रविवार, 13 सितंबर 2020

बजट घाटा, 3,000 के उच्चस्तर पर पहुंचा

वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका का बजट घाटा चालू बजट वर्ष के पहले 11 माह में 3,000 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है। वित्त विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अमेरिका सरकार को कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए बड़ी राशि खर्च करनी पड़ी है, जिससे असर बजट घाटे पर पड़ा है।
कोरोना से अमेरिका में गई लाखों नौकरियां


महामारी की वजह से अमेरिका में लाखों नौकरियां चली गई हैं। चालू बजट वर्ष की अक्टूबर से अगस्त की 11 माह की अवधि में बजट घाटा 3,000 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।इससे पहले 11 माह की अवधि में बजट घाटे का रिकॉर्ड 2009 में बना था। उस समय बजट घाटा 1,370 अरब डॉलर रहा था। यह 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट का दौर था।मौजूदा बजट घाटा पिछले रिकॉर्ड से दोगुना से अधिक हहै।मेरिका का 2020 का बजट वर्ष 30 सितंबर को समाप्त होना है। अमेरिकी कांग्रेस के बजट कार्यालय का अनुमान है कि पूरे बजट वर्ष में बजट घाटा 3,300 अरब डॉलर रहेगा।          


झड़पः चीन के 60 से अधिक सैनिक मारें

बीजिंग/ नई दिल्ली। अपने आर्टिकल में गलवान को लेकर चौंकाने वाली बातें लिखीं हैं। इस आर्टिकल के मुताबिक, 15 जून को गलवान में हुई झड़प में चीन के 60 से ज्यादा सैनिक मारे गए। दुर्भाग्य से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ही भारतीय क्षेत्र में आक्रामक मूव के आर्किटेक्ट थे, लेकिन उनकी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) इसमें फ्लॉप हो गई। पीएलए से ऐसी अपेक्षा नहीं की जा रही थी।


आर्टिकल में कहा गया है कि भारतीय सीमा पर चीन की सेना की विफलता के परिणाम सामने आएंगे। चीनी आर्मी ने शुरुआत में शी जिनपिंग से इस विफलता के बाद फौज में विरोधियों को बाहर करने और वफादारों की भर्ती करने की बात कही है। जाहिर है, बड़े अफसरों पर गाज गिरेगी। सबसे बड़ी बात यह कि विफलता के चलते चीन के आक्रामक शासक जिनपिंग जो कि पार्टी के सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के अध्यक्ष भी हैं और इस नाते पीएलए के लीडर भी, वो भारत के जवानों के खिलाफ एक और आक्रामक कदम उठाने के लिए उत्तेजित होंगे।


जिनपिंग के जनरल सेक्रेटरी बनने के बाद पीएलए की घुसपैठ बढ़ी
दरअसल, मई की शुरुआत में ही लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के दक्षिण में चीन की फौजें आगे बढ़ीं। यहां लद्दाख में तीन अलग-अलग इलाकों में भारत-चीन के बीच टेम्परेरी बॉर्डर है। सीमा तय नहीं है और पीएलए भारत की सीमा में घुसती रहती है। खासतौर से 2012 में शी जिनपिंग के पार्टी का जनरल सेक्रेटरी बनने के बाद।


जून में चीन के सैनिकों ने भारत को चौंकाया


मई में हुई घुसपैठ ने भारत को चौंका दिया था। फाउंडेशन फॉर डिफेंस ऑफ डेमोक्रेसीज के क्लिओ पास्कल ने बताया कि मई के महीने में रूस ने भारत को यह बताया था कि तिब्बत के स्वायत्तशासी क्षेत्र में चीन का लगातार युद्धाभ्यास किसी इलाके में छिपकर आगे बढ़ने की तैयारियां नहीं हैं। लेकिन, 15 जून को चीन ने गलवान में भारत को चौंका दिया। यह सोचा-समझा कदम था और चीन के सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए।


गलवान में बहादुरी से लड़े भारतीय जवान


गलवान में भारत-चीन के बीच हुई झड़प दोनों देशों में 40 साल बाद पहली खतरनाक भिड़ंत थी। विवादित इलाकों में घुसना चीन की आदत है। दूसरी ओर, 1962 की हार से लकवाग्रस्त हो चुकी भारतीय लीडरशिप और जवान सुरक्षात्मक रहते हैं। लेकिन, गलवान में ऐसा नहीं हुआ। यहां चीन के कम से कम 43 सैनिकों की जान गई। पास्कल ने बताया कि यह आंकड़ा 60 के पार हो सकता है। भारतीय जवान बहादुरी से लड़े और चीन खुद को हुए नुकसान को नहीं बताएगा।


भारतीय जवान अब बोल्ड एंड बेटर
अगस्त के आखिर में 50 साल में पहली बार भारत ने आक्रामक रवैया अपनाया। हाल ही में जिन ऊंचाई वाले इलाकों को चीन ने हथिया लिया था, भारत ने उन पर फिर से अपना कब्जा कर लिया। चीन की सेना तब चौंक गई, जब उनकी ऊंचाई वाले इलाकों पर कब्जे की कोशिशों को भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया। चौंके हुए चीनी सैनिकों को वापस लौटना पड़ा।


ज्यादातर दक्षिणी इलाके अब भारत के पास हैं, जो कभी चीन के पास थे। अब चीन की सेना ऐसे इलाकों की तरफ बढ़ सकती है, जहां कोई उनकी रखवाली के लिए नहीं है। लेकिन, युद्ध में ये इलाके कितने काम के होंगे, ये अभी साफ नहीं है। भारत घुसपैठियों को मौका नहीं दे रहा है। पास्कल ने बताते हैं कि आप भारतीय जवानों को ज्यादा आक्रामक या रक्षात्मक तौर पर आक्रामक कह सकते हैं। पर, वास्तव में वो बोल्ड एंड बेटर हैं।           


गौ संरक्षण आरक्षण केंद्र का शिलान्यास

भानु प्रताप उपाध्याय


उत्तर प्रदेश सरकार के कद्दावर नेता वे कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने किया वृहद गो सरंक्षण केंद्र का शिलान्यास


शामली। कैबिनेट मंत्री ने एक करोड़ 20 लाख की लागत से बनने वाले वृहद गो संरक्षण केंद्र का शिलान्यास करते हुए कहा कि गौ संरक्षण को लेकर योगी सरकार ने बड़े स्तर पर काम किया है। उन्होंने इस दौरान लोगों को कोरोना से बचने की अपील करते हुए। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने की शपथ भी दिलाई। उत्तर प्रदेश के गन्ना कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग के समीप 1 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली वृहद गौ संरक्षण केंद्र का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का लगातार काम कर रहे हैं और उनके ही प्रयास से थानाभवन क्षेत्र में वृहद गौ संरक्षण केंद्र बनाया जा रहा है। जिसमें लगभग 200 गोवंश का रखरखाव व पालन किया जा सकेगा। जिससे किसानों को आवारा घूम रहे पशुओं से निजात तो मिलेगी ही साथ ही गोवंश का भी संरक्षण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि जब क्षेत्र में सरकार द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हो ऐसे विकास कार्यों में हम सब भी भागीदारी करें। उन्होंने गौ संरक्षण केंद्र को बनाने वाली कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को भी इस पुण्य के काम में गुणवत्ता व मानक के अनुरूप ही काम करने की सलाह दी। उन्होंने कार्यक्रम में ही बोलते हुए सभी लोगों को देश में कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि इस बीमारी को हम सभी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हम सब लोगों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। ताकि बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके। कार्यक्रम में पहुंची जिलाधिकारी ने भी लोगों को आश्वस्त किया की वृहद गौ संरक्षण केंद्र को गुणवत्ता के अनुरूप बनाया जाएगा।           


चोरी के वाहन के साथ एक शातिर गिरफ्तार

भानु प्रताप उपाध्याय 


थाना कांधला पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरफ्तार


शामली। पुलिस अध्यक्ष शामली के आदेश अनुसार चलाई जा रही चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति की गिरफ्तारी के अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अध्यक्ष शामली के निर्देशन क्षेत्र अधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व मे थाना कांधला पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सब्जी मंडी कांधला से एक वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल वह एक अदद चाकू सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कांधला स्थित सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल प्लैटिना नंबर HR 06S6860 एक अवैध चाकू बरामद किया गया पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम विकास पुत्र महिपाल निवासी ग्राम इस्लामपुर घसौली थाना कांधला जनपद शामली बताया।              


चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा किया

भानु प्रताप उपाध्याय


थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा नामदेव क्लीनिक में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर क्या सफल अनावरण


शामली। विनीत जायसवाल के आदेश अनुसार चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु किए जा रहे प्रयासों कार्यक्रम में अप्पर पुलिस अध्यक्ष शामली के निर्देशन क्षेत्र अधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए नामदेव क्लीनिक में हुई। चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नामदेव क्लीनिक से चोरी किए माल की बरामद की करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।आपको बता दें कि12/09/2020 को डॉक्टर राजेश कुमार पुत्र किशन निवासी बुढाना रोड थाना कोतवाली शामली जनपद शामली द्वारा थाना कोतवाली शामली में लिखित तहरीर सूचना दी कि उनका बुढाना रोड स्थित नामदेव क्लीनिक है। जिसमें रात के समय अज्ञात चोरों द्वारा सीसीटीवी कैमरा आदि सामान चोरी कर लिया गया दाखिल तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। चोरी की घटना को गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अध्यक्ष शामली द्वारा घटना शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्र अधिकारी नगर तथा थाना कोतवाली शामली पुलिस को निर्देशित किया गया चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नामदेव क्लीनिक से चोरी के माल की बरामदगी करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।पकड़े गए। दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम अक्षय पुत्र प्रमोद कश्यप निवासी मोहल्ला दयानंद नगर थाना कोतवाली शामली जनपद शामली बताया और दूसरे ने अपना नाम शिवम पुत्र सुशील निवासी मोहल्ला दयानंद नगर थाना कोतवाली शामली जनपद शामली बताया।


विभिन्न योजनाओं का जनता को लाभ दिया

डूडा के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहे लोग


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। पीओ डूडा श्रीमती वर्तिका सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का उद्देश्य शहरी गरीबी से संबन्धित प्राथमिक मुद्दो जैसे कौशल उन्नयन, उद्यमिता विकास, वैतनिक रोजगार के माध्यम से रोजगार सृजन और शहरी क्षेत्रों में उभरते बाजारों द्वारा सृजित स्व-रोजगार के अवसरों पर विशेष ध्यान देना है। इस योजना के तहत चलाये जा रहे स्व-रोजगार कार्यक्रम केे अन्तर्गत 2 लाख का ऋण बैंको द्वारा प्रदान किया जाता है, जिसमें 7 प्रतिशत ब्याज लाभार्थी द्वारा देय है शेष ब्याज डूडा द्वारा प्रदान किया जाता है। अब तक स्व-रोजगार हेतु 400 ऋण विभिन्न बैंको द्वारा स्वीकृत कराया जा चुका है। इसी प्रकार राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूहों योजना के अन्तर्गत नगर निगम सीमा में निवास करने वाले शहरी गरीब महिलाओं का स्वयं सहायता समूह का गठन करके उनका बैंक में खाता खुलवाया जाना तथा बैंक में खाता खोले जाने के 03 माह के उपरान्त उनके खाते में रूपये 10,000.00 रिवाल्विंग फण्ड प्रदान किया जाता है तथा समूहों को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाता है, जिससे कि समाज में सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सके। पीओ डूडा ने यह भी बतया है कि अब तक 180 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। आश्रय योजना के अन्तर्गत शहरी बेघरों को बुनियादी सुविधायुक्त आश्रय प्रदान किया जाता है। पीओ डूडा ने बताया है कि शहरी पथ विकेताओं के सहायतार्थ योजना के अन्तर्गत अब तक 14550 शहरी पथ विक्रेताओं को चिन्हित करते हुये पीएम स्वानिधि योजना के अन्तर्गत रु0 10,000.00 का ऋण प्रदान किया जा रहा है। कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत शहरी गरीबों को जिनकी उम्र 18 से अधिक हो, को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार स्थापित कराया जाना है। उन्होंने बताया कि अब तक 900 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। शहरी आजीविका योजना के अन्तर्गत शहरी गरीबों को रोजगार और अन्य सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। अब तक 2800 बेरोजगारों को योजना/केन्द्र के माध्यम से रोजगार प्रदान किया जा चुका है।               


व्यापार मंडल का गठन, व्यापारियों में खुशी

चौक व्यापार मंडल का गठन होते ही व्यापारियों में खुशी की लहर 


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के तत्वाधान में चौक व्यापार मंडल का गठन हुआ। जिसमें मुसाब खान अध्यक्ष संजीव मल्होत्रा महामंत्री मयंक मालवीय कोषाध्यक्ष उज्जवल टंडन संगठन मंत्री विशाल गुलाटी मीडिया प्रभारी बने। मुसाब खान इकबाल खान के बेटे हैं, रेडीमेड और होजरी का बिजनेस है। मुसाब खान अच्छे नेचर और हंसमुख चेहरे के युवा हैं। सभी से मिलना खैर खैरियत पूछना टाइम निकालकर सभी से मिलना दुख दर्द में शामिल होना रोज एक जरूरी काम के तरह ही करते हैं। कोविड-19 वायरस महामारी में समाजसेवी के रूप में उभर कर सामने आए और चौक एरिया में सबके चहेते बन गए। इसी को देखते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने चौक के अध्यक्ष बनने का न्योता दिया जो उन्होंने स्वीकार कर लिया अब उनके ऊपर व्यापार मंडल का विस्तार करने की जिम्मेदारी आ गई। जो उन्होंने बखूबी निभाया संजीव मल्होत्रा अच्छे बिजनेसमैन व अनुभवी भी हैं।उन्हें महामंत्री मयंक मालवीय को कोषाध्यक्ष संगठन मंत्री उज्जवल टंडन को और विशाल गुलाटी को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई यह नौजवान वेल एजुकेटेड और अच्छे बिजनेसमैन जैसे अपने बिजनेस को बुलंदी तक पहुंचाया है।उसी तरह उद्योग व्यापार मंडल को भी ऊंचाइयां प्रदान करेंगे व्यापारियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे फैसल सिद्दीकी दुनियावी शिक्षा के साथ दीनी तालीम के अच्छे जानकार हैं। इनके जुड़ने से संगठन को मजबूती मिलेगी और सही राह पर चलने की दिशा मिलेगी चौक के व्यापारियों ने इन नौजवानों को बधाई दी है और आशा की है कि यह नौजवान व्यापारी हित के लिए संघर्ष करते रहेंगे l             


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...