19 की समीक्षा के दौरान अप्रत्याशित ढंग से घटी एक घटना में गुंटूर के कलेक्टर सैमुएल आनंद कुमार एक स्वास्थ्य अधिकारी को ले कर अपना आपा खो बैठे और उसके निलंबन व गिरफ्तारी का फरमान जारी कर दिया। डॉक्टर सोमलु नायक नांदेंदाला प्राइमरी हेल्थ सेंटर में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी हैं। यह घटना बृहस्पतिवार १० सितम्बर को नसरोपेट टाउन हॉल में चल रही समीक्षा बैठक में घटी। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।


 एक वरिष्ठ डॉक्टर से बात की जो समीक्षा बैठक में शामिल था। डॉक्टर ने बताया, 'डॉक्टर सोमलु नायक ने प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर में बिस्तरों की कमी को ले कर अपनी चिंता जाहिर की थी। कलेक्टर ने चिंता का जवाब देते हुए कहा कि यह सच नहीं है। कलेक्टर ने यह भी पूछा कि क्या यह चिंता जिला मेडिकल स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष भी प्रदर्शित की गई थी ? बहस इस तरह शुरू हुई। घटनाओं का ये मोड़ ले लेने से हम सभी क्रोधित थे। बात आगे बढ़ती चली गई।' यह भी बताया जा रहा है कि डॉक्टर सोमलु नायक ने कलेक्टर से यह भी कहा कि ज़मीनी स्तर पर डॉक्टर्स के पुरजोर प्रयास करने के बावजूद उनके प्रयासों की सराहना नहीं की जा रही है।


प्रसारित हो रहे वीडियो में कलेक्टर को गुस्से में यह कहते सुना जा सकता है, 'ये क्या बकवास है। ये डॉक्टर कहाँ से है ? इसे ले जाओ और गिरफ्तार कर लो। उसकी हिम्मत कैसे हुई मुझसे यह पूछने की...मैं कौन हूँ ? आपदा प्रबंधन धाराओं के तहत उसे गिरफ्तार कर लो। उसे ले जाओ।' इसके बाद डॉक्टर को फाइल उठा कर ऑडोटोरियम से बाहर जाते हुए देखा जा सकता है। घटनाओं से नाराज़ कलेक्टर ने जिला मेडिकल हेल्थ अधिकारी डॉक्टर जे यास्मिन से डॉक्टर सोमलु नायक को निलंबित करने और नसरोपेट के डीएसपी वीरा रेड्डी को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश जारी कर दिया। .पुलिस अधिकारी डॉक्टर सोमलु नायक को नसरोपेट डीएसपी कार्यालय ले गए और बाद में उन्हें छोड़ दिया।


 गुंटूर की ज़िला मेडिकल हेल्थ अधिकारी डॉक्टर जे यास्मिन से यह जानने के लिए संपर्क किया कि क्या डॉक्टर सोमलु नायक के खिलाफ कुछ कार्रवाई की गई ? उन्होंने कहा, 'अभी तक कोई भी अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई है क्योंकि कलेक्टर कार्यालय से अभी कोई भी निर्देश नहीं आये हैं।' कलेक्टर के वक्तव्य के लिए उनसे भी संपर्क किया लेकिन हमारे फोन कॉल्स का जवाब नहीं दिया गया।


विपक्ष ने इस घटना के लिए सोशल मीडिया में सरकार की खूब आलोचना की। टीडीपी एमएलसी नारा लोकेश ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, 'एक आदिवासी अधिकारी पर यह जगन मोहन रेड्डी सरकार की ज़्यादती है। गुंटूर ज़िले के नसरोपेट में कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान नदेंदला मेडिकल अधिकारी सोमलु नायक इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उसने सवाल उठाया था कि न्यूनतम सुविधाएँ दिए बग़ैर कोरोना केस बढ़ने के लिए उसके जैसे अधिकारियों को क्यों दोषी ठहराया जा रहा है। मैं उसकी निर्दयतापूर्ण गिरफ्तारी की निंदा करता हूँ। सोमलु नायक की तुरंत रिहाई होनी चाहिए।' इस बीच आंध्रा प्रदेश गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने घटना की निंदा की है। एसोसिएशन ने आगाह किया है कि अगर गिरफ्तारी के आदेश वापिस नहीं लिए गए तो वे हड़ताल पर चले जायेंगे। एसोसिएशन ने डॉक्टर नायक द्वारा इंगित की गई कमियों की भी विभागीय जांच कराने की मांग की है।              


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




 प्राधिकृत प्रकाशन विवरण










यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)









 सितंबर 14, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-31 (साल-02)
2. सोमवार, सितंबर 14, 2020
3. शक-1943, अश्विन, कृृष्ण-पक्ष, श्राद्ध पक्ष, तिथि- द्वादशी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:58, सूर्यास्त 06:40 ।


5. न्‍यूनतम तापमान 25+ डी.सै.,अधिकतम-34+ डी.सै.। आद्रता के साथ, बरसात की संभावना बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                   










शनिवार, 12 सितंबर 2020

जब तक दवाई नहीं, ढिलाई नहींः पीएम

जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं: पीएम मोदी।


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देशवासियों को कोरोना से बचे रहने की सलाह दी है। उन्होंने शनिवार को नया मंत्र देते हुए कहा कि ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।’ प्रधानमंत्री मोदी ने दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का मंत्र भी न भूलने की सलाह ही।
प्रधानमंत्री ने कहा, मैं बार-बार कहता हूं। जरूर याद रखिए। मेरी बात आप मानें भी। देखिए, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी, इस मंत्र को भूलना नहीं है। आपका स्वास्थ्य उत्तम रहना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनकर तैयार हुए घरों का उद्घाटन करने के दौरान लोगों को कोरोना से हमेशा सतर्क रहने की सलाह दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दवाई की बात कहकर संदेश दिया कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक लोग अतिरिक्त सावधानियां बरतें।
पीएम मोदी ने आवास योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी साथियों से यही कहूंगा कि ये घर आपके बेहतर भविष्य का नया आधार है। यहां से आप अपने नए जीवन की नई शुरूआत कीजिए। अपने बच्चों को, अपने परिवार को अब आप नई ऊंचाइयों पर लेकर जाइए। आप आगे बढ़ेंगे तो देश भी आगे बढ़ेगा।


विशेषः पुतिन ने छोटे से देश से मांगी माफी

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर वुचिच से माफ़ी मांगी है। रूस ने राष्ट्रपति पुतिन के माफ़ी मांगने की बात की पुष्टि की है।दरअसल, रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरिया ज़खारोवा ने फ़ेसबुक पर राष्ट्रपति वुचिच और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक फ़ोटो पोस्ट की थी जिसके नीचे अभिनेत्री शेरॉन स्टोन की टांगों की तस्वीर लगी थी। अभिनेत्री की टांगों का ये आपत्तिजनक स्क्रीनशॉट फिल्म 'बेसिक इंस्टिक्ट' से लिया गया है जो पहले भी काफ़ी विवादों में रहा था। इस पोस्ट में मरिया ने लिखा था कि ऐसा लग रहा है मानो राष्ट्रपति वुचिच से राष्ट्रपति ट्रंप पूछताछ कर रहे हैं।         


ईरानी हैकरों के निशाने पर अमेरिकी चुनाव

वाशिंगटन डीसी/ मास्को/ बीजिंग/ तेहरान। अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने दावा किया है कि रूस, चीन और ईरान के हैकरों के निशाने पर चुनाव है। उसने कहा कि वे चुनाव से जुड़े लोगों और समूहों की जासूसी करने का प्रयास कर रहे हैं। कंपनी के मुताबिक 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनाव प्रचार को प्रभावित करने में जो रूसी हैकर शामिल थे, वही इस बार भी सक्रिय हो गए हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि विदेशी समूहों ने चुनाव को निशाना बनाने के लिए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन दोनों के चुनाव प्रचार हैकरों की नजर में है।


 200 संगठनों को निशाना बनाया
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि स्ट्रॉन्टियम समूह से संबंधित रूसी हैकरों ने रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े 200 से ज्यादा संगठनों को निशाना बनाया है। स्ट्रॉन्टियम समूह को फैंन्सी बियर के नाम से भी जाना जाता है। यह साइबर हमला करने वाली एक यूनिट है जो कि कथित तौर पर रूसी सेना की खुफिया एजेंसी जीआरयू से जुड़ी हुई है। माइक्रोसॉफ्ट के उपाध्यक्ष टॉम बर्ट ने कहा कि जैसा कि हमलोगों ने 2016 में देखा था, ठीक उससे मिलता-जुलता स्ट्रॉन्टियम ने लोगों के लॉग-इन रिकॉर्ड तक पहुँचने के लिए या उनके अकाउंट को हैक करने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है।


अमेरिका-ब्राजील में कोरोना का कहर टूटा

वाशिंगटन डीसी/ब्रासीलिया। कोरोना वायरस का संकट अब भी दुनियाभर में बना हुआ है।दुनिया के तीन देश अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। भारत में कोरोना के मामले और मौत की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका, भारत और ब्राजील में क्रमश: 46600, 97654 और 44215 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 1094, 1202 और 899 मौत हुई हैं। हर दिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहा है। ये आंकड़ा कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर से लिया गया है।          


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...